Chhapra:  सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के पास कांवरियों से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान 10 से अधिक कांवरिया बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इस घटना में 1 कावंरिया की मौत हो गयी है.

बताया जा रहा है कि ये सभी बाबा धाम से लौट कर सिवान जा रहे थे. इसी दौरान छपरा सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप सुबह के समय पिकअप वैन पलट गया. जिससे 1 कांवरिया की मौत हो गई.

आनन-फानन में सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 8 की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसी दौरान 1 ने दम तोड़ दिया. वहीं दो कांवरियों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.

इस दौरान सदर अस्पताल में चीख पुकार मची रही. एक कांवरिया ने बताया कि वह सभी बाबा धाम से अपने घर सिवान लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. उसने बताया कि गाड़ी बिल्कुल सामान्य स्पीड में चल रही थी कि अचानक देवरिया के समय सड़क किनारे बाएं तरफ गाड़ी पलट गई.

छ्परा: ड्यूटी पर योगदान देने जा रहे ASI को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. मृतक जलालपुर निवासी उदय कुमार सिंह(55)औरंगाबाद के बारुण थाने में ASI के पद पर कार्यरत थे. वह छुट्टी में अपने गांव जलालपुर आये थे. शुक्रवार को उन्हें औरंगाबाद ड्यूटी जॉइन करने जाना था. इसके लिए वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर छ्परा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.

इसी दौरान जलालपुर बनियापुर रोड पर विष्णुपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अपाचे सवार ने पीछे से इन उदय की बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें उनके बेटे ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद अपाची सवार युवक भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर इसकी जानकारी दे दी. वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.