Bhopal/Chhapra: भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में भिखारी ठाकुर रंगमंडल, छपरा के द्वारा बिदेसिया नाटक का मंचन हुआ.

जैनेन्द्र दोस्त द्वारा निदेशित यह नाटक भिखारी ठाकुर का सबसे प्रसिद्ध नाटक है जिसे उन्होंने अपने नाच दल के माध्यम से देश-दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया था. इस नाटक का मुख्य विषय विस्थापन है. इस नाटक में रोजी-रोटी की तलाश में विस्थापन, घर में अकेली औरत का दर्द, शहर में पुरुष का पराए औरत के प्रति मोह को दिखाया गया है. बिदेसिया कि कहानी में गाँव का एक युवक (बिदेसी) शादी के बाद अपनी नवब्याहता पत्नी (प्यारी सुंदरी) को छोड़ कर रोजी-रोटी के लिए कलकत्ता कमाने चला जाता है. कलकत्ता में बिदेसी एक रूपवती स्त्री रखेलिन के चक्कर में फँस जाता है तथा अपनी पत्नी प्यारी सुंदरी को भूल जाता है. उधर गाँव में प्यारी सुंदरी पति कि याद में रोती-कलपती रहती है तथा अपना दुख कलकता कमाने जा रहे बटोही को सुनाती है. बटोही उसे वचन देता है कि वो उसके पति तक उसका संदेश अवश्य ही पहुंचाएगा. बटोही कलकत्ता चला जाता है. इसी बीच गाँव का एक मनचला युवक देवर बन कर प्यारी सुंदरी से बलात्कार करने आता है. प्यारी सुंदरी दृढ़ता और साहस से उस नकली देवर का मुकाबला करती है. उधर कलकत्ता पहुँचने के बाद बटोही बिदेसी को खोज लेता है तथा उसे उसकी पत्नी प्यारी सुंदरी की स्थिति से अवगत कराता है. बिदेसी की चेतना लौटती है, वह घर लौटने का निश्चय करता है. रखेलिन इस निश्चय का विरोध करती है. रखेलिन बिदेसी को वापस न जाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देती है. अंततः बिदेसी वापस घर लौटता है. बिदेसी को वापस आया देख कर प्यारी सुंदरी के खुशी का ठिकाना नहीं रहता. उधर रखेलिन भी कलकत्ता से अपने दोनों बच्चों के साथ बिदेसी के गाँव पहुँचती है. बिदेसी इन्हे देख अचंभित होता है. हाँ-ना और अनुनय-विनय के बाद सभी हिलमिल कर गाँव में साथ रहने लगते हैं. मंगलकामना के साथ नाटक समाप्त होता है.

भिखारी ठाकुर के साथ काम कर चुके कलाकार अब काफी बुजुर्ग हो चले हैं तथा एक एक कर इस दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. ऐसी स्थिति में रंगमंडल ने यह निर्णय लिया कि रंगमंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम रख कर ग्रामीण युवाओं को भिखारी ठाकुर की रंग-परंपरा का प्रशिक्षण प्रदान करेगी. साथ ही साथ भिखारी ठाकुर से संबंधित विभिन्न प्रकार के अकादमिक एवं गैर-अकादमिक लेखनों को एकत्रित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा. इस दल ने अब तक -विदेश के कई नाट्य-महोत्सवों में भागीदारी की है. इसी वर्ष दल के वरिष्ठ कलाकार रामचंद्र माँझी जी को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार से नवाज़ा गया है.

नाटक के पात्र रामचंद्र मांझी – रखेलिन, शिवलाल बारी – बटोही, लखिचन्द मांझी – प्यारी सुंदरी, शंकर राम – बिदेसी, रघु पासवान – लबार, जगदीश राम – पड़ोसी औरत, जलेश्वर माली – हारमोनियम, भरत ठाकुर – ढ़ोलक, रकजकुमार – झाल, जैनेन्द्र दोस्त – गोपी जंतर, श्रीराम – तबला, रामचंद्र मांझी छोटे – समाजी गायक, रसीद मियां – समाजी गायन, विजय राम समाजी गायन, प्रियंका कुमारी – वस्त्र सज्जा, रंजीत कुमार राम – मंच व्यवस्था, निर्देशन – जैनेन्द्र दोस्त.

Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न थानों की पुलिस ने ड्राइव चलाकर 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 2211 लीटर देशी शराब भी जब्त की है.

