छपरा: मोदी सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल संपन्न होने के अवसर पर सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी 7 जून को स्थानीय पार्टी जोन में ‘विकास पर्व’ का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी पार्टी के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में निरंतर हो रहे विकास और केंद्र सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य  में ‘विकास पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में सारण प्रमंडल के सभी भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक तथा पार्टी के वरीय नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर थीम सांग जारी किया गया है. इस थीम सांग में केंद्र सरकार द्वारा विगत दो सालों में किये गए कईं कार्यों, योजनाओं का जिक्र गाने के माध्यम से किया गया है.

इस गीत के बोल है, ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ शनिवार को इस थीम सांग को प्रधानमन्त्री मरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया.

केंद्र सरकार द्वारा जारी इस थीम सांग को आप भी सुने.