दुनिया भर में 21 जून को छठा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार विश्व योग दिवस का थीम योग विद फैमिली एंड योग ऐट होम रखा गया है. दुनिया में फैले कोरोनावायरस के कारण इस बार घर में रहकर परिवार जनों के संग योग अभ्यास करना है. लोग डिजिटल रूप से जुड़कर योग करते नजर आएंगे.

योग के रूप में भारत की पुरातन संस्कृति को दुनिया ने अपनाया है, जो भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. योग ने मानव जीवन को एक नया आयाम देने का कार्य किया है. साल 2015 में 21 जून को जब दुनिया ने पहला योग दिवस मनाया तो पूरे विश्व में भारत की चर्चा हुई.

साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील की थी जिसके बाद अमेरिका ने सबसे पहले इस पर पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पास किया.

फिर इसके 3 महीने के अंदर 177 देशों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पास करा दिया जिसके बाद साल 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला लिया गया जो भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
देखिये VIDEO

शहर वासियों को निरोग रखने के लिए छपरा के टाइटंस जिम ने एक छोटी सी पहल की है. शहर के गांधी चौक के दामोदर हाता स्थित टाइटंस(योग, जिम, मिक्स मार्शल आर्ट) सेंटर पर 5 मार्च से नि:शुल्क योग शिविर चलाया जाएगा. इसमें शहर के युवा, महिला, पुरुष कोई भी हिस्सा ले सकते हैं.

टाइटन जिम के निदेशक श्याम कुमार ने बताया कि 5 मार्च से शुरू होकर यह योगा शिविर 10 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें इच्छुक छपरावासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं .

ज़्यादा जानकारी के लिए 7654213177 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इच्छुक प्रशिक्षु अपनी सीट बुक करा लें. शिविर में हिस्सा लेने के लिए पहचान पत्र और फोटो अनिवार्य है.

छपरा का टाइटंस जिम डेढ़ साल पूरे कर चुका है. जुलाई महीने में जिम के 2 साल पूरे हो जाएंगे. जिम के निदेशक श्याम कुमार ने बताया कि शहरवासियों को तंदुरुस्त रखने के लिए तमाम योजनाएं लायी जा रही हैं. योग व जिम आपको फिट रखता है. आजकल लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में जिम व योगा आपको तमाम रोग व बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक टाइटन जिम में पसीना बहाने आते हैं हर रोज यदि कोई आधा घंटा भी जिम में पसीना बहाता है तो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होगा.

New Delhi/Ranchi: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में आज मनाया जा रहा है. योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सरकार के मंत्रियों और आम लोगों ने योगाभ्यास किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने रांची पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने प्रभात तारा मैदान में 30 हज़ार लोगों के साथ योग किया.

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. शांति और सद्भाव हमेशा योग से जुड़े रहे हैं, योग एकता को आगे बढ़ा सकता है, और विश्व की कई चुनौतियों का सामना कर सकता है. अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है, मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है. आज ये प्रभात तारा मैदान विश्व के नक्शे पर जरूर चमक रहा है, देश और दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मनाने के लिए अलग-अलग जगह पर जमा है.

इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें, योग को मेडिकल, फिजियोथेरेपी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनसे भी जोड़ना होगा.

वही दूसरी और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी योगाभ्यास किया. सरकार के मंत्रियों ने भी अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया. 

Chhapra: पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत युवाओं ने योगाभ्यास किया. इस साल योग दिवस की थीम है क्लाइमेट एक्शन Climate Action.

शहर के शिशु पार्क, मारुति मानस मंदिर, राजेंद्र स्टेडियम, रामजयपाल कॉलेज परिसर में अलग अलग संस्थाओं के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: इस साल की थीम है- क्लाइमेट एक्शन 

शिशु पार्क में आर्ट ऑफ़ लिविंग, भारत स्काउट एंड गाइड, सारण जिला वुशू संघ के सदस्यों ने योगाभ्यास किया. वही मारुति मानस मंदिर के प्रांगन में फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया. जबकि रोटरी सारण ने राजेंद्र स्टेडियम और एनसीसी के कैडेटों ने रामजयपाल कॉलेज में योगाभ्यास किया. योगाभ्यास के साथ ही स्वस्थ रहने में योग के योगदान को लोगों को बताया गया.

इसे भी पढ़ें: 23 जून को छपरा में कवि सम्मेलन सह मुशायरा व सम्मान समारोह का होगा आयोजन

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून के दिन को दुनियाभर में योग दिवस (Yoga Diwas) के रूप में मनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद दुनियाभर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं.

VIDEO

Chhapra: आगामी 21 जून को चौथा विश्व योग दिवस विद्यालयों में मनाया जाएगा. ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद जिले के सभी स्तर के विद्यालय योग दिवस के अवसर पर खुले रहेंगे. 21 जून योग दिवस के दिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गौड़ द्वारा निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चौथे विश्व योग दिवस के दिन प्रखंड स्तर पर योग दिवस आयोजन के स्थल चयन कर कार्यालय को सूचित करें. साथ ही इसके प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशाला एवं अन्य गतिविधि आयोजित करें. जिससे कि लोग योग के प्रति जागरूक हो.

निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद भी योग दिवस पर सभी स्तर के विद्यालय खुले रहेंगे. जहां योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

योग दिवस में बतौर प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत पहली बार 21 जून 2015 से हुई.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस के लिए 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में पहल की थी. जिसके बाद 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया गया.

संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को 11 दिसम्बर 2014 को मंजूरी मिली. प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया. जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छपरा टुडे की टीम की ओर से आपको भी शुभकामनायें! करें योग, रहें निरोग!!