Chhapra: शहर के गुदरी बाजार में सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य संचालन का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा सिविल सर्जन, संस्थापक ब्रिजेन्द्र बहादुर के पौत्र पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, अतुल श्रेष्ठ उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद उक्त चिकित्सालय को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने हेतु आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

1967 में हुई थी स्थापना

आपको बता दें कि सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्थापना 1967 में हुई थीं। छपरा नगर परिषद के तत्कालीन सभापति ब्रजेन्द्र बहादुर के द्वारा इसी स्थापना की गई थी। जिसके बाद कुछ सालों तक यहां स सब कुछ सुचारू चला। लेकिन कुछ समय के बाद विगत कई सालों से यह क्रियाशील नहीं था। जिसे अब जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयास से एक बार पुनः शुरू किया गया है।

अस्पताल में सुबह और शाम में चलेगा ओपीडी

सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य सुबह और शाम में होगा। इस दौरान मरीज परामर्श ले सकेंगे और दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार अहले सुबह छापामारी कर 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया

बुधवार की अहले सुबह प्रियंका कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 6 नाबालिग (जिनमें बिहार-3, दिल्ली-1, नेपाल-1 एवं प० बंगाल-1) लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-256/25, दिनांक-02.07.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई 2024 से अबतक 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से कराया गया मुक्त

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में मई-2024 से अब तक सारण जिलान्तर्गत कुल 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष महिला एकमा थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, एएचटीयू टीम, सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य शामिल थें।

“आवाज दो” हेल्पलाईन

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी / उनकी बात हम तक पहुँचाएं।

Chhapra:अब छपरा के मुंह के कैंसर (ओरल कैंसर) से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए पटना या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिले के सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर बायोप्सी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के तहत मरीजों के मुंह के अंदर के ऊतक (टिशू) का नमूना लेकर जांच की जाती है ताकि कैंसर की पुष्टि की जा सके। मंगलवार को सदर अस्पताल में डॉ. प्रिया (होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर) की टीम द्वारा एक मरीज की ओरल बायोप्सी की गई।

बायोप्सी से मिलती है सटीक जानकारी

होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की डॉ. प्रिया ने बताया कि ओरल बायोप्सी एक अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके जरिए मुंह में होने वाले कैंसर की समय रहते पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक अवस्था में अगर कैंसर का पता चल जाए, तो उसका इलाज न केवल संभव होता है, बल्कि बहुत आसान भी हो जाता है।” बायोप्सी के लिए जीभ, होंठ या मुंह के अन्य भागों से मांस का छोटा नमूना लिया जाता है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर के मरीजों का बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान सीएस डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. प्रिया, नर्सिंग स्टाफ कश्यप दीपक, नीकिता, सुमित, अमृता व अन्य मौजूद थे।

मुंह के कैंसर के लक्षण

डॉ. प्रिया ने बताया कि मुंह में बनी रहने वाली किसी भी प्रकार की असहजता, घाव या दर्द की स्थिति में डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना बहुत आवश्यक हो जाता है। यदि ये लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक बने रहते हैं तो इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर की सलाह के आधार पर जांच जरूर करा लेनी चाहिए, यह कैंसर का संकेत हो सकता है।

क्या है ओरल कैंसर बायोप्सी 

एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ओरल बायोप्सी मुंह, होंठ या गले में असामान्य ऊतक की जांच करने और यह निर्धारित करने के लिए की जाने वाली एक चिकित्सा प्रक्रिया है कि क्या यह कैंसरग्रस्त है। ओरल बायोप्सी के दौरान, डॉक्टर या दंत चिकित्सक स्थानीय एनेस्थीसिया का उपयोग करके मुंह के उस क्षेत्र को सुन्न कर देते हैं जहां से नमूना लिया जाएगा। फिर, वे एक स्केलपेल, ब्रश या अन्य उपकरण का उपयोग करके ऊतक का एक छोटा सा टुकड़ा निकालते हैं। यह नमूना विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है, जहां एक रोगविज्ञानी (पैथोलॉजिस्ट) यह निर्धारित करने के लिए इसकी जांच करता है कि क्या कोशिकाएं कैंसरग्रस्त हैं या नहीं।

इन बातों को नहीं करें नजर-अंदाज

• होंठ या मुंह का घाव जो ठीक न हो रहा हो।
• मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग का पैच नजर आना।
• दांतों में कमजोरी।
• मुंह के अंदर गांठ जैसा अनुभव होना, इसमें होने वाला दर्द।
• निगलने में कठिनाई या दर्द।
• मुंह से अक्सर बदबू आते रहने की समस्या।

