Chhapra : विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली ने गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के समीप स्थित छपरा ग्रामीण स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव को ले अनुरोध किया है.

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि छपरा ग्रामीण स्टेशन जयप्रकाश विश्वविद्यालय से काफ़ी सेमी है तथा समपार संख्या 39 सी के द्वारा जुड़ा हुआ है. इस स्टेशन पर किसी भी यात्री गाड़ी के ठहराव नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्रों के लोगों एवं छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हालांकि छात्र प्रतिनिधियों द्वारा ठहराव के लिए लगातार मांग उठाई जा रही है.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा मोदी सरकार के 8 सालों के शासन काल में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण अभियान के तहत महिला सम्मान सम्मेलन महिला उद्यमी जनप्रतिनिधि एवं प्रधानमंत्री योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं को सम्मानित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला। आज हमारे देश में मातृशक्ति बढ़-चढ़कर हर क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हो आज उसी का परिणाम है कि देश विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। आज महिलाओं को संबोधित करते हुए

उन्होंने महिलाओं और माताओं तथा बहनों को साधुवाद दिया तथा छपरा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनु सिंह को इतने भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद एवं बधाई दिया। महिलाओं को संबोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा सदैव मातृशक्ति का सम्मान करती है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए वचनबद्ध है। उनके शासनकाल में महिलाओं का हर क्षेत्रों में पूर्ण विकास हुआ उन्होंने महिलाओं के हितों के लिए तीन तलाक जैसे गंभीर मुद्दों को बंद करने का कार्य किया। भारत में महिलाएं और स्वतंत्र और निर्भय होकर कार्य करती है, क्योंकि महीलाओं को विश्वास है देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, जो महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है , पार्टी के मुख्य सचेतक एवं तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि भाजपा में महिलाओं का हमेशा ही मान सम्मान बढ़ाने का काम किया आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है यह मोदी सरकार की ही देन है। भाजपा एवं मोदी जी की सरकार महिलाओं के विकास के लिए वचनबद्ध है। अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा की मोदी सरकार की ही देन है कि आज राजनीति एवं उद्योग के क्षेत्र में महीलाओं आगे बढ़ रही है। गरखा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि कि आज मोदी सरकार में दलित पिछड़े महिलाओं का भी पूर्ण विकास हुआ और इस सरकार में गरीब महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया है। जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की महिलाएं भी हर क्षेत्र में उद्योग हो या राजनीति आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। यह मातृशक्ति के सशक्तिकरण की ही निशानी है जो मोदी सरकार की ही देन है। आज के महिला सम्मेलन की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनू सिंह ने किया मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष पूजा शर्मा ने किया इस कार्यक्रम में छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, महिला मोर्चा महामंत्री नेहा यादव, सुषमा सोनी, सुनीता यादव, सरिता यादव, महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष ममता मिश्रा, एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला के अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ,बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, भाजपा नेत्री राखी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक बृजमोहन सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, जिला प्रवक्ता एवं कार्यक्रम प्रभारी विवेक कुमार सिंह, भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह बलवंत सिंह , तारा देवी, बबलू मिश्रा ,वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक हेम नारायण सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह , अमरजीत सिंह, तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

गोपालगंज में एक युवक की लाश मिली है. उसे तेजाब पिलाकर मारा गया है. दिलदहला देनेवाली ये वारदात मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झझवा गांव की है. पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल से एक ग्लास में तेजाब बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान हरवश राय के बेटे अरुण कुमार (27) के रूप में हुई है.

परिजनों का आरोप है कि अरुण कुमार सिंह की हत्या साजिश के तहत की गई है. अपराधियों ने उन्हें ताड़ी पिलाने के लिए फोन कर बुलाया था और उसे लेकर बागीचे में गए थे. बागीचे में अरुण को ताड़ी के बदले तेजाब पिलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उसके शरीर पर कई जगह रॉड से हमले के निशान मिले हैं. तेजाब से चेहरा और गर्दन जला हुआ है. पुलिस ने तेजाब हमले की पुष्टि की है. हत्या के बाद रविवार देर रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. सोमवार को गांव में दाह-संस्कार किया गया.

इधर, हत्या की जांच करने के बाद पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से अबतक लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने परिजनों से हत्या के मामले में एफआइआर के लिए आवेदन मांगा है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मौत के अलग-अलग कारणों की जांच की जा रही है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, जमीन को लेकर पड़ोसियों का उनका विवाद चल रहा था. घटनास्थल से एक ग्लास में तेजाब मिला है, जिससे स्पष्ट हो पाया है कि युवक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया है.

