नई दिल्ली: देश की जानी-मानी दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘फर्स्ट प्रेरणा इंस्पायर एस्पायर इंडिया अवार्ड-2017’ आयोजित किया गया. इस अवार्ड फंक्शन में देश के अलग-अलग राज्यों की कुल 45 विभूतियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया. हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंञी सुजान सिंह पठानिया ने इस अवार्ड फंक्शन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में इन सभी को ट्रॉंफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले वरुण कुमार को भी डिजिटल पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. वरुण फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अलीबाबा के प्रोडेक्ट यूसी न्यूज़ के लिए बतौर मैनेजर (कंटेंट ऑपरेशन्स) काम कर रहे हैं. इससे पहले वो एबीपी न्यूज़, अमर उजाला और हिन्दुस्तान की वेबसाइटों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. करीब 14 साल से वे पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और पिछले सात साल से डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑडोटोरियम में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल होती दुनिया में बेहद जरूरत है वक्त के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की. सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल से नौकरियां पाना आसान हो गया है. आप अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते हैं. यही नहीं फ्रीलांसिग से भी अच्छा खासा कमा सकते हैं.

प्रेरणा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम शर्मा ने बताया कि जिन लोगों को सम्मानित किया गया है उन्होंने अपनी-अपनी फील्ड में महारत हासिल की है और साथ ही समाजसेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है इनका समाज के लिये दिया गया योगदान कभी-भी भुलाया नहीं जा सकता है ये लोग समाज के लिये प्रेरणा स्रोत हैं. पूनम ने बताया कि प्रेरणा फाउंडेशन समाजिक उत्थान के लिये कई तरह की योजनाओं पर कार्य कर रही है. इन्ही में से एक महिलाओं को सशक्त करना भी है महिलाओं को सशक्त करना उनकी फाउंडेशन समाजिक जिम्मेदारी समझती है.

मुख्य अतिथि सुजान सिंह पठानिया ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि प्रेरणा फाउंडेशन देश की उन जानी-मानी फाउंडेशनो में से एक है जो समाजसेवा में हमेशा सबसे आगे रही है और देशहित में बहुत सारे कार्य कर रही है. मंञी महोदय ने अवार्ड फंक्शन के सफल आयोजन पर प्रेरणा फाउंडेशन को हार्दिक बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ये फाउंडेशन इसी तरहा से समाजिक भलाई के कार्य करती रहेगी.

आईपीएस अंजुम आरा (हिमाचल प्रदेश), डिप्टी डायरेक्टर पीएचएस मालिनी (प्रेस लाइसन न्यू दिल्ली) समाजसेविका अनामिका (उतर प्रदेश), समाजिक चिंतक डॉक्टर ज्योति उपाध्याय (नोयडा) काविञी दीपा गुप्ता (नई दिल्ली) समाजसेविका अनुराधा सिंह (हिमाचल प्रदेश) समाजसेविका अंजलि (उतराखंड) कांता शर्मा (हिमाचल प्रदेश), यशोदा भाटी(दिल्ली), मनी बंसल, पूजा बंसल, शिक्षिका मधु सिंह, पूजा चौहान सहित देश के अलग-अलग राज्यों से आई 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया.

उत्कुष्ट सेवाओं के लिये डॉक्टर एसएस गुलेरिया (एमडी एचपीएसआईडीसी हिमाचल प्रदेश), समाजिक मुद्दों को उजागर करने के लिये इलेक्ट्रानिक मीडिया से बेस्ट पञकारिता के लिये राजेश शर्मा (हिमाचल प्रदेश), सोशल मीडिया में उत्कुष्ट सेवाओं के लिये वरूण कुमार (नई दिल्ली), प्रिंट मीडिया में उत्कुष्ट सेवाए देने के लिये तरूण कुमार( दिल्ली) को सम्मानित किया गया. मेडिकल जगत में उत्कुष्ट सेवाओं देने के लिये डॉक्टर राजकुमार( हिमाचल प्रदेश), डॉक्टर रेणू मलान ( दिल्ली) को सम्मानित किया गया. कृषि जगत में उत्कुष्ट सेवाए देने के लिये गुरदयाल( हिमाचल प्रदेश), इद्रसिंह ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), स्वच्छता के लिये नौणी पंचायत के प्रधान बलदेव ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), बेस्ट डांस टीचर मीनाकेतन साहू (उड़ीसा), उत्कुष्ट समाजिक सेवाओ के लिये अरूण साहनी, मदन लाल बंसल,सुरेन्द्र खुल्लर, अनिल वशिष्ट, दीपक गर्ग, रुपेन्द्र पांसी, विनौये जार्ज, धीरज सूद, दीपक शर्मा, संजय कुमार सहित 30 लोगो को सम्मानित किया गया.