जिले में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजों के बायोप्सी की शुरुआत से जिले के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। पहले जहां उन्हें जांच के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था, वहीं अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले मंक कैंसर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा ताकि समय रहते लक्षणों की पहचान हो सके। समय रहते जांच और इलाज से न केवल जान बचाई जा सकती है, बल्कि उपचार की जटिलता भी कम होती है। यदि आप या आपके किसी परिचित में ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।

Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला परिषद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में उर्वरक की कालाबाज़ारी की पूर्ण रोकथाम एवं किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से छापेमारी कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।

जारी हुआ हेल्प डेस्क नंबर

साथ ही, जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला हेल्प डेस्क का नंबर 06152-248042 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसान उर्वरक से संबंधित किसी भी समस्या अथवा शिकायत हेतु इस हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर सकें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत चौबीस घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के दिये गये निर्देश पर  पुलिस द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों , अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन,बिक्री,भण्डारण ,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।  दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-29.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कारोबार में-11, शराब सेवन में-17, वारंट में-30, हत्या का प्रयास में-11, लूट में-01 एवं आइटी एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं। साथ ही 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 30 वारंटी को गिरफ्तार कर 191 वारंट, 184 सम्मन, 69 कुर्की एवं 33 इश्तेहार का निष्पादन किया गया है।

148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-63.50 ली0, विदेशी शराब-51.12 ली०, मोटरसाइकिल-02, मोबाइल-01 एवं ट्रकव-02 बरामद।

Chhapra:  जिलाधिकारी अमन समीर जिला के सभी प्रखण्डों में एक एक कर जायेंगे एवं विकास संबंधित योजनाओं के धरातलीय स्थिति का अवलोकन करेंगे तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में ही समीक्षा बैठक करेंगे। सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी डीएम की बैठक से पूर्व संबंधित प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं इनसे संबंधित त्रुटियों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर बैठक में शामिल होंगे


जिलाधिकारी की बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिये एक स्पष्ट कार्य योजना के साथ संबंधित विभागीय पदाधिकारी जिलाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे। जिलाधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप एक एक कर सभी प्रखंड में जायेंगे एवं समीक्षा करेंगे।

कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी

अमनौर में 28 जून, छपरा सदर में 1 जुलाई,तरैया में 2 जुलाई, गड़खा में 5 जुलाई, मढ़ौरा में 9 जुलाई, पानापुर में 12 जुलाई, जलालपुर में 19 जुलाई, सोनपुर एवं दिघवारा में 23 जुलाई, परसा एवं मकेर में 26 जुलाई, एकमा में 30 जुलाई, मांझी में 2 अगस्त, मशरख में 6 अगस्त, बनियापुर में 9 अगस्त, इसुआपुर में 13 अगस्त, दरियापुर में 20 अगस्त, लहलादपुर में 23 अगस्त, रिविलगंज में 27 अगस्त तथा नगरा में 29 अगस्त को जिलाधिकारी संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ सेवाओं के प्रगति की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी।

Chhapra: अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, बिहार अमित कुमार जैन के द्वारा परिभ्रमण एवं विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, कांड निष्पादन एवं आगामी पर्व त्योहार के सफलतापूर्वक समापन आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षिणक  संस्थान ‘विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल’ के 38 में से 21 नियमित छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025′ की प्रवेश परीक्षा के पहली मेरिट लिस्ट में ही सफलता हासिल कर परचम लहराया।

इन छात्र-छात्राओं  ने हासिल की सफलता 

सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों में ऋषिकांत सिंह, नवीन सिंह, मयंक सिंह, ऋषभ राज रणधीर, कृष राज, ऋषभ राज, रौशन कुमार, अनन्या साक्षी, सत्यम सागर, सूरज कुमार, सन्नी सिंह, नीरज, सुरभि, फरहीन, सौम्या यदुवंशी, आदित्य सिंह ऋषिका एवं परिधि कुमारी आदि जैसे मेधावी छात्र/छात्रा हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ० राहुल राज ने बताया कि ये उत्तीर्ण विद्यार्थी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयासरत थे। जिसमें विद्यालय परिवार के सभी योग्य एवं अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं का उनकी तैयारी में अतुलनीय योगदान रहा है। इन बच्चों ने अपने और विद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों और जिले का भी नाम रौशन किया है। ये वही बच्चे हैं जो विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षा में निरंतर 4 वर्षों से अध्ययनरत रहे हैं, जिसमे विद्यालय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों का विशिष्ट योगदान रहा। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने तथा इन विद्यार्थियों की उत्तीर्णता की सूचना प्राप्त होते ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ उठी। सभी में उत्साह का एक नया रंग देखने को मिला।

