छपरा ग्रामीण स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव के लिए कुलपति ने रेलवे को लिखा पत्र
Chhapra : विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली ने गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के समीप स्थित छपरा ग्रामीण स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव को ले अनुरोध किया है.
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि छपरा ग्रामीण स्टेशन जयप्रकाश विश्वविद्यालय से काफ़ी सेमी है तथा समपार संख्या 39 सी के द्वारा जुड़ा हुआ है. इस स्टेशन पर किसी भी यात्री गाड़ी के ठहराव नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्रों के लोगों एवं छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हालांकि छात्र प्रतिनिधियों द्वारा ठहराव के लिए लगातार मांग उठाई जा रही है.