Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. विगत मंगलवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जटही पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा हाउसिग कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बबुआनंद द्विवेदी का 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार द्विवेदी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार वह किसी मित्र के नया बन रहे घर को देखने के लिए जटही पोखरा के समीप गया था. वहा चारदीवारी पर चढ़कर वह पोखर की ओर देख रहा था तभी पोखर में जा गिरा. काफी प्रयास के बाद उसके शव को रात्रि में पोखर से बरामद किया गया. सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया.

वही मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में शौच करने गए एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई. वही गौरा ओपी क्षेत्र में भी शौच के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के तेजपुरवा तेनुआ गांव निवासी 78 वर्षीय त्रिभुवन ठाकुर के रूप में हुई. वे दो दिन पूर्व शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे थे. उनका शव चंवर के पानी से बरामद किया गया.

वही भेल्दी थाना क्षेत्र में भी बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. वृद्ध की पहचान 75 वर्षीय साहेब सिंह के रूप में की गई है. अलग-अलग थाना की पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.

Mashrakh : मशरक – मलमलिया एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक कर रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक की भिड़ंत आमने सामने हो गई. जिससे एक ट्रक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया.

घायल चालक को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.ट्रक चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा साई के 23 वर्षीय पुत्र रोजादीन के रूप में हुई.

मौके पर जेएच- 02 एल-9851 ट्रक चालक ने बताया कि डोरीगंज से बालू लेकर सिवान जिले के मलमलिया में बेचने जा रहा था.इसी बीच मशरक यदु मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने में सामने से आ रही बारह चक्का ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी और फरार हो गया. वही उप चालक बाल बाल बच गया.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी मंजू देवी ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण के आरोप में 3 लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंजू देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के अपहरण के आरोप मे 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी मे तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनु सिंह पिता उपेन्द्र सिंह के साथ साथ 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

मंजू देवी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त  11 अक्टूबर को उनके घर आकर उन्हें गालियां देने लगे तथा उसके बेटे पर एक मोबाईल तथा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद से उनका बेटा लापाता है. इस सम्बंध मे थानाध्य्क्ष से उचित कार्यवाई करने तथा उसके पुत्र को ढूढने की बात कही है.

Nagra: नागरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार की शाम घर के बगल में स्थित नदी में नहाने गई एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. उक्त किशोरी रामबाबू महतो के दस वर्षीय पुत्री ममता कुमारी बताई जाती है.

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार घर के बगल में नदी है जहां तीन किशोरी नहाने गई थी तभी तीनों किशोरी डूबने लगी. नदी में किशोरियों को डूबते देख वहां मौजूद आसपास लोगों ने तुरंत नदी से तीनों किशोरी को बाहर निकाला और आनन-फानन में तीनों किशोरियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन किशोरियों में से एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है. घटना की सूचना पाकर नगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार राय ने परिजनों के घर पहुँचकर परिवार को सांत्वना देते हुए दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता की.

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया.

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी अधिवक्ता परमानंद तिवारी तथा उनके पुत्र मुकेश कुमार तिवारी छपरा जा रहे थे तब तक अनियंत्रित तरीके से जा रहे ट्रक ने पीछे से दोनों रौंद डाला. जिससे अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र को घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घटना के बाद ट्रक भाग निकला.

बताया जाता है कि श्री तिवारी छपरा व्यवहार न्यायालय में वकालत करते थे और अपने बाइक से अपने पुत्र के साथ व्यवहार न्यायालय में जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने उन को कुचल दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही घर और गांव में मातम छा गया सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्र में जल जमाव ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित  किया है, कई इलाकों में हालत बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति है कि छपरा में जिन जिन-जिन इलाकों में जलजमाव नहीं होता था वह भी अब जलजमाव होने लगा है. सड़क पर कई इलाकों में 1 फीट से ऊपर बह  रहा है.

जिन इलाकों में जमा हुआ है वहां परेशान लोग अब घर बार छोड़कर दूसरे मुहल्लों में किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं, शहर के गांधी चौक से दक्षिण, प्रभुनाथ नगर समेत कई इलाकों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराए पर रहने लगे हैं. छपरा में भीषण जलजमाव ने हजारों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इन इलाकों में जीवन गुजारना कठिन हो गया है.

लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, छपरा के गांधी चौक से दक्षिण के इलाकों में बुरी स्थिति हो गई है, इलाके के कई परिवार घर बार छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराया पर रहने को मजबूर हैं,  जलजमाव के कारण आने जाने की समस्या हो रही है, साथ ही साथ लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ रहा है.

अभी भी कई लोग दूसरे किराए के घर की तलाश कर रहे हैं, ताकि जलजमाव से बने नर्क से उन्हें निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि अपना घर रहते हुए भी दूसरों के घर किराए पर रहना पड़ रहा है, लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को खूब कोस रहे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा गांधी जयंती को महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती एव राष्ट्र के गौरव सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की नई शिक्षा नीति गांधी जी के सपनों के अनुरूप है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किया, वहीं कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है.

गाँधी जी की जयन्ती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती छपरा जिला के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई.

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शातंनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नगर महामंत्री अजय साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर चंवर में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक परसा निवासी जंगली नट का पुत्र राजेश नट बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर गांव के नरजोरवा चंवर के समीप भैस चराने के दैरान कुछ बच्चों ने पानी मे एक शव को देखा. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे जिसके बाद शव को प्रयास से बाहर निकाला गया.जानकारी मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाना परिसर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजन रोने लगे. उधर इस घटना की जानकारी मिलने पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हर सम्भव मदद देने एवं सरकार से दिलाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी की खरीद-बिक्री करता था.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने भी मामले की पूरी जानकारी लेते हुए विधिसम्मत करवाई का आस्वासन दिया.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ सारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव की तैयारियां शुरू है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में पूरी तरह से कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है बावजूद इसके प्रशासन चुस्त दुरुस्त है.

जिले के 10 विधानसभा में इस बार 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. जिले में इस बार मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मी भी दिखेगी. जिला प्रशासन द्वारा महिला कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. साथ ही उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा रही है.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके अनुसार 22 हजार कर्मियों की आवश्यकता है. प्रशासन ने 23 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया है. वही इस मतदान केंद्रों पर 7300 महिला कर्मी भी मतदान के कार्यो को संपादित करेगी.

उन्होंने बताया कि 4239 मतदान केंद्रों में से 230 मतदान केंद्रों का सिर्फ महिला कर्मी संचालन करेगी.इसके अलावे अन्य मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी मतदान कर्मी के रूप में रहेंगी. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.