Chhapra: 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण कुमारी के संरक्षण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बिंदी कुमारी इकाई 2 एवं डॉ रेखा सिंह, डॉ शबाना मलिक, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ बबीता सिंह, डॉ अनवर अली अंसारी द्वारा “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग “थीम पर योग के महत्व को दर्शाते हुए योग का आरंभ किया गयायोगाभ्यास मे कपालभाति, अनुलोम विलोम,ध्यानमुद्रा इत्यादि किए गए। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी,स्वयंसेविका एवं अन्य छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई।

 

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व भर के लोगों ने योग किया.

इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अपने घरों से योग किया. कई जगह योग के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए.

छपरा शहर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय एसडीएस कॉलेज में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, प्रो अरुण सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, शांतनु सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया.

दूसरी ओर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने घर पर योगाभ्यास किया. भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने भी घर पर ही योग कर योग दिवस को मनाया.

इसके साथ ही माझी में जदयू महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने योगाभ्यास किया. युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों से योगाभ्यास किया. इसके साथ ही विभिन्न लोगों ने योग दिवस पर योगाभ्यास कर के निरोग रहने का संकल्प लिया. 

रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख व भाजपा नेता राहुल राज ने अपने आवास पर योगाभ्यास किया.

स्थानीय स्नेही भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार थीम “घर पर योग और परिवार के साथ योग है.दुनिया में आज योग का नया ‘सूर्योदय’ होने जा रहा है. योग दिवस मनाइए और कोरोना वायरस को हराइये. योग आपकी स्वस्थ जिंदगी का ‘पासपोर्ट’ है.

रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया. इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पंकज कुमार, अजय प्रसाद, बाबू लाल बबली आदि सम्मिलित हुए.

वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रमुख डॉ हरिश्चंद्र ने अपने आवास पर योगाभ्यास किया.

पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज मनाया जा रहा है. इस साल योग दिवस की थीम है क्लाइमेट एक्शन (Climate Action). दुनियाभर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी के सुझाव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान करके पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया.

यह दिन लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करता है कि कैसे योग हमारे शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने के लिए जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत भारत की पहल के चलते हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव आने के बाद सिर्फ तीन महीने के अंदर इसके आयोजन का ऐलान कर दिया था.

महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को यह ऐलान किया कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवस (Yoga Diwas) के रूप में मनाया जाएगा. जिसके बाद दुनिया भर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाते हैं.