Breaking News

माघ मेला के लेकर छपरा से झूसी के बीच चलेगी माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी

3 Min Read

वाराणसी, 22 दिसम्बर, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05005/05006 छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 01, 02, 03, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी, 01, 13, 14 एवं 15 फरवरी, 2025 को तथा झूसी से 02, 03, 04, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 31 जनवरी, 01, 02, 14, 15 एवं 16 फरवरी, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 05005 छपरा-झूसी माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 01, 02, 03, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी, 01, 13, 14 एवं 15 फरवरी, 2025 को छपरा से 21.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 21.30 बजे, सहतवार से 21.50 बजे, बलिया से 22.15 बजे, चितबड़ागांव से 22.30 बजे, करीमुद्दीनपुर से 22.42 बजे, यूसुफपुर से 23.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.25 बजे, औंड़िहार से 23.57 बजे, दूसरे दिन वाराणसी सिटी से 01.02 बजे, वाराणसी से 01.20 बजे, बनारस से 01.40 बजे, माधो सिंह से 02.17 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 02.37 बजे छूटकर झूसी 04.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05006 झूसी-छपरा माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 02, 03, 04, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 31 जनवरी, 01, 02, 14, 15 एवं 16 फरवरी, 2025 को झूसी से 20.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 20.47 बजे, माधो सिंह से 21.07 बजे, बनारस से 22.05 बजे, वाराणसी से 22.25 बजे, वाराणसी सिटी से 22.45 बजे, औंड़िहार से 23.57 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.35 बजे, यूसुफपुर से 01.02 बजे, करीमुद्दीनपुर से 01.15 बजे, चितबड़ागांव से 01.32 बजे, बलिया से 01.50 बजे, सहतवार से 02.17 बजे तथा सुरेमनपुर से 02.42 बजे छूटकर छपरा 03.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. के 01, शयनयान श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article