कायाकल्प कार्यक्रम योजना के तहत किया गया कार्यतय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

Chhapra: प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को सफ़ल बनाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण हेतु कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

जिला स्तर पर 50 लाख तक का अवार्ड

सदर अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संक्रमण रोकथाम के स्तर के मूल्यांकन के लिए कुल 500 मानक तैयार किए गए हैं। जबकि प्रखंड स्तर पर कुल 250 मानक तैयार किए गए हैं। तय मानकों के अनुरूप जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किन्हीं दो जिला स्तरीय अस्पतालों को पुरस्कृत करने का प्रावधान है।

इसमें पहले स्थान पर रहने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को 50 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 20 लाख रुपए देने का प्रावधान है। राज्य स्तर पर किन्हीं दो बेहतर प्रदर्शन करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल को भी अवार्ड के रूप में धनराशि दी जाएगी। इसमें पहले स्थान पर रहने सीएचसी या एसडीएच को 15 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 10 लाख रुपए देने का प्रावधान है। साथ ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम स्थान पाने वाले स्वास्थ्य केंद्र को 2 लाख रुपए देने का प्रावधान है।

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान बनाया गया है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 हजार रुपए दिए जाते हैं।

25 प्रतिशत धनराशि स्वास्थ्य कर्मियों में वितरित

अवार्ड के रूप में प्राप्त कुल धनराशि का 75 प्रतिशत अस्पताल के सुदृढीकरण में खर्च किए जाते हैं। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए कुल राशि का 25 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों के बीच वितरित किए जाते हैं।
तीन स्तर पर किया जाता है मूल्यांकन कायाकल्प अवार्ड के लिए कुल तीन स्तर पर मूल्यांकन किए जाते हैं। जिला स्तरीय अवार्ड के लिए आंतरिक मूल्यांकन के बाद जिला स्तर पर गठित गुणवत्ता मूल्यांकन टीम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है।

उसके बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा चिन्हित स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर केंद्रीय टीम को रिपोर्ट भेजी जाती है। केंद्रीय टीम द्वारा दौरा कर जिला स्तरीय अवार्ड को फ़ाइनल किया जाता है। जबकि प्रखंड स्तरीय पुरस्कार के लिए सर्वप्रथम आंतरिक मूल्यांकन होता है। इसके बाद पीयर मूल्यांकन होता है जिसमें दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है। आखिरी में जिला गुणवत्ता मूल्यांकन टीम द्वारा पुरस्कार घोषित किए जाते हैं।

इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार

• अस्पताल की आधारभूत संरचना
• साफ-सफाई एवं स्वच्छता
• जैविक कचरा निस्तारण
• संक्रमण रोकथाम
• अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
• स्वच्छता एवं साफ़-सफाई को बढ़ावा देना

Chhapra: छपरा के  CPS विद्यालय मे बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के गणितज्ञों ने गणित की कार्यशाला लगायी. जिसमें जिले भर के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने गणित विषय को लेकर कई चीजें सीखीं. शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब प्रोफेसर विजय कुमार, प्रो डी एन शर्मा एवं परमेनद्र कुमार के द्वारा दिया गया.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. तथा निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बताया गया कि गणितीय प्रतिभा खोज सह टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड के माध्यम से प्रतिभागियों की पहचान करने का माध्यम है.

इस मौके पर पटना पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी एन शर्मा द्वारा संख्या पद्धति के बारे मे बताया गया. कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइन्स पटना सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के डॉ विजय कुमार द्वारा बताया गया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड जो वर्ग 6 -7 टीएसटीएम जूनियर एवं वर्ग 8 -9 टीएसटीएम सीनियर के लिए 22 सितम्बर 2019 का आयोजन, जिला के सभी मुख्यालयों में किया जाएगा. 12 सितम्बर 2019 तक आवेदन एवं 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे बेबसाइट bmsbihar.org पर या आफ लाइन भी आवेदन जमा किया जा सकता है.

प्राचार्य प्रोफेसर परमेनद्र कुमार ने शिक्षकों एवं बच्चों को ओलम्पियाड मे भाग लेने एवं गणित के अध्ययन के लिए प्रेरित किया एवं गणित को जीवन के हरेक क्षेत्र में उपयोगिता बताया . जिला स्तरीय मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति के संयोजक नसीम अख्तर, उपसंयोजक राजन कुमार, बलवन्त कुमार के साथ शिक्षक संगठन के संघीय पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गणित का कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें शिक्षक,छात्र एवं अभिभावकों के साथ किया जाएगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने भी इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी की सराहना की व कहा कि भविष्य में गणित विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इस दौरान बङी संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया.

