मतदाताओं को जागरूक करने के लिए Rotaract Club of Saran City ने स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए Rotaract Club of Saran City ने स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

Chhapra: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी ने थाना चौक पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय तथा विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से स्लोगन लिख कर किया.

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा ‪कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के सभी मतदाता ज़िम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प लें, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम दर्ज करवायें और सशक्त लोकतन्त्र के निर्माण में भागीदार बनें.

वही विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि देश की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लें. लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान होता है और लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हमारा मत. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हम अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बने और आगामी विधानसभा चुनाव-2020 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दें. कार्यक्रम के संयोजक निकुन्ज कुमार ने बताया सबसे अच्छा स्लोगन लिखने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष रो० आलोक कुमार सिंह, सचिव रो० सैनिक कुमार, ईरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, राज कुमार, नवनीत कुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

साथ ही क्लब के इस कार्यक्रम के वेब मीडिया पार्ट्नर छपरा टुडे डॉट कॉम के अमन कुमार और रेडियो पार्टनर रेडियो मयूर 90.8 FM के अभिषेक अरुण मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें