छपरा: भारत स्काउट और गाइड सारण के तत्वावधान में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया गया। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर जिला मुख्य आयुक्त के निर्देश के आलोक में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज के नेतृत्व में संपादित किया जा रहा है, जो लगातार पांच दिनों तक चलेगा।इस अभियान में स्काउट और गाइड के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। दवा पिलाने वाले स्वयंसेवकों में स्काउट शुभम कुमार, प्रियांशु गोस्वामी, नैतिक, सोनू, अभिषेक, आदिल, प्रिंस एवं गाइड खुशी ठाकुर, जैनव खातून, सिमना खातून, चांदनी,अमृता,खुशी कुमारी,सलोनी तथा सृष्टि शामिल रहीं।अभियान के दौरान नगरपालिका चौक, थाना चौक, गांधी चौक, दरोगा राय चौक, भरतमिलाप चौक एवं भगवान बाजार सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त अमन राज ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्काउट-गाइड सदैव स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता रहेगा।








