स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्राथमिकी दर्ज, शिक्षक निलंबित

स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्राथमिकी दर्ज, शिक्षक निलंबित

Chhapra: शहर से सटे एक स्कूल में पढ़ रहे छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र की गलती बस इतनी थी कि वह घड़ी पहन कर विद्यालय चला गया था. इतने बात के लिए शिक्षक ने उसकी इतनी बेरहमी से पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पीड़ित के पिता के द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर से सटे मुकरेड़ा में विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छठे वर्ग में पढ़ने वाले 11 वर्षीय विशाल कुमार मंगलवार को उसके स्कूल के शिक्षकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. पिटाई के दाग उसके शरीर पर साफ देखे जा सकते है. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पीड़ित छात्र के पिता दाउदपुर के बडवा गाँव निवासी सेना में कार्यरत राजीव कुमार सिंह का आरोप है कि विद्यालय के दो शिक्षकों ने उसे केवल इसलिए बेरहमी से पीटा कि वे निर्देश के बावजूद घड़ी पहन स्कूल आया था. जबकि जिस दिन विद्यालय में घड़ी पहन कर ना आने की घोषणा हुई थी उनका पुत्र विद्यालय नहीं गया था. घड़ी देख शिक्षक आग बबूला हो गए और कमरें में बंद कर उसे बेरहमी से पीटा. पीड़ित छात्र के पिता के अनुसार वे विगत 2 वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ रहा है. 

इस मामले के सामने आने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने एक आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें