Chhapra:  रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 50 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

प्रतियोगिता का उद्घाटन कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार और रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, रोटेरियन डॉ एम शरण ने किया. वही रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने मंच संचालन किया.

इस मौके पर विभिन्न विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने आकर्षक चित्रकला का प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया गया. अतिथियों का स्वागत रोट्रैक्टर आजाद ने किया.

अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरेक्टर आजाद ने कहा कि छपरा में पहली बार पेंटिंग की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन क्लब द्वारा किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है. छात्र छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़े पेंटिंग भी बनाया. साथ ही देश भक्ति से जुड़े पेंटिंग को भी लोगों ने जमकर सराहा. सभी पेंटिंग को जजो द्वारा देखकर चयनित किया जाएगा. जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ 10 प्रत्येक ग्रुप से पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा.

इस मौके पर करुणा सिन्हा, डॉ राजेश रंजन, डॉ मंजेश कुमार, कब्बडी सचिव पंकज सिंह, सुशील सिंह,आर्टिस्ट्स पंकज ओझा,आर्टिस्ट्स अशोक, रोट्रैक्टर फैज मतीन, रोट्रेक्टर इरफान आलम, रोट्रेक्टर फजले रब, रोट्रेक्टर रितिका कुमारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोट्रेक्टर सृष्टि प्रिया, और रोट्रेक्टर अमृता राज, प्रोजेक्ट को-चैयरमैन रोट्रेक्टर सोनम सिंह ,रोट्रेक्टर संकेत रवि, रोट्रेक्टर मोहम्मद शहजाद, रोट्रेक्टर मसूद आलम, रोट्रेक्टर आशीष तिवारी, रोट्रेक्टर मनीष कुमार भी मौजूद थे.

धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेंद्र सिंह ने किया और कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को आगामी 16 फरवरी को एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट रविवार को 12565 अप बिहार सम्पर्क क्रान्ति सुपर फास्ट ट्रेन में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन ज्योहि शीतलपुर से छपरा की ओर चली तभी कुछ दूर आगे बढ़ने पर उक्त ट्रेन की जेनरल बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण तेजी से धुआं निकलना शुरू हुआ.

जिसपर यात्रियों ने ट्रेन में आग लगने की बात कहते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे और ट्रेन की उक्त बोगी में अफरातफरी मच गयी. हल्ला होने पर किसी तरह गार्ड को इसकी जानकारी मिली और गार्ड की पहल पर दिघवारा स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोका गया. ट्रेन के रूकते ही यात्री ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. जिसमें कई यात्री चोटिल भी हुए.

इस दौरान उक्त ट्रेन पन्द्रह मिनट तक दिघवारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. बाद में रेल पुलिस के आश्वासन पर  ट्रेन को पुनः अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया.

Chhapra: छपरा के पुलिस लाइन के मैदान में दो समाजिक संगठन रोटी बैंक और द एक्सपर्ट जोन के सदस्यों ने मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया.

फिटनेस प्रीमियर लीग के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक टुनेश्वर उपाध्याय थे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया गया.

मैच में द एक्सपर्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया.पहले बैटिंग करते हुए रोटी बैंक की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में राहुल के धुंआधार नाबाद 75 रन की बदौलत 153 रन बनाया. जबाब में खेलने उतरी द एक्सपर्ट जोन की टीम ने मजबूती के साथ बैटिंग करते हुए आखिरी ओवर तक मैच का रोमांच बरकरार रखा लेकिन अंततः पूरी टीम 137 रन हीं बना सकी.

इस प्रकार दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए एक टीम ने मैच जीता तो दूसरे ने सभी का दिल. दोनों टीमों के खिलाड़ी एक लंबे अंतराल के बाद मैदान में क्रिकेट खेलने उतरे थे.

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सीएसपी संचालक चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के सभी सीएसपी संचालकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आये दिन अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालकों के साथ लूट व हत्या की घटना में हो रही बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके विरूद्ध आवाज उठाने की बात कही गयी.

सीएसपी संचालकों की समस्याओं के निदान तथा उनके विकास को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया. सीएसपी बैंक एसोसिएशन नाम से गठित इस संगठन के अध्यक्ष राजीव सिंह, उपाध्यक्ष ललन सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सद्दाब आलम, महासचिव अमर कुमार साह, सचिव बबन राय, सुभाष प्रसाद साह व कोषाध्यक्ष लालबाबु ललन को मनोनीत किया गया.

सीएसपी संचालकों ने सारण पुलिस द्वारा भेल्दी में हुए सीएसपी संचालक की हत्या व लूट में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी पर हर्ष जताया. बैठक में बच्चा सिंह, मुकेश सिंह, ललन सिंह, अनिल राज, कुलदिप महासेठ, अनिल राय, प्रवीण कुमार आदि सैकड़ों सीएसपी संचालक शामिल थे.

