खुली जीप से वोट देने गए पीएम, कहा- आतंकवाद का शस्त्र IED है, तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID

खुली जीप से वोट देने गए पीएम, कहा- आतंकवाद का शस्त्र IED है, तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID

नई दिल्ली: अहमदाबाद के रानिप में निशान सैकेंडरी स्कूल में पीएम मोदी ने वोट डाल दिया है. मतदान केंद्र पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी बदली. पीएम मोदी गांधीनगर में मां से मुलाकात के लिए कार से गये थे. उसके बाद वह अहमदाबाद में वोटिंग के लिए खुली जीप से पहुंचे. पीएम मोदी आगे वाली सीट पर बैठे नजर आए. उनके साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह भी थे.

वोट देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ. ज्यादा से ज्यादा संख्‍या में आप भी मतदान करें. जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद आता है उसी तरह का आनंद इस महापर्व में वोट डालकर आया. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पहली बार जो वोट दे रहे हैं ये सदी उनकी ही सदी है, इसलिए नये मतदाताओं को वह विशेष आग्रह करेंगे कि वे सभी 100 फीसदी मतदान करें. उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID होता है. इससे पहले मतदान डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर आकर मतदान वाली उंगली दिखायी और पैदल ही लोगों से मिलने पहुंच गये.

0Shares
Prev 1 of 215 Next
Prev 1 of 215 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें