Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात में लॉक डाउन का पालन करने की सभी लोगों से अपील की है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सूर्य मंदिर में नही होगी चैत्र छठ में सूर्य आराधना, घरों से होगी सूर्य उपासना

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी से इससे लड़ने की अपील की है. हमें अपने देश को इस महामारी से बाहर निकालना है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग संकल्प के साथ इस करोना से लड़ रहे है निश्चित रूप से कोरोना हारेगा, देश जीतेगा.

उन्होंने स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में जुटे लोगों की सेवा भावना की सराहना की.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मौना पंचायत भवन पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील किया कि अपने आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें. हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें.

उन्होंने बताया कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें. सजग रहें, सतर्क रहें।

खाद्य सामग्री में चुड़ा, मीठा, नमक, भुजा, पावरोटी, बिस्कुट, लाइफ़बॉय साबुन, माचिस, मास्क आदि का पैकेट सौ परिवारों के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, सतीश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर, आदि उपस्थित थे.

Chhapra: Corona Virus से उत्पन्न महामारी और इससे बचाव के लिए देश में लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार प्रतिदिन सूखा राशन पहुंचा रहे है.

छपरा शहर में ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार अपने निकटतम जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर उन्हें सूखा राशन वितरित कर रहे है. ताकि संकट की इस घड़ी में सभी तक भोजन पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें: सारणवासियों से जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील

ऑल इंडिया रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि छपरा में विगत 20 महिने से नॉनस्टॉप रूप से रात्रि के समय जरूरतमन्दों के बीच पका भोजन वितरित की जाती रही है. परंतु आज के हालात को देखते हुए हमने जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जरूरतमन्दों के घर तक जाकर उनको सूखा राशन दे रहे हैं. जिसमे लगभग 5 से 7 दिन का भोज्य पदार्थ है. अभी आटा, चावल,आलू का वितरण किया जा रहा है.

निःसंदेह ही मुश्किल के इस हालात में ऑल इंडिया रोटी बैंक का यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा है.

Chhapra: सारण में जदयू नेत्री सह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माधवी सिंह लोगों की मदद के लिए आगे आयी हैं. उन्होंने कहा कि जिनको भी खाने पीने की दिक्कत, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी या किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए वो हमारे द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: राशन कार्ड- बैंक खाता विहीन लोगों के लिए गंभीर हुए मढ़ौरा विधायक, सरकार को भेजा पत्र

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को फ्री 24 घण्टा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावें उन्होंने बताया कि यदि कहीं राशन की कालाबाज़ारी हो तो भी बताएं ताकि दुकानदार पर कारवाई करायी जाएगी.

उन्होंने सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8877522999 और 9472851199जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा MLA डॉ सी एन गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विधायक निधि से 50 लाख की राशि देने की घोषणा की

राज्य सरकार कर रही है बेतहर काम
उन्होंने इस संकट के समय राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की. माधवी सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने 100 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही लोगों को 1 महीने का मुफ्त राशन देने का काम रही है. यही नहीं कार्डधारियों को 1000 रुपये खाते में भी भेजे जाएंगे.

जनता से की घर से न निकलने की अपील
उन्होंने मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत सारणवासियों को लॉक डाउन की अवधि में घर से न निकलने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि अभी जो महामारी फैली है तो इस समय लोगों को संयम व समझदारी के साथ अपनी अहम जिम्मेदारी निभाना होगा. यह वायरस तेजी से फैल रहा है यदि हम घर से नहीं निकले तो ही इसपर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि हम घर से निकले तो हमारी व दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ेगी, इसलिए बाहर न जाएं व खुद को व दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं.

Chhapra: सारण पुलिस ने दिल्ली से 15 दिनों पहले अगवा किये गए 5 साल के बच्चे को मुक्त कराया है. पुलिस ने दिल्ली पुलिस के इनपुट के आधार पर अपहृत बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया.

इसे भी पढ़ें: राशन कार्ड- बैंक खाता विहीन लोगों के लिए गंभीर हुए मढ़ौरा विधायक, सरकार को भेजा पत्र

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि दिल्ली से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है. वही दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. इसके लिए दिल्ली पुलिस के टीम से इनपुट मिली थी. उन्होंने बताया कि बच्चा दिल्ली के पश्चिम विहार का रहने वाला है. 

इसे भी पढ़ें: सारणवासियों से जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील

पुलिस ने इस मामले में जनता बाज़ार थाना क्षेत्र के पुरुषोतमपुर के पप्पू पाण्डेय और सीवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गाँव निवासी आशुतोष ठाकुर उर्फ़ लड्डू को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: Corona Virus से देश आक्रांत है. सरकार के प्रयास से इस महामारी से जनता को बचाने की कोशिशें हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से PM-Cares Fund में दान देने की अपील की है.

वही संकट के इस समय में टाटा ट्रस्ट मदद के लिए आमने आया है. टाटा ट्रस्ट ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये दिए हैं.

टाटा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन एन. टाटा ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टाटा समूह, टाटा संस की कंपनियां और टाटा ट्रस्ट संकट के इस समय में समाज और सरकार के साथ है और इससे निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Corona से निपटने के लिए अक्षय कुमार ने दान किये 25 करोड़ रुपये, कहा-‘जान है तो जहान है’

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश में उत्पन्न स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से PM-Cares Fund में दान करने की शनिवार को अपील की.

प्रधानमंत्री के अपील के कुछ ही समय बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दान की है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जंग लड़ने के लिए सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प ले रहे हैं. 
ये वो समय है जब सब कुछ हमारे अपने लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है. इस समय हमें हर जरूरी चीज करने की जरूरत है. मैं अपनी बचत में से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प करता हूं. इसके आगे उन्होंने लिखा है आइए जिंदगी बचाएं, ‘जान है तो जहान है’

Chhapra: Lockdown के दौरान आवागमन नहीं होने के कारण बिहार के लोग जो राज्य के बाहर अन्य राज्यों में काम करते हैं, फंसे हुए हैं या रास्ते में हैं. जिसे लेकर राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: लोकआस्था का महापर्व चार दिवसीय चैत्र छठ प्रारंभ

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वर्तमान में राज्य के शहरी इलाकों में अन्य राज्य के निवासी भी फंसे हुए हैं जिनके भोजन और आवासन में कठिनाई हो रही है. राज्य सरकार द्वारा इनके सहयोग और सहायता के लिये बिहार भवन, नई दिल्ली में कार्यरत टेलिफोन नं० 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 हेल्प लाईन के रूप जारी किये गये हैं जिस पर सूचनाये दी जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: छपरा से कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 8 सैंपल्स की रिपोर्ट आयी निगेटिव, 2158 लोग होम क्वॉरेंटाइन में
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर ऐसे श्रमिकों, कामगारों की सहायता के लिये भी एक कोषांग का गठन किया गया है. यह कोषांग बिहार राज्य के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों या रास्ते में फंसे हुए हैं अथवा राज्य के शहरी इलाकों में फंसे हुए अन्य राज्यों के निवासियों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर आपदा राहत केन्द्रां तथा अन्य माध्यमों से उन्हें आवश्यक सहयोग एवं सहायता प्रदान करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. इस कोषांग के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता अरूण कुमार, मोबाइल नंबर 9473191268, रमेश कमल रत्नम, श्रम अधीक्षक, 7004785979, अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीपीओ, 8544411908, प्रशान्त कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता परीक्ष्यमान, 9568568588 राजू कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता परीक्ष्यमान, 7856861952 को प्रतिनियुक्त किया गया है.

 

Chhapra: Corona Virus से जंग जारी है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी और मरीजों के समुचित ईलाज में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: सारण DM का निर्देश: लॉक डाउन में अब नहीं लगेगा सब्जी बाजार, आवश्यक वाहनों के परिवहन के लिए बनेगा पास

वही जन प्रतिनिधि सरकार के इस प्रयास में अपनी सहभागिता देने के लिए आगे आये है. इसी क्रम में छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधायक निधि से छपरा विधानसभा के लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 50 लाख की राशि विभिन्न सामग्री मास्क, सेनिटाइज़र, हैंड ग्लब्स, हैंड वाश, थर्मल स्कैनर खरीदने एवं सदर अस्पताल को आधुनिक सेवाओं से लैश के लिए देने की घोषणा की है.