• लक्षणों की पहचान कर करायें जरूरी इलाज
• नियमित दवा सेवन है जरूरी

Chhapra:  टीबी एक संक्रामक रोग है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है। खांसने या छींकने से मुंह और नाक से निकलने वाली बूंदों में मौजूद बैक्टीरिया स्वस्थ्य व्यक्ति तक पहुंच कर उसे संक्रमित करता है। बच्चों में भी टीबी यानि ट्यूबरक्लोसिस संक्रमण की संभावना होती है। स्वस्थ्य बच्चे टीबी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उनके भी टीबी संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। टीबी आनुवांशिक भी हो सकता है। ऐसे घर में जहां टीबी के मरीज हो वहां बच्चों में संक्रमण की संभावना होती है। टीबी की उच्च दर वाले क्षेत्र में रहने वाले बच्चों में टीबी की संभावना बढ़ जाती है। टीबी की रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता जरूरी है। इसके लिए टीबी के लक्षणों की जानकारी रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। संचारी रोग अधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया टीबी माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु के कारण होता है। सामान्य तौर पर टीबी से फेफड़ा प्रभावित होता है। बच्चों में टीबी के साठ फीसदी मामले फेफड़ों के मिलते हैं। कम उम्र के बच्चों में बलगम नहीं बनता है। ऐसे में टीबी जांच नहीं हो पाती है। इसके लिए बच्चों के बीमार रहने संबंधी जरूरी जानकारी प्राप्त कर उनका इलाज किया जाता है। साथ ही टीबी स्किन टेस्ट किया जाता है। स्वस्थ्य बच्चों की तुलना में कुपोषित बच्चों में टीबी संक्रमण की संभावना बहुत अधिक होती है।

टीबी के लक्षणों की जानकारी रखना महत्वपूर्ण

बच्चों में टीबी के लक्षणों में हमेशा खांसी रहना, कमजोरी तथा शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेना, वजन कम होना, भूख की कमी, बुखार और रात में पसीना चलना आदि है। बच्चों को दो हफ्तों से अधिक खांसी रहने पर उनकी जांच कराना आवश्यक हो जाता है। बच्चों में ऐसे लक्षणों के दिखने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी है। कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे तथा गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर या एचआईवी से ग्रसित बच्चों को टीबी का सबसे अधिक जोखिम होता है। टीबी की पहचान होने पर उन्हें चार, छह तथा नौ माह तक एंटी टीबी दवाइयां दी जाती हैं, जिसका नियमित सेवन करना जरूरी है। टीबी की दवा का नियमित सेवन नहीं करने पर यह रोग बच्चे पर पुन’ हावी हो जाता है।

टीबी की रोकथाम के लिए बीसीजी टीकाकरण

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव ने बताया कि टीबी संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों को बीसीजी का टीका दिया जाता है। यह टीबी रोकने के लिए कारगर है। यह टीका बच्चों में टीबी और मैनिनजाइटिस से सुरक्षित रखने के लिए लगाया जाता है। वैक्सीनेशन शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता और टीबी रोगाणु से लड़ने में सक्षम बनाता है। छह साल से कम उम्र के बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया जाता है। इस टीके की सुई बच्चे को उसकी बांह के ऊपरी हिस्से में दी जाती है। शिशु के जन्म के छह माह तक बीसीजी का टीका लगाया जाना जरूरी है। टीकाकरण शिशु रोग विशेषज्ञ की निगरानी में ही कराना चाहिए। बच्चा छह साल की उम्र से कम है तो शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह से बीसीजी का टीकाकरण अवश्य करायें।

Chhapra : रेलवे स्टेशन छपरा जंनशन पर आर पी एफ के द्वारा ओप्रेसन चक्रव्यूह चलाया गया. जंक्शन के प्लेटफार्म पर आने जाने वाले अवैध 41 व्यक्तियों को बिना टिकट पकड़ा गया.

पूरा अभियान रेलवे मजिस्ट्रेट सोनपुर के द्वारा चलाया गया. बिना टिकट पकड़े गए व्यक्ति को उनके सामने पेश किया गया. जिनसे करीब 28000 रु की वसूली की गई.

◼️बोले विधायक पूर्व में रेल मंत्री समेत अधिकारियों से लगातार पहल का आश्वाशन अब हो रहा पूरा.
◼️सेमरिया घाट के की समस्या होगी दूर
◼️लोगों से विकास का वादा मैंने किया है वो किसी परिस्थिति में करूँगा पूरा

