New Delhi: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. जनता ने भाजपा पर जबरदस्त विश्वास जताया है. भाजपा ने अपने चुनावी नारा अबकी बार 300 के पार को भी साकार किया है. चुनाव में BJP को 303 मिली है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. वही कांग्रेस को 52 सीटें मिली है.

यहाँ देखें सभी दलों को मिली सीटें

RESULT STATUS – ALL PARTY

Party Won Leading Total
Aam Aadmi Party 1 0 1
AJSU Party 1 0 1
All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam 1 0 1
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen 2 0 2
All India Trinamool Congress 22 0 22
All India United Democratic Front 1 0 1
Apna Dal (Soneylal) 2 0 2
Bahujan Samaj Party 10 0 10
Bharatiya Janata Party 303 0 303
Biju Janata Dal 12 0 12
Communist Party of India 2 0 2
Communist Party of India (Marxist) 3 0 3
Dravida Munnetra Kazhagam 23 0 23
Independent 4 0 4
Indian National Congress 52 0 52
Indian Union Muslim League 3 0 3
Jammu & Kashmir National Conference 3 0 3
Janata Dal (Secular) 1 0 1
Janata Dal (United) 16 0 16
Jharkhand Mukti Morcha 1 0 1
Kerala Congress (M) 1 0 1
Lok Jan Shakti Party 6 0 6
Mizo National Front 1 0 1
Naga Peoples Front 1 0 1
National People’s Party 1 0 1
Nationalist Congress Party 5 0 5
Nationalist Democratic Progressive Party 1 0 1
Rashtriya Loktantrik Party 1 0 1
Revolutionary Socialist Party 1 0 1
Samajwadi Party 5 0 5
Shiromani Akali Dal 2 0 2
Shivsena 18 0 18
Sikkim Krantikari Morcha 1 0 1
Telangana Rashtra Samithi 9 0 9
Telugu Desam 3 0 3
Viduthalai Chiruthaigal Katchi 1 0 1
Yuvajana Sramika Rythu Congress Party 22 0 22
Total 542 0 542

(डाटा चुनाव आयोग की वेबसाइट से ली गयी है)

सूरत के सरथाना इलाके में स्थित एक बहुमंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग में 15 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि जिस फ्लोर पर आग लगी वहां कोचिंग सेंटर चल रहा था. इस दौरान आग से बचने के लिये छात्रों ने तीसरी और चौथी मंजिल से कूदना शुरू कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. कई बच्चों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.’

फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और इसकी संख्‍या बढ़ भी सकती है.

वही गुजरात सरकार और स्‍थानीय प्रशासन से प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है.’ गुजरात के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्‍यमंत्री ने घटना में मारे गए बच्‍चों के परिवार वालों को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की.

टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में छात्र इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगातार दूसरी बार जीत बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बने हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 2 लाख 30 हज़ार 772 वोटों से हरा दिया है. सिग्रीवाल को 5 लाख 46 हज़ार 352 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रणधीर सिंह को 3 लाख 14 हज़ार 803 वोट मिले हैं.

राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 32.44 % लोगों के वोट मिले. वही श्री सिग्रीवाल को 56.17 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

वहीं तीसरे नंबर पर महाराजगंज से बहुजन समाज पार्टी के साधु यादव रहे. उन्हें 25039 वोट मिले. 22168 मत NOTA पर पड़े. 

आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रणधीर सिंह के पिता प्रभुनाथ सिंह को हराया था. इस बार उन्होंने रणधीर सिंह को भारी मतों से परास्त किया है.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट से RJD के चन्द्रिका राय को हराया 

 

Chhapra: सारण संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 1 लाख 38 हज़ार 429 वोटों के बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीत लिया है . श्री रूडी को 4 लाख 99 हज़ार 342 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी चंद्रिका राय को 3 लाख 60 हज़ार 913 वोट मिले हैं.

इसे भी पढ़े:  जीत के बाद रूडी बोले: परिणाम वैसा जो लोगों ने मन बनाया

राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 38.33% लोगों के वोट मिले. वही श्री रूडी को 53.03 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े:  दूसरी बार महाराजगंज से सांसद बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 2.30 लाख वोट से दर्ज की जीत

वहीं तीसरे नंबर पर NOTA रहा. 28 हज़ार 267 मत NOTA पर पड़े.  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवजी राम को 15196 वोट मिले.

आपको बता दें कि सारण से 12 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें मुख्य लड़ाई एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी व राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय के बीच थी.

 

Chhapra लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना गुरुवार को सुबह से हीं प्रारंभ हो गई. छपरा के जयप्रकाश प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए ब्रजगृह में सुबह 8:00 बजे से मतदान मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.