इसके साथ ही 19.4 लीटर अंग्रेजी शराब बछु जब्त की गयी है.
इस अभियान में पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल जब्त किया है.वहीं मशरख से शराब माफिया अशोक प्रसाद को भी दबोच लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Chhapra: छपरा में नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में स्थित भारती स्टेट स्टेट बैंक के समीप से पुलिस ने एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. बल्कि एक अन्य युवक फरार होने में कामयाब रहा. पकड़ा गया युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टांडी का रहने वाला बलवंत सिंह बताया जा रहा है.वहीं फरार दूसरा युवक नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सद्दाम बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक देसी कट्टे व तीन कारतूस के साथ एक युवक को दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक दहियावां की तरफ पैदल जा रहे थे.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है वहीं उसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

Chhapra: शनिवार को पुलिस द्वारा शहर के थाना चौक पर सघन रूप से हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एमवीआई के नेतृत्व में थाना चौक पर पुलिस ने कई वाहन चालकों के चालान काटे. इस दौरान बड़ी संख्या में बिना हेलमेट पहनकर चलने वाले लोगों को पकड़ा गया और उन्हें जुर्माना लगाया गया. पुलिस द्वारा चेकिंग शुरू किए जाने के बाद बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. लोग वैकल्पिक रास्तों के सहारे बाइक से आते जाते नजर आ रहे थे. जो लोग बिना हेलमेट के पकड़े जा रहे थे. उन्हें थाने में ले जाकर चालान काटा जा रहा था.

आपको बता दे कि पुलिस को विशेष रूप से निर्देश मिला कि हर शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाना है. इसी तरह शनिवार को रूटीन चेकिंग की गई और दर्जनों लोगों के चालान काटे गए. इस दौरान कई बार लोगों से पुलिस की बहस भी हुई. कुछ लोग पकड़े जाने के बाद भी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं छोड़ा. साथी की कई लोग पुलिस से गाड़ी छोड़ने की गुहार लगाते हैं लेकिन बिना चालान के किसी को नहीं छोड़ा गया.

शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान काफी ड्रामा भी देखने को मिला. हेलमेट चेकिंग के दौरान जब एक वकील साहब को पकड़ा गया तो काफी देर तक उन्होंने पुलिस वालों के साथ हो-हंगामा किया. फिर बाद में वकील साहब को पुलिस वालों ने चालान भरने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान चाबी छीन झपट में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. वही चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने बताया कि इससे पहले भी यह कई बार पकड़े गए हैं और हर बार पुलिस वालों के साथ बकझक भी की है. फरभी ऐसे लोग हेलमेट पहनने का नाम नहीं लेते.

Chhapra: सारण पुलिस ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की 4 बाइक भी बरामद की है.

एसपी सारण हर किशोर राय ने बताया कि मढ़ौरा थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदात हुई थी. जिसको लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने और उसे खरीदने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान चोरी की हुई 3 अपाचे और एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस ने इस मामले में रोहित कुमार, सोनू कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार, दीपक उर्फ निखिल कुमार राय, नितेश राय को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य फरार होने में कामयाब हो गया.

आपको बता दें कि जिले में बाइक चोरी की घटना इन दिनों बढ़ गई हैं. जिससे लोग परेशान हो जा रहे हैं.

Chhapra: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कोपा थानाध्यक्ष और हरिहरनाथ ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

एसपी ने बताया कि कोपा थानाध्यक्ष देवानन्द कुमार को कार्यों में लापरवाही और ढिलाई बरतने और हरिहरनाथ ओपी प्रभारी संजय कुमार को एक संदिग्ध व्यक्ति को बिना वरीय पदाधिकारियों को सूचित किये छोड़े जाने को लेकर निलंबित किया गया है.

वही दूसरी ओर जिले में अभियान चलाकर 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 2211 देसी शराब और स्प्रिट 19.4 लीटर अंग्रेजी शराब और 5 बाइक जब्त किया गया है. 

Chhapra: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर विगत दिनों पटना में हुए आन्दोलन में लाठीचार्ज एवं शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

शनिवार को शिक्षकों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रतिरोध मार्च में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया.

शिक्षकों का कहना था कि नीतीश सरकार द्वारा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है. शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है. शिक्षक अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए शिक्षकों को जल से जल्द रिहा करे और उन पर से केस वापस ले. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य के सभी जिले में शिक्षक आंदोलन करते दिखाई देंगे.

VIDEO

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा-चनचौड़ा मुख्य पथ को शनिवार को जामकर लोगों ने आगजनी की. दरअसल लोग करंट लगने से दो भैंस की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे थे.

जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोग ने कई घंटों तक जाम नहीं हटाया. जिससे कई किलोमीटर तक सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. जाम से लोग परेशान हुए.

Mumbai:  मुंबई में भारी बारिश के की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से फंस गई है. ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. यात्रियों के रेस्क्यू के लिए नेवी का हेलीकॉप्टर भी रवाना किया गया.

फंसे हुए यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई. सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है.

NDRF की टीम ने 300 लोगों को रेस्क्यू किया

एनडीआरएफ की टीम ने महिलाओं और बच्चों समेत अब तक 300 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. महालक्ष्मी एक्सप्रेस से अब बुजुर्गों को निकाला जा रहा है.

