Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की रात की हैं. मृतक मुबारकपुर निवासी मंजेश कुमार बिन्द की पत्नी रेखा देवी बताई जाती हैं. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा हैं. वहीं मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सिग्रीवाल ने लगभग 1:45 बजे सारण समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के मौजूदा सांसद है.

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. राष्ट्र को सुरक्षित करते हुए जन जन तक विकास पहुंचाने के कार्य मोदी सरकार द्वारा किये गए है. आगे भी यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज किसान, सेना और देश का हर नागरिक खुशहाल है. उन्होंने कि महाराजगंज में जो विकास हुआ है उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे. 2014 के महाराजगंज और 2019 के महराजगंज में बहुत बदलाव आया है. सड़के अच्छी हुई है. पहले से बहुत विकास हुआ है.

    #Advertorial

Chhapra: शहर के प्रसिद्ध मिर्ची रेस्तरां और बॉम्बे जिम ने मिलकर एक नयी शुरुआत की है. इन दोनों प्रतिष्ठानों ने संयुक्त रूप से किचन तंदूरी नामक किचन शुरू किया गया है. शहर के सलेमपुर चौक के समीप इस किचन को खोला गया है.

नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए खास तौर पर इसे शुरू किया गया है. इसके तहत आपके एक फोन काल और मैसेज पर घर बैठे आपको मनपसन्द नॉनवेज आइटम डिलीवर कर दिए जाएंगे. यूँ तो छपरा का मशहूर मिर्ची रेस्तरां अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जाना जाता है. अब मिर्ची और बॉम्बे जिम के शुरू किए गए स्वाद और हेल्थ का यह थीम लोगों को भी पसंद आ रही है.

यदि आप नॉन वेज खाना पसंद करते हैं तो आप 9128008888 पर काल या व्हाट्सअप कर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावें इस किचन से खुद आकर ले जा सकते हैं.

किचन तंदूरी का थीम है स्वाद भी हेल्थ भी. यानी कि यहां स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसको लेकर बॉम्बे जिम के अतुल ने बताया कि आप कितना कैलोरी ले रहे हैं इसका भी ध्यान रखा जायेगा.

नॉन वेज आइटम में चिकन व मटन से सम्बंधित सभी आइटम्स यहां उपलब्ध हैं. साथ ही तन्दूर के भी सभी आइटम यहां आपको आसानी से मिल जाएंगे. यहाँ आपको 100 से अधिक नॉन वेज आइटम मिल जाएंगे.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सिग्रीवाल लगभग 1:45 बजे सारण समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के मौजूदा सांसद है.

Chhapra: छपरा विधि मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद पर पूर्व महामंत्री अवधेश्वर सहाय विजयी घोषित हुए है. अवधेश्वर सहाय ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 199 वोट से हराया है.

चुनाव में उनके पक्ष में 535 वोट पड़े. वही विपक्षी प्रत्याशी को 336 वोट ही मिल सका.

जीत के बाद उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए विकास के कार्यों को देखते हुए सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर उन्हें जिताया है. 

यहाँ देखिये क्या कहा छपरा विधिमंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने 

इसे भी पढ़ें: छपरा विधि मंडल: 227 वोटों से जीत दर्ज कर रविरंजन प्रसाद सिंह बने महामंत्री

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि एल.सी.डी. टीवी, ध्वनी विस्तारक यंत्र सहित वीडियो वैन के परिचालन के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को सूचना देनी होगी और आवागमन संबंधी रुट चार्ट देना होगा.

वीडियो वैन के माध्यम से प्रसारित सामग्री का एम.सी.एम.सी कमिटी से प्री सर्टिफिकेशन अनिवार्य रुप से प्राप्त कर लेना होगा. वैन में लगे लाउडस्पीकरों द्वारा ध्वनी प्रदुषण कानून के प्रावधानों का अनुपालन करना होगा. वीडियो वैन में यदि अभ्यर्थी के नाम या फोटो का प्रदर्शन किया जाता है या अभ्यर्थी का पोस्टर, वैनर प्रदर्शित है तो व्यय अभ्यर्थी के खाते में डाला जाएगा. अगर अभ्यर्थी का फोटो, पोस्टर, वैनर नही लगा है तो व्यय पार्टी के खाते में डाला जाएगा.

इसके अतिरिक्त वर्तमान तथा समय-समय पर निर्गत भारत निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तथा शर्त लागू होगें इसका उलंघन होने पर वाहनों की परमिट समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

भारत मे टिक टॉक ऐप को ब्लॉक कर दिया है. इस ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है. मद्रास हाइकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र ने Apple और Google को प्ले स्टोर से टिक टॉक हटाने को कहा था. जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है.

कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ऐप्प पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है. बता दें कि टिकटॉप पर अश्लील सामग्री परोसने का आरोप है.

टिकटॉट को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाईकोर्ट ने चीन की कंपनी Bytedance Technology के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिकटॉक ऐप्प पर से बैन खत्म करने को कहा था.

दरअसल एक व्यक्ति ने इस पर प्रतिबंध के लिए एक जनहित याचिका दायर की. आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सरकार ने गूगल और एपल को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करने को कहा है जिसमें लोकप्रिय मोबाइल एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया है. 

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना सदर अनुमंडल कार्यालय में की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर कार्यरत रहेगा.

9

नियंत्रण कक्ष सुबह 9ः00 बजे से संध्या 6ः00 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसमें दो पालियों मे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रथम पाली 9ः00 बजे पूर्वाह्न से 1ः30 बजे अपराह्न तक जिसमें शिव कुमार शर्मा, मोबाईल नं0-6200496551, आनंद मोहन कुमार मोबाईल नं0-8292731354 तथा अमोद कुमार सिंह मोबाईल नं0- 7970776019 रहेंगे. जबकी द्वतीय पाली 1ः30 बजे अपराह्न से 6ः00 बजे अपराह्न तक अमरेन्द्र कुमार सिंह मोबाईल नं0-9955410461, अनूज कुमार शर्मा मोबाइ्र्रल नं0-7903452900 तथा सुनिल कुमार मोबाईल नं0-8507467648 रहेंगे. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश पाठक मोबाईल न0-7004313212 को जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को पंजी में अंकित करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेश दिया गया है कि जिले के पाँच ऐसे मतदान केन्द्रों का चयन किया जाय जहाँ दिव्यांग कर्मियों के द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न करायी जायगी. उसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र के चयन का निदेश दिया गया है जिसे महिला कर्मी संचालित करेंगी.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि ईपिक का शत्-प्रतिशत वितरण कराकर बी.एल.आ.े इस आशय का प्रमाण पत्र लें. साथ हीं मतदान की तिथि से पाँच दिन पूर्व बी.एल.ओ. की सहायता से फोटोयुक्त मतदाता पर्ची एवं मतदाता सहायता पुस्तिका का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों के आवासन हेतु स्थल चिन्हित करेंगे. कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मी मतदान के दिनों में किसी भी परिस्थिति मे किसी दुसरे के आवास पर नहीं ठहरेंगे.