19 महाराजगंज एवं 20 सारण लोकसभा क्षेत्र से मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए हुए थे.

प्रारंभ के बाद अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बनी बढ़त लगातार बढ़ती गई और देखते ही देखते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं राजीव प्रताप रूडी ने अपने प्रतिद्वंदी क्रमशः रणधीर कुमार सिंह एवं चंद्रिका राय से एक लाख मतों की बढ़त बना ली.

दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों पर भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त की ख़बर सुन राजीव प्रताप रूडी दोपहर के करीब 3:30 बजे मतगणना कक्ष पर पहुंचे.

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जो मन बनाया था उसे उन्होंने पूरा किया. यह परिणाम वैसा ही है जो लोगों का मन था.

उन्होंने कहा कि लोगों ने राष्ट्रीयता, विकास, अखंडता को ध्यान में रखकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव ही है जिससे कि पूरे देश में अप्रत्याशित जीत हुई है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हैं.

पीएम के नेतृत्व में गरीब, अभिवंचित वर्गों के लिए जो कार्य किया गया है उसका फल आज देखने को मिला है.

बिहार में एनडीए गठबंधन पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की साझेदारी का कोई तोड़ नहीं है. एनडीए गठबंधन के विरोध में जितने भी समीकरण बने थे वह पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और यही समीकरण आगे भी देखने को मिलेगा.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण से राजीव प्रताप रूडी 39320 वोटों से आगे चल रहे हैं. वही महाराजगंज सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बड़ी बढ़त बना ली है. श्री सिग्रीवाल 76774 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं.

अबतक के रुझानों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 36 सीटों पर NDA आगे चल रहा है.
सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी आगे

नवादा से एलजीपी के चंदन कुमार आगे

पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती आगे

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे

उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद राय आगे

समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी आगे

मुंगेर से जदयू प्रत्याशी आगे

सिवान सीट से जदयू की कविता सिंह

आगे किशनगंज सीट से जेडीयू आगे

गोपालगंज सीट से जेडीयू आगे

दरभंगा सीट से बीजेपी के गोपाल ठाकुर आगे

जमुई से लोजपा के चिराग पासवान आगे

पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद आगे

हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्हा आगे

मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश यादव आगे

वैशाली से लोजपा की वीणा देवी आवे

गया से जेडीयू आगे

नालंदा से जेडीयू आगे

New Delhi: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में एनडीए, यूपीए से काफी आगे निकल गया है. अभी तक कुल 436 सीटों पर रुझान आए हैं. जिसमें एमडीएनए एनडीए 277 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं यूपीए ने 92 और अन्य ने 69 सीटों पर बढ़त बनाई है. आपको बता दें कि देशभर के 542 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. वहीं बिहार से भी शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. बिहार के 9 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Chhapra: बीती रात वैन के माध्यम से हरियाणा से सारण लाय जा रगे तस्करी के शराब को अपराधियों ने लूट लिया. हालांकि पुलिस से शराब तस्करी की बात छुपाने के लिए थाना में शिकायतकर्ता द्वारा वैन में ग्लूकोज होने की बात बताई गई. शिकायत के बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने रात में एक अन्य कार भी लूटी थी.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वैन और कार लूटने वालो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 21 मई की रात को 11:00 बजे के हरियाणा के सोनीपत निवासी रामतीर्थ राय द्वारा रिविलगंज गंज थाना में उपस्थित होकर उनका ग्लूकोज लदा हुआ पिकप भान तथा धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने यूपी नम्बर की कार अपराधियों के द्वारा लूटे जाने का मामला दर्ज कराया गया था.

जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सदर अंचल पुलिस निरीक्षक हरी लाल प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी तथा रिवीलगंज थाना अध्यक्ष द्वारा एक कार को रोका गया. पुलिस को देखकर कार में सवार लोग भागने लगे. जिसमें दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों गाड़ी लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उन्होंने बताया कि महिंद्रा पिकअप वाहन में ग्लूकोज नहीं बल्कि शराब लदा हुआ था. उनकी निशानदेही पर लूटा गया शराब रिवीलगंज के बैजू टोला स्थित एक सुनसान घर से बरामद कर लिया गया. वही 
दोनों पकड़ाए अपराध कर्मियों की निशानदेही पर लूटी गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया. स

वहीं रिविलगंज थानाध्यक्ष के बयान पर शिकायतकर्ता रामतीर्थ राय एवं उनके सहयोगी अनिल कुमार के विरुद्ध अवैध शराब तस्करी में संलिप्त होने के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने बिहार मद्य उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया.

