Garkha: गरखा थाना क्षेत्र के बसंत रोड स्थित सिनेमा घर के पास बुधवार की सुबह ट्रक के चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा हेमंतपुर निवासी ब्रह्मानंद प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री वीणा कुमारी बतायी जाती हैं. बताया जा रहा है कि हर दिन कि तरह बुधवार को वह अपने स्कूटी से पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. इसी बीच अम्बे सिनेमा हाल के पास ट्रक की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने खलासी को पकड़ लिया.

घटना कि सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने गड़खा मानपुर रोड पर आगजनी कर घंटों परिचालन को बाधित रखा. वे लोग मुख्य मार्ग को जामकर उचित मुआवजे कि मांग कर रहे थे.

वहीं घटनास्थल पर गड़खा सीओ मोहम्मद इस्लाम तथा थाना प्रभारी किशोरी चौधरी अपने दल बल के साथ पहुँचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोड़ के पास बुधबार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक के ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला श्यामचक निवासी प्रभुनाथ शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी सिमरेखा देवी बताई जाती हैं.

इसे भी पढ़े: लू और गर्मी के मद्देनजर सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग 5 तक की पढाई स्थगित

बताया जाता हैं कि वह महिला सुबह घर से कचरा फेकने बाहर जा रही थी इसी बीच अनियंत्रित ट्रककी चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब 3 घंटे तक परिचालन को बाधित रखा.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कानपुर निवासी ट्रक ड्राईवर सुरेन्द्र सिंह को लोगों ने बंधक बना लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. 

इसे भी पढ़ें:  छपरा में निगरानी ने विद्युत कनीय अभियंता और लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

घटना कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस संबंध में मृतका के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना अनियंत्रित तरीके से ट्रक के परिचालन के कारण हुई है.  

इसे भी पढ़ें: महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान, प्रचार में जुटे प्रत्याशी

Chhapra: छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता में मीडिया प्रभारी सह भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. उन्होने श्री गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं और केवल अपने जाति के नेता हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़े: लू और गर्मी के मद्देनजर सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग 5 तक की पढाई स्थगित

श्री वर्मा ने कहा कि पूरे लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के दौरान उन्हे नजरअंदाज किया गया तथा किसी भी तरह से महत्व नही दिया गया.
साथ ही साथ उन्होने कहा कि वें भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे.

इसे भी पढ़े: छपरा में निगरानी ने विद्युत कनीय अभियंता और लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़े: महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान, प्रचार में जुटे प्रत्याशी

 

Patna: पार्टी में अपनी-अपनी अहमियत बनाए रखने का मुद्दा या लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी के रिश्ते में कड़वाहट होने की खबरें मीडिया में छाई रहती है. लेकिन इस बात से दोनों भाई इंकार करते रहे हैं. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को लेकर एक इमोशनल ट्वीट किया है. जिससे उनके और तेजस्वी के बीच लगाव झलकता है.

तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा,

तेज प्रताप ने तेजस्वी के लिए ट्वीट कर लिखा कि मेरा वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, भाई मेरा, मुझे मेरी जान से भी प्यारा है. मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है, पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है, खूश रहूं सदा मैं और मेरा परिवार सारा, इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.

 

Chhapra: गर्मी के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के वर्ग 5 तक की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी है. लू और भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी किये है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में निगरानी ने विद्युत कनीय अभियंता और लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

जारी हुए आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग 5वीं तक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी. वही 5वीं से उपर की कक्षाएं 12 मई तक सुबह 10.30 तक ही चलेंगी.

जिलाधिकारी के आदेश के बाद गर्मी और लू में स्कूल जाने आने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है.

File Photo 

 

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा सब-वे का निर्माण कार्य को लेकर छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ के मार्ग परिवर्तित किये हैं.

छपरा से चलने वाली ये ट्रेनें निरस्त

छपरा से 09 मई को प्रस्थान करने वाली 15105/15106 छपरा-गोरखपुर-छपरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

09 एवं 10 मई को प्रस्थान करने वाली 55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

छपरा से 09 एवं 10 मई को प्रस्थान करने वाली 55019/55020 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

बिहार सम्पर्क समेत कई ट्रेनों के बदले मार्ग

08 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

08 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

08 मई,2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

09 मई,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

09 मई,2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन

07 मई, 2019 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस की यात्रा छपरा में ही समाप्त हो जायेगी

09 मई,2019 को 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस छपरा से ओरिजिनेट होगी.

दरअसल वाराणसी मण्डल के सीवान-भटनी खण्ड के जीरादेई-मैरवा ब्लाक सेक्शन के अन्तर्गत समपार संख्या-98 एवं गोरखपुर-भटनी खण्ड के गौरीबाजार-बैतालपुर ब्लाक सेक्शन के अन्तर्गत समपार संख्या- 137 पर सीमित ऊँचाई के सबवे का निर्माण होना है.

