Chhapra: वाराणसी मंडल के क्लास ‘ए’ स्टेशन छपरा जंक्शन परिसर में गंदगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्लेटफार्म व जंक्शन के आप पास गंदगी फैला रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

छपरा जंक्शन के RPF इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने बताया कि पिछले एक महीने में 272 लोगों को जंक्शन पर गंदगी फैलाते हुए पकड़ा है. जिसके बाद इन लोगों से जुर्माने के रूप में कुल 46हजार 275 रूपए वसूले गये हैं. उन्होंने बताया कि गुटखा और पान खाकर इधर उधर थूकने वालों पर भी कार्यवाई की जा रही है.

अभियान के बाद बदला है जंक्शन परिसर का स्वरुप 

RPF द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से छपरा जंक्शन पर गंदगी फैलाना यात्रियों को भारी अपर रहा है. इस वजह से जंक्शन परिसर की सूरत भी थोड़ी बदली-बदली नज़र आ रही है. पहले के मुकाबले प्लेटफार्म पर गंदगी भी कम है. इसके अलावें यात्री भी गंदगी न फैलाने को लेकर जागरूक हो रहे हैं. जंक्शन पर साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावें सफाई कर्मियों द्वारा रेलवे ट्रैक्स को भी साफ़ रखने की कोशिश की जा रही है.

watch video here:

Chhapra: शहर में जल जमाव के लिए नगर आयुक्त द्वारा जिन दो सफाई जमादारों पर शो कॉज जारी किया गया था. नगर निगम से अब उनकी छुट्टी कर दी गई है. इन दोनों पर एक्शन लेते हुए मेयर प्रिया सिंह ने सफाई जमादार रमेश और उमाशंकर को निगम से हटा दिया.

गौरतलब है कि जल जमाव और साफ सफाई को गंभीरता से लेते हुए मेयर प्रिया सिंह द्वारा बुधवार को वार्ड इंस्पेक्टरों और सफाई जमादारों की मीटिंग बुलाई गयी. जिसमें विभिन्न वार्डों के इंस्पेक्टर और सफाई जमादार पहुंचे. इस बैठक में दो सफाई जमादार दो दिन पूर्व सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद मेयर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों जमादारों की नगर निगम से छुट्टी कर दी.

सफाई के लिए हुई विशेष बैठक 

इस बैठक में मेयर ने सफाई जमादारों और वार्ड इंस्पेक्टरों की क्लास ली. इसके अलावें सफाई को लेकर उन्हें कड़े शब्दों में निर्देश दिए. उन्होंने शहर में साफ़ सफाई को लेकर सफाई जमादारों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया. साथ ही कहा की जिसके वार्ड में सफाई को लेकर अनियमितता पाई जायेगी. उसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जायेंगे.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पूरे शहर में जगह जगह जलजमाव और कीचड़ फ़ैल गया था. जबकि कई जगहों पर अभी भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. सफाई जमादारों की लापरवाही के वजह से शहर में कई जगहों पर गंदगी फैली हुई है. बुधवार को सफाई पर हुई इस विशेष बैठक के बाद छपरा में साफ़ सफाई और जल जमाव को लेकर बदलाव होने की उम्मीद है.

 

बुधवार को हुई इस बैठक में मेयर प्रिया सिंह के साथ उप मेयर अमितान्जली सोनी, कनीय अभियंता एस के श्रीवास्तव, शसक्त स्थाई समिति के सदस्य राजेश नाथ के साथ अन्य वार्डों के इंस्पेक्टर व सफाई जमादार उपस्थित रहे.