Chhapra: सारण जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने एहतियाती कदम उठाते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक के पठन-पाठन को 10 जनवरी तक स्थगित रखा जाएगा।
हालांकि इस अवधि में विद्यालयों का प्रशासनिक कार्य पूर्ववत संचालित रहेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।