ट्रैक पर 2 फीट पानी

रेलवे के जनरल मैनेजर ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी ट्रैक पर 2 फीट पानी है, जब एक फीट से कम रह जाएगा तब ट्रेन को बदलापुर की ओर रवाना किया जाएगा.

ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे सेवा बाधित

इसके अलावा बारिश की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

खास बातें: 

यूपी के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की घटना

बाघिन ने 9 लोगो पर किया था हमला

लोगों ने पीट पीट कर की हत्या

यूपी के पीलीभीत में गांव वालों ने एक बाघिन को पीट पीट हत्या कर दी. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग हैरान है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के लोग डंडों से बुजुर्ग बाघिन को पीट रहे हैं. बाघिन हिम्मत करके उठी जिसके बाद ग्रामीण दूर भाग गये लेकिन उसे काफी चोट आयी थी, जिसके बाद आज सुबह बाघिन ने दम तोड़ दिया.

बाघिन की इस तरह हुई हत्या से टाइगर रिजर्व प्रशासन सवालो के घेरे में आ गया है. वीडियो में कुछ वर्दी धारी भी दिख रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के पास मटेना कालोनी में लोगों का सामना बाघिन से हुआ था. बाघिन ने 9 ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया था. बाद में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बाघिन को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. जिसके बाद घायल बाघिन गांव के पास ही जंगल में एक जगह बैठ गई और उठ नहीे पा रही थी.

पीलीभीत टाईगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुचे लेकिन उन्‍होंने उसका इलाज नहीं कराया. बाघिन रात भर दर्द से कराहती रही और तड़प-तड़प कर शुक्रवार सुबह जान दे दी. फिलहाल टाईगर रिजर्व की यूपी के पीलीभीत में गांव वालों ने एक बाघिन को पीट पीट हत्या कर दी. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग हैरान है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के लोग डंडों से बुजुर्ग बाघिन को पीट रहे हैं. बाघिन हिम्मत करके उठी जिसके बाद ग्रामीण दूर भाग गये लेकिन उसे काफी चोट आयी थी, जिसके बाद आज सुबह बाघिन ने दम तोड़ दिया.

देखिये वीडियो

 

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में वर्ष 2012 से बंद एलएलबी कोर्स की पढाई का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा मे उठाया. इस दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री से विधायक ने पूछा कि वर्ष 2012 से जयप्रकाश यूनिवर्सिटी मे एलएलबी पाठ्यक्रम मे नामांकन बंद है. जिससे विद्यार्थियों को शहर के बाहर कही और से लॉ की पढाई करनी पर रही है. जिससे जरुरतमंद छात्रों को काफी परेशानी हो रही है, सरकार जेपीयू में कब से पुनः लॉ की पढ़ाई शुरू कराने की कवायद कर रही है.

शिक्षा मंत्री का जवाब

विधायक के प्रश्न का जबाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता आवश्यक है, और बार कॉउन्सिल से मान्यता प्राप्त करना यूनिवर्सिटी का अपना क्षेत्राधिकार है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार किसी पाठ्यक्रम के संचालन हेतु विश्वविद्यालय ही सक्षम प्राधिकार है.

इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंत्री से कहा कि  छपरा के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज मे लॉ की पढाई होती थी. जहाँ छपरा के अलावे सिवान, गोपालगंज एवं अन्य जिलों के छात्र पढ़ने आते थे. इसी कॉलेज ने कई मेधावी छात्र भी दिए है जो कई उच्चतम पदों पर लॉ की पढाई के माध्यम से आसीन है अतएव इसकी पुरानी रंगत को छात्र हित मे लौटने का आपसे निवेदन करता हूँ. इसपर माननीय मंत्री ने उचित पहल करने का आश्वाशन दिया.

Chhapra:  पंचायत सचिव हरेराम यादव अपहरण कांड के खिलाफ आयोजित अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को छपरा में विरोध मार्च के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव एवम सड़क जाम किया.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मांझी विधानसभा के सीपीआईएम के पूर्व प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि प्रदर्शन लगातार जारी है लेकिन अभी तक अपराधियों को चिन्हित करने एवं अपरहित को बरामद करने में विफल रहा है.
जिससे आंदोलन कर्मियों में आक्रोश का संचार हुआ है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया तो 27 जुलाई को पुनः प्रदर्शन होगा एवं एसपी का पुतला फूंका जाएगा.

इसे भी पढ़ें:पंचायत सचिव अपहरण मामले में प्रदर्शकारियों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

प्रदर्शन के दौरान राजद प्रवक्ता हरे लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विपक्ष सड़क पर खड़ा है मगर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. प्रदर्शनकारियों को सीपीएम के राज्य नेता अहमद अली किसान नेता तरुण कुमार, सीबीआई के नागेंद्र यादव सुरेश वर्मा, भाकपा माले के सभापति यादव छात्र नेता राहुल यादव आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवम युवा भी मौजूद थे.