Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसहरी और चनचौड़ा के बीच बुधवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे में करीब दो दर्जन गंभीर रूप में घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने सभी का ईलाज किया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में शादी समारोह में शामिल होकर पानापुर लौट रहे लोग सवार थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी.

घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बस से टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

दुर्घटना के बाद छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल भेजा. वही जेसीबी की मदद से बस को हटाया. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना.

Chhapra: 19-महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम छपरा के चार केन्द्रों पर 30.04.2019 से 02.05.2019 तक चलेगा. यह प्रशिक्षण विधान सभा सेग्मेन्ट वार दिया जाएगा तथा प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को उनके पार्टी नम्बर के आधार पर बैठाने की व्यवस्था की जाएगी.


30 अप्रैल को प्रथम पाली में एकमा विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 329 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालांे को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालांे को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालांे को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 329 तक पार्टी संख्या वालांे को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

30 अप्रैल को द्वितीय पाली में माँझी विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 329 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालों को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालांे को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 329 तक पार्टी संख्या वालों को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

01 मई को प्रथम पाली में बनियापुर विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 354 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालांे को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालों को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 354 तक पार्टी संख्या वालांे को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

01 मई को द्वितीय पाली में तरैया विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 328 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालों को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालों को ब्राह्मण स्कूल, 301 से 328 तक पार्टी संख्या वालों को बी.सेमीनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

02 मई को प्रथम पाली में 19-महराजगंज लोकसभा गस्ती दल दण्डाधिकारी एवं माइक्रो अब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गस्ती दल दण्डाधिकारी का प्रशिक्षण जिला स्कूल एवं सारण एकेडमी में तथा माइक्रो अब्जर्बर का प्रशिक्षण ब्राह्मण स्कूल में दिया जाएगा.

20-सारण लोक सभा निर्वाचन हेतु मतदान दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम 26-04-2019 से 29-04-2019 तक निर्धारित है. इस प्रशिक्षण के लिए कुल 94 मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं

राकेश कुमार सिंह सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग सारण मोबाईल न0- 9910310854 को जिला स्कूल छपरा, शशिभूषण सिंह जिला कल्याण पदाधिकारी, सारण मोबाईल न0-9801164387 को बी0 सेमिनरी उच्च विद्यालय, विजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सारण को लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय, आनंद प्रकाश जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सारण मोबाईल न0- 9709323400 को सारण एकेडमी, छपरा के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी का दायित्व उप विकास आयुक्त सारण एवं निदेशक, ग्रामीण विकास अभीकरण सारण को दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि सभी मतदान दल के संबद्ध मतदान कर्मी पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करंेगे, ताकि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो. जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध निर्वाचन के सुसंगत धारा के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी.

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि दो युवको के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतक डीह छपिया गांव निवासी सिकन्दर मांझी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निर्वाचन व्यय पंजी की जाँच हेतु तिथियाँ, समय एवं स्थान निर्धारित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-77 के तहत् नामांकन की तिथि से चुनाव परिणाम की घोषणा की तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा चुनाव कार्य में किये गये व्यय की जाँच करानी होती है.

इसी परिपक्ष में 19-महाराजगंज एवं 20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्याथियों को व्यय पंजी की जाँच कराने की तिथि निर्धारित की गयी है. 

इसे भी पढ़े: महाराजगंज संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन अबतक दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन. 

20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी व्यय पंजी की प्रथम जाँच 25-04-2019 को द्वितीय जाँच 29-04-2019 को एवं तृतीय जाँच 03-05-2019 को करायेंगें.

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

वही 19-महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यार्थी व्यय पंजी की प्रथम जाँच 30-04-2019 को द्वितीय जाँच 04-05-2019 एवं तृतीय जाँच 09-05-2019 को करायेंगे. व्यय पंजी की जाँच निर्धारित तिथियों को विकास भवन द्वितीय तल सारण, छपरा स्थित अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अभ्यर्थी स्वंय अथवा प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होकर करायेंगे.

Chhapra: RPF द्वारा सीवान से छपरा आ रही डाउन ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से लावारिस हालत में 26 बोतलें प्रतिबंधित शराब की बोतलें जब्त की गयी. यात्रियों ने ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ़ जावनों को S9 कोच के 71 नंबर सीट के नीचे से शराब की बोतलें पड़े होने की सूचना दी. जिसके बाद आरपीएफ ने सभी बोतलों को जब्त कर लिया.

बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग 1800 रुपए है. जिसके बाद छपरा आरपीएफ को छपरा जंक्शन पर सभी बोतलों को सुपुर्द कर दिया गया.

Chhapra: मतदान की तिथि के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा. हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त कर्मी के पास उस मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची रहेगी जिसके आधार पर मतदाताओं की वांछित सहायता प्रदान की जाएगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस को लेकर निर्देश दिया गया है. वैसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कर्मी के तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न नही किया गया है वहाँ बीएलओ ही हेल्प डेस्क में कार्यरत रहेंगे. ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कार्य में संलग्न कर दिया गया है वहाँ के लिए महिला कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने एवं मतदान के दिन अचूक रूप से हेल्प डेस्क में कर्मी की सत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 6 मई को एवं 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है.

 

Chhapra/Gaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञान खंड में छपरा निवासी इंजीनियर ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी.

हत्या की खबर मिलते ही सारण जिले के मकेर के अंजनी स्थित मृतका अंशुबाला के मायके में सभी सन्न रह गए. मृतका के पिता बैजनाथ सिंह व मां मीरादेवी गाजियाबाद रवाना हो गए.

बताया जाता है कि आरोपित सुमित पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसका पैतृक गांव सारण जिले के गरखा के खदहा और ससुराल मकेर के अंजनी गांव में है. वह पत्नी अंशु बाला (30), पुत्र प्रथमेश (7), जुड़वा आरव (4) और आकृति (4) के साथ किराए के फ्लैट में रहता था.

पुलिस के अनुसार सुमित ने कैंसर के कारण जनवरी में नौकरी छोड़ दी थी. पुलिस के मुताबिक रविवार शाम सुमित ने परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपना वीडियो अपलोड के बताया कि उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी है और खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है.

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो चारों के शव खून से लथपथ मिले. पुलिस सुमित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है.

वही पुलिस ने इस मामले में एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मेडिकल संचालक ने सुमित को नशीली दवाएं बेंची थी. आरोपित सुमित दो साल में एक लाख रुपये के नशीली दवाइयां खरीदकर खा चुका है.

Chhapra: जिला स्कूल नव स्थापित छपरा में सन 1857 की क्रांति में 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव सह जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर बाबू वीर कुंवर जयंती समारोह में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अभिषेक अरुणाभ ने की.

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के इस महान योद्धा की गाथा को याद कर देशवासियों को गर्व की अनुभूति होती है. 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजी हुकूमत की ईंट से ईंट बजाने वाले वीर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह हमेशा युवाओं एवं छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

इस अवसर पर शिक्षक अर्जुन कुमार सिंह, शीतांशु कुमार, श्रीप्रकाश कल्पना कुमारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन पुष्पा कुमारी शिक्षिका ने की. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे.

नई दिल्ली: अहमदाबाद के रानिप में निशान सैकेंडरी स्कूल में पीएम मोदी ने वोट डाल दिया है. मतदान केंद्र पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी बदली. पीएम मोदी गांधीनगर में मां से मुलाकात के लिए कार से गये थे. उसके बाद वह अहमदाबाद में वोटिंग के लिए खुली जीप से पहुंचे. पीएम मोदी आगे वाली सीट पर बैठे नजर आए. उनके साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह भी थे.

वोट देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ. ज्यादा से ज्यादा संख्‍या में आप भी मतदान करें. जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद आता है उसी तरह का आनंद इस महापर्व में वोट डालकर आया. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पहली बार जो वोट दे रहे हैं ये सदी उनकी ही सदी है, इसलिए नये मतदाताओं को वह विशेष आग्रह करेंगे कि वे सभी 100 फीसदी मतदान करें. उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID होता है. इससे पहले मतदान डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर आकर मतदान वाली उंगली दिखायी और पैदल ही लोगों से मिलने पहुंच गये.

पटना: बिहार में तीसरे चरण में मधेपुरा, सुपौल, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसमें कुल 82 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर है. इस चरण में एनडीए की ओर से जेडीयू ने तीन, बीजेपी और एलजेपी ने एक-एक प्रत्याशी खड़े किए हैं. जबकि विपक्षी गठबंधन में आरजेडी तीन और कांग्रेस और वीआईपी एक-एक सीट की दावेदार है.

