Chhapra: सीबीएसई का 12वीं का परीक्षाफल गुरुवार को प्रकाशित हुआ. जिसमें सीपीएस के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पीयूष सिन्हा ने 94% अंक लाकर के हासिल किया. वहीं दूसरा स्थान सजल श्रीवास्तव ने 93. 4 अंक लाकर के हासिल किया. तीसरा स्थान रितेश कुमार ने 93% लाकर जगह बनाई.

इसे भी पढ़े: CBSE 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पंकज कुमार ने 93% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, तो मनजीत कुमार ने 90% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं मुस्कान रंजन 88% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. करीब आधे दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले हैं. छात्रों की संख्या 30 के पार रही.

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के शुभकामना दी. अवसर पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकाश सिंह, उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

Chhapra: मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार

सेन एवम सामान्य प्रेक्षक डा० पी० अशोक बाबू के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिला प्रशासन के द्वारा सुगम एवं सहज मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारी
की गयी है और मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है इसमे सभी की सहभागिता जरूरी है.

इस अवसर पर अपर सामहर्ता भरतभूषण प्रसाद, उपविकास
आयुक्त सुहर्ष भगत, अनुमण्डल पदाधिकारी, लोकेश मिश्र, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मे स्वीप गतिविधि से जुड़े लोग उपस्थित थे.

मुख्यालय स्तर पर साइकिल रैली का प्रारंभ सुबह 7 बजे थाना चौक छपरा से हुआ जो कटहरीबाग, ट्रांसपोर्ट रोड होते हुए मौना चौक, म्युनिसिपल चौक, दरोगा राय चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम तक गयी जहाँ रैली का समापन हुआ. रैली मे भाग लेने वाले प्रतिभागी मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन वाला तख्ती लिए हुए थे.

A valid URL was not provided.

छपरा: गुरुवार की दोपहर सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमें सारण के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेज के कई बच्चों ने शानदार अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. 12 वीं परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्र सजल श्रीवास्तव को 93.4 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सजल को मैथ में 97 अंक मिले हैं. साथ ही साथ फिजिक्स में 91 तथा केमिस्ट्री में 95% अंक हासिल हुए हैं.

शरदा क्लासेस की छात्रा अदिति को 12वीं की परीक्षा में 89.6% अंक हासिल हुए हैं. वहीं अदिति को केमिस्ट्री में सबसे अधिक 95% अंक मिले हैं. इसके अलावा संस्थान की छात्रा दृष्टि प्रिया को फिजिक्स में 93, केमिस्ट्री में 89 तथा मैथ में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां पिता औऱ शिक्षकों को दिया. वहीं छात्रों की इस सफलता पर शारदा क्लासेज के निदेशक बसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने 12 वीं में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही साथ इनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही साथ इस मौके पर एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.

New Delhi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है.

दो लड़कियां डीपीएस गाजियाबाद से हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर से करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबर लाकर पूरे देश में एक साथ टॉप किया है.

12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रीजन वाइज में 98.4 फीसदी छात्र सबसे अधिक त्रिवेंद्रम से पास हुए हैं. चैन्नई रीजन का स्थान दूसरे नंबर पर है. यहां से 92.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन का नाम है. यहां से 91.87 फीसदी पास हुए हैं. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9 फीसदी बेहतर रहा है. दूसरे स्थान पर इस बार तीन लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है.

इसे भी पढ़े: 12वीं का रिजल्ट CBSE ने किया जारी, ऐसे करें चेक

Patna: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन CBSE Class 12th result 2019 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. CBSE के 12वीं के छात्र छात्राओं का रिजल्ट का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. परीक्षार्थी अपना परिणाम cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

CBSE 12वीं की परीक्षा में दो लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है. हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने बाजी मारी है. दोनों टॉपर को 500 में 499 नंबर मिले है.

A valid URL was not provided.

 

Advertorial

Chhapra: शहर के काशी बाजार में स्थित के० आर० एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में अब RCP ट्रस्ट योजना द्वारा अंतिम बचे 25 सीट पर नामांकन शुरू हो गया है. संस्थान के निदेशक ने बताया कि इसके तहत कॉर्स फी घटाकर 55 हज़ार कर दी गयी है.

