सारण में कोरोना वायरस के 9 नए मामले, राज्य में 8611 पहुंचा आंकड़ा
2020-06-26
			 On:  
     1.54k 
Saran: सारण में आज फिर से कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है.शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 9 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट केेफेसबुक पेज द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोनपुर, मढौरा में कुल 9 मामले आए हैं. जानकारी के अनुसार सोनपुर में चार और मढौरा में 5 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले. जिसमें 22 और 24 साल के दो युवक भी शामिल है.
वहीं जिले में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 160 हो गई है. साथ ही साथ जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं. उन सभी में एक एक परिवार का सैंपल लिया जा रहा है. ताकि संक्रमण का पता लगाकर चेन तोड़ा जा सके.
वह बिहार में कोरोना वायरस का मामला 8611 पहुंच गया है. शुक्रवार को राज्य में 123 नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की गई.
यह भी देखे
 
                        चुनाव प्रचार में बारिश बनी बाधा, उम्मीदवारों की रैलियां और जनसंपर्क प्रभावित
                     
                        छपरा में रात्रि से लगातार बारिश जारी, जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन प्रभावित
                     
                        पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के हेलीकॉप्टर की खेत में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग
                     
                        मां गंगा, अंबिका भवानी, बाबा हरिहरनाथ के पवित्र भूमि के हम प्रणाम करत बानी: नरेंद्र मोदी
                     
                        Bihar Elections: प्रथम चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में, आज पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं की जनसभाएं
                    
 
									 
									 
									 
									 
									

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																