नई दिल्ली: आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के कारण दिल्ली में बिहार राज्य के श्रमिकों के लिए दस केंद्रों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

दोपहर का भोजन 12 बजे से 2 बजे और रात्रि भोजन संध्या 7 बजे से 9 बजे तक की व्यवस्था की गयी है.

निम्न केंद्रों पर भोजन की विशेष व्यवस्था की गयी है.

1- बदरपुर- मीठापुर चौक, पुलिस चौकी के पास, गोल चक्कर पर, परशुराम मंदिर के सामने दिल्ली-110044

2- सोनिया विहार- E3/47 गली न 3, चौथा पुस्ता, दिल्ली-110090

3- पालम कॉलोनी- F ब्लॉक, शास्त्री पार्क, राज नगर-2, न्यू दिल्ली-110007

4- आया नगर- C-1 ब्लॉक, फेज़-4, कलिंगा स्कूल, H ब्लॉक, हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास, ज़िला-महरौली- 110047

5- किरारी- T ब्लॉक G ब्लॉक प्रेम नगर, नई दिल्ली 110086

6- शकरपुर- B-56, साउथ गणेश नगर

7- शकरपुर- काली मंदिर, गणेश नगर काम्प्लेक्स

8- बुरारी- हाउस न 707, G-3, B- ब्लॉक, जनता विहार, मुकुंदपुर Extn, पार्ट 1

9- बुरारी- हाउस न.4, गली न.29, बंगाली कॉलोनी

10- गोविंदपुरी- गली न.1308/2, गोविन्दपुरी, नई दिल्ली, 110019

सूचना प्रदान एवं प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाइन नंबर (011-23792009, 011-23014326, 011-23013884) एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम न. 0612-2294204, 2294205 पर कॉल किया जा सकता है.

Chhapra: Covid 19 से लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार की सारण शाखा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक डोनेट किया. यह चेक सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा गया.

इस दौरान ताजपुर स्थित पेट्रोल पंप के अजय सिंह, चनचौरा पेट्रोल पंप के कामेश्वर सिंह आदि ने जिलाधिकारी को यह चेक सौंपा.

इस मौके पर संघ के अजय सिंह ने कहा कि कोविड19 से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है और इसी एकजुटता की बदौलत हम यह जंग जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार का यह एक छोटा सा योगदान है. उन्होंने अन्य सभी व्यावसायिक संगठनों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का आह्वान किया है.

जद यू नेता कामेश्वर सिंह ने बताया है कि इस वैश्विक महामारी में लोग कोरोना वायरस से त्रस्त है. इस तरह से एक छोटी राशि मुख्यमन्त्री आपदा कोष में देने से राज्य की जनता की सेवा का मौका मिल जाएगा.

 

Chhapra: अग्निकांड मानक संचालन प्रकिया के अनुरूप अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को देय सहायता चौबीस घंटे के अंदर सभी प्रक्रिया पूर्ण कर उपलब्ध कराने का आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी अंचलाधिकारियों को दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निकांड प्रभावित परिवारों को राहत के रूप में पॉलिथिन सिट्स, खाद्यान्न, नगद एवं अन्य अनुदान देना है. आग लगने से प्रभावितों को नगद के रूप में तीन हजार रूपया प्रति परिवार, खाद्यान्न के लिए तीन हजार रूपया प्रति परिवार तथा क्षतिग्रस्त वस्त्रादि के लिए 3800 रूपया प्रति परिवार तथा मृतक के परिवार को चार लाख रूपया तत्काल देना हैरर

जिलाधिकारी ने कहा है कि भीषण अग्निकांड से प्रभावित व्यक्तियां के लिए विशेष राहत शिविर/केन्द्रों का संचालन करायी जाय. सभी अंचलाधिकारियों को अग्निकांड की घटना की जानकारी आपदा प्रवंधन के जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र के दूरभाष सं0 06152-245023 पर अविलम्ब देने का निर्देश दिया.

अगलगी की सूचना संबंधित अनुमंण्डल क्षेत्र के अग्निषमन पदाधिकारियों को मोवाइल नं0 पर दी जाय. सदर छपरा अनुमंडल के फायर स्टेशन अधिकारी कन्हाई यादव 7764879767, मढ़ौरा अनुमंडल के जयराम सिंह 7765815261 एवं सोनपुर अनुमंडल के प्रमोद कुमार 7667240524 को सूचना शीघ्र दी जाय.

