Mashrak: सोमवार को मशरक मलमलिया हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक की मौके पर मौत हो गई. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही बाजार लाइन होटल के समीप की है. इस घटना में दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर दोनों युवक ने बुआ के घर जा रहे थे यह दौरान रास्ते में ही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतक 18 वर्षीय मजरूल अंसारी उर्फ आरिफ बताया जा रहा है. वह सिवान जिले के बसंतपुर थाना के सिपाह गांव निवासी बादशाह अंसारी का पुत्र था. वहीं घायल युवक 19 वर्षीय इरफान अंसारी जो मशरक के ही खजूरी पंचायत के निवासी है.

दोनों युवक बकरीद के अवसर पर बुआ के घर गोपालगंज जिले के कतालपुर गांव के मीरा टोला जा रहे थे. तभी रास्ते में हैं अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है.

छपरा। सदर अस्पताल परिसर में शिशु के लिए अलग से 10 बेड का पीकू वार्ड यानि पीडियाक्ट्रिस इंसेटिव केयर यूनिट (शिशु गहन चिकित्सा इकाई) का निर्माण कराया जायेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वार्ड का निर्माण सदर अस्पताल के आईसीयू परिसर में ही कराया जायेगा। जिसमें शिशुओं की बेहतर उपचार की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने उपकरण की खरीदारी भी कर ली है। बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

निर्माण में खर्च होंगे लगभग 25 लाख रुपए

सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया करीब 25 लाख रूपये की लागत से शिशु गहन चिकित्सा ईकाई का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए जरूरी उपकरणों की ख़रीदारी कर ली गयी है। मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में चमकी बुखार से कई बच्चों की मौत हो गयी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने शिशुओं की बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के लिए यह अहम कदम उठायी है। विभाग ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है।

विशेषज्ञ चिकित्सक व स्टाफ नर्स की होगी तैनाती

बच्चों की देखभाल के लिए अलग से शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक व स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जायेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा वार्ड में भर्ती बच्चों का बेहतर इलाज मुहैया करायी जायेगी। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां पर 24 घंटे डॉक्टर व स्टाफ नर्स ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। यहां साफ-सफाई के लिए स्वीपर व सुरक्षा के लिए गार्ड की पोस्टिंग की जायेगी।


मिलेंगी ये सुविधाएं:

पीकू वॉर्ड में 1 से 14 साल तक के बच्चों को विशेष बीमारियों के इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह 10 बैड का एक अलग वॉर्ड होगा। पीकू में हर बेड पर वेंटिलेटर, मॉनिटर, ऑक्सीजन सप्लाई, बॉडी वार्मर, ब्लड गैस एनालाइजर आदि की व्यवस्था होगी। ब्लड गैस एनालाइजर की व्यवस्था होने से बच्चों की जांच भी पीकू में ही हो जाएगी। इसके अलावा बॉडी वार्मर की सुविधा होने से बच्चे का शरीर यदि ठंडा हो गया है तो उसे मिनटों में नार्मल तापमान पर लाया जा सकता है।यह छोटे बीमार बच्चों के लिए आईसीयू है।

Chhapra: छपरा के विभिन्न घरों में इन दिनों मॉड्यूलर किचन लगवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है. छपरा की कई गृहणियां अपने अपने घरों में मॉड्यूलर किचन लगवा रही है. आम भाषा मे बोले तो मोड्यूलर किचन यानी की आधुनिक रसोई. पहले सिर्फ बड़े शहरों व बड़े घरों ही मोड्यूलर किचन देखने को मिलता था, लेकिन अब यह छपरा में भी खूब प्रचलित हो रहा है.

छपरा के Shankar Plywood के माध्यम से लगवाए आधुनिक किचन 

रसोई में खानपान के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए छपरा के नगरपालिका चौक स्थित Shankar Plywood के मालिक आशुतोष अग्रवाल, जो छपरा में कई घरों में मोड्यूलर किचन लगवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि हर गृहिणी की पहली इच्छा होती है कि उसके घर का किचन उसकी इच्छा के अनुरूप सुव्यवस्थित तरीके से बनाया जाए. मोड्यूलर किचन बनवाने से पूरे किचन का लुक बदल जाता है.

