Breaking News

किशोरी घर से 20 हजार नकदी व लाखाें के जेवर लेकर लापता,पड़ाेसी युवक पर आराेप

1 Min Read

महोबा, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 हजार की नकदी और डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत के आभूषण लेकर किशोरी घर से लापता हो गई है। लापता किशाेरी के पिता ने पड़ोसी युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खन्ना थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने रविवार काे बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने शिकायत में बताया है कि 25 दिसंबर को परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमराें में सोने चले गए। अगले दिन सुबह जागे तो उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से लापता थी। काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चल सका। जानकारी करने पर पता चला कि पड़ोस में रहने वाला अशोक के बेटी को भगा ले जाने की जानकारी मिल रही है। पीड़ित की तहरीर में बताया गया है कि बेटी घर से डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत के जेवरात और 20 हजार रूपये नकद भी ले गई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article