Chhapra: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला हो गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई.

श्री सिंह को सारण प्रमंडल के आयुक्त पर से स्थानांतरित करते हुए उद्योग विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है. वे अगले आदेश तक बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

वही तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को सारण के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्री लाल इसके पूर्व भी सारण के आयुक्त रह चुके है.

Chhapra: छपरा बाईपास में जाम के मुद्दे को लेकर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने आरक्षी अधीक्षक से दूरभाष पर बात की और मेथवलिया चांचौड़ा चौक पर पुलिस बल की तैनाती की मांग कही. विधायक ने बताया की इस चौक से चार रास्ते अलग होते है. फलस्वरूप आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग से जाम लगना आम बात हो गई है. अगर पूरी व्यवस्था से सभी वाहनों को बढ़ाया जाए तो ये समस्या ही नहीं उत्पन्न होंगी.

विधायक की इस पहल पर आरक्षी अधीक्षक ने शीघ्र ही एक प्लान के तहत उचित कारवाई की बात कही. विद्यायक ने कहा कि छपरा बाईपास चांचौड़ा चौक पर प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से आम नागरिकों को जूझना पड़ रहा है. कुछ मीटरों की दूरी को तय करने में वाहनों को घंटों का समय लग रहा है.

वही भीषण गर्मी में जाम से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पर रहा है.आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना भी काफी हो रही है. जिससे हर जगह लोगों में काफी असंतोष रह रहा है.आए दिन जाम की समस्या और दुर्घटना की ख़बर समाचार पत्रों में सुर्खियों में बना रह रहा है.

Chhapra/Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के नए मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया. श्री सिंह इसके पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में ही उप मुख्य इंजीनियर/ट्रैक के पद पर कार्यरत थे.

उल्लेखनीय है कि निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव को पूर्वोत्तर रेलवे का उप मुख्य इंजीनियर/ट्रैक बनाया गया है.

पंकज कुमार सिंह ने वर्ष 2007 में मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज (वर्तमान में मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय) गोरखपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की उपाधि प्राप्त की. तदुपरान्त आप वर्ष 2009 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.एस.ई.) के अधिकारी के रूप रेल सेवा में आयें. आपकी पहली नियुक्ति पूर्वोत्तर रेलवे पर सहायक इंजीनियर/पश्चिम के रूप में हुई.

श्री सिंह ने कार्यपालक इंजीनियर/निर्माण के पद के दायित्वों का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है.

इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव को भावभीनी विदाई दी गयी तथा नये पद हेतु उन्हें शुभकामनायें दी गई.

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव और शीतलपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या LC-10/D और दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशन के बीच समपार संख्या LC-17 पर लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण को लेकर 11 जून को सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

रदद् ट्रेनों की सूची:

55021/55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर निरस्त
55007/55008 गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजरनिरस्त
75221 सोनपुर छपरा डेमू रदद्
75202 छपरा सोनपुर डेमू
12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्प्रेस
75203 सोनपुर बथुआ बाजार पैसेंजर
75204 बथुआ बाजार सोनपुर
12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
10 जून को आनंदविहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द
12 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द

बिहार सम्पर्क का मार्ग प्रवर्तित

11 जून को 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुज्जफरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा. ट्रेन में विद्युत इंजन के बदले डीजल इंजन लगाकर चलाया जाएगा

11 जून को 11124 ग्वालियर बरौनी छपरा जंक्शन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी. यह ट्रेन 11123 बनकर छपरा से ग्वालियर के लिए खुलेगी.

दर्जनों ट्रेनों 11 जून के दिन पुनर्निर्धारित करके चलाया जाएगा:

इसके तहत 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय व स्थान से से 3 घण्टे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घण्टे देरी से खुलेगी. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 घण्टे देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट से खुलेगी. 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से खुलेगी. 14617 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 75 मिनट देरी से खुलेगी. 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस छपरा से 1 घण्टे की देरी से खुलेगी. 15708 अमृतसर कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घण्टे देरी से खुलेगी. 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस 3 घण्टे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस मौर्य एक्सप्रेस 4 घण्टे देरी से खुलेगी. 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से 3 घण्टे देरी से खुलेगी.

