छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा 1 अप्रैल को स्थानीय बी सेमिनरी स्कूल में पौधारोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कूल बनाने का संदेश शहरवासियों को दिया गया. इस अवसर पर विधालय को चार गमलायुक्त फुलदार पौधा भेंट किया गया.

क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन सनी पठान ने कहा कि लियो क्लब हमेशा से किसी विशेष दिवस पर पौधारोपण करते रहा है एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक पहल करता है.

वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ मधेशवर राय ने लियो क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया एवं पौधारोपण करने हेतु अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील की.

उक्त मौके पर क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, मधुमिता गुप्ता, रोहित प्रधान, सनी पठान, प्रकाश कुमार, भारती कुमारी, पूजा कुमारी, रवि कुमार, सुमन, नेहा एवं शिक्षकगण राजेश ओझा, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.

Chhapra: प्रथम चरण में 20 मार्च से 31 मार्च तक सारण जिले के दस प्रखण्ड सदर प्रखण्ड, गड़खा, रिविलगंज, मांझी, एकमा, जलालपुर, नगरा, मकेर, बनियापुर एवं मढ़ौरा में सफल अभियान के बाद 3 अप्रैल से दूसरे चरण में शेष बचे दस प्रखण्डों में सुगमता एक्सप्रेस जाएगी.

प्रखण्डवार तिथि

सुगमता एक्सप्रेस 03.04.2019 को लहलादपुर, 04.04.2019 मशरख, 05.04.2019 पानापुर, 06.04.2019 इसुआपुर, 07.04.2019 तरैया, 08.04.2019 दिघवारा, 09.04.2019 सोनपुर, 10.04.2019 दरियापुर, 11.04.2019 मकेर, 12.04.2019 अमनौर प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सुगमता सक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है. जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है.

इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ EVM VV PAT का दो सेट भी रखा गया है.

वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा.

ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे.

दिव्यांग मतदाता को EVM VV PAT की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें.

दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डीपीओ आई. सी. डी .ए. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित की जाय.

Chhapra: इंटर बिहार बोर्ड के रिजल्ट के बाद शहर के यश टूटोरियल में 12 वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान यश ट्यूटोरियल की छात्रा साक्षी सिंह, जिन्होंने पूरे सारण में साइंस संकाय में 90% अंक लाकर जिले की सेकंड टॉपर बनी है. उन्हें भी सम्मानित किया गया. साक्षी को कुल 450 नंबर मिले हैं.

इसके अलावा संस्थान के छात्र, रत्नेश कुमार को भी सम्मानित किया गया. रत्नेश को 88.8% अंक मिले हैं. उन्होंने फिजिक्स में 93 अंक प्राप्त किया. संस्थान के छात्र उजेंद्र कुमार 424 अंक, डिंपल कुमारी 426 अंक, मनीष कुमार सिंह 414, सुबोध कुमार को 412 अंक, आकाश कुमार 421 एवम रतन कुमार प्रसाद को 408 अंक प्राप्त हुए. संस्था के लगभग 10 से अधिक छात्रों को 80% से ज्यादा अंक मिले हैं. सभी ने फिजिक्स में 85 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

इन सभी छात्रों को इंजीनियर आरबी सिंह द्वारा ₹2100 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने सभी छात्रों को इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी.

पटना: प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजप्रताप ने कहा, ”जैसे रायबरेली और अमेठी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है वैसे ही सारण की सीट हमारे परिवार की पुश्तैनी सीट रही है और मैं अपनी मां राबड़ी देवी से अनुरोध करता हूं कि वे यहां से चुनाव लड़ें. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मैं वहां से खुद चुनाव लड़ूंगा.

लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वो सारण सीट से चुनाव लड़ेंगे. सारण से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है.

शादी के कुछ दिनों बाद से ही परिवार से नाराज चल रहे और पटना में अलग रह रहे तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान परिवार से लेकर पार्टी के कई नेताओं पर आरोप लगाए और कहा कि आरजेडी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है.

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का बैठक स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित की गयी. एनडीए के जिला संयोजक व भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री सारण लोकसभा के प्रभारी जनार्दन ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में सारण सहित पूरे बिहार में मजबूत है. लोकसभा प्रत्याशी सबसे आगे है.

