जमाबंदी रजिस्टर में जुड़ेगा जमीन मालिकों का आधार और मोबाइल नंबर, लगान रसीद के साथ हल्का कर्मचारी के पास करना होगा जमा

Isuapur: अगर आपके पास भी खेती और रहने के लिए आवासीय जमीन है. जो आपके या आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

जमीनों की खरीद बिक्री के दौरान हेराफेरी और बढ़ते जमीनों मामलों को लेकर पहले ही नई जमीन रजिस्ट्री में क्रेता और विक्रेता का आधार और मोबाइल नंबर के साथ पैन नंबर लिया जाता है. लेकिन अब पूर्व के जमीन जो जमाबंदी रजिस्टर में दर्ज है. उनके भी रैयतों को आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कार्य किया जायेगा.

जमीन मालिकों के आधार और मोबाइल नंबर को जमाबंदी रजिस्टर में जोड़ने को लेकर जमीन मालिकों को लगान रसीद के साथ आधार और मोबाइल नंबर अपने हल्का कर्मचारी के पास जमा करना होगा. इसके लिए इसुआपुर के अंचलाधिकारी ने सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया है.

2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव नए रूप में होगा आप लिखकर रख लीजिए: प्रशांत किशोर

समस्तीपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर CBI की ओर दायर चार्जशीट पर शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक मोरालिटी का जो कंपास है वो इतना लो है कि वो जमाना चला गया कि किसी पर CBI चार्जशीट कर दे और कोई इस्तीफा दे दे। मुझे तो नहीं लगता कि जिस तरह की राजनीति ये लोग कर रहे हैं, उस हिसाब से CBI के चार्जशीट करने पर ये इस्तीफा देने वाले हैं या पद छोड़ने वाले हैं।

बिहार के समस्तीपुर जिले में पत्रकार वार्ता में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जहां तक बिहार सरकार की स्थिरता का सवाल है मेरी जो थोड़ी बहुत समझ है मैं नहीं समझता हूं कि लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कोई परिवर्तन बिहार में होने वाला है। जिस दिन ये महागठबंधन बना था और कुछ लोग उत्साह में बता रहे थे कि इसका देशव्यापी इसका असर होगा। उस दिन भी मैंने कहा था महागठबंधन बिहार से जुड़ी घटना है और ये लोकसभा तक चलेगा। लेकिन अगला जो लोकसभा चुनाव होगा वो आप लिखकर रख लीजिए कि इस स्वरूप में नहीं होगा। मेरी बात चरितार्थ होनी भी शुरू हो गई। हाल ही में मांझी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से निकल गए।

जब आप सरकार चलाते हैं तो 7 से 8 दल मिलकर भी सरकार चलाते हैं। सरकार चलाना एक बात है और साथ मिलकर राजनीति करना अलग बात है। दलों का गठबंधन आपस में बैठकर राजनीति कर ले चुनाव लड़ ले ये संभव नहीं है। मेरा भी अपना 10 साल का अनुभव है। 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव नए रूप में होगा आप लिखकर रख लीजिए।

20 जुलाई को सारण इन्वेस्टर मीट, प्रेक्षागृह में होगा आयोजन

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले में उद्योगों के विस्तार हेतु 20 जुलाई 2023 को प्रेक्षागृह छपरा में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा।

जिला में उद्योग लगाने हेतु इच्छुक इन्वेस्टर मीट में सम्मिलित होकर जिला में उद्योग लगाने हेतु आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी मोबाइल नंबर 7320923254, 9661338377, 7717776214 पर प्राप्त किया जा सकता है।

इच्छुक इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए www.saran.nic.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

पानापुर में महिला की मौत, मायके वाले ने दहेज़ के लिए हत्या करने का लगाया आरोप, 12 वर्ष पहले हुई थी शादी

पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में दहेज में बाइक के लिए ससुरालवालों द्वारा एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका विनोद ठाकुर की पत्नी ममता कुमारी बतायी जाती है. जो जीविका समूह में काम करती थी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता एवं भोरहा गांव निवासी अशर्फी ठाकुर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है

जिसमे मृतका के पति विनोद ठाकुर, सास चंद्रावती देवी एवं विवाहित ननद पुतुल देवी को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मैं अपनी पुत्री की शादी 12 साल पहले विनोद ठाकुर के साथ किया था. शादी के बाद से ही बाइक के लिए मेरी बेटी के साथ ससुरालवाले मारपीट करते थे. शनिवार की अहले सुबह 4 बजे मेरे दामाद ने फोन किया कि आपके पुत्री की तबियत बहुत खराब है. जब मैं वहां पहुँचा तो मेरे पुत्री की मौत हो चुकी थी.

