Chhapra: दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर एल चोंग्थू ने कहा किं हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहाॅं सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित है. सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है. इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए.

उन्होने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी. लोकतंत्र के इस पर्व को आम जनता में मतदाता बनने एवं मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के एक अवसर के रूप में मनाया जाता है. लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से नवाजे गये जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

आयुक्त ने कहा कि सारण जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि मतदाता सूची निर्माण एवं अन्य कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आयोग द्वारा पटना में सम्मानित किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए बनियापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बी.एल.ओ राजेश राय को आयुक्त के द्वारा मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया. उन्होने कहां कि सभी 20 प्रखण्डो में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो-दो बी.एल.ओ को आज सम्मानित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए Rotaract Club of Saran City ने स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

आयुक्त के द्वारा उपस्थित सभी लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गयी. यहाॅ पर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर कार्यक्रम भी चलाया गया. आयुक्त के द्वारा साईकिल रैली एवं मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर आयुक्त के साथ उप पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, उप विकास आयुक्त डाॅ आदित्य प्रकाश, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धगण तथा नवपंजीकृत निर्वाचक उपस्थित थे.

Chhapra: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पटना के सिचाई भवन परिसर स्थित अधिवेशन भवन में बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एच आर श्रीनिवास के द्वारा उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की गरीमामयी उपस्थिति में बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं है बल्कि समस्त सारणवासियों का है क्योंकि लोकसभा निर्वाचन के दौरान सभी लोगो का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ और बिना किसी बाधा के निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया. जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, बी.एल.ओ. का आभार व्यक्त किया गया.

Chhapra: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी ने थाना चौक पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय तथा विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से स्लोगन लिख कर किया.

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा ‪कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के सभी मतदाता ज़िम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प लें, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम दर्ज करवायें और सशक्त लोकतन्त्र के निर्माण में भागीदार बनें.

वही विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि देश की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लें. लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान होता है और लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हमारा मत. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हम अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बने और आगामी विधानसभा चुनाव-2020 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दें. कार्यक्रम के संयोजक निकुन्ज कुमार ने बताया सबसे अच्छा स्लोगन लिखने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष रो० आलोक कुमार सिंह, सचिव रो० सैनिक कुमार, ईरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, राज कुमार, नवनीत कुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

साथ ही क्लब के इस कार्यक्रम के वेब मीडिया पार्ट्नर छपरा टुडे डॉट कॉम के अमन कुमार और रेडियो पार्टनर रेडियो मयूर 90.8 FM के अभिषेक अरुण मौजूद थे.

Patna: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद को जयप्रकाश विश्विविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति के अतिरिक्त मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के हस्ताक्षर से जारी पत्रांक बीएसयू -01 /2016-209/जीएस (1) दिनांक 24 जनवरी 2020 में कहा गया है कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो हरिकेश सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया. जिसके बाद राजभवन से पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति तक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के द्वारा स्थानीय थाना चौक पर मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. कार्यक्रम का उद्धघाटन सारण के एसपी हरकिशोर राय करेंगे.

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के इस प्रोजेक्ट के को-चेयरमैन नवनीत कुमार ने बताया कि लोकतंत्र का महान पर्व मतदान है. मतदान हमारे भविष्य और जीवन के महत्वपूर्ण पहलु को निर्धारित करता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमारा क्लब हर वर्ग में मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन करवाने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस जन जागरूकता कार्यक्रम में छपरा टुडे डॉट कॉम और रेडियो मयूर हमारे ऑफिसियल पार्टनर होंगे. यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होगा. साथ ही सबसे अच्छे स्लोगन लिखने वाले को क्लब अगले दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पुरस्कृत किया जाएगा.

छपरा टुडे डॉट कॉम है मीडिया पार्टनर

आपका छपरा टुडे डॉट कॉम इस इवेंट का ऑफिसियल वेब मीडिया पार्टनर है.

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह मे परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अघीक्षक हर किशोर राय के द्वारा संयुक्त रुप से राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में किया गया.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

परेड की फाइनल रिहल्सल मे पुलिस बल के जवान तथा स्काउट एवं गाईड की चौदह प्लाटून ने भाग ली. स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड में भाग ले रहे बल के जवानों को संबोधित किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व के आयोजन संबंधी चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया गया.

मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी के कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है और इसे पूरे उत्साह के साथ सभी को मनाना चाहिए. 26 जनवरी के सुबह नौ बजे प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थु के द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम में झण्डोत्तोलन किया जाएगा. इसके उपरांत सरकारी कार्यालयों तथा महादलित टोलों में भी झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.

महादलित टोलों में पदाधिकारियों की उपस्थिति में वहाँ के बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि दिन में क्रिकेट मैच तथा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

9 विभागों की निकलेगी झांकियां
कुल नौ विभागों की झाकियाँ निकाली जायेगी जिसे कतारवद्ध कर स्टेडियम में प्रवेश कराया जाऐगा एवं झांकी प्रर्दशन के उपरान्त स्टेडियम से कतारवद्ध होकर झांकियाँ सड़क पर निकलेगी और थाना चौक, कटहरी बाग, मौना चौक होते हुए नगरपालिका चौक तक जाऐंगी.

जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें.

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ एकेडमी में छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लड़की भ्रूण हत्या, बाल विवाह संबंधित चित्र कला, स्लोगन, कविता और भाषण द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गयी. छात्राओं ने चित्र के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए बालिका सुरक्षा एवं उसके उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों का वर्णन किया.

