स्मार्टफोन की शॉपिंग पर पांच हज़ार तक कैशबैक
शहर के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी में ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीदारी पर पांच हज़ार पांच सौ पचपन रुपये तक के कैशबैक व गिफ्ट वाउचर दिए जा रहे हैं.इसको लेकर दुकान के ओनर आशीष ने बताया कि स्मार्ट फोन खरीदने वाले ग्रहकों को 155-5555 तक का कैशबैक व गिफ्ट वाऊचर दिया जा रहा है. शनिवार को कई ग्रहकों को 2000 से 5000 तक के गिफ्त वाऊचर मिले.
आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन की शॉपिंग पर ग्राहकों को शॉपिंग पर एक लिंक दिया जा रहा है, लिंक ओपन होने के बाद जो भी लकी ग्राहक होंगे उन्हें गिफ्ट वाउचर व कैशबैक दिया जा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 1 फरवरी तक है. पांच हज़ार तक कैशबैक पाने वाले ग्राहक काफी खुश नजर आए व कई ग्रहकों को हज़ार से दो हज़ार तक का भी कैशबैक मिला.A valid URL was not provided.

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        








