Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी आज हमारे बीच भले हीं ना हो, पर उनकी स्मृतियाँ सदैव जीवित रहेंगी.

Chhapra: बनियापुर थाना अंतर्गत पुछरी बाजार में 14 अगस्गत को गल्ला व्यवसाई के साथ डकैती की घटना का उद्भेदन सारण पुलिस ने किया है. पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सभी 7 अपराधियों को लूटे गए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दिघवारा के मोहम्मद दानिश एवं सुखदेव कुमार को सिल्वर कलर के बोलेरो तथा आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी प्रारंभ की गयी. 15 अगस्त की सुबह बनियापुर थाना अंतर्गत हूर हुरा के पास अवैध हथियारों एवं गोली के साथ पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए अपराध कर्मियों ने पुछरी बाजार डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा इनकी निशानदेही पर लूट का बचा रकम भी बरामद कर लिया गया है.गिरफ्तार अपराधी सुखदेव कुमार एवं मोहम्मद दानिश 2017 में अवैध शराब के मामले में नगर थाना से जेल जा चुके हैं. अन्य अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बनियापुर में व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर लाखों की लूट, दो अपराधी धराये

इसमें दिघवारा का मोहम्मद दानिश के पास से लूट का कैशबॉक्स और ₹49500 नगद, सिम और मोबाइल बरामद किया गया. सुखदेव कुमार द्वारा के पास से लूट में प्रयुक्त सिल्वर कलर बोलेरो बरामद हुआ, सुधीर कुमार के पास से लूट का नगद ₹5000, विवेक कुमार के पास से लूट का नगर 5000, छपरा के नगर थाना क्षेत्र के आर्यनगर निवासी सुधीर कुमार गिरि के पास से देसी पिस्तौल और एक जिंदा गोली, आर्यनगर के ही मोहित कुमार के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली व कटहरी बाग के ही रोहित कुमार के पास से लूट के नगद ₹5000 बरामद किए गए.

गिरफ्तारी टीम में नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, बनियापुर थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र, दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, दरियापुर थाना के हर किशोर सिंह, दिघवारा थाना के विजय कुमार सिंह, पीएसआई विवेक कुमार चौधरी, अमित कुमार चौधरी, भूपेंद्र कुमार, सुनीता कुमारी, दीपक कुमार, नीतू कुमारी प्रियंका यादव व नगर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु कहे जाते है. वे एक अच्छे कवि भी थे. उनकी रचनाओं को आज भी लोग खूब पसंद करते है. सुनिए उनकी कुछ कविताओं के अंश.

देखिये VIDEO

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद आज फिर से शुरू होगी. यात्रा 18 मार्च को निलंबित की गई थी. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी) ने पहले सप्ताह में हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की है, जिनमें से 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर और शेष 100 यात्री बाहर के होंगे. इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुसार फैसले किए जाएंगे.

यात्रा रजिस्ट्रेशन विंडो पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यात्रियों के लिए अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. चेहरे पर मास्क और कवर अनिवार्य होगा. यात्रा के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी.

10 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए यात्रा नहीं करने का परामर्श जारी किया गया है. हालात सामान्य होने के बाद इस परामर्श की समीक्षा की जाएगी. कटरा से भवन जाने के लिए बाणगंगा, अर्धकुंवारी और सांझीछत के पारम्परिक मार्गों का इस्तेमाल किया जाएगा और भवन से आने के लिए हिमकोटि मार्ग-ताराकोट मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव स्थल’ गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए देश के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हू. भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे. भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे.


New Delhi: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा दिया है. इसके लिए उन्होंने 15 अगस्त 2020 दिन चुना. धोनी ने एक instagram पोस्ट के माध्यम से अपने फैन्स को क्रिकेट से अलविदा कहने की जानकारी दी. धोनी के इस फैसले से फैन्स काफी मायूस हो गए है.

धोनी ने अपना अंतिम वन डे 10 जुलाई 2019 को विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान खेला था. तब से लेकर अब तक उनके प्रशंसक इस बात को लेकर कयास लगा रहे थे कि धोनी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 16 साल के क्रिकेट करियर के दौरान धोनी ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए है.

धोनी के कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. साथ ही टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत भी भारत को धोनी की कप्तानी में ही मिली.

Chhapra: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों युवा समाजसेवी आनंद कुमार राय की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल इन दिनों मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत बाढ़ से ग्रसित हैं और ऐसे में प्रशासन के द्वारा जो व्यवस्था की गई है उसके बावजूद भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां राहत नहीं पहुंचने के कारण लोग परेशान हैं.