पानापुर: प्रखण्ड के बेलौर बाजार से सटे एक टूटे मकान के बाहर बैठी 80 वर्षीया विधवा नैना कुंवर की नैन उस हर राहगीर पर अटक जाती है जो उस रास्ते से गुजरते है. उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुकी नैना की आँखे अपने बुढ़ापे के सहारे के इंतजार में पथरा चुकी है. धुंधले आँखों में बस एक ही उम्मीद है कि कब मेरा लाल आये और मैं उसे ममता के आँचल में छिपा लूँ. कहने को तो नैना के पांच पुत्र है लेकिन उसमे दो मन्द बुद्धि के है जबकि दो अपनी गृहस्थी अलग जमा चुके है. सबसे छोटा उमाशंकर जो बुढ़ापे में नैना का सहारा था उसकी भी पिछले डेढ़ साल से कोई खबर नही है. आज नैना उस घड़ी को कोस रही है जब उसका छोटा पुत्र कमाने के लिए बाहर गया.

कौन है उमाशंकर?

बेलौर गांव निवासी स्व.शिववचन राय का सबसे छोटा पुत्र है 25 वर्षीय उमाशंकर. उमाशंकर गांव में ही रहकर मिठाई दुकान पर काम करता था एवं शादी विवाह में भाड़े पर खाना बनाता था. लग्न समाप्त होने के बाद आज से करीब डेढ़ वर्ष पहले वह गाँव के कुछ लोगों के साथ बाहर कमाने चला गया.

नैना कुंवर के अनुसार मेरा पुत्र नही जाना चाहता था लेकिन प्रलोभन में आकर वह चला गया. जाने के बाद कुछ माह तक गाँव के लोगों के मार्फत कपड़े एवं रूपये मिलते रहे लेकिन बाद में वह भी बन्द हो गया. बेटे की सही जानकारी नही मिलने पर नैना कुंवर ने नवम्बर 2016 में न्यायालय में परिवाद दर्ज करा गाँव के अच्छेलाल साह एवं उनके पुत्रो को आरोपित करते हुए कहा है कि वे लोग सम्पत्ति हड़पने के लिए मेरे पुत्र को गायब कर दिए है.

परिवाद दर्ज कराने के छः माह बाद भी कोई सार्थक पहल नही होने से उमाशंकर के परिजन सशंकित है. इस सम्बन्ध में केस के आईओ मोहनलाल पासवान ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है.

छपरा: रेड क्रॉस डे के अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले के चार राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट को सम्मानित किया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस और स्काउट गाइड के अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर अमन राज, राहुल सिंह, अभिमन्यु सिंह और जिला सचिव स्काउट गाइड त्रिवेणी कुंवर को जिलाधिकारी ने प्रमाणपत्र प्रदान किया.

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में गौतम  गंभीर और सुरेश रैना को जगह नहीं दी गई है. पूरी टीम इस प्रकार है. –

टीम इस प्रकार है – विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, एमएस धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पटेल, रवि. अश्विन, आर. जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, मनीष पांडे

आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून को इंग्लैंड में होगा. पिछले चैंपियन भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से है.

ग्रुप बी में भारत के कब-कब मुकाबले

1. 4 जून : भारत vs पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंघम, 3.00 pm

2. 8 जून : भारत vs श्रीलंका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm

3. 11 जून : भारत vs द. अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm

-ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं.

-सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को, फाइनल 18 जून को खेला जाएगा.

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बाहुबली-2 को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के 8 दिन बाद भी हर दिन फिल्म के सभी शोज लगभग हाउसफुल चल रहे हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी बाहुबली 2 ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बाहुबली 2 भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है.