मतदान की तिथियों के दिन चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं को स्काउट एवं गाईड के 18 वर्ष से कम के बच्चों एवं अन्य चयनित स्वयंसेवी/कार्यकर्ताओं के सहयोग से व्हील चेयर एवं ट्राईसायकिल के माध्यम से लाना सुनिश्चित करेंगे. मतदान केन्द्रों पर आने वाले दिव्यांग मतदाताओं की संख्या से संबंधित अगल सूची तैयार करेंगे ताकि मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं की वास्तविक संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदान कर्मियों के डिस्पैच (रवानगी) तिथि के दिन प्रखंड मुख्यालय पर सुव्यवस्थित ढं़ग से नगद भुगतान देना सुनिश्चित करेंगे. मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक पहुॅचाने हेतु अच्छे वाहन की व्यवस्था करेंगे तथा विधानसभा वार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के हिसाब से दस प्रतिशत अतिरिक्त वाहन प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षित रखेंगे. किसी भी परिस्थिति में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों का प्रयोग चुनाव कार्य हेतु नही किया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि डिस्पैच तिथि के दिन मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए संबंधित संसदीय निर्चाचन क्षेत्र अंतर्गत रिंग बस सेवा चलाने की व्यवस्था करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्रार्न्गत सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा यथा बिजली, पानी, रैम्प, शेड इत्यादि उपलब्ध है. यह भी निदेश दिया गया कि अभी भी जिन विधालयों मे मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही हो पायी है उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। तदुपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित प्रधानाध्यापक को वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखते हुए उनके विरुद्ध चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने के परिपेक्ष्य में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

Chhapra: छपरा नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय तथा महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह के नामांकन सभा में छपरा पहुंचे थे.

उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि संविधान को हटाकर नागपुरिया कानून व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजों की पार्टी हैं. उन्होने जनता से पूछा कि मोदी जी ने 5 वर्षों मे क्या किया? अच्छे दिन के वादा का क्या हुआ? नौकरी के नाम पर ठगी करने का काम किया गया. नौजवानों को गुमराह करने की साजिश की गयी.

उन्होने कहा कि करनी और कथनी मे बहुत फर्क होता हैं. बीजेपी सिर्फ कथनी वाली पार्टी हैं. डबल डेकर का डिज़ाइन करके निर्माण करने की मंजूरी के साथ-साथ लालू जी ने छपरा को कारखाने और विश्वविद्यालय दिया.

उन्होने नीतीश कुमार को पल्टू चाचा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इनहोनें ठगा नहीं.
शराबबंदी पर उन्होने सवाल करते हुए कहा कि क्या वाकई मे शराबबंदी हुई हैं, शराब तो अब होम डेलीवरी हो रही हैं.
बालूबंदी पर उन्होने सरकार पर आरोप लगते हुए बोला कि दिन भर मजदूरी करके परिवार चलाने वालों के पेट पर लात मारने का काम किया हैं.

उन्होने जनता से पूछा कि क्या 15 लाख मिला? मेक इन इंडिया हुआ? स्मार्ट सिटीज़ बनें? बिहार को विशेष दर्जा मिला? स्पेशल पैकेज मिला? उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा की ये सरकार जनता को ठगने का काम किया हैं, इसको उखाड़ फेकने की जरूरत हैं. साथ ही साथ उन्होने भाजपा भगाओ देश बचाओं का नारा दिया.

इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सभा को संबोधित किया. हालांकि हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नामांकन सभा में शामिल होने के लिए छपरा हवाई अड्डा पहुंचे थे लेकिन हेलीकाप्टर के परमिशन का समय कम होने के कारण वही से लौट गए. उन्होंने महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर अवध किशोर चौधरी, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री उदित राय, विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव, विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक केदारनाथ सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, प्रीतम यादव, सुनील राय, राजेश चन्द्र समेत राजद और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

रिविलगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगना-नवादा बांध पर अनियंत्रित बाइक के नदी में लूढक जाने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मृतकों की पहचान कर लिया गया है. एक रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी (28 वर्ष) तथा दूसरा कोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर मझौलिया गांव निवासी सक्षम सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गई है.

पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. सोंधी नदी के बांध पर बाइक पर सवार होकर दोनों युवक कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित होकर बांध से नदी में लुढ़क गए, जिसके कारण पेड़ में टकराकर दोनों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक को आस-पास के ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Chhapra: विभाग द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेशित किया गया है कि दिनांक 17.04.2019 (बुधवार) को महावीर जयंती निरामिष दिवस के रुप में मनाया जाएगा.

इस अवसर पर सारण जिला अंतर्गत सभी प्रकार के पशु-पक्षी, मत्स्य एवं जानवर के बध निषेद्ध रहेगा.