हर दिन बताएं विजेता के नाम, छपरा के तन्दूरी किचन से जीतें प्राइज और फ़ूड कूपन

हर दिन बताएं विजेता के नाम, छपरा के तन्दूरी किचन से जीतें प्राइज और फ़ूड कूपन

Chhapra: क्रिकेट विश्व कप मैच देखने के साथ साथ आप कई पुरस्कार भी जीत सकते हैं. इसके लिए छपरा के मिर्ची रेस्तरां और बॉम्बे जिम द्वारा शुरू किये गए तन्दूरी किचेन द्वारा क्रिकेट फैंस के लिए खास आफर निकाला है.

इसके तहत आपको हर दिन के मैच में विजेता के नाम गेस करने होंगे. जिसके बाद आपको खाने के ऑर्डर पर विशेष छूट मिलेगा. साथ ही आप पुरस्कार भी जीत सकते हैं.

ये है प्रोसेस:

1.मैच की दूसरी पारी शुरू होने से पहले विजेता का नाम 9128008888 पर काल करके गेस करें.

2. WhatsApp के माध्यम से विजेता टीम का नाम अपने फोटो और मैच की तारीख के साथ 9128008888 पर वॉट्सएप करें.

3. मैच के तीन दिनों के भीतर किए हुए ऑर्डर पर 15% डिस्काउंट पाएं.

4. सभी मैचों के दौरान सबसे ज्यादा छूट वाले ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को ग्रैंड पुरस्कार दिया जाएगा

नियम और शर्तें

1. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको फ़ूड ऑर्डर करना होगा (न्यूनतम ऑर्डर 350 रू)

2. ग्रैंड पुरस्कार के लिए सिर्फ सही गेस  वाले ऑर्डर को गिना जाएगा. इस लिए अपने ऑर्डर की रसीद संभाल कर रखें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें