Chhapra: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट- 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छपरा के विनीत कुमार ने इस परीक्षा में 99.55 परसेंटाइल लाकर देशभर में सारण का नाम रौश किया है. शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के पुत्र विनीत कुमार ने 24 नवंबर को आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसके बाद शनिवार 4 जनवरी के दिन रिजल्ट घोषित कर दिए गए. जिसमें विनीत ने 99.55 परसेंटाइल लाकर देश भर में सारण का नाम रोशन किया है. इस बार पूरे देश में 10 पुरुष अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.


एनआईटी जमशेदपुर के छात्र रह चुके विनीत ने पिछले साल भी कैट की परीक्षा दी थी. जिसमें उन्होंने 99.02 परसेंटाइल अर्जित किए थे. हालांकि पुराने IIM में एडमिशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने नए आई एम एडमिशन नहीं लिया. इस दौरान उन्हें बैंगलोर में ही अमेरिकेन IT कम्पनी में 13 लाख के एनुअल पैकेज पर जॉब मिल गयी.

जॉब मिलने के बाद भी उन्होंने कैट की तैयारी की और इस बार का रिजल्ट पिछली बार से और बेहतर आया है. विनीत का कहना है कि आईटी सेक्टर में मैनेजमेंट करने के बाद ग्रोथ ज्यादा है. इसलिए वह 13 लाख सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर IIM में मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे. विनीत ने बताया कि उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेहतर आई आई एम एडमिशन मिलेगा. 

Chhapra: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की घटना से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व मेँ नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: गरीब व असहाय लोगों के बीच कबल का हुआ वितरण

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि सिक्खों के पवित्र स्थान गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान ननकाना साहिब पर इस तरह बर्बर कार्यवाही घृणित है. यह कायरतापूर्ण कार्य है.

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टी के नेताओं का इस घटना पर मौन रहना उनके दोहरे चरित्र का प्रणाम है. जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन, ईसाई को प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसका प्रमाण वहां से इनका प्रतिवर्ष पलायन है.

इस अवसर पर नेताओ में पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, सुदामा तिवारी, पूर्व प्राचार्य अरुण कु सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, बलिराम तिवारी, बृजमोहन सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, आईटी सेल के संयोजक कुमार भार्गव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनु सिंह, अनिल सिंह, विवेक कु सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, आदित्य अग्रवाल, वीरेंद्र साह, श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

imran khan pakistan bjp saran chhapra

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में नववर्ष के अवसर पर निशुल्क कंबल वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 151 कम्बल का वितरण सराय बख्श, रैपुरा, महरूआ, अदमापुर, बड़कुड़वाँ, सिरसा, हकमा, मीठेपुर, मदारपुर, चैनपुर, डुमरिया आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजित जायसवाल आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

Chhapra: शीतलहर और ठंड के कारण सारण जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र अगले दो दिन 27 और 28 दिसंबर को वर्ग 5 तक की पढ़ाई स्थगित करने के आदेश दिए गए है.

सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी किया है. वही वर्ग 5 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे के पहले नही चले इसको लेकर भी आदेश जारी किया गया है. इस आशय की जानकारी DPRO ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

आपको बता दें कि जिले में शीतलहर और ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे मेन लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिख रहे है.

Chhapra: क्रिसमस को लेकर शहर के गिरजाघरों को सजाया गया है. क्रिसमस पर छपरा शहर के डाकबंगला रोड स्थित गिरजाघर में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. इसको लेकर गिरजाघर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वही मिशन कंपाउंड स्थित गिरजाघर में भी तैयारी की गयी है.  

गिरजाघर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रभु ईसा मसीह की जयंती को लेकर गिरजाघर में तैयारी की गयी है. प्रार्थना के लिए पहुँचाने वाले लोगों को झांकी भी एखाने को मिलेगी जिसके माध्यम से गौशाला में प्रभु ईसा मसीह के जन्म और माता मरियम को दिखाया गया है.

क्रिसमस या  बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश रहता है. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है.

यहाँ देखिये गिरजाघर का आकर्षक VIDEO

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सारण जिला के किसी एक प्रखण्ड का चयन कर पायलट प्रोजेक्ट के तहत् उस प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में वायोमेट्रिक व्यवस्था लगायी जाय और छात्रों की उपस्थिति वायोमेट्रिक से लिया जाय. इस पर जो राशि खर्च होगी उसे मेरे सांसद निधि से दिया जाएगा. यह व्यवस्था अगर सफल रहेगी तो उसका विस्तार जिले के सभी विद्यालयों में किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमन्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा ने अस्पताल में बांटें कम्बल

सांसद ने कहा कि फेज टू और फेज थ्री के तहत् बनने वाली ग्रामीण सड़कों को चिन्हित कर सूची बना ली जाय और उससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जाय जिसके आधार पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से वार्ता कर उसके लिए राशि की व्यवस्था करायी जाएगी. सरकारी जमीन की उपलब्धता पर उन्होने कहा कि जिले के हर प्रखण्ड में कहाँ-कहाँ सरकारी जमीन है उसका सर्वे करा लिया जाय और एक सूची बन जाय कि कितने का उपयोग हो रहा है और कितना खाली है.

जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों और प्राप्त उपलब्धियांे के बारे विस्तार से उपस्थित सभी सदस्य गण को बताया गया. यह बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुयी. पहली सत्र में कुल 41 एजेण्डा थे जबकि दूसरे सत्र में 16 एजेण्डा रखा गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सबसे पहले मनरेगा से शुरूआत की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा के तहत् इस वित्तीय वर्ष में कुल 64734 योजना को प्रारम्भ किया गया जिसमें 41082 को पूर्ण कर लिया गया जिसकी उपलब्धि 63 प्रतिशत रही है. मनरेगा के 84 प्रतिशत कर्मियांे का आधार सीडिंग कर दिया यगा है. सघन वृक्षरोपण के तहत प्रति पंयाचत में तीन यूनिट वृक्ष लगाना था. कुल 969 युनिट का लक्ष रखा गया था जिसके विरूद्ध 298 यूनिट वृक्षारोपण किया गया है. सघन वृक्षारोपण के तहत 124750 पौधे वन विभाग के माध्यम से भी लगाये गये हंै. मनरेगा के तहत् कुल 242 नए पोखरा का निमार्ण कार्य प्रारम्भ किया गया था जिसमें 161 को पूण करा लिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि गा्रमीण कार्य विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् कुल 46 सड़कों का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 44 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है. धान अधिप्राप्ति पर जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 1706 किसानों का निबंधन किया गया है जिसमें 1214 का सत्यापन कर लिया गया है और अभी तक 3 हजार क्वीटंल धान की खरीददारी की गयी है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत 2018 में खरीफ फसल के लिए 18.31 करोड़ तथा रबी फसल के लिए 2.37 करोड़ की राशि का वितरण प्रभावित किसानांे के बीच किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम-किसान के तहत् 176 करोड़ की राशि का वितरण कराया गया है और इस मामले में सारण जिला बिहार में पहले स्थान पर है.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 2228 सार्वजनिक वितरण की दुकाने हैं जिसमें 2169 में पाॅस मशीन लगा दिया गया है. सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चिय योजना के तहत् जिला के कुल 4580 वार्डों में 2039 में यह कार्य पूर्ण करा लिया गया है और अन्य सभी वार्डों यह कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है सभी वार्डों में इसी वितीय वर्ष में यह कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा. कराये गये कार्य की गुणवत्ता की जाँच भी जिला से टीम भेजकर करायी जा रही है और जहाँ से शिकायत मिली है उसके विरूद्ध कार्रवायी की गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बाला के तहत् 97 आॅगनबाड़ी केन्द्रांे को उत्क्रमित किया जा रहा है जिसमें 78 का कार्य पूर्ण हो गया है और शेष जनवरी में पूर्ण हो जाएगा. आयुष्मान भारत का 97062 कार्ड अभी तक बनाया गया है. प्रतिदिन लगभग 600 कार्ड बनाया जा रहा है परन्तु इसकी गति को बढ़ाकर 3000 प्रति दिन कराना है. जिला में तेरह लाख कार्ड बनाया जाना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् कुल 18163 पंजीकरण हुआ है जिसमें 17395 स्वीकृत किया गया है और इसमें जिला की प्रगति अच्छी है. इन्दिरा आवास में 91 प्रतिशत उपलब्धि हाँसिल है. जिले में आॅन-लाइन म्यूटेशन का कार्य प्रारम्भ है और समय सीमा के अंदर प्राप्त आवेदनांे का निष्पादन किया जा रहा है.

बैठक में सांसद महराजगंज-सह-उपाध्यक्ष ‘दिशा’ जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक मुन्द्रिका प्रसाद राय, मुनेश्वर चैधरी, विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, जिला परिषद कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राय, सभी प्रखण्ड प्रमुख सहितपुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा-भेल्दी पथ पर सोमवार को हथियार के बल पर दो सीएसपी संचालकों से 5 लाख रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिरारी गाँव के सीएसपी संचालक शत्रुघ्न तिवारी 2 लाख 37 हजार रुपए तथा भेल्दी के सीएसपी संचालक विजय पाल यादव 2 लाख 48 हजार रुपए लेकर एक ही कार से दिघवारा से अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान दिघवारा-भेल्दी पथ पर तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर कार रोक कर रुपए से भरा थैला छीन लिया.

विरोध करने पर अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में शत्रुघ्न तिवारी का भतीजा अमित घायल भी हुआ है. अपराधी रूपया लूटने के बाद फायरिंग करते हुए लोहछा बांध के रास्ते से फरार हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची दिघवारा एवं भेल्दी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर छपरा में कुछ देर के लिए देखने को मिला. सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर दिखाई दिए.

बंद समर्थकों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हुआ.

वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर बंद करने की अपील भी की गई.

राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह काला कानून है. सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. वही बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि हम अपने आने वाली नस्लों के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. यह सरकार हिटलर जैसा रवैया अपना रही है. जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक नागरिकता कानून वापस लिया नहीं जाता है, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

A valid URL was not provided.

बंद समर्थकों ने नगरपालिका चौक, थाना चौक, बाजार समिति चौक समेत प्रमुख मार्गों पर टायर जलाकर आगजनी कर आवागमन को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि बाद में बंद समर्थन अपना विरोध जताकर आवागमन को बहाल कर दिया.

इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Chhapra: आगामी 21-22 दिसम्बर को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ी भाग लेंगे. डबल और सिंगल वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण जिला कैरम संघ के महासचिव सभापति बैठा ने बताया कि पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में सारण जिले की टीम प्रतिभागियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी.

इसके लिए संघ के पदाधिकरियों की सहमति मिल गयी है उन्होंने बताया कि जिले के कैरम खिलाड़ी अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो वह संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है.

उन्होंने बताया कि नवगठित कमिटी के द्वारा जल्द ही कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमे जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे.

उधर संघ के अध्यक्ष देव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, संगठन सचिव बंटी कुमार, प्रवक्ता चंद्र शेखर कुमार, विक्की कुमार, श्रवण कुमार सहित सभी सदस्यों ने सारण टीम को शुभकामनाएं दी है.

carrom-competition-saran-patna

Chhapra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने सारण में कालाजार उन्मूलन अभियान की जांच की. पहले दिन टीम ने गड़खा प्रखंड व जिला मुख्यालय सदर अस्पताल में जांच किया. टीम ने इस दौरान अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं तथा संसाधनों की समीक्षा की. साथ ही चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के कार्यों की भी जांच की गयी.

केंद्रीय टीम के द्वारा दो दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में की जायेगी जांच
टीम में नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज प्रोग्राम अधिकारी तथा डब्ल्यूएचओ के अधिकारी शामिल थे. केंद्रीय टीम के द्वारा दो दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन अभियान की जांच की जायेगी.

पहले दिन गड़खा व सदर अस्पताल में किया जांच
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की व डब्लयूएचओ की ज्वाइंट टीम ने पहले दिन सारण जिले के गड़खा प्रखंड व सदर अस्पताल में उपलब्ध संसधानों व सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया. अभियान के जांच करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल, अमनौर, पानापुर, तरैया गरखा प्रखंडों का भी टीम के द्वारा जायजा लिया जायेगा.

कालाजार पर काबू पाने में मिली सफलता
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि कालाजार उन्मूलन अभियान को विशेष रुप से सारण जिले में चलाया जा रहा है. यह जिला कालाजार से अत्यधिक प्रभावित रहा है, जिसके कारण राज्य सरकार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेष नजर है. इस जिले में कालाजार पर काबू पाने में काफी सफलता मिली है, जिसे समझने के लिए केंद्रीय टीम ने सर्वेक्षण किया है.

मरीजों व परिजनों से लिया फिडबैक
केंद्रीय टीम के अधिकारियों द्वारा गड़खा प्रखंड के गांवों व अस्पतालों में मरीजों से फिडबैक लिया गया. जिसमें अधिकारियो के द्वारा अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों तथा सुविधाओ के बारे में फिडबैक लिया गया. वहीं सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली राशि के बारे में भी जानकारी ली गयी.

पदाधिकारियों के साथ समीक्षा
टीम ने दिन भर जांच करने के बाद शाम में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान टीम ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक-दिशा निर्देश भी दिए. मरीजों द्वारा मिले फिडबैक के आधार पर सुविधाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया गया.

Chhapra: पहले चरण के 5 प्रखंडों के 21 पैक्सों में से 18 पैक्स अध्यक्ष पद का गिनती संपन्न हो चुका है. मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा नामों की घोषणा की गई. 3 पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. जिनमें तेजपुरवा से वकील प्रसाद यादव, गौरा से रामपुकार राय और हथिसार से मनोज कुमार सिंह है. 18 पैक्स अध्यक्ष का चुनाव सोमवार को हुआ था.

विजेता प्रत्याशियों की लिस्ट इस प्रकार है

रामपुर- उदय प्रसाद सिंह
भावलपुर- सीमा ओझा
अंवारी- काशीनाथ राय
मुबारकपुर- कन्हैया राय
भूआलपुर- अरुण कुमार सिंह
रसूलपुर- चंदन कुमार
बरदहिया- नागेंद्र राय
नरहरपुर- सुदामा राय
सलिमापुर- राजकुमार तिवारी
शिल्हौड़ी- अभिषेक और जुगनू राय
अगहरा- मकेश्वर नाथ यादव
माधोपुर- शुभनारायण राय
इसरौली- राजकुमार प्रसाद
नौतन- दीपक राज
बहुआरापट्टी- विजेंद्र कुमार राय
मिर्जापुर- भगवान लाल शाह
हथिसार- मनोज कुमार सिंह
गौरा- रामपुर का राय
तेजपुरवा- वकील प्रसाद यादव

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.