इस अवसर पर संत जोसेफ के निदेशक डॉ देव सिंह ने बताया कि आज लड़कियां अपनी प्रतिभा दुनिया के हर क्षेत्रों में दिखा रहीं हैं. इसलिए अब लड़के और लड़कियों में भेदभाव करने का समय नहीं रहा. जिस प्रकार हम लड़कों को बढ़ावा देते हैं यदि लड़कियों को भी वैसा सुविधा और बढ़ावा मिलने लगे तो वो लड़कों से कहीं अच्छा अपने प्रतिभा को दिखा सकेंगी और यह साबित कर सकेंगी कि हम लड़कों से कहीं कम नहीं है. उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय को देखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके.

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में रंगारंग मनमोहक झाकियों का प्रदर्शन होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुयी गणतंत्र दिवस परामर्षदातृ समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

राजेन्द्र स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम
मुख्य समारोह शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होगा. जहां प्रमण्डलीय आयुक्त आर एल चोंथु के द्वारा 9ः00 बजे पूर्वा0 में झण्डोत्तोलन किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि उस दिन सुबह में 7ः30 बजे स्कूली बच्चे प्रभातफेरियाँ निकालेंगे. समग्र शिक्षा, बालसंरक्षण, डीआडीए, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, कृषि/आत्मा, उत्पाद, पंचायत, पीएचईडी एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा उनके विभागीय योजनाओं आधारित थीम पर सुन्दर एवं मनमोहक झाकियाँ निकाली जाएगी.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अमरेन्द्र गोंड ने बताया कि उन्नयन बिहार, स्मार्टक्लास एवं फिट इंडिया के कान्सेप्ट पर झाकी निकाली जाएगी. बालसंरक्षण एडोप्सन के विषय पर, डीआरडीए मनरेगा, लोहिया स्वच्छ अभियान, जल-जीवन-हरियाली के विषय पर, स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस के कान्सेप्ट पर झाँकी प्रदर्शित करेगा.

क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
दिन में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जाएगा. यह मैच जिला प्रशासन और नागरिक एकादश के बीच राजेन्द्र स्टेडियम में होगा. संध्या में 3ः30 बजे से एकता भवन में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग छटा बिखेरेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर संजय कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला पीजीआरओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
File Photo 

 

Chhapra: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के पू्र्व संध्या एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम का स्नेही भवन में आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें: CAA के समर्थन में BJP ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने की. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पू्र्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने अपने विचार रखें.

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि वास्तव में अगर सुभाषचंद्र बोस नहीं होते तो शायद भारत को आजादी नहीं मिलती. वही उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हिन्दी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए उस समय दसवीं के परीक्षा मेँ अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर दिया था. वो कहते थे की अपना सभी काम राष्ट्रीय भाषा का उपयोग करने से राष्ट्र का उत्थान होता है.

A valid URL was not provided.

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के द्वारा भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास जी, वैशाली भाजयुमो के जिला प्रभारी डाo चरण दास, डाo राहुल राज, शांतनु सिंह, कुमार भार्गव आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक आर्य तथा धन्यवाद ज्ञापन डाo हरिओम प्रसाद ने किया.

Chhapra: जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवां में एसएच 90 पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गयी.

मृतक असम राइफल से सूबेदार के पद से रिटायर्ड 70 वर्षीय मौला अली बताये जाते है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे मौला अली बैंक सम्बंधित काम से घर से नगरा जा रहे थे तभी सिसवां लकड़ी मंडी के रास्ते जैसे ही मुख्य मार्ग पर चढ़े ठीक उसी वक्त नगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में वो उसकी चपेट में आ गये.

स्थानीय लोगो की ने तत्काल इसकी सूचना गौरा ओपी पुलिस को दी. इधर मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया.

पुलिस ने जख्मी अवस्था मे उन्हें सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. सू

परिजनों ने बताया कि वह 2012 में असम राइफल से सूबेदार पद से रिटायर्ड हुए थे. बैंक सम्बंधित कार्य से नगरा जा रहे थे, तभी यह घटना घटी.

 

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया. इस अवसर पर सड़क से गुजर रहे हज़ारों लोगों ने CAA के समर्थन में हस्ताक्षर किया.

इस मौके जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जानकारी नहीं है. यह नागरिकता देने के लिए है ना कि नागरिकता छीनने के लिये वास्तव में CAA नागरिकता देने का कानून है.

हस्ताक्षर कार्यक्रम में भजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश तथा समाज में शांति और भाईचारा का माहौल है तथा मोदी सरकार जो जनकल्याणकारी कार्य कर रही है तथा देश में जो कार्य कर रही है उससे घबराकर विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. विपक्ष के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है.

इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि CAA के विषय मे गांव गांव में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया. कार्यक्रम में वंशीधर तिवारी, रणजीत सिंह, शांतनु कुमार, धर्मेंद्र चौहान मौजूद थे.

Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर नेताजी द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने उनके महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता एवं वीर योद्धा बताया. अंग्रेजी शासन को हराने के लिए आजाद हिंद फ़ौज के गठन कर देश की आजादी में मील का पत्थर बताया गया. सभी शिक्षकों ने नेताजी के किए गये कार्यों के लिए उनके प्रति अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अमर स्वतंत्रता सेनानी बताया.

सभी को संबोधित करते हुए निदेशक जगदीश सिंह ने छात्रों को नेताजी की जीवनी से सीख लेते हुए संघर्षशील एवं साहसी बनने को कहा. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने नेताजी को भारतमाता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाला अमर सपूत बताया. उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी एवं नूतन विचारों का प्रणेता बताया. इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेताजी के तलचित्र पर अपने अपने श्रधासुमन अर्पित किए.