रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra:  रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 50 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

प्रतियोगिता का उद्घाटन कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार और रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, रोटेरियन डॉ एम शरण ने किया. वही रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने मंच संचालन किया.

इस मौके पर विभिन्न विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने आकर्षक चित्रकला का प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया गया. अतिथियों का स्वागत रोट्रैक्टर आजाद ने किया.

अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरेक्टर आजाद ने कहा कि छपरा में पहली बार पेंटिंग की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन क्लब द्वारा किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है. छात्र छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़े पेंटिंग भी बनाया. साथ ही देश भक्ति से जुड़े पेंटिंग को भी लोगों ने जमकर सराहा. सभी पेंटिंग को जजो द्वारा देखकर चयनित किया जाएगा. जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ 10 प्रत्येक ग्रुप से पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा.

इस मौके पर करुणा सिन्हा, डॉ राजेश रंजन, डॉ मंजेश कुमार, कब्बडी सचिव पंकज सिंह, सुशील सिंह,आर्टिस्ट्स पंकज ओझा,आर्टिस्ट्स अशोक, रोट्रैक्टर फैज मतीन, रोट्रेक्टर इरफान आलम, रोट्रेक्टर फजले रब, रोट्रेक्टर रितिका कुमारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोट्रेक्टर सृष्टि प्रिया, और रोट्रेक्टर अमृता राज, प्रोजेक्ट को-चैयरमैन रोट्रेक्टर सोनम सिंह ,रोट्रेक्टर संकेत रवि, रोट्रेक्टर मोहम्मद शहजाद, रोट्रेक्टर मसूद आलम, रोट्रेक्टर आशीष तिवारी, रोट्रेक्टर मनीष कुमार भी मौजूद थे.

धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेंद्र सिंह ने किया और कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को आगामी 16 फरवरी को एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें