Entertainment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। 59 साल की उम्र में भी अविवाहित सलमान ने अब अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की है। दरअसल, वह हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना’ के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे। बातचीत के दौरान सलमान ने खुलासा किया कि भले ही उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वह जल्द ही पिता बनने की इच्छा रखते हैं।

एक दिन मैं पक्का पिता बनूंगा: सलमान खान

सलमान खान ने शो के दौरान अपनी पिता बनने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा, “बच्चे तो जरूर होंगे, और बहुत जल्द होंगे। एक दिन मैं पक्का पिता बनूंगा। आगे क्या होता है, वो वक्त बताएगा।” इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने रिश्तों पर भी खुलकर बात की। सलमान ने कहा, “जब एक पार्टनर दूसरे से ज्यादा तरक्की कर लेता है, तो वहीं से रिश्तों में दरार आने लगती है। असुरक्षा की भावना जगह बनाने लगती है। अगर दोनों साथ में कदम मिलाकर आगे बढ़ें, तभी रिश्ता लंबे समय तक चल सकता है।”

एपिसोड में सलमान के साथ आमिर खान भी मौजूद थे

सलमान ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, “रिश्ते तभी टिकते हैं जब दोनों एक-दूसरे का बोझ बांटें। मेरा मानना है कि अगर चीजें नहीं चल पाईं, तो बस नहीं चल पाईं। और अगर किसी को जिम्मेदार ठहराना है, तो वो मैं खुद हूं।”

गौरतलब है कि टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना’ के इस एपिसोड में सलमान के साथ आमिर खान भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान आमिर ने भी अपने निजी जीवन का जिक्र किया और रीना दत्ता से तलाक के दिनों की यादें शेयर कीं। यह पूरा एपिसोड अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है।

SALMAN KHAN: सलमान खान अपनी आगामी फिल्म में महावीर चक्र से सम्मानित कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाने जा रहे हैं।

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म में महावीर चक्र से सम्मानित कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है, जिसमें कर्नल बाबू को वीरगति प्राप्त हुई थी।

फिल्म की कहानी और प्रेरणा

यह फिल्म शिव अरोर और राहुल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक India’s Most Fearless 3 के पहले अध्याय “I Had Never Seen Such Fierce Fighting – The Galwan Clash of June 2020” पर आधारित है। इस अध्याय में गलवान संघर्ष की प्रत्यक्ष घटनाओं का वर्णन किया गया है।

फिल्म के निर्देशन और निर्माण

फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं, जो Shootout at Lokhandwala और Mission Istaanbul जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। स्क्रिप्ट सुरेश नायर, चिंतन गांधी और चिंतन शाह ने मिलकर लिखी है, जिसमें चिंतन शाह ने संवाद भी लिखे हैं।

फिल्म की शूटिंग और तैयारी

फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू होगी, जिसमें लद्दाख और मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 70 दिनों का शेड्यूल तय किया गया है।

कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का परिचय :

कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भारतीय सेना के एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। वे 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में तैनात थे और उनका बलिदान देश के सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज है।

प्रारंभिक जीवन और सैन्य पृष्ठभूमि:

कर्नल संतोष बाबू का जन्म तेलंगाना राज्य के सूर्यापेट ज़िले में हुआ था। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते थे और बचपन से ही अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति की भावना उनमें गहराई से रची-बसी थी। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से सैन्य शिक्षा प्राप्त की और तत्पश्चात भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से स्नातक होकर सेना में शामिल हुए।उनकी नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक सोच और साहस के कारण उन्हें जल्दी ही उच्च पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। वे विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात रहे और हर बार उन्होंने अद्भुत साहस और निष्ठा का परिचय दिया।


गलवान घाटी संघर्ष (2020):

15 जून 2020 की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ एक हिंसक संघर्ष हुआ। यह संघर्ष उस समय हुआ जब भारतीय सेना द्वारा सीमा पर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश की जा रही थी। उस टकराव में कर्नल संतोष बाबू ने अग्रिम पंक्ति में रहकर न केवल अपनी टुकड़ी का नेतृत्व किया, बल्कि दुश्मन के खिलाफ वीरता से लड़ते हुए शहीद हो गए। उनकी बहादुरी ने न केवल उनके साथी सैनिकों को प्रेरित किया, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया।

सम्मान और विरासत:

भारत सरकार ने कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू को उनकी असाधारण वीरता और बलिदान के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है।उनकी शहादत ने देश में एक नई देशभक्ति की भावना को जन्म दिया। आज भी वे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और उनकी कहानी आने वाली पीढ़ियों को साहस और कर्तव्यपरायणता की शिक्षा देती है।

लापता तीन भाईयाें ने की 70 करोड़ की ठगी,हजारों महिलाओं ने किया घर पर हंगामा

नवादा:  जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहस्यमय तरीके से गायब तीन भाइयों का स्कॉर्पियो मंगलवार को वाराणसी में बरामद किया गया है ।70 करोड रुपए ठगी कर भागने का आरोप हजारों महिलाओं ने लगाते हुए उसके घर का घेराव किया ।

थाने में लिखित सूचना देकर शीघ्र कार्रवाई की भी मांग की गई।नवादा के एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर दिया गया है जो बनारस जाकर मामले की जांच कर रही है ।उन्होंने कहा कि जिस स्कॉर्पियो से तीनों भाई भागे थे ,उसे स्कॉर्पियो को भी बनारस में बरामद कर लिया गया है ।

एसपी ने साफ तौर पर कहा कि महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की गई है ।राशि हड़पने के नियत सहित तीनों भाई फरार हो चुके हैं। षड्यंत्रकारी की पत्नी मेहरुनिशा ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर पति सहित तीन भाईयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर और नरहट हिसुआ प्रखंडो मे हड़कंप मच गया. एक साथ तीन भाई गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस मे खलबली मच गयी. तीनों भाइयों ने नवादा ,नालंदा ,शेखपुरा सहित कई जिलों के महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की है ।एक-एक महिला को पांच बैंकों से कर्ज दिलाकर उसकी राशि हड़प ली है ।पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम मे शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम लापता तीनो भाईयों की टोह मे जुट गए.पुलिस सूत्रों की माने तो शुरुआती जांच मे पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट मे काफी भिन्नता पायी गयी।

पीड़ित महिला अनुसार गाड़ी सहित तीनो लापता भाई पटना गए हुए थे.जबकि पटना शहर से पूर्व टोल प्लाजा पर जांच मे गाड़ी समेत तीनो भाई पहुँचे ही नही है.सीडीआर मुताबिक तीनो भाई का अंतिम लोकेशन उतर प्रदेश के बनारस मे पाया गया ।जहाँ मोबाइल बंद बताया जा रहा है. हालांकि बनारस पुलिस के मुताबिक लापता तीनो भाई का गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र मे वाराणसी- इलाहाबाद हाई वे के सर्विस लेन पर से लावारिस स्थिति मे बरामद हुई है।

पीड़ित परिजनों मुताबिक तीनो भाईयों का मोबाइल 18 ऑक्टूबर यानी शुक्रवार से लगातार बंद आ रही है।24 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है. परिजनों द्वारा दिया गया आवेदन मुताबिक जीपीएस से लैस BR27U-4668 नंबर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को तीनो भाई सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गाँव स्थित घर से नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा बाजार स्थित लाइफ स्पेस नामक अपनी दुकान के लिए निकला था।

परिजनों मुताबिक कुछ देर के बाद शेखपुरा से भी उसी स्कार्पियो मे सवार होकर तीनो भाई पटना के लिए प्रस्थान कर गया. देर शाम 09 बजे फोन करने पर बताया गया कि पटना से घर के लिए निकल चुके है ।जो करीब 12 बजे रात्रि को तीनो भाई घर शेरपुर पहुँच जायेंगे.जिसके बाद से तीनो भाईयों का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. 19 तारीख की सुबह तक जब तीनो भाई घर नही पहुँचा और मोबाइल बंद ही मिला. तब परिजनों ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है। लगभग3000 महिलाओं ने शेरपुर गांव तथा थेन पर हंगामा किया।तब कहीं ठगी का मामला उजागर हुआ।

बिहार के बोधगया को बुद्धिस्ट सर्किट से जोड़ा जाएगा: सतपाल महाराज

-पटना में दो दिवसीय ‘यात्रा एवं पर्यटन मेला (टीटीएफ)’ शुरू

पटना:  बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज यहां कहा कि बोधगया (जहां भगवान बुद्ध को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ था) को बुद्धिस्ट सर्किट से और पटना साहिब गुरुद्वारा को पोंटा साहिब से जोड़ने का प्रयास होगा।