घर में मॉड्यूलर किचन लगवाने के लिए कॉल करें: 9472011820, शंकर प्लाई वुड, नगरपालिका चौक, छपरा

ऐसा होता है मॉड्यूलर किचन

यह आधुनिक किचन बेहद आकर्षक, सुसज्जित, टेक्नोलॉजी से लैस एवं साफसुथरा दिखता है. यहां चूल्हे के ऊपर चिमनी भी लगाई जाती है, जो धुंआ को ऑब्सर्व कर घर से बाहर निकाल देता है.मॉड्यूलर किचन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि छोटी जगहों में किराने का ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके.

ऐसे बनवा सकते हैं मोड्यूलर किचन

रसोई घर के नाप के अनुसार और ग्राहक की जरूरत के अनुसार मॉड्यूलर बनाए जाते हैं, जो कि लेमिनेटेड पार्टीकल बोर्ड से बने होते हैं. यह मजबूत व टिकाऊ तो होते ही हैं, साथ ही इसमें सफाई भी आसानी से होती है और दीमक व कॉकरोच की भी समस्या नहीं होती. इसमें हर बर्तन के लिए निश्चित जगह होती है, जैसे भारी बर्तन के लिए रोलिंग स्टैण्ड, हल्के बर्तन के लिए अगल स्टैण्ड. साथ ही सिंक यूनिट एवं बड़े डिब्बों के लिए बड़ी जगह वाली यूनिट एवं छोटे डिब्बों के लिए कम जगह वाली यूनिट लगाई जाती है.

इस तरह का किचन बनवाने के लिए घर में तोड़फोड़ की भी जरूरत नहीं पड़ती. इस तरह का किचन 800 रु. प्रति वर्गफुट के हिसाब से बनता है.अलग-अलग यूनिट के उपकरण लगाए जाते हैं. जिस दिन रसोई घर बनकर तैयार होता है, उसी दिन से खाना पकाने का काम शुरू किया जा सकता है.

मॉड्यूलर किचन बनवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए-

1. किचन निर्माण में जो भी सामान इस्तेमाल किया गया है, वह पानी और आग रोधक हो.
2. जो भी हार्डवेयर्स इस्तेमाल में लाएं, जैसे हैंडल, ड्राअर स्लाइड्स इत्यादि सभी अच्छी क्वालिटी के हों.
3. रसोई घर में सामान रखने के लिए भरपूर स्टोरेज स्पेस हो.
4. रखरखाव आसान हो, बेस यूनिट बाहर निकलने वाली या ट्रॉलीनुमा हो जिससे उनकी सफाई आसानी से की जा सके.
5. किचन का स्लैब या प्लेटफॉर्म आपकी लंबाई के अनुसार हो, न अधिक नीचा और न ही बहुत ऊंचा, दोनों ही स्थिति में थकावट अधिक होगी.
6. डिश वाशर के नीचे एक प्लेटफॉर्म बनाएं, जिससे वह लगभग 6 इंच ऊंचा हो जाए, इससे बर्तन धोते समय आपकी कमर पर जोर नहीं पड़ेगा.
7. किचन में फ्रिज, कुकिंग रेंज और सिंक पास ही हों. यह तीनों ही अत्यधिक प्रयोग में आने वाले आइटम हैं. यदि इनके बीच दूरी ज्यादा होगी तो आप अनावश्यक रूप से थकेंगी
8. प्लेटफॉर्म दाग, धब्बेरहित एवं स्क्रेचप्रूफ हो। किचन हवादार और रोशनी से भरपूर हो।
9. एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.इस तरह के किचन बनवाकर आप अपने किचन को आकर्षक बना सकते हैं.

Patna: सावन के अंतिम सोमवार पर सूबे के लखीसराय में स्थित अशोक धाम मन्दिर में अत्यधिक भीड़ होने की वजह भगदड़ मच गई. जिससे एक श्रद्धालु की मौत ही गई. वहीं एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

मन्दिर में लाखों लोगों की भीड़ ने प्रशासन के सभी इंतजामों की बखिया उधेड़ कर रख दी. आपको बता दें कि उमस भरी गर्मी के चलते बेतहासा भीड़ बेकाबू हो गई. गर्मी से परेशान लोगों में चल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई.

घटना के बाद दर्जनभर लोग अब भी बेहोश पड़े हैं.सुबह से अब तक लगभग सवा लाख लोग जलाभिषेक कर चुके हैं. श्रद्धालुओं का अशोक धाम पहुंचना जारी है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में नाबालिग छात्रा से रेप मामला में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पीड़िता को अत्यधिक रक्तस्राव के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही इस मामले की फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है और साक्ष्य जुटाए है. 

पीड़िता पटना के पीएमसीएच में भर्ती

फिलहाल पीड़ित पटना के पीएमसीएच में भर्ती है जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है.  

