Chhapra: आपदा की इस घड़ी में जनता जहां कोरोना वायरस की मार झेल रही है, वहीं जिले के 12,000 से अधिक शिक्षक आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. बीती रात प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा के बाद आम जनता अपने परिवार के सदस्यों के भरण पोषण को लेकर खानपान की सामानों की खरीदारी करने में जुटे हैं, वही राष्ट्र निर्माता शिक्षक घर में बैठकर परिवार के सदस्यों का चेहरा देखकर चिंतित है.

विपदा की इस घड़ी में वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें यह कोरोना वायरस से भी बड़ी समस्या उनके समक्ष खड़ी हो गयी है. स्थिति यह है कि 2 माह से बिना वेतन जीवन गुजार रहे शिक्षकों एवं उनके परिवार पर अब भुखमरी का संकट मडराने लगा है.

शिक्षकों की इस आर्थिक तंगी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश में विपदा आई है, जिले के 12000 शिक्षक इस करोना वायरस को भगाने के लिए सरकार के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. लेकिन पुरानी कहावत है ”भूखे पेट भजन न होत गोपाला”.

जिले सहित बिहार के चार लाख से अधिक शिक्षक 17 फरवरी से समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार शिक्षकों से वार्ता तक नहीं कर रही है. देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है, जिसका शिक्षक अक्षरशः पालन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने राज्यों से यह भी कहा था कि सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जाए, जिससे कि विपदा की इस घड़ी में वह लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में रह सकें. लेकिन राज्य के मुखिया को यह बात सुनाई नहीं देता. मुख्यमंत्री ने वेतन देने की तो दूर किए गए कार्य अवधि के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है. जिससे शिक्षक परिवार भुखमरी के कगार पर है, 3 माह होने जा रहे है.

शिक्षकों के वेतन पर शिक्षक का ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार आश्रित होता हैं. 21 दिनों के लंबे लॉक डाउन के समय में शिक्षक अपने परिवार का पालन कैसे करेंगे यह सबसे बड़ी चिंता है.

कोरोना वायरस को लेकर राज्य में आई इस आपदा के दौरान अग्रिम पेंशन, अग्रिम खाद्यान्न एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही है और शिक्षक अपने कार्य अवधि के वेतन को भी तरस रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ें, राज्य के चार लाख शिक्षक और उनके परिवार को ध्यान में रखकर शिक्षकों से वार्ता करें. शिक्षक विपदा के समय सरकार के साथ हैं. जब भी संकट आया है चिकित्सक और शिक्षकों ने ही मोर्चा संभाल कर राज्य को आपदाओं से निजात दिलाई है. अभी समय है मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि वह शिक्षकों से वार्ता करें, शिक्षकों को वेतन देने का आदेश निर्गत करें. जिससे कि उनके परिवार आश्रितों को इस संकट की घड़ी में भोजन मिल सकें.


New Delhi: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल के पहिये इन दिनों पहली बार रुके हुए है. रेलवे ने Coronavirus के देश में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक अपनी पैसेंजर सेवाएं इतिहास में पहली बार बंद की है. इससे पहले युध्द के समय में भी ऐसा नही हुआ था.

भारतीय रेलवे ने लोगों के बीच महामारी ना फैले इसके मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. इसी बीच भारतीय रेलवे के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

भारतीय रेल ने ट्वीट कर लिखा है कि “भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी कृपया परिस्थितियों की गम्भीरता समझिए घर में ही रहिये।”

 

निःसंदेह ही भारतीय रेल के इस ट्वीट से लोगों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा होगा. युध्द काल में भी कभी बंद ना होने वाली रेलवे की मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा बंद है. वही माल ढुलाई के लिए मालगाड़ीयो का संचालन किया जा रहा है.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है. जिला प्रशासन ने इसको घोषणा भी करवा दी है. बावजूद इसके लोगों का सड़को पर आना जारी है. वही रोक के बावजूद भी दुकानें खुली रही. स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कड़े कदम उठाए है.

इसे भी पढ़ें: चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान

सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर सारण पुलिस द्वारा पैदल गस्ती की जा रही थी. इस दौरान सड़को पर कारण और बिना कारण घूम रहे लोगों से पुलिस अपील कर रही थी. पुलिस द्वारा एक एक लोगों से बिना कारण घरों से बाहर निकलने को मना किया जा रहा था. पुलिस कर्मियों द्वारा घरों में ही रहने की अपील की जा रही थी. जिससे सरकार के निर्देशों का पालन हो सकें.

इसे भी पढ़ें: Corona Virus: दूसरे प्रदेशों से आने वालों के लिए जिले के 329 विद्यालयों में बना अस्थायी आवासन केंद्र, यहां देखें सूची

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि जरूरत के सामानों की खरीददारी कर वह सीधे अपने घर जाए. बिना वजह सड़को पर भीड़ ना लागये और ना ही भीड़ का हिस्सा बने. घरों में रहना ही सुरक्षित होगा.

पुलिस द्वारा मौना चौक, गांधी चौक, साहेबगंज, नगरपालिका चौक पैदल मार्च लोगो से अपील की गई.