इसुआपुर में वन विभाग ने बांटे फलदार पौधे 

इसुआपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण वन प्रमंडल के बैनर तले प्रखंड के आतानगर पंचायत भवन पर शिविर लगाकर फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर भग वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मशरक प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि वन एवं पौधों की धड़ल्ले से हो रही कटाई से प्रकृति का संतुलन खतरे में पड़ गया है।

वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। जिससे हमें कई तरह की बीमारियां भी हो रही है। इसको लेकर सरकार ने युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है।इसी अभियान के तहत वन विभाग के माध्यम से आद्रभूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों से हमें मौसमी कल भी प्राप्त होंगे।

जिससे हमारा स्वास्थ्य लाभ होगा। शिविर में पहुंचे लोगों के बीच सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया। मौके पर वनपाल धर्मेंद्र कुमार राय, वनरक्षी कृष्णा प्रसाद, वनकर्मी सुशील सिंह,परमेश्वर राम आदि थे।

अपडेट: किशनगंज से पूर्णिया जा रही यात्री बस में लगी आग

किशनगंज:  सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही समीर बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा। धीरे-धीरे बस में आग लगने लगी। यात्रियों ने बताया कि खिड़कियों से कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई। बच्चों को भी खिड़कियों से बाहर निकाला गया। मामला खगड़ा ओवरब्रिज एनएच-27 का है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में आग की सूचना सदर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।

बस करीब 1 बजे सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पर पहुंची थी। बस वातानुकूलित थी। किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली थी। गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ओवरब्रिज पर पहुंचते ही बस रुक गई। आगे किसी ने देखा कि धुआं निकल रहा है। ड्राइवर और खलासी कोई नहीं था। हमने अपनी जान बचाने के लिए सामने वाले को धक्का मारा। लोग जल्दी से उतरने की कोशिश में थे। कई लोग खिड़की से कूदे। बच्चों को भी खिड़की से निकाला गया। ड्राइवर ने बस एकदम साइड कर दी थी, इसलिए उतरने में भी परेशानी हुई। पीछे से धुआं निकलने लगा। बस में करीब 25 यात्री सवार थे और ये पूर्णिया जा रहे थे।

स्थानीय लोगो ने बताया कि बस पूर्णिया जा रही थी। आधे घंटे तक बस जलती रही। हमने फायर बिग्रेड को सूचना दी। कई बार कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया। बस में कई लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस 1 बजकर 15 मिनट पर किशनगंज बस स्टैंड से निकली।एनएच-27 पर पहुंचते ही 1 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई। 2 बजकर 10 मिनट पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अस्पताल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है। यह फिलहाल, सुरक्षित बताए गए है। स्थानीय लोगों की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है।

अंर्तराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, 34 मोबाइल एवं एक लैपटाॅप बरामद

पूर्वी चंपारण: जिले के बंजरिया थाना पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान खढवा पुल के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर चोरी के 34 मोबाइल एवं एक लैपटाॅप के साथ एक अंर्तराज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके पास से छह मोबाइल सिम भी बरामद किया है।पकड़ा गया चोर आदापुर थाना क्षेत्र का निजामुल हक बताया गया है।

सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर ने पूछताछ के क्रम में बताया कि दिल्ली से मोबाइल चोरी कर बिहार व नेपाल में बेचने का काम करता है। इसका अपराधिक रिकार्ड खंगालने के बाद जानकारी मिला है कि इसके उपर दिल्ली में चोरी के कई मामले दर्ज है और दिल्ली पुलिस इसे पकड़ने के लिए दबिश भी दे चुकी है लेकिन असफल रही। फिलहाल इसके उपर बंजरिया थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

पटना, 16 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को अभी और चार दिन उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में मॉनसून के प्रवेश करने की आधिकारिक घोषणा 20 जून को की है।अगले दो-तीन दिनों तक दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना होगा लेकिन उत्तर बिहार में गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून को मॉनसून उत्तर-पूर्वी भाग से बिहार में प्रवेश करेगा। इसके एक दिन पहले यानी 19 जून की शाम से बादल छाये रहने की संभावना है। 20 जून से बिहार के अधिकतर हिस्सों में गरज, चमक व तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

हालांकि दो दिनों से शाम में चलने वाली तेज हवाओं में शीतलता से मॉनसून के आगमन का संकेत मिल रहा है। सूबे में मॉनसून का प्रवेश किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते होता है। यहां पिछले दो दिनों से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है।

यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है: राजीव प्रताप रुडी

• सारण की जनता हर बूथ पर कमल खिलायेंगी

• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी

• जनसंपर्क में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हर्षित जनता ने रुडी का किया स्वागत