Chhapra: इसी साल छपरा के साढ़ा में खुले महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज विभन्न ब्रांड के गाड़ियों के सर्विसिंग के लिए अब लोगों के लिए पहली पसंद बन गया है. गोपाल सर्विसेज के नाम से जाने जाने वाले इस महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सेंटर में किसी भी कंपनी की गाड़ी की सर्विसिंग बेहद आधुनिक तरीके से की जा रही है.

यहां के मालिक ने बताया कि एक महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के तहत एक ही छत के नीचे हर ब्रांड की गाड़ियों की सर्विसिंग हो रही है. यहां वाशिंग, एलाइनमेंट, गाड़ियों का इंश्योरेंस, फुल बॉडी काम से लेकर इंजन का काम हर तरह का काम पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड बेस्ड किया जाता है. उन्होंने बताया कि गाड़ियों की सर्विसिंग पर फिलहाल तमाम ऑफर चल रहे हैं. काफी लोगों ने सर्विस सेंटर को सराहा है. लोगों के लिए एक अच्छी सर्विस यहां दी जा रही है.


उन्होंने बताया कि पहले गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए लोगों को बाहर कंपनी के सर्विस सेंटर भेजना पड़ता था. लेकिन अब गोपाल सर्विसेज खुल जाने की वजह से लोगों के लिए गाड़ियों की सर्विसिंग कराना काफी आसान हो गया है.

Chhapra: बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के तत्वाधान में 03 अगस्त को सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में “Modern concept of mathematics and TSTM Olympiad” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. गणित विषय के इच्छुक शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं को इसमें आमंत्रित किया गया है. इस कार्यशाला में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

बिहार के सभी जिलों में गणित फोबिया को खत्म करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति का गठन किया गया है. जिसका उद्देश्य बच्चों में गणितीय अभिरुचि जागरूक, तार्किक बनाना और शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाना है.

इस कार्यशाला में सारण जिले के सभी मध्य विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को शामिल होने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत किया गया है.

समग्र शिक्षा के DPO श्री अमरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि सारण शिक्षा के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करें. उन्होंने बताया की इस कार्यशाला में सरकारी विद्यालय के अलावा निजी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र /छात्राएं शामिल होते हैं, तो यह एक अच्छा प्रयास होगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे—

1. प्रो.शैलेंद्र कुमार सिंह (पूर्व प्रति उपकुलपति और प्राचार्य कॉलेज ऑफ कॉमर्स,पटना)
2. प्रो.डी.एन शर्मा ( पूर्व सदस्य बिहार लोक सेवा आयोग, पटना विश्वविद्यालय पटना )
3. प्रो. विजय कुमार ( संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी)
4. प्रमेंद्र रंजन ,(भौतिकी ओकम्पियाड ) , प्राचार्य नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी , सिवान *
कार्यक्रम के संयोजक संयोजक- नसीम अख्तर, (बी.बी. राम +2 स्कूल, नगरा सारण ) व उप संयोजक- राजन कुमार एवं बलवंत कुमार होंगे.

Patna: सूबे के 8 IAS अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा इस बाबत अधिसूचना जारी की गयी है.

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को स्थानांतरित करते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वही उनको बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

अपर सदस्य राजस्व परिषद उदय सिंह कुमावत को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. पटना प्रमंडल के आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. जबकि आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के साथ पटना के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में एन सरवन कुमार को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि गोपाल मीणा को अपर सचिव लघु जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में से अगले आदेश तक ग्रामीण कार्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश आदेश तक अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
जबकि सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में श्याम बिहारी मीना को अगले आदेश तक आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Chhapra: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी रॉबर्ट एल चोंगथु सारण के नए कमिश्नर होंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. श्री चोंगथु फिलहाल पटना प्रमंडल के आयुक्त पद पर पदस्थापित थे.

आपको बता दें कि सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह के तबादले के बाद तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल सारण के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में थे.

Chhapra: जेपीयू ने अपनी शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने के साथ छात्रों के कॉलेजों में उपस्थिति को लेकर नही कदम उठा रहा है. इस सप्ताह से जेपीयू के कई पीजी विभागों ने बिना सूचना अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. बुधवार को जेपीयू के पीजी विभाग ने दर्जनों छात्रों को नोटिस भेज कर उन्हें नामांकन रद्द किये जाने की सूचना भेजी है.

15 दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर नामांकन हो रहा रद्द

जेपीयू में स्नातक व पीजी के सत्रों में नामांकित छात्र-छात्राएं यदि बिना सूचना के 15 दिन से अधिक अनुपस्थित रहे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. एक बार नामांकन रद्द होने के बाद विवि को यदि छात्रों ने अनुपस्थित रहने का सन्तोषप्रद कारण नही बताया तो दोबारा निलंबन मुक्त कर क्लास करने की अनुमति नही दी जायेगी. विभागाध्यक्ष ने बताया कि लगातार क्लास में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को सूचित किया जा रहा था. उनके तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिलने पर नामांकन निलंबित किये जाने का नोटिस भेजा जा रहा है.