रिविलगंज निवासी 2 अपराधी गिरफ्तार 

जिन अपराधियों ने वैन और कार कप लूटा है. उनमे एक का राजवीर सिंह है. जो रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला का निवासी हैं. वही दूसरा अपराधकर्मीरूपेश कुमार सिंह भी रिवीलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला का ही निवासी है. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई महिंद्रा पिकप भान तथा ओशियन राइड कंपनी का 29 कार्टून अंग्रेजी शराब भी बरामद कर लिया. साथ ही साथ अपराध कर्मी रूपेश कुमार के निशानदेही पर उपरोक्त शराब तथा लूटी गई कार भी बरामद कर लिया गया. इसके अलावें शराब तस्करी में संलिप्त शिकायतकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें राम तीर्थ राय हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. साथ ही दूसरा अनिल कुमार हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. 

Chhapra: सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों से पैसे छिनने वाले गैंग का पुलिस ने उद्भेदन किया है. साथ ही साथ पुलिस ने गैंग को बनाने वाले को भी दबोच लिया है. इस गैंग को पड़कने के लिए तीन थानों की टीम बनाई थी. सारण एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया की बुधवार को डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डेनगंज गुमटी के पास अपराध की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि इन अपराधियों ने बीते 14 अप्रैल को ट्रक वाले से पैसे लूटे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक वाले से इन्होंने मोबाइल व ₹6000 लूटे थे.


वाहनों से लूटपाट के लिए शैलेश ने बनाया था
गैंग

अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त कांड में लूटी गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने इसी साल मार्च महीने में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदूमगंज में भी मोबाइल एवं पैसा लूटने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उपरोक्त गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये सभी सड़कों पर गुजरने वाली गाड़ियों से पैसे छीनने के लिए गैंग बनाए थे. जिसका नेतृत्व शैलेश कुमार के द्वारा किया गया था. इस गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ़्तार अपराध कर्मी प्रकाश कुमार भगवान बाजार थाना से 2017 में मोटरसाइकिल लूट के मामले में जेल जा चुका है.

पकड़े गए अपराध कर्मियों में शैलेश कुमार यादव डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजी टोला, विकास कुमार यादव डोरीगंज के दफ्तरपुर, प्रकाश कुमार डोरीगंज के गोपालपुर, व शशि कुमार शशि कुमार भी डोरीगंज का ही रहने वाला है. उपरोक्त चारों अपराधी विभिन्न अपराध में संलिप्त हैं. वही छापेमारी टीम में धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना, गरखा थानाध्यक्ष किशोर चौधरी, डोरीगंज थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के साथ-साथ तीनो थाने के सशस्त्र बल के सिपाही मौजूद थे.

Chhapra: आज मतगणना के दिन परिणाम देखते देखते यदि आपको भूख लग जाए. तो छपरा के मिर्ची रेस्टोरेंट व बॉम्बे जिम द्वारा शुरू किए गए जॉइंट वेंचर, किचन तंदूरी से कोई भी मनपसंद food ऑर्डर करने पर आपको प्रत्येक ऑर्डर पर 23% छूट मिलेगा. मतगणना के दिन लोग दिन भर टीवी पर नजरें गड़ाए रखेंगे. इस दौरान भूख लगने पर आप बस एक काल करके मनपसंद खाना अपने घर मंगा सकते हैं साथ ही साथ उसमें आपको प्रत्येक ऑर्डर पर 23% छूट भी मिल जाएगी.इसके लिए आपको 91280 0888 पर फोन करना होगा और अपने मनपसंद व्यंजन का ऑर्डर देना है. कुछ ही समय मे दिलीविरी आपके घर पहुंच जाएगा.


यहां देखें मेन्यू


मिर्ची रेस्टोरेंट और बॉम्बे जिम की पहल

आपको बता दें कि छपरा के मिर्ची रेस्टोरेंट और बॉम्बे जिम ने हाल ही में एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है. इसके तहत घर पर ही लोगों को मनपसंद व्यंजनों की डिलीवरी दी जा रही है. जिसमें शाकाहारी से लेकर मांसाहारी व्यंजन शामिल है. 1 महीने में ही किचन तंदूरी द्वारा पूरे छपरा एक अलग पहचान बनी है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के पीजी महाविद्यालयों में पीजी के दो सत्रों की परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. पीजी के सत्र 2015-17 के चतुर्थ सेमेस्टर तथा 2016-18 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 7 जून 2019 से शुरू होगी. छपरा के छात्रों के लिए जेपीयू कैम्पस मे स्थित साइंस ब्लॉक तथा सीवान और गोपालगंज के छात्रों के लिए राजा सिंह कॉलेज सीवान को परीक्षा का केंद्र बनाया गया हैं.

Sriharikota: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो ने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट, RISAT-2B का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है.

ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-CA के ज़रिए किया गया प्रक्षेपण.यह प्रक्षेपण बुधवार तड़के किया गया.