पूछताछ करने पर ससुरालवाले धीरे धीरे मौके से फरार हो गए. मृतका के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. दस वर्षीय आकाश कुमार एवं छह वर्षीय पुत्र यश फिलहाल ननिहाल में हैं. वही सात वर्षीय पुत्री अमृता को लेकर ससुरालवाले फरार है.

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या निजात के लिए डीएम की मैराथन, स्थलीय निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

Chhapra: डीएम अमन समीर के द्वारा छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जल निकासी में आ रहे व्यवधानों की पहचान कर उनके निराकरण हेतु पहल करने के निमित स्थल भ्रमण किया गया।

जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल छपरा-01, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, बुडको के अभियंता, अंचलाधिकारी सदर, रेलवे के अधिकारी एवं नगर निगम छपरा के अभियंता एवं कर्मीगण उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी, भगवान बाजार थाना रोड पहुँचे, वहाँ नालों की नियमित सफाई हेतु नगर आयुक्त को दिशा-निर्देश दिया गया। क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण पथ निर्माण विभाग को करवाने हेतु निदेशित किया गया। स्टेशन रोड के अंतिम छोर पर पाया गया कि स्टेशन रोड के पश्चिम दिशा में रेलवे के द्वारा दीवार बनाकर नाला को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसके कारण नाले की सफाई में समस्या आ रही है। दीवार को रेलवे एवं नगर निगम के सहयोग से तोड़ने का निदेश दिया गया।

स्टेशन रोड से आर.पी.एफ बैरक होते हुए सहायक विद्यत मंडल इंजीनियर तक के नाला को रेलवे द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया।

बीच-बीच में रेलवे द्वारा निर्मित नालों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण जल निकासी में समस्या की बात बतायी गयी।

इस पर जिलाधिकारी के द्वारा नालों की तत्काल सफाई करवाने का निदेश रेलवे को दिया गया। बिन टोली रोड के किनारे बुढिया माई मंदिर के सामने नाला को रेलवे के द्वारा बंद कर देने से उत्पन्न स्थिति पर रेलवे द्वारा ह्यूम पाइप लगाकर तत्काल मुख्य नाला के प्रवाह को चालू करवाने का निदेश दिया गया। बिन टोली में बने पुलिया से जल निकासी हेतु ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जगदम्ब कॉलेज ढाला रोड आर.डी.एस. पब्लिक स्कूल के सामने बंद हयूम पाइप को नगर निगम द्वारा चालू कर नाला की सफाई करवाने का निदेश दिया गया।

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का पूराने ह्यूम पाइप को हटवाने का निदेश दिया गया।

साधनापुरी रेलवे पुलिया जाम रहने के कारण पानी का प्रवाह अवरुद्ध पाया गया। इस पर रेलवे द्वारा पुलिया की सफाई एवं गेट मरम्मति करवाने का निदेश दिया गया। रेलवे पुलिया से सारण एकेडमी ढाला तक रेलवे लाइन के किनारे जलकुम्भी एवं जाम को बुडको के द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया। इसमें रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले नाला की सफाई रेलवे को करवाने का निदेश दिया गया। साढ़ा ढाला फ्लाईओवर के नीचे रेलवे के पुलिया को रेलवे द्वारा सफाई करवाने एवं पुलिया के मुहाने पर नगर निगम द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया। साढ़ा ढाला रोड मे दुकान के नीचे बने नाला की सफाई बुडको द्वारा करवाने का निदेश दिया गया। मौना मोहन नगर से साढ़ा ढाला रेलवे लाइन पुलिया तक नाला की सफाई रेलवे के द्वारा अथवा छपरा नगर निगम के संसाधन को ले जाने हेत आवश्यक रास्ता उपलब्ध करवाने का निदेश रेलवे को दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट एवं सख्त लहजों में निदेश देते हुए कहा गया कि दिये गये निर्देशालोक में सभी विभागों को तत्पर होकर समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई का कार्य हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। तभी नगर को जलजमाव से निजात दिलाया जा सकेगा।

