विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है. यह दिवस धरती पर लगातार बेकाबू होते जा रहे प्रदुषण और ग्लोबलवार्मिंग जैसे कारणों से निपटने के लिए धरती और मानव जाति के बीच तालमेल बनाने के लिए मनाया जाता है.

इस दिवस को प्रत्येक साल अलग अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस बार की थीम ‘Time for Nature’ है.

संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर लाने के लिए 1972 में इस दिवस को मानाने की घोषणा की थी. इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था. पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया था.

चलो करें वृक्षारोपण
पर्यावरण का हो संरक्षण।

आइये हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाये, पेड़ लगाए, अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दें।

छपरा टुडे डॉट कॉम की इस मुहिम से जुड़े, पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर हमसे शेयर करें अपनी सेल्फी.

#ChhapraToday #GreenChhapraInitiative #ChhapraTodayGreenChhapraInitiative

 छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं वन विभाग सारण प्रमंडल के तत्वावधान में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्किट हाउस में पौधारोपण किया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़ जरूरी है. ऐसे में सभी का दायित्व है कि वह पौधारोपन करे ताकि आने वाली पीढ़ियों को कोई परेशानी ना हो.
इस अवसर पर डीएफओ लक्षमेंद्र पंडित, जयप्रकाश वर्मा, भरत सिंह, उदय कुमार सिन्हा, मदन सिंह, निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.