Chhapra: शहर के गोपेश्वर नगर स्थित Mathematics Hub कोचिंग संस्थान में 9 जुलाई से एयरफोर्स के लिए नया फाउंडेशन बैच शुरू किया जाएगा. यह संस्थान सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर में एक विशेष दर्जा रखता है. संस्था के सैकड़ों छात्रों ने रेलवे, बैंकिंग, आर्मी, एयरफोर्स आदि परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है. इच्छुक प्रतिभागी संस्थान में संपर्क कर इस विशेष बैच के लिए नामांकन करा सकते हैं.

निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि संस्थान छात्रों को उचित माहौल प्रदान करते हुए. उनके संपूर्ण बौद्धिक विकास एवं उनकी विश्लेषण क्षमता को बढ़ाने और गणित एवं रीजनिंग के कॉन्सेप्ट के विकास काे लेकर पूरा ध्यान देती है.

विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए लीग मैच के दौरान क्रिकेट मैदान के ऊपर से भारत विरोधी बैनरों के साथ तीन विमान गुजरे. मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही मैदान के ऊपर से एक विमान गुजरा जिसके साथ बैनर पर भारत विरोधी नारा लिखा हुआ था. इसके आधे घंटे बाद स्टेडियम के ऊपर से एक और विमान गुजरा जिस पर एक और भारत विरोधी बैनर लिखा था. इस पर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खेद व्यक्त किया.

भारत की पारी के दौरान ऐसे ही भारत विरोधी बैनर लिए तीसरा विमान गुजरा. दस दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान बलूचिस्तान के समर्थन वाले बैनर लहराते हुए विमान मैदान के ऊपर से उड़े थे. यह विमान ब्रेडफोर्ड हवाई अड्डे पर उतरा था.

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ऐसी घटना दोबारा हुई जिसके लिए हमें खेद है. हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते. पूरे टूर्नमेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जाए. पहले हुए वाकये के बाद वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने हमें आश्वस्त किया था कि इस तरह की चीजें दोबारा नहीं होंगी. इसलिए ऐसा दोबारा हुआ, इससे हम निराश हैं.’

पाक अफगान मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के अंदर आपस में भिड़ गए. आईसीसी राजनीतिक या जातिवादी नारों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है और उसने इस सुरक्षा चूक पर नाराजगी जताई. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘हम इस बात से काफी निराश है कि यह फिर से हुआ. हम आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसी भी राजनीतिक संदेश का समर्थन नहीं करते है.’

इंग्लैंड के उत्तर में स्थित यॉर्कशर को पाकिस्तानी मूल की आबादी के लिए जाना जाता है. इस बयान में कहा गया, ‘पूरे टूर्नमेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जा सके. पिछली घटना के बाद पश्चिम यॉर्कशर पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि फिर से ऐसा नहीं होगा.इसलिए ऐसा फिर से होना काफी निराशाजनक है.’

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रिविलगंज नगर इकाई द्वारा रविवार को डॉ• पी•एन•सिंह डिग्री कॉलज के परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हुए. जिसके बाद प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा और इसी दिन डॉ•पी•एन•सिंह कॉलेज के प्रांगण में ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से सिनेट सदस्य नवलेश सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, साहेबगंज(झारखंड) संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, पूर्व कार्यकर्ता धर्मेद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को  समाहरणालय सभगार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ज़िले में कार्यान्वित योजनाओं, नई योजनाओं और भविष्य की योजनाओं पर विशेष बैठक हुई. उन्होंने कहा कि ज़िले में विकास की गति अब तेज होगी, जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा. बैैैठक के दौरान डीएम, एसपी समेत नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचडी, वन विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़े: सारण: महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म, परिवार में जश्न का माहौल

पूछे अधिकारियों से सवाल

इस बैठक में सांसद रूडी ने ज़िले में चल रही योजनाओं को लेकर प्रत्येक विभाग से सवाल किए. सड़क निर्माण , फ्लाईओवर, आरओबी, नाला, बाईपास आदि निर्माण को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग को कई निर्देश दिया. इस सभी कार्यों को पूरा करने के लिए विभागों ने कितना काम किया. इसपर उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी.

अधिकारियों की लगाई क्लास

बैठक में श्री रूडी अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही साथ सभी योजनाओं को पूरा करने को लेकर भी कई निर्देश दिए. बैठक के दौरान उन्होंने निगम से शहर में साफ सफाई व अन्य कार्यो को लेकर सवाल पूछे. वहीं कई स्थानों पर सड़कों पर लग रहे पानी को हटाने को लेकर भी विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी ना लगे इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाए. इसके अलावें रिविलगंज बाईपास को लेकर उन्होंने एनएचआई से सवाल पूछे.

श्री रूडी एक-एक करके तमाम विभागों से अब तक किए गए कार्यों का रिपोर्ट भी मांगी और आगे की प्रोग्रेस रिपोर्ट उन्हें भेजने को कहा.

Chhapra: शहर के नवाजी टोला स्थिति आरएन सिंह कॉलेज ने बिहार बोर्ड इंटर में स्पॉट ऐडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सारण के जिन छात्रों ने अभी तक इंटर में एडमिशन नहीं लिया है. उनके लिए आर एन सिंह कॉलेज में निर्धारित सीटों की संख्या पर एडमिशन लिया जाएगा.

नामांकन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक निर्धारित की गई है. साथ ही साथ कॉलेज ने कांटेक्ट नंबर भी जारी किया है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर में कई छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया था. वैसे छात्रों के लिए एक बार फिर से मौका मिला है. इंटर में एडमिशन के लिए रविवार को कॉलेज खुला रहेगा.

Sports Desk:  केएल राहुल और रोहित शर्मा  के शानदार शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने  विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.  पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने 264 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली. वही रिषभ पन्त ने 4 रन बनाये. विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 7 रन पर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, कसून रजिथा और इसुरु उड़ना को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

रोहित का रिकॉर्ड
विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ें है, जो विश्व रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच बने. रोहित ने विश्वकप के अबतक के मैचों में 647 रन बनाये है.   

Chhapra: ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अपराधकर्मियों व शराब धंधे वालों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इस अभियान में 104 लीटर देसी शराब के साथ 261.7 लीटर अंग्रेजी शराब की भी बरामदगी हुई है. वहीं एक बोलेरो, एक पिक अप, एक देसी कट्टा और एक अवैध बालू लदे ट्रक को सीज किया गया है. पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाने से शराब के धंधेबाज़ों में हड़कंप मची रही. 2 दिन पहले भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए विभिन्न मामलों में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था.

Chhapra: आर एस ए संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा JPM महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन एवं पुतला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निशा कुमारी उर्फ रिशु राज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड नामांकन के मेघा सूची में भारी गड़बड़ी की गई है. कम नंबर वाले छात्रों का मेघा सूची में नाम आ गया है और उससे ज्यादा नंबर वाले छात्रों का नहीं आया है. जीरो नंबर वाले का मेघा सूची में नाम है और 70% मार्क्स लाने वाले उस विषय में उस छात्र का मेघा सूची से नाम गायब है.

इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से पीजी आरसी में नियम के विपरीत डिसीजन लिए गए. यह दर्शाता है कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है. पीजी आरसी की बैठक में सरेआम शिक्षक विभागाध्यक्ष को कुलपति ने बाहर कर दिया और उस बैठक में 50 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे थे और शिक्षक गुहार लगाते रह गया और किसी शिक्षक ने रोकने का प्रयास नहीं किया. इससे पता चलता है कि किस तरह से कुलपति हिटलर शाही विश्वविद्यालय में चला रहे हैं.

संगठन का स्पष्ट मानना है कि विश्वविद्यालय में जो भी काम होगा नियम कानून से होगा. नियम के विपरीत अगर कार्य होगा तो संगठन विरोध करेगी और हर स्तर पर विरोध करेगी. चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. आंदोलन स्थल से संगठन विश्वविद्यालय को कहना चाहता है कि स्नातक प्रथम खंड मेघा सूची में सुधार करें पीजी आरसी में लिये गए गलत निर्णय को तुरंत वापस हो.

शिक्षक से दुर्व्यवहार मामले में कुलपति माफी मांगे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव विशाल सिंह, विश्वविद्यालय प्रवक्ता विकास सिंह समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में उपस्थित थे.

Chhapra: शुक्रवार को सदन में देश की पहली महिला वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के आम बजट में कई चीजें महंगी हुई तो कई चीजें सस्ती हो गई. सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से स्वर्ण व्यापारी इस बजट से बिल्कुल नाखुश नजर आ रहे हैं. छपरा के स्वर्ण व्यवसायियों ने मोदी सरकार के इस बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से सोने की बिक्री और भी महँगी हो जाएगी. जिससे व्यापार पर असर पड़ेगा. वही कई अन्य बाधाएं भी आयेंगी. बीते कुछ समय से सोने के आयात में कमी आयी थी. ट्रेडरों व दुकानदारो ने सोने से कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग की थी.

Read Also:दिघवारा थाना के निर्माणाधीन फोरलेन ओवरब्रिज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की पहचान उन्हचक जान गांव निवासी विक्की राय के रूप में हुई

यहां पढिये प्रतिक्रिया:

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छपरा के स्वर्ण व्यवसायी व श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश ने कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम भी बढ़ेंगे. बिक्री में भी समस्या होगी. आम लोगों पर भी इसका बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से बजट काफी अच्छा था. लेकिन इस इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के साथ ही कई और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावें कैशलेस ट्रांसेक्शन में भी गिरावट आएगी.