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के अंतर्गत शहर के मौना बाजार में सघन छापेमारी की गई।

छापेमारी में कई दुकानों से एकल उपयोग प्लास्टिक जैसे कि थर्माकोल के प्लेट, प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास एवं पॉलिथीन बैग को ज़ब्त किया गया।

इस अभियान के तहत तकरीबन 100 किलो एकल उपयोग प्लास्टिक ज़ब्त किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों से ₹8100 का जुर्माना वसूला गया।

छापेमारी में पर्यावरण पदाधिकारी दीपक विशाल, रविशंकर, अरविंद, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर नितेश चौहान, नसीम आरिफ, अभिनव कुमार, सुनील यादव व थाना के पुलिस अफसर व सशस्त्र पुलिस बल और निगम के कई कर्मी मौजूद थे।

Chhapra: सारण जिला के भगवान बाज़ार थानान्तर्गत डकैती का योजना बना रहे 6 अपराधियों को अवैध अग्नेयशास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 07.07.2023 को भगवान बाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ब्रह्मपुर पुल ढाला स्थित रविकिशन उर्फ लालू, पिता स्व० मदन साह के घर पर कुछ अपराधकर्मी अवैध अग्नेयशास्त्र के साथ इकट्ठा हुए हैं, जो डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

उक्त गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, 2 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पूछ-ताछ एवं जाँच के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा दिनांक 25.06.23 को भगवान बाजार थाना कांड संख्या 264/ 23 में ग्राम-श्यामचक नियर जगलाल कॉलेज के पास स्थित एक घर में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गयी तथा उनके पास से चोरी की गयी एक मोबाइल, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने का अंगूठी – एवं नगद राशि रु०-36670/ बरामद किया गया।

इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 281/23, दिनांक 07.07.23, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

1. रविकिशन उर्फ लालू, पिता स्व० मदन साह, सा०- ब्रह्मपुर पुल ढाला, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण

2. ऋतिक चौधरी, पिता- छट्टू चौधरी, सा०- ब्रहमपुर पुल ढाला, थाना- भगवान बाज़ार, जिला- सारण

3. मुकेश कुमार, पिता- नन्द कुमार सोनी, सा०- बड़ा ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला- सारण 4. मुन्ना कुमार यादव, पिता- राजनाथ राय, सा० नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण 5. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, सा०- नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण

6. राहुल कुमार,पिता-स्व० कामोद राय, सा०- नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला – सारण

को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार का अपराधिक इतिहास :- भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 469/22, दिनांक-02.10.22 धारा 379 भा० द०वि० है.

आज का पंचांग
दिनांक 08 /07/ 2023 शनिवार
श्रावण कृष्णपक्ष षष्ठी
रात्रि 09 :51 उपरांत सप्तमी
नक्षत्र : पूर्वाभाद्रपद
रात्रि 08 :36 उपरांत उतराभाद्रपद
चन्द्र राशि: कुम्भ
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:05 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय :10:49 रात्रि
चंद्रास्त:10 :07 सुबह
लगन : मिथुन 05:47 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल :05:05 सुबह 06:47 सुबह
शुभ :06:47 सुबह 08:30 सुबह,
रोग :08:30 सुबह 10:12 सुबह ,
उद्देग :10:12सुबह11:54 सुबह,
चर :11:54 सुबह 01:37 दोपहर
लाभ :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
अमृत :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
काल :05:02 संध्या 06:44 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 08 :30 से 10:12 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:27 से 12:22 दोपहर,
दिशाशूल : पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
विवेक का प्रयोग करें। समस्याएं कम होंगी। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। बड़ो का आशिर्वाद ले।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
5

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वास्थ्‍य संबंधी चिंता बनी रहेगी।मन में जो बात हैं वह आज अपने माता-पिता से कह डाले।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
3

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो। व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा।आज के दिन नतीजों की चिंता किए बिना कार्य करेंगे तो परिणाम ज्यादा बेहतर होंगे।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
9