अग्निकांड के रोकथाम के लिए लोगों को करें जागरूक
जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निकांड की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें. दिन का खाना 9 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 6 बजे तक बना लें, कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग नही लगावें, हवन आदि का काम सुबह निपटा लें. भोजन बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह से बुझा दें, रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य कर दें, रसोई घर की छत उँची रखी जाये. आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोरे में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें. दीपक लालटेन मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहाँ से गिरकर आग लगने की संभावना हो. शार्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजनी वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें. मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम एवं निगरानी अवश्य करते रहें. घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये कनात अथवा टेण्ट के नीचे से बिजली के तार को न ले जायें, जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर ना फेकें, जहाँ पर समाहिक भोजन इत्यादि का कार्य हो रहा हो, वहां पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखा जाये, भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय नहीं किया जाये, खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना ना बनायें, हमेशा सूती कपड़ा पहन कर ही खाना बनायें, ग्रामीण क्षेत्रों में हरा गेहूँ, खेसारी, छिमी भी बच्चे लेककर भूनते हैं.

ऐसे में आग लगाने से बचने के लिए उनपर निगरानी रखें. आग लगने पर समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें, फायर बिग्रेड एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें एवं उन्हें आग बुझाने में सहयोग करें, अगर कपड़ों में आग लगे तो उन्हें रोकने के लिए पहले रूको-लेटो-लुढ़कों सिद्धांत का प्रयोग करें.

Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पहला मरीज मिला है. जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.  जिला प्रशासन ने त्वरित करवाई करते हुए इसुआपुर प्रखंड के संक्रमित गाँव के 3 किलोमीटर की परिधि में क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही आने और जाने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गयी है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो इस मामले पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. यह भी बताया गया है कि पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया जाए साथ ही साथ इसकी पूरी निगरानी की जाए.

क्वॉरेंटाइन वार्ड में व्यवस्था को किया गया दुरुस्त
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए सदर अस्पताल परिसर में जीएनएम स्कूल को क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज के परिजनों तथा रिश्तेदारों को लाकर भर्ती किया गया है.

साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात कर्मचारियों को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

7 किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित
संक्रमित गांव की परिधि से लेकर सात किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित किया गया है. डीएम ने इसुआपुर के बीडीओ तथा अंचल पदाधिकारी को आदेश दिया है कि पंचायत को चारों तरफ से सील कर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दे और अगले आदेश तक उस गांव को क्वानटाइनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक बंद करने को कहा गया है.

गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश
डीएम ने गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी को संक्रमण मुक्त करने के कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है क्वरेंटाइनमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों की गहन निगरानी की जा रही है.

डोर टू डोर पहुंचेगा राशन
जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि इस गांव के सभी परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री डोर टू डोर पैकेट तैयार कर आपूर्ति की जाए. इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. बफर जोन में आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थान सरकारी एवं निजी सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थाओं को सूचीबद्ध करते हुए बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच कर सूचना नियमित रूप से प्राप्त करने का भी सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है.

Chhapra: अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सारण सुजीत कुमार के द्वारा बताया गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार रोकने हेतु लगाये गये लॉकडाउन की स्थिति में महिला जन-धन खाताओं से राशि की निकासी के लिए खाता संख्यानुसार अलग-अलग तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं ताकि बैंकों में भीड़ न लगे और सामाजिक दूरी का अनुलापन हो सके.

एलडीएम ने बताया है कि भारत सरकार की ओर से महिला जन धन खाताओं में अप्रैल माह से तीन महिनों तक 500 रूपये प्रति माह देने की घोषणा की गयी है. इसकी शुरूआत 3 अप्रैल से होने जा रही है.

खातों से रूपया निकासी में भीड़ न लगे इसके लिए खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार रूपये की निकासी की जा सकेगी.

जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उसका भुगतान 3 अप्रैल को.
जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है उसका भुगतान 4 अप्रैल.
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उसका भुगतान 7 अप्रैल.
जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उसका भुगतान 8 अप्रैल तथा जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जायेगा.

9 अप्रैल के बाद खाताधारी किसी भी कार्य दिवस में बैंकिग कार्य अवधि में बैंक शाखा या बीसी केन्द्र से राशि की निकासी कर सकते है.

Chhapra: मढ़ौरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ललन राय एवं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के संयुक्त निर्देश पर मुख्य बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. वही प्रतिदिन एक-एक करके हर वार्ड में छिड़काव कराया जाएगा. साथ ही प्रत्येक दिन फागिंग भी कराया जा रहा है.

गुरुवार को फायर बिग्रेड की गाड़ी का प्रयोग कर छिड़काव किया गया. इस दौरान सहायक पदाधिकारी रणधीर सिंह एवं सफाई निरीक्षक विकास कुशवाहा मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

करोना महामारी से उत्पन्न हालात में नगर परिषद् प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाने पर वार्ड पार्षदों ने सराहना की है. पार्षदों ने लोगों से अपने घर में रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि किसी भी जरूरत में नगर परिषद् प्रशासन और एवं अपने वार्ड पार्षदों के माध्यम से संपर्क कर सकते है.