वार्ड पार्षद का देवर आरोपित 

Rape की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों में सोनू और आतिश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि एक अन्य आरोपित वार्ड पार्षद के देवर व ITBP जवान रविराज शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

क्या था मामला 
शनिवार को छपरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई थी. जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया. 

इसे भी पढ़ें: छपरा हुआ शर्मशार: रौजा मोहल्ले में नाबालिग के साथ रेप, पटना रेफर

 

Chhapra: शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में राखी बनाने की कलात्मक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र सिंह ने छात्रों की प्रतिभा को सराहा. प्रतियोगिता का संचालन सुनीता पांडे और मीरा रानी ने किया.

बालक वर्ग में तथागत रुद्र प्रताप सिंह, संदीप, रवि राज, जायेद तथा बालिका वर्ग में संस्कृति, अनन्या, विशाखा आदि की बनाई राखियों को सभी ने सराहा. तथा क्रियात्मक संयोजन प्रकाश सिंह ने किया.

इस मौके पर प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रतिभा का आकलन सिर्फ किताबी परीक्षा से ही नहीं होता. विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से भी प्रतिभाओं को परखा जा सकता है.

Chhapra: त्योहारों से पहले शहर के दरोगा राह चौक स्थित ए टू जेड जेड सुपर मार्केट में अभी से महाबचत ऑफर के साथ लकी ड्रॉ आफर शुरू कर दिया गया है.15 अगस्त रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दौरान विभिन्न सामानों की खरीदारी करने पर लोगों को विशेष ऑफर के साथ साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी दिया जाएगा. फ्री होम 
डिलीवरी के लिये काल करें 8505885051 पर काल करें.
मैनेजर ने बताया कि 11 से 15 अगस्त तक 5 दिन महाबचत ऑफर चलेगा. जिसमें प्रत्येक खरीदारी पर लोगों को लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा. साथ ही साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी उन्हें दिया जाएगा. इसके तहत लोगों को एयर बैग, इंडक्शन चूल्हा, स्मार्टफोन, स्पीकर समेत कई उपहार दिए जाएंगे.
मैनेजर ने बताया कि प्रत्येक वस्तु की खरीदारी पर काफी ज्यादा छूट दी जा रही है. खाने-पीने से लेकर मार्केट में पांच हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स मौजूद है. जिसमें लोग खरीदारी का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि छपरा का ए टू जेड सुपर मार्केट किस महीने में पूरे जिले में मशहूर हो गया है हर रोज यहां बड़ी संख्या में लो खरीदारी करने पहुंच रहे हैं लोगों को या मार्केट काफी पसंद आ रहा है.

Chhapra: छपरा शहर के रौजा मोहल्ले में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की है. शनिवार को पीड़िता को बेहोश हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया.

इस मामले में फ़िलहाल पुलिस कुछ कहने से बच रही है.
वहीं इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पीड़िता का बयान भी दर्ज नहीं हो सका है. वहीं पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिये नगर थाना की पुलिस तथा महिला थानाध्यक्ष को पटना भेजा गया है.

रौजा मोहल्ले के लोगों की माने तो घटना दोपहर की है. घटना के बाद जब पीड़िता खून से लथपथ रोते बिलखते घर पहुंची. तो घर वाले कुछ समझ नहीं पाए. इसके तुरंत बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जब लड़की को होश आया तो उसने परिजनों को जानकारी दी. फिलहाल पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.

Chhapra: कंपटीशन पॉइंट में क्विज टेस्ट का आयोजन किया जाना है. क्विज टेस्ट का आयोजन हर साल कोचिंग के वर्षगांठ के अवसर पर किया जाता है. कोचिंग के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि क्विज टेस्ट का आयोजन 1 सितंबर को 11:00 बजे दिन में होगा तथा पुरस्कार वितरण समारोह 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन होगा.

जिसमें टॉप 20 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. निदेशक ने बताया कि कंपटीशन पॉइंट में क्विज टेस्ट का निःशुल्क आयोजन किया जाता है. ताकि विभिन्न जिलो से छपरा में आकर पढ़ रहे बच्चों की प्रतिभा का सही पहचान हो सके ,और वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके, ताकि भविष्य में आने वाले किसी भी कम्पटीशन परीक्षा में किसी भी प्रकार की उन्हें कोई दिक्कत ना हो.

