वृषभ राशि वाले को नया साल 2026 में ग्रह गोचर के चाल को देखकर वार्षिक राशिफल बताए है कैसा रहेगा आपका परिवारिक जीवन, आर्थिक जीवन, व्यापार, प्रेम सम्बन्ध, वैवाहिक जीवन, वाहन का सुख प्राप्त होगा या भूमि भवन की खरीदारी होगी या नहीं जानिए ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से वृषभ राशि वाले के लिए नया साल कैसा रहने वाला है क्योंकि साल 2026 में बहुत कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है गुरु पूरे साल मे तीन बार गोचर करेगे वर्ष के शुरुआत में गुरु दूसरे भाव में रहेंगे फिर यह जून में तीसरे भाव में गोचर करेगे और अक्टूबर में गुरु अपनी चाल बदलकर वृषभ राशि के चौथे भाव में गोचर करेगे.शनि वर्ष 2026 में एकादश भाव में रहेंगे राहु और केतु वर्ष के अंतिम महीने तक स्थिरता बनाए रखेंगे 5 दिसंबर को अपना राशि परिवर्तन करेंगे मंगल के चाल में बदलाव होते रहेगा. इसलिए वृषभ वाले के जीवन में कुछ नया होने वाला है.
वृषभ
परिवारिक जीवन
नया साल 2026 में परिवारिक जीवन साधारण रहेगा.धन भाव में वृहस्पति जनवरी से लेकर 02 जून तक रहेंगे जिसे परिवार के सदस्यों के साथ बात चित करते समय सावधानी रखे.परिवार में सदस्यों के प्रति असमंजस बना हुआ है उसको दूर करने का प्रयत्न करे सभी सदस्यों के साथ मिलकर रहे. समाजिक कार्य में रुचि कम रहेगा समाज के बड़े सदस्य के साथ अनबन की स्थति बनेगी.नेतृत्व क्षमता कमजोर होगा समाज में अपने प्रभाव की कमी महसूस करेगे जिसके कारण चिंतित रह सकते है 02 जून के बाद परिवार में मांगलिक कार्य होगा.रिश्तेदार का सहयोग प्राप्त होगा.सभी सदस्य एक दुसरे के सहयोग करेगे 02 जून से 31 अक्तूबर तक कार्य में व्यस्त रहेगे किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं आएगी परिवार के प्रति जिम्मेदारी बढेगा.31 अक्तूबर से गुरु आपके कार्य में सहयोग देगे परिवार में उन्नति होगी परिवार में एक दूसरे के प्रति प्रेम में वृद्धि होगी.
व्यापार तथा नौकरी
वृषभ राशि वाले को नया साल 2025 में व्यापार को लेकर थोडा चिंतित रह सकते है.लाभ भाव में शनि का बैठना व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा व्यापार के स्वामी बुध बिच -बिच में सहयोग करेगे जिसे बिजनेश में अच्छा उन्नति करेगे. साझे में व्यापार किए है या व्यापार करने का प्लान कर रहे है निवेश करने के पहले विचार करें ,बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद से अच्छा उन्नति करेगे.नौकरी करने वाले नौकरी में आपका परफॉर्मेंस मजबूत रहेगा सितारे सहयोग करेगे गुरु 02 जून 2025 तक धन के भाव में रहेगे नौकरी में किसी तरह का कोई कलेश नहीं बनेगा.02 जून 2026 से लेकर 31 अक्तूबर तक नौकरी में अपनी जिम्मेदारी को समझे कार्य को नया रूप देने का प्रयतन करे 31 अक्तूबर के बाद नौकरी में सावधानी रखे कार्य क्षेत्र में विवाद से दूर रहे.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए साल 2026 मिला जुला रहेगा गुरु दुसरे भाव में 02 जून 2025 तक रहेगे उच्य शिक्षा में उन्नति करेगे.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है अपने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगा तब परिणाम सकारात्मक मिलेगा शिक्षा में उन्नति करेगे भाग्य साथ देगा. 02 जून से 31 अक्तूबर तक मेडिकल तथा इंजीनियरिंग होटल मैनेजमेंट,एमबीए की तैयारी कर रहे है लाभ होगा. करियर में उन्नति करेगे,करियर में जनवरी से लेकर अक्तूबर तक आसानी से व्यतीत होगा कार्य क्षेत्र में किसी का दबाव नहीं रहेगा,अधिकारी से सहयोग प्राप्त होगा 31 अक्तूबर के बाद करियर में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
मकान तथा भूमि
नया साल 2026 में किसी तरह से मकान तथा भूमि को लेकर कोई खाश लाभ दिखाई नहीं दे रहा है.इनकम ठीक रहेगा लेकिन मकान तथा भूमि वाहन की खरीदारी के लिए सितारे अच्छे स्थति में नहीं है गुरु तथा शनि के अच्छे प्रभाव नहीं दे रहे है आय के स्त्रोत ठीक रहेगा राहु साल के अंतिम महीने में थोड़े मददगार होंगे जिसे कुछ लाभ की प्राप्ति हो सकती है.भूमि के खरीदारी का शुभ संयोग 05 दिसंबर के बाद बन रहा है अगर किसी को भूमि खरीदारी करने का विशेष जरुरत पड़े भूमि का कागजात को अच्छी तरह से जांच करके फिर खरीदारी करे.
वाहन सुख
नया साल 2025 में वाहन खरीदारी करने के लिए कोई खाश संयोग नहीं बन रहा है ग्रहों का स्थति कमजोर होने के कारण वाहन खरीदारी का योग नहीं बन रहा है काफी मेहनत से वाहन खरीदारी का प्लान 05 दिसंबर के बाद बन सकता है.
लव लाइफ तथा वैवाहिक जीवन
लव लाइफ को लेकर उत्साहित रहेंगे पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा.लेकिन रिश्ते को लेकर लापरवाही नहीं करे,पार्टनर के साथ संवाद करते समय सावधानी रखे शनि और बुध की स्थिति मिला जुला रहेगा.पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान करे रिश्ता मजबूत बनेगा.अपने रिश्ते को लेकर किसी दोस्त को शेयर नहीं करे रिश्ता में दरार बन सकता है वैवाहिक जीवन में गुरु का अच्छा सहयोग मिलेगा जनवरी से लेकर 31 अक्तूबर तक वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेंगे एक दुसरे में अच्छा तालमेल बनेगा वैवाहिक जीवन में एक दूसरे के प्रति विश्वास बढेगा संतान का सुख प्राप्त होगा.
स्वास्थ्य
वृषभ राशि साल 2026 में स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहे ग्रह आपको सहयोग करेगे शनि महराज थोड़े चिंतित कर सकते है 02 जून तक गुरु दुसरे भाव में रहेगे जिसे गला तथा पाचन तंत्र सम्बंधित परेशानी बनेगी, खान पान पर नियंत्रण रखे 02 जून से 31 अक्तूबर तक स्वस्थ्य में सुधार होगा.सुबह में टहले ,योग करे ,ध्यान करे, स्वास्थ्य ठीक रहेगा 31 अक्तूबर के बाद स्वस्थ्य में थोड़ी थोड़ी परेशानी बनेगी. स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहना पड़ेगा. जिन्हें हार्ड सम्बंधित समस्या है अलर्ट रहे स्वस्थ्य में छोटी -छोटी परेशानी बने तुरंत डॉक्टर से दिखाए.
लकी नंबर
8
लकी कलर
सलेटी
उपाय
भगवान विष्णु का पूजन करे चनादाल का दान करे .
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करे.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित एवं किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847