 

 

विद्यालय की प्राचार्या ने इन प्रतिभाशाली उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि  इन बच्चों ने प्रारम्भ काल से ही अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दिया है, यदि इंसान दृढसंकल्पित हो तो निश्चय ही वह सफलता प्राप्त कर सकता है, जिसका जीता-जागता उदाहरण ये बच्चे हैं।

विद्यालय के निदेशक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज तथा अध्यक्ष महोदय विपिन कुमार सिंह ने भी इस हर्षित बेला में अपने प्रशंसित शब्दों में कहा कि ये उत्तीर्ण बच्चे उन सभी बच्चों के लिए एक मिशाल है जो अपने भविष्य के सुनहरे सपनों को लिए अध्ययनरत हैं। आज की तारीख में लड़के-लड़कियां सभी प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं, बस जरूरत है तो  सही दिशा और मार्ग-दर्शन की, जो उसे अपने परिवार और शिक्षकगणों से बखूबी प्राप्त हो सकता है। इन बच्चों की इस सफलता से पूरे विद्यालय में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल कायम है।

 

आज का पंचांग
दिनांक 30/ 09/2024 सोमवार
आश्विन कृष्णपक्ष त्रयोदशी
संध्या 07:06 उपरांत चतुर्दशी
नक्षत्र मघा
सुबह 06:19 उपरांत पूर्वाफाल्गुन
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि सिह सूर्योदय 05:41 सुबह
सूर्यास्त :05:37 संध्या,
चंद्रोदय :04:17 सुबह (01 अक्तूबर 24 )
चंद्रास्त :04:27 दोपहर
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
अमृत 05:41 सुबह 07:11 सुबह,
काल 07:11 सुबह 08:40 सुबह
शुभ 08:40 सुबह 10:10 सुबह
रोग 10:10 सुबह 11:39 सुबह
उद्देग 11:39 सुबह 01:09 दोपहर
चर 01:09 दोपहर 02:38 दोपहर
लाभ 02:38 दोपहर 04:08 संध्या
अमृत 04:08 संध्या 05:37 संध्या
लगन :कन्या
सुबह 06:59 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
सुबह 07:11 से 08:40 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:15 से 12:03 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में चेहरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। आशंका-कुशंका रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। लापरवाही न करें।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।
लकी नंबर 8 लकी कलर फिरोजा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। फालतू खर्च होगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा,
लकी नंबर 4 लकी कलर भुरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी,
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें। अपेक्षाकृत कार्य समय पर होंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। शत्रुओं की पराजय होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर हरा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पुराना रोग उभर सकता है। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैंगनी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थानान्तर्गत सूरज हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्धभेदन कर दिया है। सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को वादी अजय राय पिता स्व० भगवान राय सा० सबलपुर हस्तीटोला वार्ड नं0-05 थाना सोनपुर जिला सारण छपरा के द्वारा अपने लड़के सूरज कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष के गुमशुदगी के संबध में आवेदन दिया गया था।  जिसके आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-804/24 दिनांक-27.09.24 धारा-137 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। 

जिसमें गुमशुदा सूरज कुमार के संबंध में बताया गया कि दिनांक-25.09.24 को समय 02:00 बजे दिन में घर से निकला है जो वापस घर नहीं लौटा। वरीय पदाधिकारी द्वारा घटना के त्वरित उद्धभेदन एवं गुमशुदा सूरज कुमार की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में अपहृत की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास, यथा, आसूचना संकलन, तकनिकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिस क्रम में इस कांड के अपहृत सूरज कुमार का शव दरियापुर थाना अन्तर्गत बेला महम्मदपुर ग्राम स्थित माही नदी के पूर्वी बांध के किनारे से बरामद किया गया। तत्त्पश्चात् अपहरण एवं उसके उपरान्त अपहृत की हत्या से संबंधित घटित घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुये पुलिस टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुये थाना में घटना की सूचना प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर कांड का सफल उभेदन किया गया तथा अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त सभी पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।  उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त 4 मोबाईल फोन, अपहृत, मृतक को लेकर परिवहन करने में उपयोग किये गये1 ई-रिक्शा तथा गला दबाने में प्रयोग किया गया गमछा को भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में 1. विशाल कुमार, पिता संजय चौधरी, सा०-बागराजा, मानसिंह थाना-हरिहरनाथ जिला-सारण, 2. विनय कुमार पिता-दिनेश राय सा०-संबलपुर हस्तीटोला थाना-सोनपुर जिला-सारण। पिता रामप्रवेश राय सा०-सबलपुर हस्तीटोला थाना-सोनपुर जिला-सारण, 3. राजा कुमार 4. रोहित कुमार पिता-मदन चौधरी राा०-बेला मोहम्मदपुर थाना-दरियापुर जिला-सारण, 5. नितीश कुमार पिता-संतोष सिंह सा०-बेला मोहम्मदपुर थाना-दरियापुर जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।  