Chhapra: उत्तरप्रदेश के बॉर्डर से लगे मांझी थाना पुलिस ने मझनपुरा के समीप खदेड़कर शराब लदी दो कार व एक बाइक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

दोनों कारों से 390 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किये गए है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों के द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को उत्तरप्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर मांझी थाना पुलिस ने वाहनों का पीछा कर उसे रोक और उसमें सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 390 लीटर शराब के साथ 2 कार और एक बाइक को जब्त किया है.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम चौक स्थित एक घर में चोरों ने जमकर तांडव मचाया. 20 लाख की संपत्ति चोरी को घटना को अंजाम दिया है. गृह स्वामी सीमांत कुमार ने मुफस्सिल थाना में रविवार की संध्या प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जिसमें उन्होंने बताया है कि 4 जून को वह अपने गांव जलालपुर बंगरा गए थे. उसके बाद 6 जून को वह छपरा प्रभुनाथ नगर स्थित अपने घर आए थे, तब सब कुछ ठीक था. लेकिन जब 9 जून को वह फिर घर पहुंचे तो बाहर से ताला बंद पाया. जैसे ही ताला खोलकर अंदर गए घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा एवं बक्सा के ताले टूटे हुए थे.

उन्होंने बताया कि चोरों ने 15 लाख के आभूषण 1लाख 25 हज़ार नगर सहित 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमांत कुमार सिंह की शादी एक माह पहले हुई है और वो मिश्रलिया मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है.

Chhapra: क्रिकेट विश्व कप मैच देखने के साथ साथ आप कई पुरस्कार भी जीत सकते हैं. इसके लिए छपरा के मिर्ची रेस्तरां और बॉम्बे जिम द्वारा शुरू किये गए तन्दूरी किचेन द्वारा क्रिकेट फैंस के लिए खास आफर निकाला है.

इसके तहत आपको हर दिन के मैच में विजेता के नाम गेस करने होंगे. जिसके बाद आपको खाने के ऑर्डर पर विशेष छूट मिलेगा. साथ ही आप पुरस्कार भी जीत सकते हैं.

ये है प्रोसेस:

1.मैच की दूसरी पारी शुरू होने से पहले विजेता का नाम 9128008888 पर काल करके गेस करें.

2. WhatsApp के माध्यम से विजेता टीम का नाम अपने फोटो और मैच की तारीख के साथ 9128008888 पर वॉट्सएप करें.

3. मैच के तीन दिनों के भीतर किए हुए ऑर्डर पर 15% डिस्काउंट पाएं.

4. सभी मैचों के दौरान सबसे ज्यादा छूट वाले ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को ग्रैंड पुरस्कार दिया जाएगा

नियम और शर्तें

1. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको फ़ूड ऑर्डर करना होगा (न्यूनतम ऑर्डर 350 रू)

2. ग्रैंड पुरस्कार के लिए सिर्फ सही गेस  वाले ऑर्डर को गिना जाएगा. इस लिए अपने ऑर्डर की रसीद संभाल कर रखें.

छपरा के हनुमानगंज मोहल्ले के रहने वाले कृष्ण कुमार पांडे को सैन्य अधिकारी बनाया गया है. गया के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में शनिवार को 15वीं पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया. जिसमें देश को 84 सैन्य अधिकारी मिले. इस दौरान छपरा के किशन कुमार पांडेय भी सैन्य अधिकारी बने. आपको बता दें कि किशन ने एससीओ कोर्स में कमीशन प्राप्त किया है.

पासिंग आउट परेड में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 66 एवं स्पेशल कमीशन ऑफिसर के 18 कैडेट्स कमीशन पाकर सैन्य अधिकारी बने. गया के ओटीए ग्राउंड स्थित परेड ग्राउंड में शनिवार की सुबह परेड में टीईएस के 62 वैसे कैडेट्स शामिल हुए जो 1 साल की बुनियादी ट्रेनिंग पाकर देश के 3 तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान, मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिकंदराबाद, मिलिट्री कॉलेज आफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मऊ व कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग ,पुणे में स्नात्तक की डिग्री प्राप्त करेंगे.

अधिकारियों में बिहार के तीन कैडेट
सेना परेड में बिहार की कुल 3 कैडेट्स को सैन्य अधिकारी बनाया गया.जिसमें भोजपुर के बृजेश कुमार मिश्र आरा के चन्दन कुमार सिंह व छपरा के किशन कुमार पांडेय सैन्य अधिकारी बने.

इसके अलावा दूसरे प्रांतों से पास हुए सैन्य अधिकारियों में जहां एससीओ. में असम के ,दो दिल्ली के दो हरियाणा के चार, महाराष्ट्र के तीन, पंजाब के दो राजस्थान उत्तर प्रदेश के 1-1 व उत्तराखंड के दो, वही टीईएस में दिल्ली के चार ,हरियाणा की तरह हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब के 1-1 केरल के छह, महाराष्ट्र के तीन, राजस्थान के 5 , उत्तर प्रदेश के 18, उत्तराखंड के छह, पश्चिम बंगाल के चार कैडेट शामिल हैं.