कई क्षेत्र बाढ़ के पानी से इस कदर घिरे हुए हैं कि वहां पहुंचना भी मुश्किल है. इन विषम हालातों में भी युवा समाजसेवी आनंद कुमार राय अपने साथियों के साथ नाव के सहारे दिन और रात की परवाह किये बगैर लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं और उन तक सहायता के रूप में राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

संकट के इस घड़ी में लोगों तक उनके द्वारा पहुंचाई जा रही मदद की चर्चाएं इन दिनों मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में लोग कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि आनंद कुमार राय के पिता पूर्व विधायक रामप्रवेश राय भी समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काफी चिंतित रहते थे. उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की और मुश्किल समय में हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते थे. ठीक उसी तरह अब उनके पुत्र ने भी लोगों की मदद करने की ठानी है, जिसकी सराहना लोग कर रहे हैं.

आनंद कुमार राय ने बताया कि उनके द्वारा मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के तमाम बाढ़ ग्रस्त पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पहुंचाई जा रही है. वह अपने निजी फंड से बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं.

उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता से उनका लगाव है और जनता जब परेशानी में हो तो उसे राहत पहुंचाना उनका धर्म और कर्तव्य भी है.

Chhapra: जिले के साथ पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर झंडातोलन किया. अपने सम्बोधन में कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल चुका है. अब भारत सशक्त भारत, विकसित भारत, शिक्षित भारत एवं विश्व में एक शक्ति के रूप में उभर चुका है.

भाजपा जिला कार्यालय पर झंडा तोलन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, प्रो देवेंद्र सिंह, जिला संयोजक निशांत राज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

ADVT

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय पर भी झंडातोलन किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ई.सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, डॉ राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह और सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण भी थे. तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा के कार्यालय पर भी झंडोत्तोलन किया. इस कार्यक्रम में वरुण प्रकाश राजा, विवेक कुमार सिंह, बलवंत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, नवीन कुमार मनु, सत्यानंद सिंह, सुपन राय, निशांत राज, नितिन राज वर्मा सहित जिले के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता गण थे.

Garkha: कोविड -19 के बावजूद छपरा में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया. शहर के तमाम सरकारी कार्यालयों, निजी स्कूलों व संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया. इसी बीच सारण के गरखा स्थित संत जोसेफ अकादमी में अलग ही नज़ारा देखने को मिला.

स्कूल प्रशासन ने बाढ़ के पानी के बीच तिरंगा फहराया गया. दरअसल जिले में आई बाढ़ के कारण संत जोसेफ एकेडमी के कैंपस में भी पूरी तरह से पानी भर गया है. जिसके बाद 15 अगस्त के मौके पर निदेशक ने पानी में ही तिरंगा फहराने का निर्णय लिया. जिसके बाद यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सन्त जोसेफ के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि बांध टूट जाने से काफी दिनों से बाढ़ का पानी स्कूल में जमा हो गया है और पूरा स्कूल कैंपस बाढ़ के पानी में डूब गया है. आज बाढ़ के पानी में ही तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है. इसके अलावा सारण में कई और जगहों से ऐसी तस्वीरें आयीं जहां लोग बाढ़ के पानी में ही तिरंगा फहराते हुए नज़र आए.

Chhapra: कोरोना संक्रमण काल मे फ्रंटलाइनर के रूप में कार्य करने व लॉकडाउन को सफल बनाने, प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने तथा हॉटस्पॉट तथा कंटेनमेंट जोन में लगातार बेहतर ड्यूटी करने के लिए छपरा के 4 पुलिस पदाधिकारियों को ₹18000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. इसके अलावा चारों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

इन पुलिस पदाधिकारियों के लिए सारण डीआईजी की ओर से राजेन्द्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह मंच पर 18 हज़ार रुपये पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया.  जिसमें नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह, इंस्पेक्टर निगम वर्मा, माधव ठाकुर को पुरस्कृत किया गया.

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. इसी बीच छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने स्वतंत्रता दिवस को अलग ही अंदाज में मनाया. अशोक ने छपरा के सरयू नदी में विशाल तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.

अशोक ने इससे पहले भी पिछले साल सरयू नदी में भव्य तिरंगा फहराया था, उस समय भी वह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. अशोक ने बताया कि आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है, आजादी के इस वर्षगांठ को सभी अपने तरीके से मना रहे हैं, मैंने सरयू में तिरंगा फहराया कर आज स्वतन्त्रता दिवस मनाया है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया. इस दौरान वे 11 टुकड़ियों की परेड की सलामी ली. इस बार झांकियां नहीं निकली. ऐसे में कोरोना के साये के बीच राजधानी वासी घरों में रहकर ही आजादी का पर्व मना रहे हैं.

बिहार में अब प्लाज्मा डोनर को सरकार 5 हजार रुपए का इनाम देगी. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद इसकी घोषणा की है. बिहार में कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा से किया जा रहा है. ऐसे में प्लाज्मा डोनर को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम ने इनाम देने का एलान किया है.