रिविलगंज सेमरिया मुक्तिधाम जाने के लिए नाथ बाबा घाट से ही एक नया वैकल्पिक रास्ता छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता के प्रयास से संभव हो पाया है जिसका कार्य प्रगति पर है.इस कार्य का निरिक्षण विधायक डॉ गुप्ता ने किया.बहुत ही जल्द छपरा विधानसभा समेत अन्य जगहों के लोग जो अपनो के खोने का गम लेके आते है उन्हें जर्जर सड़क से मुक्ति मिलने की एक नई सौगात मिलगी,वह अपनी गाड़ी से सिमरिया घाट तक जा सकेंगे. यह बड़ी उपलब्धि पहले से इस कार्य को कराने में लगे विधायक डॉ गुप्ता के प्रयास से ही संभव हो पाया है.ज्ञात हो की विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पूर्व के दिनों में रेल मंत्री,उतर रेलवे के मुख्य इंजीनियर समेत कई बार पत्राचार के माध्यम से रेलवे द्वारा स्वयं या विधायक कोष से निर्माण की अनुमति मांगी थी.फलस्वरूप विधायक डॉ सी एन गुप्ता के प्रयास से ये कार्य संभव हो पाया है.
ज्ञात हो की अच्छा घाट और बैठने की व्यवस्था पूर्व विधायक के प्रयास से की जा चुकी है लेकिन रेलवे की जमीन पर सड़क बन जाने से लोगों के आवागमन का मार्ग भी काफी प्रशस्त होगा,इसके निर्माण से सबसे बड़ी बात होगी की अपने निजी वाहन से एकदम घाट तक सभी कोई आसानी से जा सकेंगे.

मुजफ्फरपुर: मीनापुर के पानापुर ओपी पुलिस ने रविवार को अतंरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना पंकज सहनी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जामिन मठिया गांव स्थित आवास से हुई है. फिलहाल ओपी पर उससे पूछताछ की जा रही है. चर्चा है कि उसके पास से हथियार, एटीएम कार्ड और कई तरह के उपकरण भी मिले है. साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी जारी है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है. पंकज के खिलाफ मुजफ्फरपुर के अलावा बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी एटीएम फ्रॉड से संबंधित मामले दर्ज है.

डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पंकज जामिन मठिया स्थित आवास पर आया हुआ है. इसका सत्यापन करते वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए उसके घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया. लेकिन, पुलिस उसके हर चाल से वाकिफ थी और उसके झांसे में नहीं आयी. मालूम हो कि, उसके पिता एक राजनीति पार्टी से भी जुड़े है. पंकज का छोटा भाई पप्पू सहनी भी एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़ा है. फिलहाल वह ब्रह्मपुरा के एक मामले में जेल में बंद है.

बोधगया: सवारी नहीं मिलने के कारण गया से मुंबई के लिए विमान सेवा फिलहाल बंद कर दी गयी है. गया से कोलकाता होते मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने विमान सेवा को बहाल किया था. यह विमान दिल्ली से गया और इसके बाद गया से कोलकाता होते हुए मुंबई तक का सफर करने में जुटा था. लेकिन, जून में गया से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या में आयी गिरावट के कारण विमानन कंपनी ने मुंबई तक की सेवा स्थगित कर दी है. फिलहाल गया से कोलकाता व कोलकाता से गया के लिए सप्ताह में चार दिन इंडिगो के विमान उड़ान भर रहे हैं. इसी तरह गया से दिल्ली के लिए इंडिगो के विमान हर दिन अपनी सेवा देने में जुटे हैं. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की कमी के कारण गया से मुंबई के लिए विमान सेवा फिलहाल स्थगित कर दी है.

हर दिन चार से पांच यात्री ही गया से मुंबई के लिए उपलब्ध हो रहे थे. हालांकि, जाड़े के दिनों में फिर से यह सेवा बहाल हो सकती है. डायरेक्टर ने बताया कि सप्ताह में चार दिन गया से कोलकाता के लिए विमान उपलब्ध हैं, जबकि गया-दिल्ली विमान सेवा हर दिन बहाल है. उल्लेखनीय है कि गया से देश के मेट्रो शहरों के लिए विमान सेवा बहाल करने को लेकर विभिन्न संगठनों ने भी मांग की थी और इसी कड़ी में कोलकाता, दिल्ली के साथ ही मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू की गयी थी. बेंगलुरु व अन्य शहरों के लिए भी सेवा बहाल करने की बात चल रही थी. लेकिन, सवारी नहीं मिलने के कारण विमानन कंपनी नुकसान को नहीं झेलते हुए विमान सेवा स्थगित कर दी है.

धानौरा मे आयोजित रामकथा मे बह रही भक्ति की बयार 

गडखा: प्रखंड के कोठिया-नरांव के धनौरा मे चल रहे रूद्र महा यज्ञ के प्रांगन मे मंच से राम कथा श्रवण करने वालो की जन शैलाब उमर रही है. मंच से श्रीराम चंद्र जी के महिमा का गुणगान करते हुए अयोध्या के प्रख्यात कथा वाचक पवन दास शास्त्री ने यज्ञ के पाॅचवे दिन रविवार को रात्रि मे कहा कि राम जी से बैर भाव रखते हुए भी रावण का नाम अमर हो गया. क्योकि राम ने अधर्मी का वध कर राम राज कायम कर आम लोगो को सुकून दिया था. रावण को आज हम राम के चलते याद करते है और जबतक श्रृष्टि रहेगी याद करते रहेंगे. रावण जैसे अधर्मी का भी मोक्ष और उद्धार हुआ. रामजी से जुडे हर लोग सदा के लिए याद किए जाते रहेंगे. उनके पिताजी को भी हम याद करते है क्यो ! क्योकि वे श्रीराम के जन्मदाता थे. उनके प्रसंग को सुनकर लोग आत्म विभोर हो गये और उनके कथा मे छूपी शित्श्क्षा को ग्रहण करते हुए राम के जीवन चरित्र पर चलने की गुर सीखी. कथा के साॅथ उनके मनोरम भजन भी मन भावन था.
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे
वो अमर नाम दुनिया मे कर जायेंगे।
यह भजन उपस्थित जन समुदाय को कथा वाचक के साॅथ झूमने पर विवश कर दिया. लोग देर रात तक कथा श्रवण किए उसके बाद बक्सर से आए राम मंडली का स्वागत पुर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अजय मांझी, पंचायत के सरपंच आदित्य सिंह दीक्षित, पंचायत समिति सदस्य जालंधर ठाकुर एवं रनंजय सिंह द्वारा राममंडली के सदस्यों को सम्मानित किया गया. उसके बाद सबने राममंडली का आनन्द देर रात तक सबने लुत्फ उठाया.

पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसबी ने किया पौधारोपण

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा डुमरी बुजुर्ग स्थित अपने अधिगृहित भूमि और उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी बुर्ज के प्रांगण में मनोज कुमार उपमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना, के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के अधिकारियों एवं जवानों के परिवार ने वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सभी वाहिनी के जवानों और वहां उपस्थित गांव के लोगो को बताया कि वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे यानी विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का मकसद प्रकृति और मानव जाति के बीच तालमेल बना रहे.

पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है. भारत सहित दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता रहा है. दुनिया भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन होता है. पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

ट्रक और बाइक की टक्कर मे दो घायल

छपरा की मोहिनी पंडित बनी बिहार स्टेट अंडर 9 गर्ल्स चेस चैंपियन

‘भारत “गृहयुद्ध” की ओर बढ़ रहा है’: लालू यादव

स्‍वस्‍थ्‍य पारिस्थितिक तंत्र, भौतिक पर्यावरण पृथ्‍वी पर सभी जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं. हमारे पारिस्थितिकी तंत्र हमें स्‍वच्‍छ हवा, ताजा पानी, भोजन, संसाधन  और चिकित्‍सा प्रदान करते हैं. जैव विविधता, पृथ्‍वी पर जीवन की विविधता, का एक प्रमुख कारक है.

माही और आरोही का नया सांग ‘सुरतिया जान मार लागेला’ रिलीज

पत्रकार हत्याकांड के मृत घोषित गवाह के जिंदा होने पर पूछताछ करने सीवान पहुंची सीबीआई टीम

इस मौके पर सुवर्णा सजवाण कमांडेंट 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना, अशोक सजवाण कमाडेंट सीमांत मुख्यलाय पटना, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन, उप कमाडेंट शशि प्रकाश, उप कमाडेंट (चिकित्सा) डॉ सुधांशु श्रीकृष्णनन, सहायक कमांडेंट जयप्रकाश रंजन, निरीक्षक सुरेश जाट, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक सैंगमिंगथंग हैमर अधीनस्‍थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

ट्रक और बाइक की टक्कर मे दो घायल

इसुआपुर: थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक से बारात जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी अजीबुल खान के 26 वर्षीय पुत्र मोइन खान एवं कन्हैया साह का 22 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार बताये गये है.

उपचार के क्रम में घायल अरविंद कुमार ने बताया कि वे दोनों अपनी बाइक से बनियापुर से तरैया बरात जा रहे थे. तभी इसुआपुर थाना के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मोइन खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को जब्त कर जांच में लगी है.A valid URL was not provided.

 

Chhapra: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पटना में आयोजित बिहार स्टेट अंडर 9 चेस चैंपियनशिप के गर्ल्स कैटेगरी में छपरा की मोहिनी पंडित सभी चक्रों को जीत कर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ ही अब वो राष्ट्रीय अंडर 9 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि मोहिनी मसुमगंज निवासी एवं दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार की सुपुत्री हैं। मोहिनी की इस उपलब्धि से पूरा छपरा जिला शतरंज संघ गौरवान्वित है ।

इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ एस के पांडेय , डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देवकुमार सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनंजय कुमार कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर सहित कई पदाधिकारियों, शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है ।