 

 

हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश ऑर्नामनेट्स के ओनर अरुण प्रकाश ने कहा कि बजट में इमोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम अब आकाश छूने लगेंगे. जिससे अच्छे क्वालिटी का सोना खरीदना अब सबके बस की बात नहीं होगी. इम्पोर्ट ड्यूटी सीधे 10 से 12.5 परसेंट कर देना सही नहीं है. यह ग्राहकों और दुकानदारों के लिए एक झटका है. कोई नहीं चाहता कि कम गुणवत्ता वाला सोना खरीदे लेकिन सरकार के इस बजट ने आम लोगों पर महँगाई का एक बोझ दे दिया है. जिसका असर सीधे व्यापार पर पड़ेगा. व्यापार में मंदी भी होगी.

शहर के मौना चौक स्थित न्यू जे अलंकार ज्वैलर्स के मनोज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के इस बजट से स्वर्ण व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा. पहले से ही कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर मांग की जा रही थी. उल्टा सरकार ने इसे बढ़ाकर लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने का कार्य किया है. इम्पोर्ट ड्यूटी के बढ़े टैक्स को सरकार को वापस लेना चाहिए. सोने के दाम काफी महेंगे हो गए. अब बिक्री में भी बहुत समस्या आएगी. साथ ही साथ सरकार के इस कदम से स्मगलिंग को बढ़ावा मिलेगा. जो पिछले 2 साल से काफी कम हो गया था.

 

 

वहीं बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए साहेबगंज के बी अलंकार ने श्याम कुमार ने कहा कि सरकार ने कुछ प्लान करके की इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई होगी. लोगों पर असर तो पड़ेगा. थोड़ा बाजार में मंदी भी आएगी. दाम बढ़ेंगे तो लोगो को एडजस्ट करके चलना पड़ेगा. सरकार विकास को ध्यान में रखकर टैक्स बढ़ाया होगा. आने वाले कुछ दिनों में इसका असर स्वर्ण बाजारों में जरूर देखने को मिलेगा.

 

Dighwara: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल में जानपार गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जानपार गांव निवासी राजेश्वर राय के 20 वर्षीय पुत्र विवेक को दो लड़के शाम में घर बुलाकर ले गए थे. परिजनों ने बताया कि उन्हीं के साथ विवेक अपनी बाइक से गया, फिर रात में घर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह विवेक का शव अंबिका भवानी हॉल्ट से कुछ दूर स्थित हराजी ओवर ब्रिज के पास मिला.
सोनपुर के थे लड़के
विवेक के कनपट्टी में गोली मारी गयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जो लड़के उसे घर से बुलाकर ले गए थे. वो सोनपुर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनमें से एक की पहचान कर ली है. हत्या के मामले में दिघवारा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गाड़ी मोबाइल, लॉकेट बरामद
घटना स्थल के पास से विवेक की गाड़ी भी मिली है. साथ उसका फ़ोन भी उसके पॉकेट में ज्यों का त्यों पड़ा था. साथ ही उसके गले का लॉकेट भी जैसे का तैसा था. हत्या की असली वजह क्या है इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

Chhapra: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रेमचंद ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के अधिकारी और दारू की अवैध वसूली में पूर्णता व्यस्त एवं मस्त हैं. यही कारण है कि सारण जिले में बलात्कार एवं अपहरण की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि शासन एवं प्रशासन बलात्कार पीड़िता को तत्काल 10 लाख का सहयोग करें एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. बलात्कारियों पर ट्रायल करा कर फांसी की सजा दी जाए.

महिला अध्यक्ष आरती सहनी ने कहा कि आखिर कब तक हम बहू बेटियों की इज्जत असुरक्षित रहेगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पक्ष की लड़ाई हमारे पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव न्यायालय से लेकर जनता की अदालत तक लड़ते रहेंगे.

Chhapra:  छपरा में कॉम्पटीशन पॉइंट द्वारा नेवी( एसएसआर/एए) व एयरफोर्स एक्स व वाई ग्रुप के लिए स्पेशल बैच शुरू किया है. यह बैच खासकर 12 वी के युवाओं को तैयारी करने के लिए शुरू किया गया है. शहर के बजरंग नगर स्थित कॉम्पटीशन पॉइंट के निदेशक ने बताया कि ऐसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छपरा के छात्रों को शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

निदेशक प्रभात ने बताया कि कम से कम समय मे ऐसे बैच में छात्रों को पूरी तैयारी करायी जाती है. उन्होंने बताया कि अभी तक संस्थान के सैकड़ो छात्र नेवी व एयरफोर्स में नौकरी पाकर देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान में बच्चों की पूरी तैयारी के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोंनो प्रकार के टेस्ट की व्यवस्था है. ताकि परीक्षा देते समय तैयारी पूरी रहे.