• भाजपा प्रत्याशी रुडी के समर्थन में उमड़ रहे है लोग

• ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत

Garkha:  एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गरखा विधानसभा अंतर्गत फुरसतपुर, मरीचा, ठिकहां, मकीमपुर, अख्तियारपुर, धर्मबागी बाजार, नाव मंदिर के पास, रसीदपुर, साधपुर, साधपुर चौक अलियासपुर, फुलवरिया, फेरूसा, रेरिया, बभनइयां, महम्मदा, पहाड़पुर, अलोनी बाजार, सरगट्टी तक जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर लोगों में उत्साह रहा। जगह-जगह लोगों ने रुडी का अभिनंदन किया। रुडी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सारण के गाँवों मे दिख रही है लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि सारण की जनता ने सारण के हर बूथ पर कमल खिलाकर लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।

महाराजगंज के दर्जनों गांव में राजग प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजग कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान के क्रम में रविवार को बलऊ, सिकरिया, ताकीपुर, पटेरहा, देवरिया, जिगरहवा, कसदेवरा, रिशोरा, बिशनपुरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया.

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है.

महाराजगंज को जोड़ने वाला सभी NH से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है. 2014 के पहले यह सब नहीं था. सांसद के प्रयास से जो विकास का काम किया गया उनकी चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही 4 मई के नामांकन का आमंत्रण दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

राजद ने मुझे धोखा दिया है, इसका खामियाजा राजद भुगतेगी: रणधीर सिंह

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राजनीति अब गरमाने लगी है। रविवार को छपरा के पूर्व विधायक व संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं से महाराजगंज क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की। इस दौरान रणधीर सिंह ने कहा कि राजद और उसके नेताओं के द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। जिस कारण इस बार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आने वाले 6 मई को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के पूर्व में कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया है और लगातार जनसंपर्क कर रहे थे, ऐसे में उन्हें टिकट का आश्वासन दिया गया और धोखा देते हुए ऐन वक्त पर उनको टिकट न देकर राजद ने अब सीट कांग्रेस को दे दी।

उन्होंने कहा कि वह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं और अपने बातों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्री सिंह आगामी 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की। साथ ही सभी उपास्थित कार्यकर्ताओं से अपना साथ बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से बल मिला है और आपके बाल पर वह चुनावी मैदान में कूद रहे है। महाराजगंज की जनता के आग्रह पर वह चुनाव में 6 मई को अपना नामांकन करेंगे।

महाराजगंज: जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सिग्रीवाल ने नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जनता को दिया न्यौता

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सोनबरसा, शिवदह, नौतन, चांदपुर बाजार, माधी, बगरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई.

साथ ही सांसद के प्रयास से किए गए विकास के कार्य की चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही साथ 4 मई के नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने सांसद सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इनके साथ अवधेश पांडे, सुप्रिया जयसवाल, बाली प्रसाद, पंचानन सिंह, राम जन्म सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, रामजी सिंह, रामनाथ गिरी, समसुल हक, अखिलेश चौरसिया, विमल गिरी, मनोज कुमार कुशवाहा मुकेश कुमार माझी, हरेंद्र यादव, गुड्डू कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गिरी राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महाराजगंज: कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, कहा जनता सरकार बदलने के लिए बेकरार

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार ने महाराजगंज के तरैया विधानसभा क्षेत्र से शुरू करते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया.

इस दौरान उनके पिता बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. तरैया से मशरख, सहाजितपुर, बनियापुर होते हुए वह एकमा पहुंचें.

वहां से मलमालिया के रास्ते महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया.

भ्रमण के दौरान महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेताओं ने भी जनसंपर्क अभियान में भाग लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ को गोलबंद किया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान आकाश कुमार संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मतदाता बदलाव के मूड में है. बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर जनता इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

विगत दो चरणों में हुए चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे है.

Chhapra: ऑनलाइन फेक कस्टमर रैकेट काण्ड में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से सामना बरामद किए गए हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.03.2024 को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत स्थित अमेज़ सल्यूसन कूरियर कंपनी है, जिसका काम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न से आये पार्सल को ग्राहक के घर पर डिलीवरी देना होता है। पिछले कुछ महीनों से कुछ ग्राहक अपना नाम बदलकर ऑनलाइन आर्डर कर रहे हैं, और हमारे कंपनी के डिलीवरी बॉय से सांठ- गाँठ करके पार्सल से सामान निकालकर उसके बदले उसमे डम्मी या स्क्रैप भरकर पार्सल को वापस कर रहे हैं, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना दल द्वारा सारण साइबर थाना कांड संख्या 68/24, दिनांक 21.03.24, धारा 379/420/419/406 भा0द०वि० एवं 66C/66D IT Act दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।

