छपरा: होली की छुट्टी पर जाने से पहले शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को शहर के पैरामेडिकल संस्थान DPMI में भी रंगोत्सव मनाया गया. इस दौरान दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे. सभी ने होली की छुट्टी पर जाने से पहले एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगो के त्योहार की शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर DPMI निदेशक राज शेखर सिंह, शिक्षक उमाशंकर साहू के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे.

Chhapra: शहर के मुकरेड़ा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में होली के उपलक्ष्य में बच्चो ने एक दूसरे को अबीर लगाया और जमकर मस्ती की. बच्चों ने जमकर एक दूसरे को अबीर लगाया.

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल राज ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है. हम सभी को मिलजुल कर होली के रंगो में रंगकर होली खेलने चाहिए. सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: होली के त्योहार में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसके लिए सारण ज़िला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले में विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित न करने का निर्देश दिया है. जिसके तहत विवादित स्थानों पर अब होलिका दहन नहीं किया जाएगा.

अशलील गीतों पर रोक

इसके अलावें होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो इसके लिए भी विशेष निर्देश दिये गए हैं. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.

Chhapra: होली के दौरान शराब माफ़ियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके लिए
ज़िलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं उत्पाद विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है. होली के दौरान पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शराब के परिवहन पर नजर रखेगी एवं लगातार छापामारी करेगी. 

साथ ही साथ महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावें गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी भी की जायेगी. दो दिन पहले ही पुलिस ने यूपी की ओर से भारी मात्रा में लाये जा रहे शराब को जब्त किया है. पुलिस द्वारा लगातार दियारा इलाकों में छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त भी किया जा रहा है.

Chhapra: रंगों के त्योहार होली को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ कपड़ों की दुकानें सज गयी है.

शहर के सभी बाजार में होली से संबंधित सामानों की बिक्री हो रही है. 

20 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के पिचकारी
होली पर बच्चों के लिए पिचकारी की बाजार भी सज चुकी है. इस बार बाजार में 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की पिचकारियां बिक रही है.

इसके साथ ही तरह तरह के मास्क, रंगबिरंगे बाल आदि समान भी खूब बिक रहे है.

कपड़ों की भी हो रही खरीदारी
वही दूसरी ओर कपड़ो के दुकानों में लोग खरीदारी में जुटे है.

Chhapra: इनरव्हील सारण को चार्टर का प्रमाण पत्र डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन गायत्री अर्याणी ने दिया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि का स्वागत इनरव्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल एवं सचिव अनीता राज एवं सभी सदस्यो ने किया.

इसके बाद डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सारण के अध्यक्ष और सदस्यो को चार्टर दिया. उन्होने कहा कि 8 महीने पहले हमने जिस क्लब को खोला था आज वह क्लब समाजिक कार्यो को अच्छी तरह कर रहा है. आये हुऐ सभी सदस्यो का स्वागत अनु जायसवाल, क्लब रिपोर्ट सचिव अनीता राज ने दिया, धन्यवाद ज्ञापन तनु जयसवाल ने किया एवं मंच संचालन रूपा गुप्ता ने किया.

इस अवसर पे इनरविल सारण ने तीन नये सदस्य कामिनी जयसवाल, रजनी गुप्ता, अंकिता जयसवाल ने सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सारण कि शुशमा गुप्ता, संजू गोल्ड, किरण पान्डे, अंजू फैशन, इनरविल छपरा केअध्यक्ष रानी सिन्हा, सचिव अपर्णा मिश्रा, बीना शरण , सरला जैन, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, सचिव चंद्रकांत, विकास, राजेश फैशन, पंकज, अनुज उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यो ने रोटरी सारण के साथ होली मिलन समारोह का किया आयोजन.

पानापुर: सोमवार को थानाक्षेत्र के सेमराहां में गेहूँ के खेत एक सोलह वर्षीय युवती नेहा कुमारी का लाश बरामद हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गाँव के लोग खेत में काम करने गए तो देखा की प्रभु राय की पुत्री नेहा कुमारी का शव खेत में पड़ा हुआ था.

गाँव के लोगों द्वारा प्राप्त सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का लग रहा है. क्योकिं युवती के गर्दन पर रस्सी से फंदा लगाने जैसे निशान दिखाई दे रहा है. युवती के मृत्यु से पुरा परिवार सदमें में है तथा पुरे गाँव मातम छा गया.

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा होली के अवसर जारी संयुक्तादेश में शांति एवं सद्भाव भंग करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवायी का निर्देश दिया गया है. जिला के चिन्हित 315 स्थलों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए.

स्टेशन और बस स्टैंड पर भी नज़र

इसके अलावें रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के निकटवर्ती ग्रामों पर भी विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है. किसी घटना या साम्प्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने की आशंका संबंधी सूचना शीघ्र उपलब्ध करायी जाय.

साथ ही सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रेलगाड़ी एवं अन्य वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखेंगे तथा आवश्यकता के अनुसार अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करेंगे. सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आसूचना संग्रह करेंगे तथा अफवाहों के निराकरण हेतु बिना भेदभाव किए तत्काल कार्यवायी करेंगे.

शराब माफियाओं के खिलाफ तेज होगा अभियान

पुलिस एवं उत्पाद विभाग को निर्देश दिया गया है कि शराब के परिवहन पर नजर रखेंगे एवं लगातार छापामारी करेंगे. महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाऐंगे. गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी करेंगे.

विवादित स्थलों पर नहीं होगी होलिका

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित नहीं हो तथा होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो यह सुनिश्चित करायी जाय. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को 20 मार्च के प्रातः सात बजे से अपने प्रतिनियुक्ति के स्थान पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करने का निदेश दिया गया है.

अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि होली पर्व के अवसर पर सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराऐंगे. 06152-242444 नम्बर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसके प्रभार में अपर समाहर्ता अरूण कुमार रहेंगे. सभी थानाध्यक्ष खैरियत प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को समय पर देना सुनिश्चित करेंगे.  

Chhapra: छपरा में अब आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. SBI के योनो ऐप से यह मुमकिन हो पाया है. इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक की भगवान बाज़ार शाखा में ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से बिना ए टी एम कार्ड के ए टी एम से कैश निकासी की सुविधा के बारे में बताया गया एवं भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

इस ऐप में योनो कैश की सुविधा से ग्राहकों को बिना ए टी एम कार्ड के भी एटीएम से योनो एसएमएस के द्वारा पैसे की निकासी की सुविधा दी गई है. जो बिलकुल सुरक्षित और जोखिमरहित है. इस ऐप से कैश निकालने के लिए ए टी एम कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं होती है. भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को इस तरह की सुविधा देने वाला पहला बैंक है.

शाखा प्रबन्धक सीमा सिन्हा ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए ए टी एम कार्ड से जुड़े धोखाघड़ी से सावधान रहने के उपाय से लोगों को अवगत कराया. उन्होने बताया कि योनो कैश नकद निकासी का सबसे सुरक्षित विकल्प है .

ज्ञात हो कि योनो ऐप भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लांच किया गया ऐप है और ग्राहकों को आसान और सुविधाजनक रूप से बैंकिंग करने के लिए तैयार किया गया है. ग्राहकों ने इस सुविधा के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की और बैंक के इस डिजिटल पहल पर संतोष जताया.

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पदाधिकारियों के दल के साथ लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्योगिक संस्थान, छपरा स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं उसके संबंध में पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा की स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल की सभी तैयारी पूर्ण करायी जाए. प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर पर 19-महाराजगंज संसदीय क्षेत्र तथा प्रथम तल पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए विधान सभावार सेगमेन्ट टेबल लगाने की व्यवस्था करायी जाय.

प्रत्येक विधान सभा सेगमेन्ट के लिए 14 टेबल लगाये जायेंगे. निचले तल पर 111-गोरेयाकोठी, 112-महाराजगंज, 113-एकमा, 114-माँझी, 115-बनियापुर, 116-तरैया तथा प्रथम तल पर 117-मढ़ौरा, 118-छपरा, 119- गड़ाखा, 120-अमनौर, 121-परसा तथा 122-सोनपुर विधान सभा सेगमेन्ट के मतों की गणना करायी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा विधान सभा सेगमेन्टवार प्रर्याप्त संख्या में डिस्पैच सेंटर तैयार करने हेतु निदेशक डी.आर.डी.ए., कार्यपालक अभियंता, भवन एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

पोल्ड ई.वी.एम-वी.वी.पैट की प्राप्ति के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में ही काउन्टर बनाये जाएगें.जहाँ पोलिंग कम क्लेक्टिग पार्टी ई.वी.एम. एवं संबंधित कागजात जमा करायेंगे. इसके लिए विधान सभा सेगमेन्टवार 8 से 10 काउन्टर बनाये जाने का निदेश दिया गया.

साथ ही बड़े एवं छोटे वाहनों के ठहराव के लिए चयनित स्थल, विश्वविद्यालय परिसर का भी जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वहाँ वाहनों के प्रवेश एवं निकास हेतु चेक पोस्ट बनाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बिना सक्षम स्वीकृति के कोई वाहन चेकपोस्ट से बाहर नही निकलेगी.

इस मौके पर DM के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

 

Chhapra: नगर थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गयी है. एसपी हरकिशोर राय ने सारण प्रक्षेत्र के आरक्षी उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा से अनुमति मिलने के बाद विमल कुमार सिंह को नगर थाना की कमान रविवार देर संध्या दी.

विमल कुमार सिंह गोपालगंज से बदल कर आये है. वर्तमान में एसपी कार्यालय में तैनात थे.

बता दें कि एसपी ने रात्रि में नगर थाना के औचक निरीक्षण के दौरान डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थानाध्यक्ष समेत दो को निलंबित कर दिया था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को चौकसी बरतने के निर्देश एसपी ने दिए है.  

Chhapra Today Election Desk: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. बंटवारे के तहत दोनों दलों यानी जेडयू और भाजपा दोनों को अपनी सीटों की कुर्बानी देनी पड़ी है. राज्य की 40 सीटों में कुछ ऐसी सीटें हैं जहां से पिछला चुनाव बीजेपी ने लड़ा था लेकिन इस बार ये सीटें अब जेडीयू के खाते में हैं.

बिहार में इस बार जो सीटें जेडीयू के खाते में गई है उनमें सीमांचल की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया सीट शामिल हैं जबकि अररिया सीट बीजेपी के खाते में गई है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. रविवार को एनडीए ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए पार्टीवार घोषणा कर दी.

सीटों का बंटवारा कुछ इस तरह हुआ

जेडीयू के उम्मीदवार वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद और गया से लड़ेंगे.

बीजेपी के उम्मीदवार पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद से लड़ेंगे.

लोजपा के उम्मीदवार हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, अऱरिया, जमुई, नवादा मि सीट पर लड़ेंगे.