Chhapra: विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मी लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान बैंक कर्मी अपने अपने बैंक के मुख्य द्वार पर धरने बैठे रहे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बैंक के निजीकरण सहित अन्य कई मांगों को लेकर बैंक कर्मी 16 दिसंबर से हड़ताल पर हैं.

धरने पर बैठे बैंक कर्मियों ने कहा कि सरकार बैंक के निजीकरण का करण बिल लाई है. यह कहीं से सही नहीं है. बैंक कर्मी, उद्योगपति मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मियों ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए बैंक के निजीकरण प्रस्ताव को लेकर काफी नारेबाजी भी की.

हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों का कहना हुआ कि निजीकरण से हर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इससे बैंक के ग्रामीण शाखाएं बंद होने की बात होगी. कृषि ऋण में कमी, उद्योग ऋण, शिक्षा ऋण में लोगों को दिक्कत होगी. इसके अलावा बेरोजगार युवकों को नौकरी नहीं मिलेगी. इसलिए हमलोग निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करते हैं. हम सभी बैंक कर्मियों की मांग नहीं मानी गई तो हम लोग अनवरत हड़ताल पर रहेंगे.

राष्टव्यापी बैंक हड़ताल के कारण आज भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सहित ग्रामीण बैंको मे भी कामकाज पूर्णतः ठप रहा. हड़ताल के कारण अधिकांश एटीएम में भी पैसे खत्म हो गए. दो दिनों की हड़ताल के कारण करीब 700 करोड का लेन देन व लगभग 200 शाखाओं में कामकाज नहीं हुआ. प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद, एस एन पाठक, आर आर प्रदीप, राज कुमार मिश्रा, संजीत कुमार मिश्र आदि ने किया.

Chhapra: छपरा में अब आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. SBI के योनो ऐप से यह मुमकिन हो पाया है. इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक की भगवान बाज़ार शाखा में ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से बिना ए टी एम कार्ड के ए टी एम से कैश निकासी की सुविधा के बारे में बताया गया एवं भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

इस ऐप में योनो कैश की सुविधा से ग्राहकों को बिना ए टी एम कार्ड के भी एटीएम से योनो एसएमएस के द्वारा पैसे की निकासी की सुविधा दी गई है. जो बिलकुल सुरक्षित और जोखिमरहित है. इस ऐप से कैश निकालने के लिए ए टी एम कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं होती है. भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को इस तरह की सुविधा देने वाला पहला बैंक है.

शाखा प्रबन्धक सीमा सिन्हा ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए ए टी एम कार्ड से जुड़े धोखाघड़ी से सावधान रहने के उपाय से लोगों को अवगत कराया. उन्होने बताया कि योनो कैश नकद निकासी का सबसे सुरक्षित विकल्प है .

ज्ञात हो कि योनो ऐप भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लांच किया गया ऐप है और ग्राहकों को आसान और सुविधाजनक रूप से बैंकिंग करने के लिए तैयार किया गया है. ग्राहकों ने इस सुविधा के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की और बैंक के इस डिजिटल पहल पर संतोष जताया.

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय होने के बाद एसबीआई
ने पहली बार देशभर में 1295 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड बदल दिये हैं.

बैंक ने इन शाखाओं के नए नाम और नए आईएफएससी कोड की सूची जारी की है. कुल 1,295 शाखाओं के नाम में यह परिवर्तन किया गया है.

गौरतलब है कि एसबीआई के छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय एक अप्रैल 2017 से प्रभावी है. बैंक ने जो सूची जारी की है उनमें इन शाखाओं के पुराने नाम और आईएफएससी कोड का भी जिक्र किया गया है.

यहां देखे सूची

https://corp.onlinesbi.com/corporate/sbi/downloads/SBH_IFSC_DETAILS_NEW.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्रेजुएट्स के लिए बम्पर वैकेंसी निकाली है. बैंक ने 17000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2016 है.

जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)- 10726 पद
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन

जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट – 3008 पद
योग्यता – एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन

दोनों पदों के लिए आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.

आयु की गणना 01 अप्रैल, 2016 से की जाएगी. यानी उम्मीदवार 02.04.1988 से पहले और 01.04.1996 के बाद पैदा न हुआ हो.
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

वेतनमान- 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230-1310/1-31540

चयन – उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (प्री और मेन) एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी.

एप्लीकेशन फीस – जनरल व ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपये और SC, ST के लिए 100 रुपये है.

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर लॉग इन कर सकते है.

सीवान(DNMS): सेव सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में रविवार को सीवान, छपरा, गोपालगंज सहित उत्तरप्रदेश के निकटवर्ती जिलो के एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको का वार्षिक सम्मेलन सह ग्राहक जागरूकता बैठक का आयोजन हसनपुरा में अंजुम हसन के आवास पर आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत सेव के निदेशक अजित कुमार सिंह, बिहार राज्य समन्वयक डा. पंकज वैश्य, मार्केटिंग ऑपरेशन मैनेजर कौशिक कुमार नयन, सुनील कुमार, वकार हसन उर्फ़ गुड्डू बाबू व अंजुम हसन ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया.

सम्मेलन की शुरुआत में सेव सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के आगत वरिष्ठ पदाधिकारियो को सम्मलेन में आये हुये सारण प्रमंडल सहित सिवान के निकटवर्ति यूपी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको ने फूलमाला व बुके दे स्वागत किया. राज्य समन्वयक डॉ0 पंकज वैश्य ने सीएसपी संचालको को स्वागत के लिये आभार व् धन्यवाद देते हुये सभी डेलीगेट्स को वार्षिक मिलान समारोह के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा की गांवों की अंतिम व्यक्ति तक सीएसपी के माध्यम से बैंकिंग सेवा पहुचे।तभी जाकर असल में हमारा प्रयास सफल होगा व् लोगो में बैंकिंग के तरफ झुकाव होगा. आगत पदाधिकारियो ने कार्यक्रम के दौरान सीएसपी डेलीगेट को ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम आबादी तक बैंकिंग सेवा पहुचाने व डेलीगेट्स को कार्यान्वयन के दौरान होने वाली परेशानियो व उसके समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया.

समारोह के दौरान बैंकिंग संचालन, अंतरण, आवर्ती जमा योजना व अटल पेंशन योजना में ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व बेहतर पोरफॉर्मेंस के आधार पर सीएसपी संचालको को ट्रॉफी व गिफ्ट दे आगत अतिथियो द्वारा प्रोत्साहित किया गया।.
पुरुस्कार प्राप्त करने वालो में सीवान से रेशमा परवीन (उसरी), रंजीत कुमार (खापबनकट), संजीव प्रकाश (असाव), छपरा से प्रतिमा देवी (नवतन), सोनू कुमारी (धोबवल), मनोहरलाल पुरुषोतम (मकेर) वही गोपालगंज जिले के रामआशीष सिंह (जटहा), अनीश कुमार चौबे (माझागढ़), नुरूदीन अहमद (माझागोसाई) सहित अन्य सीएसपी संचालक शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के आयोजक वकार हसन ने किया.