Rivilganj: लॉक डाउन के दौरान रिविलगंज प्रखंड के सभी पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली द्वारा गरीबों के बीच राशन वितरण का भाजपा कार्यकर्त्ता नजर बनाये हुए है और हरसंभव मदद कर रहें है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: शुक्रवार को सुबह 9 बजे PM मोदी जारी करेंगे वीडियो सन्देश, Tweet कर दी जानकारी

भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी लॉक डाउन के दौरान बराबर संपर्क बनाए हुए है ताकि जनता को कोई कठिनाई ना हो. उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिदिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत के प्रयासों की जानकारी ले रहें है.

इसे भी पढ़ें: देश में Coronavirus से संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंची, अब तक 42 की हो चुकी है मौत, 24 घंटे में 437 मामले.

रिविलगंज के कई लोग बाहर फंसे है उनसे संपर्क बनाए हुए है एवं उस राज्य के सरकार से उनको कोई दिक्कत न हो पूरा पूरा ख्याल
रखा जा रहा है. सांसद कंट्रोल रूम एवं कार्यकर्ताओं इस विकट परिस्थिति में जनता की मदद कर रहा है.

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा पूरब टोला नटबस्ती में सोमवार को हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों को जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने बर्तन, खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद् की.

इस दौरान उनके प्रतिनिधि दुखित महतो, बबन महतो, दिनानाथ महतो, अजय महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे.

श्री महतों ने कहा कि अग्नि पीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं आपदा की राशि मिलेंगी. 

Rivilganj: Corona Virus को लेकर Lockdown जारी है. ऐसे में प्रतिदिन काम करके कमाकर खाने वालों पर आर्थिक संकट की मार पर रही है. जैसे जैसे दिन बीत रहा है उनके समक्ष खाने की सामग्री समाप्त हो रही है. लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए समर्थवान लोगों ने समाज के वैसे सभी लोगों को राहत पहुंचाया जा रहा है जिन्हें इस लॉक डाउन में भोजन राशन की कमी हो रही है.

रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल ने अपने निकट क्षेत्र वर्गों के सभी मजदूर एवं गरीब असहाय सहायता हेतु अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो असहाय हैं या वैसे मजदूर जो प्रतिदिन मेहनत करके मजदूरी प्राप्त कर किसी तरह अपना दैनिक जीवन गुजर करते थे, उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ें: कल सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री वीडियो सन्देश करेंगे जारी, ट्वीट कर दी जानकारी

 

ऐसी स्थिति में डॉ राहुल राज द्वारा अपने निजी कोष से प्रतिदिन करीब 3 सौ पैकेट भोजन तैयार करवा कर गरीबों के बीच वितरित कराया जा रहा है. जिससे उन लोगों को राहत मिल रही है.

प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि जितना अधिक से अधिक हो सके घर में ही रहे. अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले. Lockdown के नियमों का पालन करें.

नई दिल्ली: देश में Corona Virus के संक्रमण के मद्देनजर Lockdown जारी है. जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 9 बजे देश के साथ वीडियो संदेश साझा करेंगे.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा कि “कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।”


इससे पहले प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश में 21 दिनों के Lockdown की घोषणा की थी.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम नवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि “राम नवमी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली रामनवमी, हमारे मेहनतकश किसानों के लिए नव-धान्य का भी अवसर होती है. श्रीराम का आदर्श जीवन हमें सदाचार, सहनशीलता, सहृदयता और मैत्री-भाव का संदेश देता है. अपने-अपने कर्तव्य पथ पर हमें इन शाश्वत जीवन-मूल्यों के प्रति सच्ची निष्ठा दर्शानी चाहिए.

आइए, राम नवमी के इस उल्लास-पूर्ण पर्व पर हम, अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने और गौरवमयी भारत के निर्माण का संकल्प लें. साथ ही, त्योहार मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सरकारी निर्देशों का पालन कर विश्वव्यापी आपदा कोविड-19 वायरस का मुकाबला करके इसे परास्त करना है.”

नई दिल्ली: Corona Virus का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 144 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार रात को ये आंकड़े जारी किए गए हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के पालन में विफलता के फलस्वरूप संक्रमण के मामलों में इजाफा होना तय है.

इसके मद्देनजर उन्होंने देशवासियों से 21 दिन के लॉकडाउन का हर हाल में पालन करने की अपील की. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में राज्यों के स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के उपायों की समीक्षा की गई.