बिहार सरकार की मेजबानी में दो दिवसीय ‘यात्रा एवं पर्यटन मेला (टीटीएफ)’ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का अहम योगदान होता है। पर्यटन के माध्यम से ही हमें नई जगह की संस्कृति और वहां के इतिहास का पता चलता है। हमारे देश के ऋषि मुनियों ने भी पर्यटन को प्रथम महत्व दिया है। प्राचीन गुरुओं, ब्राह्मणों, ऋषियों और तपस्वियों ने कहा है कि बिना पर्यटन मानव अन्धकार प्रेमी होकर रह जायेगा। पाश्चात्य विद्वान आगस्टिन ने कहा है कि बिना विश्व दर्शन ज्ञान ही अधूरा है।

महाराज ने कहा कि बिहार स्थित गंगा की सहयक नदी पुनपुन और गया को, जहां पिंड दान करने का महत्व है उसे बद्रीनाथ धाम में स्थित ब्रह्मकपाल से जोड़ते हुए देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम को भी उत्तराखंड स्थित केदारनाथ से जोड़ा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को इनके पौराणिक और धार्मिक महत्व की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुव्यवस्थित मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम के साथ ही जागेश्वर धाम, महासू, टिम्मरसैण आदि का विकास कर रही है। इस वर्ष अभी तक लगभग 42.00 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं।

महाराज ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीमांत गांवों, दूरस्थ गतंव्यों में केंद्र सरकार की वाईब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों के पलायन की समस्या को रोकने की दिशा में कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए एक नई पहल शुरू की गयी है, जिसमें यात्रियों, श्रद्धालुओं को हैली के माध्यम से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश तथा ऊँ पर्वत के दर्शन कराये जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य में खगोलीय पर्यटन (एस्ट्रो टूरिज्म) को बढ़ावा दिये जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्यों की बहुतायत है। उत्तराखंड अपने विशाल वन क्षेत्र, प्रकृति आधारित पर्यटन और होम-स्टे के साथ एस्ट्रो टूरिस्ट की पसंद बनने के लिए विशिष्ट स्थिति में है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) का आयोजन शुरू किया गया है, जो भारत का पहला वार्षिक अभियान है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा आयोजित प्रथम दो नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) की अपार सफलता को देखते हुए अब 08 से 10 नवम्बर तक बेनीताल, चमोली में तृतीय नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) का आयोजन होगा।

भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार

अररिया:  एसपी अमित रंजन को मिले गुप्त सूचना और उसके निर्देश पर जोकीहाट थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।ट्रक से 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उत्तरप्रदेश नंबर के ट्रक में शराब को अरुणाचल प्रदेश में लोड किया गया था और इसकी डिलीवरी जिले के फारबिसगंज में होने की बात कही जा रही है,जिसको लेकर पुलिस इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के साथ फारबिसगंज के शराब माफिया की तलाश में जुट गई है।शराब जब्ती के बाद एसपी अमित रंजन,एएसपी रामपुकार सिंह मंगलवार दोपहर जोकीहाट थाना पहुंचकर मामले में हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ की।मामले में गिरफ्तार ट्रक का चालक और खलासी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शिवपुर का रहने वाला है।

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब पश्चिम बंगाल के रास्ते अररिया पहुंच रहा है।जिसको लेकर जोकीहाट समेत अन्य थाना पुलिस को अलर्ट किया गया था।इसी के मद्देनजर जोकीहाट थाना पुलिस की ओर से एनएच 327 ई रानी चौक के समीप उत्तरप्रदेश नंबर की ट्रक संख्या यूपी 13 टी/6745 दस चक्का वाले ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो सामने से जूट और फिर जूट का बोरा भरा हुआ था।गहनता पूर्वक जांच करने पर ट्रक के अंदर 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय से यही शराब और नशा के खिलाफ जिला मिशन अभियान मोड में नशा के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप भारी मात्रा में शराब समेत स्मैक,ब्राउन शुगर,कोडीन युक्त कफ सिरप लगातार जब्त किए जा रहे हैं।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर ट्रक के चालक राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के शिवपुर के 32 वर्षीय भेरूलाल पिता – हजारीजी और खलासी शिवपुर थाना क्षेत्र के ही पिपलाएगांव के 23 वर्षीय भंवरलाल पिता -भागूराम को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि शराब का यह खेप अरुणाचलप्रदेश में लोड किया गया था,जिसकी डिलीवरी फारबिसगंज में होनी थी।पूछताछ से मिले सुराग के तहत पुलिस मामले की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने के साथ जांच में जुट गई है।

बिहार के लगभग 6 लाख शिक्षकों के खातों में दिवाली से पहले ही आ जाएगा वेतन, बिहार सरकार ने जारी किया पत्र

patna: दिपावली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है. धीरे-धीरे बाजारों में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली की तैयारियों के बीच, उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार में सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.

दोनों राज्यों की सरकारों ने घोषणा की है कि इस महीने की सैलरी दिवाली से पहले ही अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.

यूपी की योगी सरकार ने आदेश दिया है कि छोटी दिवाली वाले दिन यानि 30 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी क्रेडिट हो जाएगी. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार (21 अक्टूबर) को इस संबंध में आदेश जारी किया.

कर्मचारियों की सैलरी को लेकर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ कोषाधिकारियों को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा, कि 31 अक्टूबर को दीपावली, फिर 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती की वजह से छुट्टी रहेगी. ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों, अधिकारियों और शिक्षकों की अक्टूबर माह की सैलरी 30 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगी.

बिहार की नीतीश सरकार ने भी किया ये ऐलान

यूपी के अलावा, बिहार में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दिया है. सीएम नीतीश और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आदेश जारी किया है, कि आगामी दीपावली और छठ पर्व से पहले कर्मचारियों को एडवांस सैलरी दे दी जाए. जानकारी के अनुसार, आदेश में ये स्पष्ट कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन 25 तारीख तक दे दिया जाएगा.

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, 25 एजेंडों पर लगी मुहर

Patna: बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज मंगलवार 22 अक्टूबर की शाम अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. एजेंडों में होमगार्ड के जवानों को बड़ी राहत दी गई है.

अवकाश के दिनों में काम कर पर मानदेय के अलावे उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिए जाने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जवानों को 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान की गई है.

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर

वहीं पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार सरकार लंबे समय के लिए लीज पर देगी. इसके लिए एमओयू साइन करने की अनुमति आज कैबिनेट में दी गई है. साथ ही तिरहुत मुख्य नहर के पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई.

एमओयू साइन हो जाने के बाद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैच आयोजन होने की संभावना है. साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और राज्य में खेल का विकास में भी बल मिलेगा .एमओयू 1 प्रति वर्ष 7 साल के लिए एग्रीमेंट होगा और 7 साल के बाद 50-50 प्रॉफिट का एग्रीमेंट होगा. स्टेडियम को पुनर्निर्माण में सारा खर्च बीसीसीआई करेगी. इसमें रात्रि में भी खेल की व्यवस्था की जाएगी. लीज 30 साल का होगा. इसमें होटल की व्यवस्था भी की जाएगी.

जल संसाधन विभाग में तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 कि.मी से 240.85 कि.मी. तक नहर का पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. गृह विभाग सैनिक कल्याण निर्देशालय एवं इसके अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) के पदों पर भूतपूर्व सैनिक की भर्ती के संबंध में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) संवर्ग नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली.

बिहार भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर

बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन बिहार भवन निर्माण के लिए मुम्बई पत्तन प्राधिकरण के जरिए आवंटित भूमि का महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम अनुसूची-1 के अनुच्छेद 36 (IV) के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क की राशि 5,92,42,300 मुद्रांक जिलाधिकारी, मुम्बई को भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत 6.00 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से दिए जाने को मंजूरी मिली.

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों का हुआ सम्मान

arariya:  फारबिसगंज के मटियारी स्थित शैक्षणिक संस्थान पाठशाला में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सह द्वितीय शिक्षक समान समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संगठन से जुड़े वक्ताओं ने संगठन को मजबूत और सरकार की ओर से जारी होने वाले गाइडलाइन को फॉलो करते रहने की वकालत की।

कार्यक्रम में संगठन से जुड़े प्रखंड के प्रतिनिधि समेत शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।छह सौ शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ 138 विद्यालय के प्रधानाचार्य को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या और बिश्नोई गैंग की लगातार मिल रही धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है। हालांकि, सलमान इस मामले पर मुखर रहे हैं लेकिन उनके पिता सलीम खान और भाई-बहन अक्सर परिवार की मनःस्थिति पर टिप्पणी करते रहे हैं। मीका सिंह ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भाईजान को सपोर्ट किया है।

मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीका सिंह एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। मीका और सलमान की गहरी दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मीका ने फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के अपने हिट गाने ‘ऐ गणपत’ की पंक्तियां गाईं। मीका ने कहा, ”भाई रे भाई तू फिक्र न कर, उसकी मां की उसकी बहन की जो देखे इधर।’ ये बोल ए गणपत गाने की बीच की पक्तियों के हैं। इस तरह से मीका ने डंके की चोट पर सलमान के समर्थन में अपनी राय रखी है। मीका की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। यह उनकी और सलमान की दोस्ती की एक और मिसाल है।

‘सलमान बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगें’ : अनूप जलोटा

अनूप जलोटा ने दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा सलमान से एक छोटा-सा अनुरोध है कि वह बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांग लें और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की रक्षा करें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार करेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर बिना किसी डर के जिंदगी जीनी चाहिए… ये मामले को और कॉम्प्लेक्स करने का समय नहीं है। चाहे उसने हत्या की हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।”

सलमान ने बिग बॉस के मंच पर अपने इमोशन जाहिर किए

जैसे ही मीका ने यह गाना गाना शुरू किया तो दर्शकों ने तालियां बजाकर मीका का समर्थन किया। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर अपनी भावनाएं शेयर कीं। सलमान ने कहा, सलमान खान ने कुछ दिन पहले बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार एपिसोड शूट किया था। इस दौरान सलमान ने कहा कि मुझे कमिटमेंट की वजह से शूटिंग के लिए आना पड़ा, वरना मैं यहां नहीं आना चाहता था।” बिग बॉस वीकेंड का वार को 60 से अधिक सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में शूट किया गया था।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसलिए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। उनके घर पर परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। शूटिंग के दौरान पुलिस की भी भारी तैनाती की जा रही है। अब सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग टाल दी गई है।

सिकंदर फिल्म की शूटिंग तली

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को निर्माता 2025 की ईद पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, सलमान की जान को खतरे को देखते हुए जानकारी सामने आई है कि सलमान फिलहाल फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी टाल दी है। चर्चा थी कि सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे के तौर पर कैमियो करेंगे। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर सुरक्षा चिंताओं के कारण ‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो हटा दिया गया है।

करोड़ों के नुकसान की आशंका

सिकंदर फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली थी। इसके लिए शूटिंग के लिए लोकेशन और एक्टर्स के साथ रहने-खाने की व्यवस्था जैसी सारी तैयारियां की गईं। हालांकि, अब ये शूटिंग तय तारीख पर नहीं होगी। इसलिए फिल्म निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। अगर फिल्म समय पर पूरी नहीं हुई तो फिल्म की रिलीज डेट भी टल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो प्रोड्यूसर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

New Delhi: सलमान खान की कोई ना कोई फिल्म हर बार ईद पर रिलीज होती है. इस साल ईद पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को लेकर देश में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है.

इन सबके बीच सल्वाम खान ने अपने फैन्स को ईद पर तोहफा दिया है. सलमान ने सॉन्ग के जरिए फैन्स को ईदी दी.

ईद पर सलमान खान का नया सॉन्ग ‘भाई भाई’ रिलीज हुआ है. इस गाने को सलमान ने गाया है. सलमान खान के फैन्स को यह नया गाना बहुत पसंद आ रहा है.

इसके पहले सलमान खान के दो गाने ‘तेरे बिना’ और कोरोना वायरस पर ‘प्यार करोना’ रिलीज हुई थी. दोनों ही गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था.

यहाँ देखें. (Courtesy: Salman Khan Official Youtube Channel)

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के कारण जहां लॉकडाउन जारी है. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नया सॉन्ग ‘प्यार करोना’ रिलीज हुआ है. इस बात की जानकारी एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. बता दें, लॉकडाउन के दौरान सलमान खान अपने फॉर्म पर आइसोलेशन में हैं. ऐसे में अकसर एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जागरूक करने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में अब सलमान खान ने कोरोना को लेकर नया सॉन्ग बनाया है, जो रिलीज हो गया है.


सलमान खान ने अपने गाने ‘प्यार करोना’ का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “भावनात्मक रूप से पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना.” बता दें, इस गाने को सलमान खान ने अपनी आवाज दी है. फैन्स को एक्टर का यह नया सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है.