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।यदि किसी मित्र के साथ कोई गलतफहमी चल रही हैं तो उससे आज पर्दा उठ जाएगा और आप दोनों का मन प्रसन्नचित्त होगा।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
2

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।घर में किसी चीज़ पर गहन विचार-विमर्श हो सकता हैं।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
5

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय लाभदायक रहेगा।अपने व्यापार को निजी जीवन से अलग रखने का प्रयास करे अन्यथा रिश्तों में दूरियां और बढ़ेगी।
लकी कलर
हरा
लकी नंबर
9

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर के छोटे सदस्यों संबंधी चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पूरा दिन व्यस्त रह सकता हैं और शाम के समय आराम मिलेगा। अनजान व्यक्ति से अपने मन की बात साँझा करने से बचे अन्यथा यह आपके लिए उल्टा पड़ेगा।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
6

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई बड़ा खर्च एकाएक सामने आएगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसंगति से बचें। किसी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें। स्वयं के काम पर ध्यान दें।परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लग सकती हैं या कोई और खुशी हो सकती हैं।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
8

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं।दिन में पेट दर्द की शिकायत रह सकती हैं। इसलिये बाहर का खाना खाने से बचे।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
4

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
फिजूलखर्ची ज्यादा होगी। शत्रु भय रहेगा। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
7

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। लाभ देगा।आज का दिन आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। जहाँ एक ओर आपको बिज़नेस में लाभ मिलेगा।
लकी कलर
गुलाबी
लकी नंबर
3

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
एकाएक स्वास्थ्‍य खराब हो सकता है, लापरवाही न करें। दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यर्थ दौड़धूप होगी। विवाद से स्वाभिमान को चोट पहूंच सकती है।अपनी वाणी पर संयम बनाए रखे क्योंकि लोग आपकी बातों का गलत अर्थ निकाल लेंगे और शत्रु बन जायेंगे।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
2

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

– दर्शन मार्ग में होगा बदलाव, क्रासिंग टू की तरफ से होगा मार्ग
– एक श्रद्धालु मात्र 17 सेकेंड में करेगा रामलला का दर्शन

अयोध्या, 07 जुलाई (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि के दर्शन मार्ग में बदलाव होगा, जिसके बाद रामभक्त जन्मभूमि पथ से सीधे परिसर के अंदर प्रवेश करेंगे। यह कार्य अक्टूबर माह में प्रस्तावित हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु सीधे राम मंदिर में जा सकेंगे। अभी श्रद्धालुओं को राम कोट बैरियर के रास्ते अस्थायी गर्भ गृह में भगवान के दर्शन कराए जा रहे हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन निर्माण समिति ने निर्माण में लगी कम्पनी को अक्टूबर तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिया है। जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कर श्री राम लला को स्थाई गर्भ गृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा।

जन्मभूमि पथ से सीधे राम मंदिर तक रास्ते जोड़ने के बाद परिसर की सुरक्षा के भो अहम बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। दर्शन पथ के चेकिंग प्वाइंट पर एक्सरे मशीन की बेहतर व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्थानों के चेकिंग पॉइंट से होकर अंदर प्रवेश दिया जाएगा ।

सुरक्षा में लगेंगे सीआईएसएफ के जवान
जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा काफी अहम माना जा रहा है। सीआईएसएफ डीजी ने सुरक्षा के मानकों को नए सिरे से तैनात किए जाने की योजना को स्वीकृति दे दी है। राम जन्म भूमि मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा करने की योजना बनाई जा रही है। तैनात जवानों के पास आधुनिक उपकरण रहेंगे।

तीसरी आँख से भी होगी मन्दिर की निगरानी
रामजन्म भूमि परिसर में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर तरह और हर तरफ निगरानी लाइव रुप से किया जाएगा। परिसर में बने वॉच टावर और ड्रोन कैमरे के माध्यम से परिसर की दूर-दूर तक निगहबानी होगी।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन परिसर की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इसके लिए सुरक्षा अधिकारी पूरा इंतजाम कर रहे हैं। कुछ दिनों बाद राम मंदिर के दर्शन मार्ग में बदलाव किए जाएंगे। उसके पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी तैयार कर लिया जाएगा।