उन्होने कहा कि सारण की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीतकर नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेगी. स्थानीय विधायक डॉक्टर गुप्ता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि कार्यकर्ता अपना 35 दिन का समय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को दें और उन्हें जिताकर लोकसभा भेजने का कष्ट करें. जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कार्य के बल पर सारण में जीत हासिल करेगी.

Chhapra: भारत के छात्र फेडरेशन (SFI) के तत्वाधान मे राजेन्द्र कालेज के दर्जनों छात्रों ने सारण समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांग पत्र सौंपा. एसएफआई नगर उपाध्यक्ष सद्दाब अहमद मजहरी के नेतृत्व मे प्राचार्य का घेराव करते हुये कहा कि लगभग दर्जनों छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रायोगिक परीक्षा के अंक से प्रभावित हुआ है. छात्रों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा के समय छात्रों से कालेज प्रशासन द्वारा रुपया मांगा गया था. लेकिन छात्रों ने देने से इंकार कर दिया. जिसके फलस्वरुप छात्रों को कम अंक देकर कॉलेज प्रशासन ने षडयंत्रकारी तरीके से फेल कराने की कोशिश किया है.

तत्पश्चात् प्रदर्शनकारी छात्रों के नेतृत्वकर्ता एसएफआई के उपाध्यक्ष मजहरी के नेतृत्व मे पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने समाहर्ता सारण के समक्ष छात्रों की समस्याओ को स्मार पत्र के माध्यम से सौपा. मांग पत्र पर विचार करते हुए समाहर्ता सारण ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि घटना की सत्यता की जाच कराकर प्राचार्य एवं बिहार बोर्ड दोनो से बात कर एक सप्ताह के अंदर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए सकारात्मक पहल किया जायेगा.

Chhapra: आरएसए के नेताओं के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सुस्त रवैया के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. छात्र नेताओं ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक एवं छात्र संकाय अध्यक्ष से मिलकर स्नातक तृतीय खंड एवं पेंडिंग रिज़ल्ट के सुधार में तेजी लाया जाए.

उन्होने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-19 नामांकन के आवेदन करने हेतु स्नातक तृतीय खंड का अधिकतर छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. लेकिन रिजल्ट में कोई सुधार नहीं हो रहा है. छात्र-छात्राएं भटक रहे हैं कोई पूछने वाला नहीं है. प्री पीएचडी कोर्स वर्क तृतीय बैच का कंप्यूटर मॉड्यूल का रिजल्ट होली के पहले आ चुका है. उसके बावजूद भी रिजल्ट विभागों में नहीं भेजा जा रहा है. जिससे शोध करने वाले छात्रों को कोर्स वर्क का सर्टिफिकेट विभाग नहीं दे पा रहा है.

इस अवसर पर संगठन के महासचिव विशाल सिंह, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव ने परीक्षा विभाग में पहुंच कर छात्र-छात्राओं के समस्या का समाधान कराया. पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान ना करें अन्यथा संगठन को बाध्य होकर आंदोलन करने पर उतारू होगा. जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

Chhapra: प्रथम चरण में 20 मार्च से 31 मार्च तक सारण जिले के दस प्रखण्ड सदर प्रखण्ड, गड़खा, रिविलगंज, मांझी, एकमा, जलालपुर, नगरा, मकेर, बनियापुर एवं मढ़ौरा में सफल अभियान के बाद 3 अप्रैल से दूसरे चरण में शेष बचे दस प्रखण्डों में सुगमता एक्सप्रेस जाएगी.

प्रखंडवार तिथि

सुगमता एक्सप्रेस

03.04.2019 को लहलादपुर

04.04.2019 मशरख

05.04.2019 पानापुर

06.04.2019 इसुआपुर

07.04.2019 तरैया

08.04.2019 दिघवारा

09.04.2019 सोनपुर

10.04.2019 दरियापुर

11.04.2019 मकेर

12.04.2019 अमनौर
प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सुगमता सक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है. जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है.

इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ EVM VV PAT का दो सेट भी रखा गया है.

वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा.

ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे.

दिव्यांग मतदाता को EVM VV PAT की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें.

दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डीपीओ आई. सी. डी .ए. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित की जाय.

Chhapra: डिजिटल ख़बरों की दुनिया में काम कर रहे पत्रकारों के संगठन वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के सारण इकाई का रविवार को गठन हुआ.

