शहर के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी में ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीदारी पर पांच हज़ार पांच सौ पचपन रुपये तक के कैशबैक व गिफ्ट वाउचर दिए जा रहे हैं.इसको लेकर दुकान के ओनर आशीष ने बताया कि स्मार्ट फोन खरीदने वाले ग्रहकों को 155-5555 तक का कैशबैक व गिफ्ट वाऊचर दिया जा रहा है. शनिवार को कई ग्रहकों को 2000 से 5000 तक के गिफ्त वाऊचर मिले.

आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन की शॉपिंग पर ग्राहकों को शॉपिंग पर एक लिंक दिया जा रहा है, लिंक ओपन होने के बाद जो भी लकी ग्राहक होंगे उन्हें गिफ्ट वाउचर व कैशबैक दिया जा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 1 फरवरी तक है. पांच हज़ार तक कैशबैक पाने वाले ग्राहक काफी खुश नजर आए व कई ग्रहकों को हज़ार से दो हज़ार तक का भी कैशबैक मिला.A valid URL was not provided.

Chhapra: धनतेरस से पहले बाजार धीरे-धीरे गुलजार हो रहे हैं. दुकानदार भी पूरी तरह तैयारियों में लगे हुए हैं. ग्राहकों को रिझाने के लिए कई दुकानदार एक से एक तरकीब अपना रहे. इसी क्रम में कुछ दुकानदार विभिन्न मामलों में जागरूकता फैला कर ग्राहकों का आकर्षण अपनी तरफ खींच रहे हैं. छपरा के एक Smartphone दुकानदार द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के मोबाइल शॉप मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर द्वारा Smartphone खरीदने वालों को Free Helmet बांटें गए. इस दुकान से Smartphone खरीदने वाले ग्राहकों को सारण एसपी हरकिशोर राय ने हेलमेट बांटे और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने को कहा.

दुकान ने ऑनर सनिष अर्णव ने बताया कि ग्राहक हेलमेट के बिना सुरक्षित नहीं है. इसलिए हेलमेट बहुत जरूरी है. लोग कई बार हेलमेट नहीं खरीद पाते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे में हेलमेट गिफ्ट देने से लोगों का चालान नहीं कटेगा तो दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा भी रहेगी.

सनिष ने बताया कि धनतेरस दिवाली के मौके पर ग्राहकों को स्मार्ट फोन खरीदने पर फ्री हेलमेट दिया जाएगा. इसमें ट्रैफिक पुलिस भी उनका सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह एक अच्छा कदम है.

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक स्थित प्रतिष्ठित स्मार्टफोन आउटलेट Mobility द्वारा बुधवार को आयोजित Lucky Draw के विजेताओं को उपहार दिए गए.

इस दौरान एक विजेता को सैमसंग का A10 Smartphone इनाम में दिया गया. मोबाइल पाकर ग्राहक काफी खुश नजर आया. Lucky Draw को लेकर Mobility के सनिष अर्णव ने बताया कि उनके दुकान में समय-समय पर Offer निकाले जाते हैं. हालांकि यह Lucky Draw Offer Samsung Smartphone की खरीदारी पर था.

सनिष ने बताया कि त्योहार शुरू हो रहे हैं. अभी से Smartphone बाजार में पूरी तैयारी चल रही है. इस बार दशहरा व दीपावली में ग्रहकों के लिए कई शानदार ऑफर निकाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि Mobility Mobile Store पूरे सारण में एक अलग ही नाम और विश्वास है.