यह है प्रारूप

क्विज टेस्ट में टोटल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें 25 रिजनिंग, 25 मैथ्स और 50 GK/GS के प्रश्न होते हैं. परीक्षा कुल 100 नंबर का होगा ,तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए(0.25) अंक काट लिए जाते हैं. जो भी बच्चे इस क्विज टेस्ट में टॉप में आते हैं, उन्हें कोचिंग के वर्षगांठ के अवसर पर 5 सितंबर को पुरस्कृत किया जाता है. जिस से उनका मनोबल बढ़े और वे अपनी प्रतिभा को और निखार सके.

28 तक है अंतिम तिथि

कंपटीशन पॉइंट के डायरेक्टर प्रभात सर ने बताया कि 10 अगस्त से निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है तथा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक है. जो भी छात्र इस क्विज टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं, वह अपने साथ दो फोटोग्राफ लेकर ऑफिस में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

Chhapra: छपरा के रहने वाले संदीप कुमार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म “महाकुंभ” 11 अगस्त को स्पेन के मेड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. शहर के मासूमगंज निवासी सतनारायण प्रसाद के पुत्र संदीप ने बताया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को दो श्रेणियों में नामांकन मिला है. पहला बेस्ट डायरेक्टर फॉरेन लैंग्वेज डॉक्युमेंट्री तथा दूसरा बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज डॉक्युमेंट्री.

इससे पहले संदीप की “महाकुंभ” को हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तथा कोसी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवार्ड मिल चुका है. साथ ही लंदन इंटरनेशनल फिल्म मेकर फेस्टिवल ऑफ वर्ल्ड सिनेमा तथा झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है.
बना रहे नई फिल्म  
संदीप से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह एक डॉक्यूमेंट्री “छात्रसंघ” बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की एडिटिंग चल रही है.
संदीप फ़िलहाल कर्मकांड पर एक फिल्म के लिए लिख रहे है. संदीप की दूसरी पुस्तक “पारंपरिक नृत्य और सिनेमा” जो मुंबई के प्रदृश्य प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई है. जिसका विमोचन 17 अगस्त को मुंबई के ओशिवारा में होना सुनिश्चित हुआ है. विमोचन सिने जगत के प्रख्यात अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा द्वारा किया जाएगा.

Chhapra: रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण को कैसे संतुलित रखा जाए इस विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन. डाॅक्टर सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में किया गया.

वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीमा कुमारी तथा द्वितीय पुरस्कार मुस्कान प्रवीण एवं तृतीय पुरस्कार विपाशा कुमारी ने प्राप्त किया. वहीं सान्तावना पुरस्कार नजमा प्रवीण, रेशमा प्रवीण, यास्मीन प्रवीण को प्राप्त हुआ.

निर्णायक की भूमिका मेहंदी शाॅ, पंकज कुमार तथा श्याम बिहारी अग्रवाल ने निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजेश जायसवाल ने किया.

आगत अतिथियों का स्वागत सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन इनर व्हील सारण की अध्यक्षा अनु जायसवाल ने किया.

Parsa: परसा विधान सभा अंतर्गत दरियापुर प्रखंड के महमदपुर माता दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संगठन महापर्व, सदस्यता अभियान -2019 कार्यक्रम का आयोजन परसा नगर पंचायत मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अध्यक्षता में किया गया.

कार्यक्रम का संचालन दरियापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र को परसा बिधान सभा सदस्यता प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया.

श्री नागेन्द्र ने उपस्थित लोगों को टाॅल फ्री नंबर पर मिस्ड काॅल करके ऑन स्पोर्ट 450 सदस्य बनया गया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री मंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर से धारा -370 हटाए जाने के लिए सर्वसम्मति से धन्यवाद दिया गया.

सदस्यता कार्यक्रम में सारण जिला सदस्यता प्रभारी डा, अजीत सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला सदस्यता प्रमुख श्रीकांत पाण्डेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह परसा बिधान सभा सदस्यता प्रभारी राकेश सिंह ने भाजपा के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला.

सदस्यता कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश सिंह, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, मुखिया हरि सहनी, चंद्रशेखर सिंह मुखिया, धनंजय चतुर्वेदी, रणधीर सिंह, मोनु कुमार, पंकज सिंह, विनय कुमार सिंह ,विकाश सिंह रंजन विद्यार्थी , कुमार भार्गव तथा भाजपा के कार्यकरताओं ने अहम भूमिका निभाया. कार्यक्रम के अंत में धन्यावाद ज्ञापन परसा पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौबे ने किया.