Chhapra: सावन में कोरोनावायरस पर लोगों की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. 6 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी के दिन छपरा के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. इस दौरान छपरा के धर्मनाथ मंदिर परिसर में अलग ही नजारा को देखने को मिला. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था . इस दौरान जब श्रद्धालु मंदिर के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद पाया फिर श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट पर ही पूजा-पाठ की और फूल माला चढ़ाकर शिव की आराधना की.

Sha

इस दौरान काफी लोगों ने मंदिर के गेट पर ही जल चढ़ा दिया और फूल माला चढ़ाकर शिवलिंग का दूर से ही दर्शन किया. लोगों को गेट पर पूजा अर्चना करते देख मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें वापस जाने का निर्देश दिया गया. हालांकि इसके बावजूद कई श्रद्धालुओं ने गेट पर पूजा-पाठ करके वापस चले गए.

इससे पहले रविवार को जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था. ताकि कोई भी श्रद्धालु अंदर ना जाने पाए. धर्मनाथ मंदिर में भी एहतियातन सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया था. उसके बाद श्रद्धालु गेट पर ही पूजा करके वापस चले गए.

आपको बता दें कि सावन में सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने अगस्त के पहले हफ्ते तक सभी शिव मंदिरों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

Chhapra: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सावन में शिवालयों में जलाभिषेक पर रोक है. जिसके कारण भक्त इस बार मंदिरों में जलाभिषेक नही कर पा रहे है.

जिले के तमाम शिवालयों को भीड़ उमड़ने के मद्देनजर भक्तों के लिए बंद रखा गया है. छपरा शहर के प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी का द्वार भी बंद है. ऐसे में भक्तगण अपने अपने घरों में शिव आराधना में लीन है. साथ ही सभी भगवान से इस आपदा के जल्द समाप्त होने की कामना कर रहे है.

Chhapra:  सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के पास कांवरियों से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान 10 से अधिक कांवरिया बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इस घटना में 1 कावंरिया की मौत हो गयी है.

बताया जा रहा है कि ये सभी बाबा धाम से लौट कर सिवान जा रहे थे. इसी दौरान छपरा सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप सुबह के समय पिकअप वैन पलट गया. जिससे 1 कांवरिया की मौत हो गई.

आनन-फानन में सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 8 की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसी दौरान 1 ने दम तोड़ दिया. वहीं दो कांवरियों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.

इस दौरान सदर अस्पताल में चीख पुकार मची रही. एक कांवरिया ने बताया कि वह सभी बाबा धाम से अपने घर सिवान लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. उसने बताया कि गाड़ी बिल्कुल सामान्य स्पीड में चल रही थी कि अचानक देवरिया के समय सड़क किनारे बाएं तरफ गाड़ी पलट गई.