इस बारे में करण जौहर ने ट्वीट किया है, भारतीय सिनेमा की सबसे पड़ी ब्लॉकबस्टर ने सबसे बड़ा मील का पत्थर छू लिया है. फिल्म से 1000 करोड़ के लाइफलाइम कलेक्शन की उम्मीद तो की गयी थी, लेकिन फिल्म यह आंकड़ा 10 दिनों के अंदर ही पार कर लेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को बड़ा झटका लगा है. आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद पर आपराधिक मुकदमा चलाने का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ की याचिका पर अपना अहम फैसला सुनाते हुए केस चलाने की इजाजत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाइकोर्ट के फैसले को पलटकर,सीबीआई की दलील स्वीकार करते हुए चारा घोटाले में हर केस की ट्रायल अलग से करने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि घोटाले के सभी 40 अभियुक्तों पर षड्यंत्र रचने का केस चलाया जायेगा. कोर्ट के इस फैसले से लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

ज्ञात हो कि लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते झारखंड के देवघर के कोषागार से 84.53 लाख रुपये गैरकानूनी तरीके से निकाले के मामले में अब नये सिरे से मुकदमा चलेगा. सीबीआइ ने पूर्व बिहार के सीएम जगन्नाथ मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारी सजल चक्रवर्ती पर भी आरोप को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी थी. साथ ही, सीबीआई ने झारखंड हाइकोर्ट के उस फैसले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें लालू प्रसाद के खिलाफ कई धाराओं के आरोपों को रद्द कर दिया गया था. पूर्व में हाइकोर्ट ने कहा था कि एफआइआर संख्या 20ए-1996 में इन सारी धाराओं में मुकदमा चल चुका है, दोबारा उन्हीं धाराओं में मुकदमा नहीं चल सकता.

पटना: चिलचिलाती धूप और तेज चल रही लू को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को लेकर बदलाव किया गया हैं.

पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आगामी 14 मई से जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया है.

शनिवार को जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है कि वर्तमान समय मे भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी है. जिसको लेकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों में चिंता हैं.

दोपहर में देर तक बाहर रहने से छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है इसको देखते हुए आगामी 14 मई से ग्रीष्मावकाश घोषित करने का निर्देश जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि जून माह में ग्रीष्मावकाश घोषित है लेकिन गर्मी को देखते हुए पूर्व के निर्धारित ग्रीष्मावकाश की अवधि की गणना 14 मई से की जाय.

छपरा(खेल संवाददाता): सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम सोमवार को रवाना होगी. इससे पहले टीम की घोषणा की गयी. कबड्डी संघ के संरक्षक देवकुमार सिंह ने टीम की घोषणा की. 

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले की महिला और पुरुष वर्ग की टीम रवाना होगी. जिनमे 13 सदस्यीय पुरुष और 11 सदस्यीय महिला टीम शामिल है. वही टीम के साथ कोच के रूप में जय प्रकाश और टीम मैनेजर विवेक कुमार जायेंगे.

टीम इस प्रकार है 

बालक वर्ग

राहुल कुमार सिंह
मोहित कुमार सिंह
सूरज भान सिंह
राजकुमार सिंह
जितेश कुमार
सौरव कुमार सिंह
विकास कुमार राय
धीरज कुमार गुप्ता
राहुल कुमार यादव
विनीत मिश्र
सनी कुमार
अमरजीत कुमार
राकेश सोनी

बालिका वर्ग 
मंदिरा मुस्कान
काजल कुमारी
प्राची कुमारी
अंजलि कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
पुतुल कुमारी
सीमा कुमारी
नेहा कुमारी
आशा कुमारी
प्रिया कुमारी

वॉट्सऐप आज हमारी जिंदगी का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है, इसके जरिए हम हर पल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं. यही वजह है कि अपने यूजर्स की जरूरतों और सहूलियत का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप आए दिन नए फीचर्स इंट्रोड्यूस कर रहा है. इस ऐप का नया फीचर ऐसे लोगों के लिए बेहद मददगार होने वाला है जिन्हें लगातार आने वाले फॉरवर्ड मैसेजेस की वजह से जरूरी चैट्स को ऊपर रखने में समस्या होती है.


इस नए फीचर का नाम है पिन फीचर. इसकी मदद से आप जरूरी चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं. यह फीचर वैसा ही है जैसे हमारे मेलबॉक्स में होता है जरूरी मेल को ऊपर रखने के लिए. ट्विटर और फेसबुक में भी यह फीचर है जिसकी मदद से अपने जरूरी पोस्ट को अपने टाइमलाइन में सबसे ऊपर रखा जा सकता है.