Chhapra: निगरानी अन्वेषण विभाग की टीम ने मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तेलपा के कनीय अभियंता जयनंदन कुमार एवं पत्राचार लिपिक कार्यपालक अभियंता कार्यालय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा पश्चिमी सरोज कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तेलपा के कनीय अभियंता जयनंदन कुमार को 20 हज़ार और कार्यपालक अभियंता कार्यालय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा पश्चिमी में पत्राचार लिपिक सरोज कुमार को 45 हज़ार रुपया रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मौना निवासी मयंक शेखर चंचल ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया था कि कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार द्वारा बिजली का कनेक्शन लेने अथवा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ₹50 हज़ार तथा कनीय अभियंता जयनंदन कुमार द्वारा ₹20 हज़ार रिश्वत की मांग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी आनंद कुमार कार्यपालक अभियंता द्वारा अपने सहायक सरोज कुमार से मिलकर काम कराने को कहा गया. सरोज कुमार द्वारा ₹45 हज़ार रिश्वत की मांग साहेब के लिए करने तथा जयनंदन कुमार द्वारा ₹20 हज़ार रिश्वत मांगी जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ट्रैप की कार्रवाई हेतु एक धावा दल का गठन किया गया. जिसके द्वारा कार्यवाही करते हुए जयनंदन कुमार को ₹20 हजार रिश्वत लेते एवं सरोज कुमार को ₹45 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को निगरानी उत्तर बिहार विशेष न्यायालय मुजफ्फरपुर में प्रस्तुत किया जाएगा. 

Chhapra/Panapur: मंगलवार को थानाक्षेत्र के पानापुर धेनुकी मनिया नटटोली में दोपहर में भीषण आग लगने से सात घरों समेत दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में आग अचानक लगी आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. उस समय चिलचिल्लाती धूप और तेज हवा की वजह से सभी लोग अपने-अपने घरों में सोये थे. तभी आग ने अचानक से अपना रौद्र रूप ले लिया. आग की लपटें देखे सभी अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. फिर अपने बच्चों और सामनो को बचाने का प्रयास करने लगे. किसी ने थाना के अग्नीसमन वाहन तथा प्रशासन को सूचना दी.

इस घटना में टिमल नट की सात वर्षीय पुत्री नन्दनी कुमारी तथा पाँच वर्षीय पुत्र आशिक कुमार का जलकर मौत हो गया. इस घटना में बच्चों को बचाने के प्रयास में माँ बाप भी बुरी तरह से झुलस गये हैं. जिनको इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाया गया.

जहाँ डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. टीमल नट और रेखा देवी के मात्र दो हीं बच्चे थे आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. जिन लोगों के घरों में आग लगी है उसमें टिमल नट,वैद नट ,भीमराव नट तथा जिनके बथान व भुसौल जले हैं उसमें सुरेन्द्र भगत, जितेन्द्र भगत, रमेश भगत, पुलिस भगत का नाम शामिल है.

देखिये कैसे लगी आग:

Chhapra: एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 10 वीं परीक्षा में बेहतर करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर निदेशक राकेश कुमार सिंह ने सभी बच्चों को बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से शिक्षकों का मेहनत और छात्रों का पढ़ाई वाला जज्बा काम आया है. इस बार अब तक का सबसे बेहतरीन रिजल्ट आया है.

विद्यालय में सबसे ज्यादा सचिन शेखर को 95% अंक मिले हैं. आकाश कुमार को 91.4%, ऋषिकेश कुमार को 93.8%, आशीष रंजन को 89%, अमित सिंह को 88.8%, शाहनवाज हुसैन को 88.8%, विकास कुमार शाह को 88.4%, कुमारी श्रेया मुस्कान को 87.8% के साथ आदित्य सिंह को 91.2% अंक हासिल हुए हैं.

विद्यालय के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों का भी योगदान होता है. उन्होंने बताया कि 80 से 90% के बीच 33 बच्चों ने रिजल्ट किया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के 99 प्रतिशत छात्र पास कर गए. साथ ही उन्होंने बच्चों के अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: CBSE 10वीं परीक्षा में एक बार फिर भागवत विद्यापीठ स्कूल छपरा के छात्रों ने सफलता का परचम लहराकर स्कूल को गौरवान्वित किया है. विद्यालय की छात्रा शिबू कुमारी ने 95.4% तो कृति सिंह को 95.2% तथा उज्जवल कुमार को 95% अंक प्राप्त हुआ है . विद्यालय के कुल 11 छात्रों को 90% से अधिक अंक मिले हैं. वहीं 20 से अधिक छात्रों को 85-90% अंक प्राप्त हुआ है.

विद्यालय की ओर से सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों का प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय रहा. उन्होंने सभ सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी.

Chhapra/ Taraiya: तरैया में 7 वर्षीय मासुम की निर्मम हत्या कर शव को हत्यारों ने पोखरे के पास फेंक दिया. मामला तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव की है. जहां अज्ञात हत्यारों ने 7 साल के अंकुश की हत्या कर शव को पोखरे के पास फेंक कर चले गए. परिजनों के अनुसार अंकुश कल शाम घर से साइकल चलाने बाहर निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिला. जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि बच्चे की आंख पर गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान संपन्न हो गया. जिसके साथ ही प्रशासनिक अमला अब महाराजगंज लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

महाराजगंज लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होगा . इस सीट पर कुल मतदाता है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 950235 है और महिला मतदाताओं की संख्या 849172 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 50 है.

सारण में टूटा वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड, 58% मतदान, प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में सिवान जिले के गोरिया कोठी और महाराजगंज समेत सारण जिले के एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इस संसदीय सीट के लिए कुल 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मत का प्रयोग 12 मई को करेंगे.