एक श्रद्धालु मात्र 17 सेकेंड में रामलला का करेगा दर्शन
राष्ट्रीय निर्माण कंपनी राइट्स ने रामनवमी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के एक्टिविटी पर रिपोर्ट को तैयार था। राममंदिर में श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने के लिए बनाई जा रही हैं। इस योजना और राइट के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी गई है कि एक श्रद्धालु मात्र 17 सेकेंड में रामलला का दर्शन कर सकेगा। सर्वे के हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन लाख से अधिक श्रद्धालु एक दिन में राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर दर्शन कर बाहर निकलेंगे।

पटना, 07 जुलाई (हि.स.)। पटना हाई कोर्ट में पांच दिनों तक चली जातीय गणना की सुनवाई शुक्रवार को पूरी हो गई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में दायर याचिकाओं पर चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ में सुनवाई पूरी हुई। राज्य सरकार की ओर से आज महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट में पक्ष रखा।

महाधिवक्ता ने कहा कि ये सर्वे है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों के सम्बन्ध में आंकड़ा एकत्रित करना, जिसका उपयोग उनके कल्याण और हितों के किया जाना है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जाति सम्बन्धी सूचना शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश या नौकरियों लेने के समय भी दी जाती है। शाही ने कहा कि जातियां समाज का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हर धर्म में अलग अलग जातियां होती है।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस सर्वेक्षण के दौरान किसी भी तरह की कोई अनिवार्य रूप से जानकारी देने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा रहा है। जातीय सर्वेक्षण का कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है। ऐसा सर्वेक्षण राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस सर्वेक्षण से किसी की निजता का उल्लंघन नहीं हो रहा है। महाधिवक्ता ने कहा कि बहुत सी सूचनाएं पहले से ही सार्वजनिक होती हैं।

इससे पहले हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए राज्य सरकार की जातीय व आर्थिक सर्वेक्षण पर रोक लगा दिया था। कोर्ट ने ये जानना चाहा था कि जातियों के आधार पर गणना व आर्थिक सर्वेक्षण कराना क्या कानूनी बाध्यता है। कोर्ट ने ये भी पूछा था कि ये अधिकार राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में है या नहीं। साथ ही ये भी जानना कि इससे निजता का उल्लंघन होगा क्या।

याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करते हुए अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण कराने का ये अधिकार राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र के बाहर है। ये असंवैधानिक और समानता के अधिकार का उल्लंघन है। अधिवक्ता ने कोर्ट को ये भी बताया कि राज्य सरकार जातियों की गणना व आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है। उन्होंने कहा था कि प्रावधानों के तहत इस तरह का सर्वेक्षण केंद्र सरकार करा सकती है। ये केंद्र सरकार की शक्ति के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया था कि इस सर्वेक्षण के लिए राज्य सरकार पांच सौ करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता दीनू कुमार, ऋतिका रानी, अभिनव श्रीवास्तव और राज्य सरकार के महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट के समक्ष पक्षों को प्रस्तुत किया। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को सुनवाई होनी है।

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लेन वाटर पार्क के पास पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि गोपालगंज पुलिस कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रही थी। इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाटर पार्क के पास अपराधियों ने वाहन को रोका जिसके बाद गोपालगंज पुलिस ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से उन्हें पकड़ना चाहा. जिस पर अपराधी पास के गांव में भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने 3 अपराधियों को दौरा कर पकड़ लिया।  वहीं कुछ भागने में सफल रहे.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी शातिर अपराधी हैं। गोपालगंज पुलिस ने उन्हे अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

जम्मू, 7 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में गुुरुवार से भारी बारिश हो रही है, जो शुक्रवार को भी जारी रही है। इस आदेश के बाद आधार शिविर बालटाल और पहलगाम के दोनों रूटों पर यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ गुफा जाने वाली यात्रा को भारी बारिश के चलते शुक्रवार सुबह रोक दी गई है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इससे 3,200 से अधिक तीर्थयात्रियों को नुनवान, पहलगाम आधार शिविर में और लगभग चार हजार तीर्थयात्रियों को बालटाल आधार शिविर में रोका गया है। मौसम में सुधार होने के बाद ही यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।