इस कांड के उद्भेदन एवं छापेमारी में 1. पु०नि० राजनन्दन, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना, 2. प्र०पु०अ०नि० कुंदन कुमार, सोनपुर थाना, 3. पु०अ०नि० शत्रुघन कुमार, सोनपुर थाना, 4. पु०अ०नि० प्रवेज आलम, सोनपुर थाना, 5. स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना, 6. सि०/89 निखिल कुमार, सोनपुर थाना, 7. सि0/38 राजीव कुमार, सोनपुर थाना। . सि0/318 पप्पु कुमार, सोनपुर थाना। 8. सि०/898 प्रदीप कुमार, सोनपुर थाना, 9. सि0/967 ब्रजेश कुमार, सोनपुर थाना। 11. चौकीदार-03/09 मेघा पासवान, सोनपुर थाना। 12. चौकीदार-05/04 अशोक कुमार, सोनपुर थाना शामिल थें। 

Chhapra: गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा मकेर, अमनौर, तरैया तथा पानापुर अंचल के सारण तटबंध अवस्थित सभी निचले क्षेत्रों के पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

गंडक नदी के विभिन्न क्षेत्रांतर्गत जल स्तर में वृद्धि का मुआयना किया गया तथा उक्त क्षेत्रांतर्गत सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को आज रात्रि में पूरी तरह से अलर्ट रहने तथा तटबंध पर एवम् निचले क्षेत्रों में लगातार गश्ती करने का निदेश दिया गया।  साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के उत्पन्न होने पर अविलंब त्वरित रूप से आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण को निदेश दिया गया कि सारण तटबंध के सभी निचले क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों पर निश्चित रूप से पर्याप्त मात्रा में जियो बैग तथा कटाव निरोधी सामग्री उपलब्ध रखते हुए आज रात्रि भर सारण तटबंध का लगातार निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी क्षेत्र में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित रूप से जिला प्रशासन एवम् अनुमंडल प्रशासन को उसकी सूचना देते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कटहरी बाग में आयोजित किया गया। 

मेडिकल कैंप में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर बी के सिन्हा (चर्म रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर पार्थ सारथी गौतम (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर ऐ के वर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ओंकारनाथ (फिजिशियन) डॉक्टर शंभू कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे। यह आयोजन रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु किशोर के देखरेख में कराया गया।  उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा इस तरह का आयोजन जगह बदल- बदलकर करते रहती है। 

पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बीके सिन्हा ने कहा कि अभी तुरंत बाढ़ गुजरा है जिसकी वजह से यहां बहुत सारी बीमारियों के आगमन की संभावना है, जिससे बचाव के लिए जागरुकता और दवाओं की आवश्यकता है।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अस्सिटेंट गवर्नर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिविर में पहुंचे लगभग 300 से अधिक व्यक्तियों को विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श व दवा उपलब्ध कराई गई है। साथ साथ ही आगे भी जरूरत पड़ने पर परामर्शदाता डॉक्टर से दिखाने पर 50% प्रतिशत छूट मिलने का दावा किया ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह , रोटेरियन अर्चना रस्तोगी, रोटेरियन रंजीत आर्य, रोटेरियन संदीप कुमार राय, रोटेरियन नवनीत कुमार रोटेरियन मन्नू रंजन चौधरी इत्यादि उपस्थित थे। आयोजन स्थल रोटेरियन मन्नू रंजन के द्वारा इस वादे के साथ उपलब्ध कराया गया था कि जब भी रोटरी क्लब को कैंप लगाना हो यह जगह मुफ्त उपलब्ध रहेगा।