इसके लिए छात्राओं/महिलाओ को 20-25 हज़ार ट्यूशन फी राशि एड्मिशन लेने पर देना होगा, बाकी फी 2 साल में इन्सटॉलमेंट कर के दे सकती है. उन्होंने कहा ट्रस्ट का लक्ष्य है, गरीब एवं असमर्थ छात्रा को कम से कम ट्यूशन फी में नर्सिंग प्रशिक्षण दिया जाए . संस्थान का एक हेल्पलाइन न० जारी किया गया है. 9430496162, 8434488994

Chhapra: शहर के संस्कार वैली स्कूल में मजदूर दिवस के मौके पर एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बच्चे ने डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी, मजदूर, किसान आदि के लिबास पहनकर विद्यालय में नाटक का मंचन किया. बच्चों नव सन्देश दिया कि कठिन परिश्रम के अलावें कोई दूसरा विकल्प नहीं है. हर कोई अपने पेशे के अनुसार कठिन परिश्रम करता है.

कस दौरान विद्यालय की योगिता मित्रा,अर्चना किशोर, पूजा चंद्रा, स्वप्ना बनर्जी, स्वाति कुमारी, रोहिणी वर्मा आदि मौजूद रहे.

Taraiya: भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकारण आपरेशन के डेढ़ वर्ष बाद एक महिला गर्भवती हो गयी. पीड़ित पोखरेरा पंचायत के बगही एक महिला बताई जाती हैं. वह सोमवार के दिन अस्पताल में जांच कराने पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया की वह चार माह की गर्भवती हैं. अब दंपति परेशान हैं कि परिवार नियोजन के लिए आपरेशन करवाया था वह भी असफल हो गया.

पीड़िता का कहना है कि उसने सरकारी मापदंड के अनुसार ऑपरेशन करवाया था लेकिन सफल नही हुआ. दंपति सरकार से मुआवजे कि मांग कर रही हैं.

जब उसने इसकी जानकारी अपने आशा कार्यकर्ता को दी तो उसने जांच के बहाने सभी ऑपरेशन के कागजात ले लिए. इस बारे में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन कभी-कभी एक प्रतिशत असफल हो सकता हैं, उन्होने कहा कि फिलहाल इसकी जांच चल रही हैं.

नई दिल्ली: आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ ये कार्रवाई की है. बता दें, जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था. सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस को विस्फोट से उड़ा दिया गया था. इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही भारत लगातार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था. अब 75 दिन बाद भारत को कामयाबी मिल गई है.

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति के सदस्य देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन बार-बार चीन इस पर वीटो लगा दे रहा था. करीब 10 सालों में चीन 4 बार वीटो लगा चुका था. 2009, 2016, 2017 और फरवरी, 2019 में चीन ने प्रस्ताव पर वीटो लगाया था, लेकिन उसने अंतराष्ट्रीय स्तर पर दबाव पड़ने से चीन ने वीटो हटा दिया और इसके बाद मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया.

Chhapra: उच्च न्यायालय द्वारा छपरा के शहरी क्षेत्र के जमीन की रजिस्ट्री लगी रोके को हटा दिया है. आदेश के बाद शहरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है. उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज को 15 दिन के अंदर पंजीकृत करें. जिला अवर निबंधन संजय कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय का आदेश आया है. इस विषय पर जिलाधिकारी से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि राज्य सरकार ने गंगा तट वाली भूमि को टोपो लैंड घोषित कर इसकी रजिस्ट्री और इसके दाखिल खारिज पर पूरी तरीके से रोक लगा दी थी. जिसमें शहरी क्षेत्र के मौना चौक से लेकर काशी बाजार की भूमि असर्वेक्षित बता कर इसकी रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई थी.

Chhapra: मजदूर दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में थाना चौक पर रिक्साचालक, ठेलाचालक तथा प्रतिदिन मजदूरी कर जीविका चलाने वाले मजदूरों बीच एक सौ ठंडी पानी की बोतल का वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने वितरण किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा श्रम से ही मिलती शक्ति श्रम से होता विकास.

श्रमिक हित के रखवाले करते सभी प्रयास

उन्नत  हो जीवन धारा रहा यही प्रयास
श्रम कल्याण की चली हैं आंधी दे उनमें उल्लास
श्रमेव जयते

श्रम के बिना किसी भी व्यक्ति का कोई मोल नहीं होता हैं. आपकी कड़ी मेहनत और आपके समर्पण ने राष्ट्र बनाने में मदद की है. आइए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम का जश्न मनाएं, जिन्होंने इस महान भूमि का निर्माण किया और साथ ही ये भी प्रण करें की अब किसी के भी श्रम एवं श्रमिक का अपमान नहीं करेंगे. इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना सिंह,आगामी अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उपस्थित थें.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने छपरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में सारण संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सारण संसदीय सीट के मां गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय को वोट देने की अपील की.

बताते चलेगी सारण संसदीय क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है वही महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है.