Sasaram। सासाराम नगर थाना के पुरानी जीटी रोड के बेदा नहर के समीप आज सुबह एक डंफर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।

घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मरने वालों में एक वनकर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं, जो माली का काम करते थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान मोरसराय निवासी किसान 45 वर्षीय भोला पासवान के रूप में की गई है। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक डंफर ने ऑटो को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर हीं दो लोगों की मौत हो गई

पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार डंफर और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि ऑटो में सवार तीन से चार लोग सासाराम की तरफ आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंफर ने ऑटो को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर हीं दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं डंफर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

सासाराम लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद छेदी पासवान को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया.

छेदी पासवान पर हलफनामे में जानकारी छिपाने का आरोप है. आपको बता दें कि छेदी पासवान ने सासाराम सीट से लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को हराया था.

छेदी पासवान पर लगाए गए आपराधिक मामले की जानकारी छिपाने का आरोप था जिसपर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के जज केके मंडल की एकलपीठ ने सांसद की सदस्यता रद्द करने का आदेश दिया.

सांसद के खिलाफ याचिका सासाराम निवासी गंगा मिश्र ने डाली थी. वहीं, अपने बचाव में छेदी पासवान ने कहा है कि उनके खिलाफ जनहित का मामला था ना कि कोई आपराधिक मामला. उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए वो ऊपरी न्यायालय जाएंगे.