Patna: पटना सहित बिहार के 5 शहरों में राज्यसरकार द्वारा वायु गुणवत्ता केंद्र स्थापित किये जायेंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकरी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में बिहार के भी तीन शहर शामिल हैं.

इन शहरों में पटना, गया और मुजफ्फरपुर का नाम है. राज्य सरकार ने इसे चुनौती पूर्वक लिया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इन साल के नवम्बर तक 16.96 करोड़ की लागत से पटना में अतिरिक्त चार, मुजफ्फरपुर और गया में एक-एक तथा भागलपुर , दरभंगा में एक-एक वायु गुणवत्ता जांच के लिए नए केंद्र स्थापित किया जाएंगे. आपको बता दें कि फिलहाल पटना के तारामंडल के पास तथा मुजफ्फरपुर में मात्र एक-एक वायु गुणवत्ता जांच केंद्र कार्यरत है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना के अंतर्गत देश के 103 शहरों में बिहार के भी तीन शहरों पटना, गया और मुजफ्फरपुर को शामिल कर केंद्र सरकार, बिहार को 10 करोड़ की राशि उपलब्ध करा रही है.

जिससे वायु गुणवत्ता अनुश्रवण प्रणांली की तीन इकाई, तीन मेकेनिकल डस्ट, स्वीपिंग मशीन, पानी के छिड़काव के लिए वाहन व उपकरण, हरित कार्यक्रम, कम्पोस्टिंग इकाई, चार चलित प्रवर्तन इकाई एवम जन जागरूकता सम्बन्धी कार्यो पर खर्च किया जाएगा.

Baniyapur: ज़िले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर खैरा गांव में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में बुरी तरह घायल एक भाई की मौत हो गयी.मृतक का नाम संजय सहनी है. उसकी उम्र 30 वर्ष है.

परिजनों ने बताया कि दोनों शराब पीकर नशे में थे. इसी बीच दोनों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर दिया.घटना में संजय बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग संजय को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची बनियापुर पुलिस ने संजय के भाई को पकड़ लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

Chhapra: छपरा के उत्तरी दहियावां टोला स्थित पैरामेडिकल संस्थान डीपीएमआई द्वारा स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 8 और 9 जून को टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न पैरामेडिकल कोर्स में नामांकन के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. रेजिस्ट्रेशन के लिए छात्र 98929000537 पर काल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू का सदस्यता अभियान आज

जिसमें विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके लिए संस्थान में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी किया है. छात्र इसे संस्थान के पते पर जा कर ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विधायक ने निगम को दिए कई अहम निर्देश

निदेशक राजशेखर ने बताया कि टेस्ट में 90% अंक लाने वाले छात्रों को विभिन्न कोर्स फ़ी। में 20% छूट दी जाएगी. साथ ही 80% -89% तक अंक लाने वाले छात्रों को 15% डिस्काउंट के दिया जाएगा.

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने नगर निगम के नगर आयुक्त, उपायुक्त, अपर आयुक्त समेत तमाम अधिकारीयों के साथ बैठक करके शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने शहर में सफाई काम में गति लाते हुए प्रतिदिन चिन्हित जगहों की सफाई का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने निगम अधिकारियों से पूछा कि नगर निगम में सभी अधिकारीयों के रिक्त पद भर जाने के बाद भी सफाई व्यवस्था मे सुधार क्यों नहीं हो रहा है. विधायक ने नगर आयुक्त से पूछा कि बरसात के पूर्व नालों के सफाई का क्या प्लान है.


इसपर अधिकारीयों ने विस्तार पूर्वक अपना प्लान बताया. जिसपर विधायक डॉ गुप्ता ने कुछ सुझाव भी दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दो में चरणबद्ध तरीकों से सफाई में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि आजकल सोशल मिडिया से लेकर पत्राचार के माध्यम से ज्यादातर शिकायत सफाई पर आ रही है.

बैठक के दौरान अस्पताल के आसपास एवं मुख्य मार्केटों में भी सफाई का निर्देश दिया गया.इसके बाद विधायक ने हथुआ मार्केट में यूरिनल,एवं शौचालय के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली. जिसपर नगर निगम के अधिकारीयों ने इसे बहुत जल्दी ही 2 महीनों के अंदर पूरा करने की बात कही. विधायक ने कहा की हथुआ मार्केट में जल्द यूरिनल लगवाया जाय. आम जन को इसका लाभ मिले और एक बड़ी समस्या दूर हो .