मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बाहुबली-2 को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के 8 दिन बाद भी हर दिन फिल्म के सभी शोज लगभग हाउसफुल चल रहे हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी बाहुबली 2 ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बाहुबली 2 भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है.
The biggest milestone has been reached by the biggest blockbuster of Indian cinema!!!! #1000croreBaahubali @ssrajamouli pic.twitter.com/3zjExCl0J9
— Karan Johar (@karanjohar) May 7, 2017
इस बारे में करण जौहर ने ट्वीट किया है, भारतीय सिनेमा की सबसे पड़ी ब्लॉकबस्टर ने सबसे बड़ा मील का पत्थर छू लिया है. फिल्म से 1000 करोड़ के लाइफलाइम कलेक्शन की उम्मीद तो की गयी थी, लेकिन फिल्म यह आंकड़ा 10 दिनों के अंदर ही पार कर लेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था.