75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

पीजी व स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्रों से 75 प्रतिशत उपस्थिति के मामले में किसी प्रकार की रियायत नही की जायेगी. परीक्षा फॉर्म भरने के समय जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी उनका फॉर्म नही भरा जायेगा.

जेपीयू में इसके पहले के सत्र अनियमित थे और इसी का फायदा उठाकर कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राएं कोई न कोई जुगाड़ लगा कर अपना फॉर्म भरने में सफल हो जाते थे, लेकिन इस सत्र से विश्वविद्यालय प्रशासन नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर सजग है और इस संदर्भ में विवि के सभी अंगीभूत व सम्बद्ध कॉलेजों को निर्देश भी दिया गया है. विदिति हो कि स्नातक के वर्तमान सत्र में प्रथम मेधासूची के आधार पर नामांकित छात्रों का वर्ग संचालन शुरू हो गया है. वहीं पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं भी शुरू हो गयी हैं.

शिक्षकों की भी तय की गयी जिम्मेवारी

जेपीयू के विभिन्न सम्बद्ध और अंगीभूत महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को अब प्रतिदिन पांच घंटे ड्यूटी करना अनिवार्य होगा. कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने इस संबंध में विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है.

ऐसा देखा गया है कि कॉलेजों में नियुक्त प्राध्यापक अपने विषय के वर्ग संचालन के प्रति उदासीन रहते हैं और हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं. इस उदासीन रवैये को समाप्त करने के लिए कुलपति ने शिक्षकों को पांच घंटे महाविद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. अपने कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने की जवाबदेही शिक्षकों पर होगी. यदि कोई छात्र ज्यादा दिनों से अनुपस्थित है तो शिक्षकों को फोन कर उनका हाल पूछना होगा और कॉलेज नही आने की जानकारी लेनी होगी.

क्या कहते हैं कुलपति

कैंपस में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और नियमित वर्ग संचालन के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है. वर्ग संचालन के लिये शिक्षकों की भी जिम्मेवारी तय की गयी है।

– प्रो हरिकेश सिंह, कुलपति, जेपीयू

  •  जिले में  7 अगस्त से चलाया जायेगा अभियान

Chhapra: सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्यालय में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए मीडिया कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला को संबोंधित करते जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में 7 से तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 39 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

1468 कर्मियों की टीम करेगी काम

जिले में फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। 1468 कर्मियों की टीम बनायी गयी है। प्रत्येक दस आशा कार्यकर्ताओं पर एक सुपरवाईजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एक टीम छह दिन हीं काम करेगी। प्रत्येक आशा को एक दिन करीब 50 घर में दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि दस बजे के बाद हीं दवा खिलाना है ताकि कोई कोई खाली पेट दवा न खाये। प्रत्येक आशा को 50 घरों में दवा खिलाने पर 600 रूपये दिया जायेगा।

सेवन करने वाले लोगों की उँगलियों पर की जाएगी मर्किंग

शत-प्रतिशत लक्षित समूह को दवा सेवन सुनिश्चित कराने के मकसद से इस बार के एमडीए कार्यक्रम में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। अब पोलियो अभियान की तर्ज़ पर एमडीए कार्यक्रम के दौरान भी दवा सेवन करने वाले लोगों के बाएँ हाथ की तर्जनी नाखून पर मर्किंग की जाएगी। इसके लिए सभी लक्षित ज़िलों में मार्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है।4940 मार्कर उपलब्ध कराया गया है।

2 साल से कम उम्र के बच्चे एंव गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जायेगी दवा

डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 2 साल से अधिक सभी लोगों को फाइलेरिया की दोनों दवा खिलाई जाएगी। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी।

आशा एवं आँगनवाड़ी सेविका-सहायिका घर-घर जाकर खिलायेंगी दवा

अभियान को सफल बनाने हेतु आशा एवं आँगनवाड़ी सेविका-सहायिका घर-घर जाकर लक्षित समुदाय को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। साथ ही आशा एवं आंगनवाड़ी यह सुनश्चित करेंगे कि उनके सामने ही लोग दवा का सेवन करें।

खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें

लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें. कभी-कभी खाली पेट दवा खाने से भी कुछ समस्याएं होती है। लोगों में फाइलेरिया की दवा सेवन के साइड इफ़ेक्ट के बारे में कुछ भ्रांतियाँ है जिसे दूर करने की सख्त जरूरत है। फाइलेरिया की दवा सेवन से जी मतलाना, हल्का सिर दर्द एवं हल्का बुखार हो सकता है जो शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी के मरने के ही कारण होता है। यदि दवा खाने से कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो उसके उपचार के लिए एंटासीड कीट की भी व्यवस्था की गयी है।

डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ खिलाई जायेगी

इस अभियान में डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी. एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है।

क्या है फाइलेरिया

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया किया इसे हाथीपावं रोग के नाम से भी जाना जाता है। बुखार का आना, शरीर पर लाल धब्बे या दाग का होना एवं शरीर के अंगों में सूजन का आना फाइलेरिया की शुरूआती लक्ष्ण होते हैं। यह क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलता है। आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लसिका (लिम्फैटिक) प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है। फाइलेरिया से जुडी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा( पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अंडकोश की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है।

इस दौरान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च से सहायक राज्य प्रबंधक रंजीत कुमार के साथ प्रवीण कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, सीफॉर के डिविजनल कॉर्डिनेटर मीडिया गणपत आर्यन, डिविजनल कॉर्डिनेटर प्रोग्राम अमन कुमार, पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार, भीबीडी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Chhapra: छपरा के बजरंग नगर स्थित COMPETITION POINT के दूसरे ब्रांच सैनिक कॉम्पटीशन पॉइंट में सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी जल्द शुरू होने वाली. यह संस्थान पूर्णतः आवासीय है. यहाँ सेना दौड़ निकालने के बाद छात्रों के लिए पढ़ने रहने तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था है. इस संस्थान को छात्र ने अलग-अलग शिक्षक के मार्गदर्शन में मेहनत करके देशभर में पहला स्थान भी लाया है.

संस्थान के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि यहां आर्मी दौड़ निकाले हुए बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण रूप से तैयारी कराई जाती है. सभी छात्रों को अलग-अलग शिक्षकों द्वारा क्लास तथा TEST की व्यवस्था कराई जाती है.

यहां आर्मी GD, TECHNICAL, CLERK,TRADE नर्सिंग असिस्टेंट आदि की तैयारी कराई जाती है. प्रभात सिंह ने यह भी बताया कि नौकरी होने के बाद छात्रों से FEE ली जाती है. जिन छात्रों का रिजल्ट नहीं होता है उनसे FEE नहीं लिया जाता है. इस साल आर्मी भर्ती सितंबर में दानापुर में होने वाली है. जो बच्चे दौड़ निकाले हो वे संस्थान में आसानी से पढ़ कर नौकरी ले सकते हैं.

Chhapra: भगवान बाजार थाना के प्रभारी देव कुमार को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसर भगवान बाज़ार थाना में सेवानिवृत्त होमगार्ड से कागजी काम करवाने के मामले में थानाध्यक्ष देव कुमार पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही होमगार्ड उमेश सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज.

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इसुआपुर की छत पर युवक का शव बरामद किया गया है. युवक को हत्या गर्दन रेतकर की गई है. साथ ही उसका मुंह बांधा गया है.पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

इस संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रतिदिन की भांति जब शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल में सुबह ट्यूसन पढ़ने आये तो उन्होंने बगल में खून देखा. जो ऊपर से टपक रहा था. इसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगो को दी. लोगो ने छानबीन की जिसमे छत के बरामदे में एक युवक का शव देखा गया. युवक का मुंह बांधा हुआ था और गर्दन धारदार हथियार से रेतकर काटा गया है. शव को देखने से पता चलता है कि उसके साथ लूट की घटना या फिर आपसी दुश्मनी को अंजाम दिया गया है. शव के पास कुछ रुपये भी छत विक्षत अवस्था मे पाए गए है.

स्कूल की छत पर शव मिलने की घटना इलाके में आग की तरह फैल गयी आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई.मुँह पर गमछा बंधे होने के कारण युवक की पहचान नही हो सकी. हालांकि मौके पर पहुंच पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व ही इसी इलाके के एक गड्ढे से युवक का शव बरामद किया गया था. जिसकी भी हत्या की गई थी.

Chhapra: आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के बिहार राज्य परिषद के राज्य व्यापी आह्वान पर सारण जिला इकाई छात्रों ने उन्नाव गैंग रेप के दोषियों को बचाने की साजिश एवं श्रृंखलावद्ध हत्या के खिलाफ तथा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जुलूस निकाल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.

इससे पहले AISF सारण से जुड़े छात्रों ने मंजर रिजवी भवन से निकल सलेमपुर चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक पहूंच, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के विरूध जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए संगठन के सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद और बेहद शर्मनाक है. पीड़िता पूरी तरह बेबस और लाचार होकर दिल्ली में रहने को मजबूर थी. लेकिन वहां भी उसे सही सुरक्षा नहीं दी गई. वहीं जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने आरोप लगाया, ‘सरकार बेटी बचाओ नहीं, बल्कि बेटी डराओ अभियान चला रही है. पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य परिषद सदस्य विनय कुमार गिरी, जिला सह सचिव अविनाश उपाध्याय सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.