Breaking News

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बनियापुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

2 Min Read

Chhapra/Baniyapur: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को बनियापुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखने, सभी संचिकाओं एवं अभिलेखों को सुदृढ ढंग से संधारित करने का निदेश दिया।

उन्होंने सभी पंचायत सरकार भवनों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाकर सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिदिन की उपस्थित दर्ज करने तथा उसी के आधार पर मासिक वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय से संबंधित दाखिल खारिज, परिमार्जन तथा भूमि मापी संबंधी सभी लंबित आवेदनों को एक माह के अंदर शत प्रतिशत निष्पादित करने को कहा।

प्रखंड कार्यालय परिसर में एक कमरा चिह्नित कर VLE को बैठाकर सभी सम्बन्धित आवेदनों को कार्यालय में ही आवेदकों से लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करने तथा भूमि सम्बन्धी विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदनों को जमा करने हेतु निर्धारित सरकारी दर को बड़े बैनर के माध्यम से उक्त स्थल पर प्रदर्शित कराने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बनियापुर के प्रखंड सभागार में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए बारी बारी से उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली गई तथा प्राप्त समस्याओं के अविलंब समाधान हेतु लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने तथा सभी समस्याओं को पूर्ण रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article