मधेपुरा में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला तीन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है. आरजेडी के शरद यादव, जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव और वर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच है. पप्पू यादव ने आरजेडी के टिकट पर जेडीयू के उम्मीदवार शरद यादव को पटखनी दी थी. हालांकि इसबार मुकाबला थोड़ा बदला हुआ है. दरअसल पप्पू यादव आरजेडी छोड़ चुके हैं और शरद यादव जेडीयू छोड़ आरजेडी से मैदान में हैं. जबकि जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

सुपौल लोकसभा सीट से कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन असली मुकाबला कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन और जेडीयू के दिलेश्वर कामत के बीच है. रंजीत रंजन महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि कामत जेडीयू के टिकट पर एनडीए के उम्मीदवार हैं. दूसरी बार दोनों आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में रंजीत रंजन ने दिलेश्वर कामत को हराय दिया था.

झंझारपुर लोकसभा सीट पर जेडीयू के रामप्रीत मंडल और आरजेडी के गुलाब यादव के बीच मुकाबला माना जा रहै है. लेकिन देवेंद्र प्रसाद यादव के मैदान में आ जाने से मुकाबला कड़ा हो गया है. देवेंद्र यादव यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं.

अररिया लोकसभा सीट पर कहने को तो 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन यहां एनडीए की ओर से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह और महागठबंधन की ओर से वर्तमान सांसद सरफराज आलम के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. बीते उपचुनाव में सरफराज मे 60 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

खगड़िया के चुनावी समर में सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहरू मुकेश सहनी मैदान में हैं. वे महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनके सामने एलजेपी के महबूब अली कैसर मैदान में हैं. एलजेपी एनडीए का हिस्सा है और वीआईपी महागठबंधन का. ऐसे में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है.

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला स्कूल एवं गर्ल स्कूल में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए विधार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर क्लब के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों को 10 गमलायुक्त फुलदार पौधें भेंट किया. मौके पर क्ल्ब के पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने विधार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि ये पेड़ – पौधे, हवा – पानी मानव जाति के लिये प्रकृती द्वारा दिया गया मूल्यवान उपहार है एवं हम सभी का यह कर्तव्य है कि इसे हरसंभव बचाने का प्रयास करें. उन्होनें पौलिथिन के उपयोग को भी पर्यावरण के लिये घातक बताया.

वहीं लियो क्लब की सराहना करते हुए जिला स्कूल के प्राचार्य मुनमुन श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किया गया यह प्रयास बहुत हीं सुन्दर है एवं इससे प्रेरित होकर मैं भी अपने शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय परिसर में सभी विशेष मौके पर पौधारोपण करूंगा.

मौके पर मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास, लायन चंदन कुमार, प्रकाश कुमार, नारायण जी, धनंजय, अली अहमद तथा शिक्षकगण राकेश कुमार, कुंदन कुमार, श्वेता वर्मा, नीलू कुमारी, प्रीती कुमारी, संध्या कुमारी, सोनी कुमारी आदी मौजुद थीं. जानकारी लियो पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी.

Chhapra: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परसा प्रखंड के कई विद्यालयों का दौरा किया. दौरा के दौरान शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना.

भावी उमीदवार प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने समान काम समान वेतन, भविष्य निधि कटौती, सेवांत लाभ आदि मुद्दों पर शिक्षकों के लिए मजबूती से संघर्ष करने का वादा किया. डॉ कुमार ने बताया कि शिक्षक जो आज नियोजन का दंश झेल रहे है. उसके लिए वर्तमान विधान पार्षद जबाब देह है. 

उन्होंने कहा कि शिक्षक हितो की सौदेबाज़ी करते हुए 2006 में सरकार से समझौता कर लिया कि नियमित शिक्षक के अवकाश ग्रहण करते ही वह पद ही समाप्त हो जायगा. जब स्थायी पद ही नही रहेगा तो स्थायी नियुक्ति कैसे होगी. शिक्षकों को जो आज तक हासिल हुआ है वह संघर्ष से ही हुआ है. इसलिए अपने हक- हकूक के लिए सामाजिक पहचान को भूल कर एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

डॉ कुमार ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा और शिक्षक नही है. ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के समस्याओ के समाधान हेतु ऊर्जावान संघर्षशील एवं ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है. शिक्षकों ने डॉ रणजीत कुमार को तन मन धन से साथ देने का वादा किया.

इस दौरान पी.एन कॉलेज परसा के प्रचार्य डॉ पुष्प राज गौतम, डॉ संजय सिंह, विष्णु कुमार सयुक्त सचिव B S T A छपरा, शिक्षक नेता पंकज कुमार,संजय राय, विकास यादव, अरविन्द कुमार यादव, रंजन कुमार, छात्र नेता झोझा राय आदि उपस्थित थे.