अनुसन्धान के क्रम में दो डिलीवरी बॉय व एक फेक कस्टमर को फ्रॉड किये गए सामानों के साथ मढ़ौरा बाज़ार से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सतेन्द्र कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- रविन्द्र प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, मुन्ना कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- चंचल प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और सुमंत कुमार कुमार, उम्र-38 वर्ष, पिता- अनिल कुमार प्रसाद, सा० शिल्हौडी, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से सोनी कंपनी का कैमरा: 01, सोनी कंपनी का कैमरा लेंसः 01और Air Pods Pro:- 01 बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra/Isuapur: थाना क्षेत्र के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डेटरा पुरसौली गांव में सोमवार की सुबह एक स्कूली बस खेत में पलट गई. बस में 50 से 70 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चें सुरक्षित हैं। कुछ बच्चों को हल्की चोटे आई हैं.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह बच्चों को लेकर डटरा पुरसौली गांव की ओर से संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल और निराला सेंट्रल स्कूल की बस जा रही थी. बस जिस रास्ते से जा रही थी वह सड़क नई बनी है लेकिन बस के लिए उपयुक्त नहीं है. जिसके कारण संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर बगल के गेहूं लगे खेत में पलट गई.

बस को पलटता देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और बस का शीशा तोड़ उसमें सवार बच्चों को निकाला गया. वहीं विद्यालय को भी इसकी सूचना मिली. जिसके बाद बस में सवार पांच दर्जनों से अधिक बच्चों को आनन फानन में विद्यालय लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि इस दौरान किसी भी बच्चे को गंभीर चोटे नहीं आई है, बावजूद इसके बच्चे सहमे हुए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बस के लायक नहीं है फिर भी चालक जल्दीबाजी के कारण इस रास्ते का प्रयोग करते हुए जा रहा था लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. स्थानीय लोग इसे विद्यालय और चालक की लापरवाही मान रहे हैं।  

दिव्यांगता को मात देकर विनोद गढ़ रहा परिवार के भविष्य की तस्वीर

Isuapur: अक्सर लोग दिव्यांगता को भगवान का अभिशाप समझते है, अमूमन समाज के लोग दिव्यांगजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर आर्थिक रूप से उनकी सहायता करते है लेकिन इसी समाज में कुछ ऐसे भी दिव्यांग है जिन्होंने ना सिर्फ अपने जीवन से दिव्यांगता जैसे शब्द को दरकिनार किया बल्कि वह सामान्य लोगों की तरह समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रहे है तथा अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर रहे है.

कहानी इसुआपुर के विनोद कुमार साह की है जो जन्म से ही पोलियोग्रस्त है. पोलियो के कारण विनोद का बायां हाथ तो है लेकिन उसमे जान ना के बराबर है. पूरा का पूरा हांथ शिथिल है जिसके कारण उसके हांथ किसी काम को करने में असमर्थ है. इसके बावजूद विनोद सामान्य लोगों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करते हुए परिवार का बोझ उठाता है.

एक हांथ से दिव्यांगता के बावजूद दृढ़ निश्चय के साथ विनोद ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बी कॉम तक की पढ़ाई की. हालांकि आर्थिक तंगी के कारण बी कॉम की पढ़ाई उसे बीच में ही छोड़नी पड़ी.

छपरा टुडे से बातचीत करते हुए विनोद ने अपने जीवन की कहानी बताई. विनोद ने बताया कि पोलियो के कारण उसका बायां हाथ शिथिल है जिससे कुछ कार्य नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके उसने इंटर की पढ़ाई पूरी की. 3 वर्ष पूर्व उसने पढ़ाई के लिए बी कॉम में अपना नाम भी लिखवाया था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. विनोद के पिता वाहन चालक का कार्य करते है. जिसके कारण आर्थिक स्थिति दयनीय थी.

विनोद इसुआपुर मुख्य बाजार में अपनी ठेले वाली दुकान चलाता है. शिवम स्पेशल चप भंडार के नाम से उसकी दुकान प्रसिद्ध है. दुकान में एक हांथ से ही प्याज कटना, आलू तैयार करना, अंडे काटना और उसे बेसन में लपेटकर फ्राई करना. यह पूरा काम वह एक हांथ से करता है जो एक सामान्य व्यक्ति के बस की बात नही है. इतना ही नहीं वह गैस चूल्हा भी एक ही हांथ से जला लेता है. दुकान पर आने वाले ग्राहक भी विनोद के इस जज्बे को देखकर काफी प्रशंसा करते है.

इस दुकान पर आने वाले लोग बताते है कि वह विनोद के व्यवहार और सामानों की क्वालिटी के कारण यहाँ आते है. उनका कहना है कि एक हांथ से कहाड़ी में पकौड़ी बनाना कबीले तारीफ है.

शादीसुदा विनोद 2 बच्चो का पिता है. उसकी इच्छा बी कॉम की पढ़ाई कर कुछ कर गुजरने की थी लेकिन पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण उसे अपना ठेला शुरू करना पड़ा.

बहरहाल अब वह अपने ठेले पर कार्य करके संतुष्ट है. उसका मानना है कि व्यक्ति अपने अंतर आत्मा से दिव्यांग होता है शरीर से नही. शरीर की दिव्यांगता उसे कभी कमजोर नहीं कर सकती.