 

इसे भी पढ़ें: #Coronavirus: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने एक माह का वेतन आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की

आपको बता दें कि कल ही उन्होंने अपना एक माह का वेतन कोरोना महामारी से निपटने के लिए देने की घोषणा की थी. अब यह घोषणा राज्य सरकार के उस निर्णय के बाद आया है जिसमे सरकार ने विधायक निधि से राहत कोष में सहयोग को स्वीकृति दी है.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए छिड़े जंग में शामिल गरीबों के लिए केंद्र सरकार का 1.70 लाख करोड़ का पैकेज आजाद भारत में राहत का सबसे बड़ा फैसला है. इसमें समाज के हर तबके का ख्याल रखा गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने हम सभी को यह जिम्मेवारी दी हैं की हम सब अपने आस पास रहने वाले वैसे लोगो को जो रोज कमाकर रोज खाते है वे भूखे नही रहे इसके लिये प्रत्येक कार्यकर्त्ता पांच पैकेट भोजन प्रतिदिन उपलब्ध करावे. इसके लिये सभी मण्डल अध्यक्षों को सुचना जिला अध्यक्ष ने किया है की बूथ अध्यक्ष अपने बुथों की व्यवस्था करें ताकि कोई भूख नहीं रहें. इसके साथ सरकार ने जो राशन देने की बात की हैं उसकी व्यवस्था भी समुचित हो सके इस पर प्रशासन से बात करते रहे हैं और क्रियान्वयन की प्रगति बतावे खाद्य सामग्री की कला बाजारी नहीं हो इसपर भी ध्यान रखना है. कहिं कोई ऐसी बात आती है तो प्रशासन को सूचित करें या मुझे सूचित करें.

इस महामारी से निबटने के लिए अपने जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू और ऐसी सुविधा उपलब्ध हो जाएँ इसके लिये अपने दोनों सांसदों ने अपनेंं सांसद निधि कोष से राशि उपलब्ध कराया है.छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने एक करोड़ और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने डेढ़ करोड़ उपलब्ध करवाया है.

उन्होंने कहा कि इसके लिये स्वयं और छपरा की जनता की ओर से मैं दोनों सांसदों का आभार व्यक्त करता हूँ और जिला प्रशासन से से आग्रह करता हूँ की आप सब व्यस्त है लेकिन उसी व्यस्तता का यह भी हिस्सा है इसे भी शीघ्रता शीघ्र जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में उपलब्ध करा दिया जाय. सांसद निधि को इस आपदा के समय इसमें उपयोग करने की अनुमति दिलवाने के लिये मैं प्रदेश अध्यक्ष जी का कोटिशः आभार व्यक्त करता हूँ.

श्री शर्मा ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ 21 दिनों तक घर से न निकलने की प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील के साथ है. संकट की इस घड़ी में भी प्रधानमंत्री की नजर समाज के अंतिम व्यक्ति तक है.

Chhapra: Lockdown के दौरान कई लोग जहाँ तहा फंसे है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर 26 मार्च 2020 की संध्या 5 बजे से इंजीनियरिंग कालेज परिसर में आपदा राहत केंद्र शुरू की जा रही है. जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी.

लॉकडाउन के कारण जिले के अंदर जो मजदूर, रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब जो लोग भी फंसे हुए हैं, उनके लिए भोजन और आवासन की व्यवस्था रहेगी. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा राहत केंद्र पर संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस केंद्र में वैसे लोगों को सुविधा दी जाएगी जो किसी कारण से यहां फंस गए है. उन्हें इस केंद्र पर 24 घंटे सुविधा दी जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया इस केंद्र का अपर समाहर्ता विभागीय जांच और डीआरडीए निदेशक को प्रभारी बनाया गया है.

एक ही जगह होगी रहने और खाने की सुविधा:

डीएम ने कहा आपदा राहत केंद्र में ऐसे गरीब लोगों की भोजन और आवास की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां उनके स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा होगी.

इसके साथ ही वैसे लोग जो जिले के बाहर फंसे हुए हैं या रास्ते में है उन्हें स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर वहीं पर भोजन एवं आवास की व्यवस्था सरकार के खर्चे पर भी की जा रही है.

बिहार सरकार द्वारा फंसे लोगों के लिए भोजन और रहने के साथ ही आपदा राहत केंद्रों पर कोरोना वायरस में संक्रमण की रोकथाम के लिए संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

इन नम्बरों पर करें कॉल:
अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच) :9955185596
निदेशक डीआरडीए: 9199371901

Chhapra: Lockdown का पालन करवाने के लिए सारण जिला प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश दिया है कि राशन, फल और सब्जियों की दुकानें सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक ही खुलेंगी. हालांकि दवा दुकान खुले रहेंगे

6 बजे सुबह के पहले और शाम 6 बजे के बाद दुकान खुला रखने पर कार्यवाई की जाएगी.

वही बाजार समिति में केवल खुदरा विक्रेताओं को ही सामान दें. वहाँ भी भीड़ ना लगे इसका सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए है.