गठन के लिए आयोजित आम सभा की बैठक में 12 वेब न्यूज़ पोर्टलों के पत्रकार उपस्थित रहे. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ. जिसमें संजीवनी समाचार के संपादक गुड्डू राय को अध्यक्ष, आपके छपरा टुडे डॉट कॉम के कंटेंट एडिटर कबीर अहमद को महासचिव और न्यूज फैक्ट के प्रबन्ध संपादक चंदन कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.

इसे भी पढ़े: वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा के लिए Web Journalists Association of India का हुआ गठन

बैठक डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, संयुक्त सचिव मनोकामना सिंह और सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. महासचिव ने संगठन के उद्देश्य, नियमावली की चर्चा करते हुए संगठन के राष्ट्रीय स्वरुप और व्यापकता की जानकारी दी.

वही उपाध्यक्ष पद पर न्यूज फैक्ट के संपादक संजय कुमार पांडेय और पाठक न्यूज़ नेटवर्क के मनोरंजन पाठक को मनोनीत किया गया. संयुक्त सचिव के पद पर मुमकिन है इंडिया के संपादक हिमालय राय एवं स्वत्व समाचार के वरिष्ठ संवाददाता जितेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया.

कार्यकारणी सदस्य में अम्बालिका न्यूज़ के कमल कुमार सिंह सेंगर, दैनिक खोज खबर लाईव के कुलदीप महासेठ, न्यूज़ नीब के ब्यूरो प्रमुख दिवाकर मिश्रा, हलचल न्यूज़ के सुनील कुमार गुप्ता, बिहार न्यूज़ लाईव के राणा सिंह, छपरा टुडे डॉट कॉम के अमन कुमार, न्यूज़ नीब के प्रतीक कुमार का मनोनयन किया गया.

Chhapra: 2 दिन पहले घर से फूल तोड़ने निकले युवक की लाश शहर के राम जयपाल कॉलेज के समीप स्थित गंडक ऑफिस परिसर के झाड़ियों में मिली है. मृतक व्यक्ति का नाम भूषण शर्मा बताया जा रहा है. वह नगर थाना क्षेत्र के दहियावां नगीना सिंह गली बढ़ई टोला का निवासी बताया जा रहा है.

29 मार्च की सुबह फूल तोड़ने निकला था युवक
मिली जानकारी के अनुसार 29 तारीख की सुबह वह घर से फूल तोड़ना निकला था. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी. आज सुबह कुछ अचानक कुछ युवकों की नजर गंडक ऑफिस के परिसर में पेड़ के पास पड़े शव पर पड़ी तो युवकों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी.इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इस दौरान मौके पर डीएसपी अजय कुमार सिंह पहुंचे. साथ-साथ नगर थाने की पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

गिरकर हुई होगी मौत

फिलहाल व्यक्ति मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोग कह रहे हैं पास में ही सहजन का पेड़ है, पेड़ से गिर कर उनकी मौत हुई होगी. मृतक व्यक्ति के हाथ में सहजन भी मिला है.

वहीं मृतक की बेटी भारती ने कहा है कि पाटीदारों से उनका काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. उसने अपने पिता हत्या का आरोप अपने पाटीदारों पर लगाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

फिलहाल व्यक्ति की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर छपरा-बलिया खण्ड के किमी 8/8-9 पर गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के यार्ड में सुबह 9.40 बजे 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस के पिछले 13 कोच पटरी से उतर गये.

इस घटना के बाद छपरा-बलिया मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है. छपरा से 10.15 बजे चलकर दुर्घटना राहत गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुॅच गयी.

इसे भी पढ़े:  छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, यहाँ देखें डिटेल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मुख्यालय गोरखपुर से महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के. पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीकान्त सिंह, मुख्य चिकित्सा निदेशक डा नवल किशोर यादव, मुख्य ट्रैक इंजीनियर सतीश पाण्डेय तथा वाराणसी से मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी एस.के.झा सहित मण्डलीय अधिकारियों एवं चिकित्सा दल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर राहत एवं पुर्नस्थापना कार्य की देख-रेख की गई.

दुर्घटना में मामुली रूप से घायल 06 यात्रियों में से 05 को घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद वे लोग चले गये तथा एक महिला यात्री जिनको हाथ में हल्की खरोचें आयी थी उन्हें जिला चिकित्सालय, छपरा में रेलवे डाॅक्टरों कि देख-रेख में उपचार कराया गया.

दुर्घटना की जानकारी देने के लिए वाराणसी- 0542-2224742, 0542-2226768 बलिया-9794843932, मऊ-9794843921, छपरा-06152-237807 हेल्प लाइनें खोली गयी है.

4 गाड़ियां निरस्त तथा 12 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

इस घटना के बाद 4 गाड़ियों को निरस्त किया गया है वही 12 गाड़ियों के परिचालन के लिए मार्ग बदला गया है. साथ ही 02 गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन किया गया.


निरस्तीकरण – (31 मार्च, 2019 को)

1. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस

2. 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी

3. 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी

4. 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी

मार्ग परिवर्तन

1. 30 मार्च, 2019 को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

2. 31 मार्च, 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गौतम स्थान-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

3. 29 मार्च, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

4. 31 मार्च, 2019 को जयनगर से प्रस्थान कर करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी.

5. 30 मार्च, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

6. 29 मार्च, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर रतनपुरा-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी.

7. 31 मार्च, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-औंडिहार के रास्ते चलायी गयी.

8. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी.

9. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलेगी.

10. 30 मार्च, 2019 को लोकमान्यतिलक (ट) से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्यतिलक (ट)-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

11. 30 मार्च, 2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी.

12. 31 मार्च, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्यतिलक (ट) एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औड़िहार के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी गयी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन

1. 30 मार्च, 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस कि यात्रा बलिया में समाप्त कर दी गयी और यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रही.

2. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस कि यात्रा बलिया से चलायी जायेगी और यह गाड़ी छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रही.

ट्रेन हादसे में घायलों की सूची

1. पंकज कुमार गुप्ता (25)
रघुनाथपुर, सिवान
2. शिवम कुमार (18) मलमालिया, सिवान
3. केशव कुमार (25) बनियापुर
4.धीरज श्रीवास्तव (16) बलिया
5. दिलीप कुमार (34) ऐतवारपुर परसा

Chhapra: छपरा जंक्शन से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के समीप हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने इस रूट के कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया. वहीं कई के मार्ग परिवर्तन के दिये गए. इसके अलावें ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
इसके तहत 9 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के ठीक पहले 19046 छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई. जिसके बाद इस रूट पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.  

रद्द की गई ट्रेनों में 19045 सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 55017 छपरा मऊपैसेंजर, 55013 छपरा वाराणसी सिटी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.

डाउन साइड के इन ट्रेनों के बदले रुट

वहीं कुछ ट्रेनों को फेफना-इंदारा-भटनी के रास्ते छपरा तक डायवर्ट किया गया है. जिसमें डाउन 12562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस और 15560 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस
को इस रास्ते डाइवर्ट किया गया.

14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस को मऊ भटनी के रास्ते छपरा तक डाइवर्ट, 19165 डाउन अहमदाबाद दरभंगा को रतनपुरा-इंदारा-भटनी होकर छपरा तक डाइवर्ट किया गया.

इसके अलावा अपन साइड की तीन ट्रेनों को छपरा -भटनी-मऊ-शाहगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया गया .

जिसमें 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 18191 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और को इस रास्ते डाइवर्ट किया गया और 15101 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस को भटनी-मऊ-शाहगंज होकर डाइवर्ट किया गया. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को छ्परा-भटनी-मऊ-औड़िहार की तरफ डाइवर्ट किया गया.

शार्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट

इसके अलावा 15054 लखनऊ छपरा जंक्शन एक्सप्रेस को बलिया स्टेशन तक टर्मिनेट करने का फैसला किया गया. वहीं लखनऊ छपरा 15053 को छपरा की बजाय बलिया से लखनऊ के लिए चलाये जाने का फैसला किया गया.

ट्रेन हादसे में घायलों की सूची

1. पंकज कुमार गुप्ता (25)
रघुनाथपुर, सिवान
2. शिवम कुमार (18) मलमालिया, सिवान
3. केशव कुमार (25) बनियापुर
4.धीरज श्रीवास्तव (16) बलिया
5. दिलीप कुमार (34) ऐतवारपुर परसा