पिन फीचर फिलहाल वॉट्स ऐप के बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है, आम यूजर्स के लिए भी जल्द ही ऐप का नया अपडेट जारी किया जाएगा, जिसमें यह फीचर उपलब्ध होगा. इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. किसी भी चैट को अपनी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर रखने के लिए उसे लॉन्ग प्रेस करना होगा, इसके बाद सबसे टॉप पर पिन का एक आइकन दिखेगा, उस आइकन को टच करते ही चैट सबसे ऊपर पिन हो जाएगा.

सहरसा: सुनने में यह कुछ अटपटा जरूर लगा होगा, लेकिन यह सच है. वहीं रिश्ते में विश्वास की कमी के कारण जिंदगी भर का सफर शुरू होने से पहले मात्र चंद घंटे में टूट रहा है. शहर के बस्ती मोहल्ले में शुक्रवार को एक पिता ने अपनी पुत्री की डोली उठाने की तैयारी की थी.

भागलपुर के नवगछिया से दुल्हा मो इकबाल के साथ बरात शादी के लिए पहुंची. मुसलिम रीति रिवाज से शादी हुई. बराती व शराती पक्ष के लोग शादी के जश्न में डूबे थे. अचानक वर पक्ष व वधू पक्ष में बकझक शुरू हो गयी. वर के बारे में जैसा बताया गया, वैसा नहीं था. इसी बात से तकरार होने लगा. मामला बातों तक ही नहीं रुका, धीरे-धीरे बात तलाक तक पहुंच गयी और चंद घंटे पूर्व एक दूजे के बने वर वधू के बीच रिश्ता टूट गया. वर ने वधू को तलाक देकर सारे रिश्ते को तोड़ दिया.

कई महीनों से शादी के लिए हुई तैयारी चंद मिनटों में समाप्त हो गयी. मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने सूचना मिलते ही वधू पक्ष के घर पहुंच मामले की तहकीकात की. इसी दौरान समाज के लोगों ने मामले आपस में निबटाने व नहीं निबटाने पर प्रशासन की मदद लेने की बात कह दोनों पक्षों को शांत कराया.

बेगुसराय: बच्चों ने गर्मी में हरे भरे पेड़ो को बचाने का अनोखा तरीका खोज निकाला है. बच्चे छुट्टी के वक्त विद्यालय के पेड़ों के जड़ो में अपने वाटर बोतल का बचा हुआ पानी डालते है जिससे बचे हुए पानी का सदुपयोग होता है और हरियाली भी बनी रहती है.

41डिग्री गर्मी में पौधों का बुरा हाल हो जाता है लेकिन भारद्वाज गुरुकुल परिसर में 1500 से ऊपर छोटे बड़े पेड़ और पौधे हरे भरे हैं. इसका कारण यहाँ के नौनिहाल माली हैं. हर रोज़ बच्चे अपने अपने निर्धारित क्षेत्र के पौधों को अपने अपने वाटर बोतल से सींचते हैं. इसका सबसे पहला फायदा बच्चे पर्यावरण के प्रति उदार हो जाते हैं. उन्हें पेड़ पौधों से लगाव हो जाता है.

विद्यालय के निदेशक शिवप्रकाश भरद्वाज का कहना है कि बच्चे छोटी सी अपील पर इस अभियान में जुट गए. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर विद्यालय में किया जा सकता है.

मुंबई की रहने वाली एक लड़की की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई. चंद बातचीत में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर एक दिन ब्वॉयफ्रेंड की मदद के लिए उसने अपने पिता को ही 8 लाख रुपये का चूना लगा दिया.

संतोष तुपे अपनी मेहनत की कमाई बेटी पूजा को ही संभालने के लिए देते थे. घर की अलमारी की चाबी पूजा के पास ही रहती थी. वहीं विनय ने पूजा को अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कहते हुए मदद मांगी. प्यार में अंधी हो चुकी पूजा ने बगैर कुछ सोचे-समझे पिता की गाढ़ी कमाई विनय को सौंप दी.

दो दिन पहले जब पिता संतोष ने अलमारी खोलकर देखी तो उनके होश उड़ गए. गहने और कैश गायब थे. उन्होंने पूजा से इस बारे में पूछा तो डरी-सहमी पूजा ने सब कुछ बता दिया. जिसके बाद संतोष ने हिल लाइन पुलिस को सूचना दी और बेटी पूजा और उसके ब्वॉयफ्रेंड विनय के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.