Chhapra: छ्परा निगम के अधिकारियों से समझौते के बाद निगम के 400 दैनिक वेतन सफाई कर्मियों ने 9 दिनों तक चली हड़ताल को रविवार की देर शाम को समाप्त कर दिया. लोकायुक्त के आदेश के विरुद्ध सफाईकर्मी  1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. लोकायुक्त के आदेश को समाप्त करने के लिए सफाई कर्मी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, डिप्टी मेयर नागेंद्र राय, उप नगर आयुक्त एवं स्थाई समिति की उपस्थिति में निगम और सफाई कर्मियों के बीच समझोता हुआ. जिसके बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी.

किसी भी कर्मी को नहीं हटाएगा निगम

निगम ने लिखित रूप से दिया कि छ्परा नगर निगम में कार्यरत 400 दैनिक सफाई कर्मी, खनुआ सफाई कर्मी, सफाई जमादार, ड्राइवर, पंप ऑपरेटर एवं कार्यालय लिपिक की सेवा पारिश्रमिक भुगतान यथावत बनी रहेगी. इनमें से किसी को भी नहीं हटाया जाएगा. इसके अलावा सभी कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्व की तरह जारी रहेगी. निगम में चल रहे प्रभारी व्यवस्था को समाप्त करने हेतु रिक्तियों के विरुद्ध प्रोन्नति स्थाई नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.

बंद के दौरान सफाईकर्मियों पर किये मुकदमे वापस लेगा निगम

वहीं हड़ताल की अवधि में सभी तरह के दंडात्मक कार्रवाई वापस लेने पर भी समझौता हुआ. हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों पर कार्य में बाधा के दौरान हुए एफ आई आर को वापस लिया जाएगा. इसके इसके अलावा हड़ताल की अवधि में कर्मचारियों की वेतन कटौती भी नहीं की जाएगी. वहीं हड़ताल के दौरान छपरा नगर निगम के नेता एवं अन्य कर्मचारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे तथा किसी कर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया की सोमवार से शहर में सभी सफाईकर्मी काम पर लौट जाएंगे.

Chhapra: RDS School के सभागार में विद्यालय प्रबंधन की अभिनव पहल के अन्तर्गत विद्यार्थियों के व्यवहारिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के बाद चयनित छात्र–छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वर्ग सप्तम एवं अष्ठम के छात्र–छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने छात्र–छात्राओं को अपने आशीर्वचनो से प्रेरित किया. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उनको परिश्रम करने का सुझाव दिया ताकि वे जीवन के उच्चाईयों को छू सके.

उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने ऐसे आयोजनों के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्दन कुमार सिंह ने उदघोषण का कार्य को सँभालते हुए बच्चों को उनके सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक ने राजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुनमुन कुमार भक्ता, पुनीता वर्मा, आरती सिंह एवं विकाश कुमार यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं इनके योगदान सराहनीय थे.

 

Chhapra: शनिवार की रात छपरा के सरकारी बाजार में चोरों ने एक साथ कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने सरकारी बाजार स्थित फल मंडी से 6 दुकान एक सलून से रुपए व अन्य सामानों की चोरी कर ली. लोगों ने बताया कि सरकारी बाजार में स्थित दुकानों के समीप निर्माणाधीन मंदिर के दान पेटी से भी चोरों ने पैसे चुरा लिया.

इस घटना में राजकुमार सुनार, दीपक कुमार परमेश्वर महतो, कन्हैया प्रसाद अनिल प्रसाद पंकज शर्मा, मुकेश मुकेश्वर महतो के दुकान से 80 हज़ार से अधिक के रकम की चोरी हुई है. वही महारानी मंदिर के दान पेटी से भी चोरी की गई है. एक साथ हुई कई दुकानों में चोरी के बाद सब्जी व फल गद्दी वाले दुकानदारों में आक्रोश है. एक दुकानदार ने बताया कि रात में वह दुकान बंद करके गए थे.सुबह आए तो दरवाजा टूटा हुआ था दुकान का गल्ला तोड़कर पैसे निकाल लिए गए थे.

इसे भी पढ़ें: सारण में CSP संचालक की हत्या और लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदारों ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदारों ने कहा कि कई बार यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हुई है.  जिसके बाद प्रशासन से गार्ड की व्यवस्था करने के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बाद भी प्रशासन में मदद नही की. जिसके बाद चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.

प्याज भी चुरा ले गए चोर

इसके अलावें चोर ने एक सब्जी के गद्दी से कई पैकेट प्याज भी चुरा कर ले गए.  दुकानदार ने बताया कि सुबह दुकान का दरवाजा टूटा हुआ था और गल्ले से पैसे गायब हैं और समान बिखड़ा पड़ा था.  प्याज के कई पैकेट्स भी गायब हैं. फिर पता चला की पूरी मंडी में चोरी हुई है.

Chhapra: सारण के भेल्दी में CSP संचालक की हत्या कर 5 लाख 42 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 फरवरी को हुई इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुटी थी. जिसके बाद देर रात भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दो कट्टा व 89000 रुपया बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध कट्टा व तीन गोली बरामद की गई है. साथ ही साथ लूट की रकम के ₹89000 भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि लूट की बाकी रकम की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. इसके अलावा घटना से जप्त खोखा एवं पदाधिकारियों के निशानदेही पर बरामद हथियार का एफएसएल जांच कराया जाएगा.

 हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है अपराधी

गिरफ्तार अपराधकर्मी भेल्दी का रहने वाला विकास उर्फ भिस्की, दिघवारा का गुड्डू पासवान संजय कुमार, वहीं दरियापुर के नगवा जगदीशपुर का राजा कुमार व विभीषण कुमार उर्फ विशाल शामिल हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया कि पांचों ने मिलकर हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से दो अपराधियों ने पहले संचालक की रेकी की वह जिस बैंक गया था वहां दोनों अपराधियों ने व्यक्ति के पैसे लेकर निकलने के बाद अन्य तीनों को फोन किया, जिसके बाद तीनों अपराधियों ने संचालक का बाइक से पीछा किया और उससे पैसे छीना, इस दौरान सीएसपी संचालक उलझ गया जिसके बाद इन्होंने उसे गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की थी.

विशाल उर्फ भिस्की है मुख्य सरगना
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विशाल उसकी इस गैंग का मुख्य सरगना था. उन्होंने बताया कि विशाल उर्फ भिस्की हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. विशाल ने अपने ही भाई की चाकू मारा था. वहीं गुड्डू पासवान तथा संजय पासवान शराब के मामले में भेल्दी एवम दिघवारा थाना से पूर्व में जेल जा चुके हैं.यह गैंग कई जगह छोटी-छोटी अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. लेकिन इस बार इस गैंग ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों को पकड़ने में भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, एसआईटी रूपेश कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सागर कुमार एवं गृह रक्षक संतोष कुमार एसआईटी शामिल थे.

यहां देखे  वीडियो

A valid URL was not provided.

इतिहास के पन्नों में आज की तारीख यानी 9 फ़रवरी महत्व रखती है. 9 फ़रवरी  से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1971: अपोलो 14 मिशन चांद से पृथ्‍वी पर लौटा.

1975: रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज 17 अंतरिक्ष से 29 दिन बाद धरती पर लौटा.

जन्म

1968: भारतीय फिल्म अभिनेता राहुल रॉय का जन्म हुआ.

1970: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी ग्लेन मैकग्राथ‎ का जन्म.

निधन

2006: फ़िल्म अभिनेत्री नादिरा का निधन (जन्म- 1932)

2016: नेपाल के 37वें प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन हुआ.

इस सेक्शन में हम आपतक इतिहास में हुई तमाम घटनाओं के अपडेट पहुंचाएंगे. 

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव से पुलिस ने शराब से लदी एक पानी के टैंकर को जब्त किया है. साथ ही लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार किया है. वही 2923 लीटर शराब जब्त किया है.

थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उतर प्रदेश से बिहार में शराब के तस्कर शराब को पानी के टैंकर में छुपाकर ला रहे है.

सूचना के आधार पर चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच किया गया. पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने टैंकर में शराब होने की बात बताई. उन्होंने बताया कि चालक ने बताया कि टैंकर के आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब लादी गयी थी.

ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने टैंकर के लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शराब की डिलीवरी लेने वाले तस्करों की पहचान कर ली है. टैंकर से 180 एमएल की 330 कार्टून के अलावा 400 पीस शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की मात्रा 2923 लीटर बतायी जाती है. इस मामले में नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Chhapra: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित टांड़ी रोड में फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल का उद्घाटन किया गया. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व एडीएम अरुण कुमार ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया.

इस मौके पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश की. इस मौके पर मेयर व एडीएम को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा भी मौजूद रहे.

बच्चों को मिलेगी क्वालिटी एडुकेशन

विद्यालय को लेकर जानकारी देते हुए मोहित सिंह ने बताया कि यह विद्यालय जी ए वी स्कूल का ही एक हिस्सा है. यह विद्यालय प्ले से यूकेजी तक है. जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं बच्चों को दी जाएंगी. विद्यालय में एसी क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, डिजिटल टीचिंग मेथड, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ बच्चों को घर से लाने वाली ट्रांसपोर्ट वेहीकल में सीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाई गई है. वहीं प्रिंसिपल नीलम सिंह ने बताया कि आज की शिक्षा व्यवस्था है उससे बिल्कुल हटकर हम काम कर रहे हैं. इसमें बच्चों को लर्निंग फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाएगा. हमारे यहां के सारे शिक्षक क्वालिफाइड हैं इतना ही नहीं सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी.