Bihar: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में 16 जिलों के 71 सीटों के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई.

कोरोना काल मे हुए इस मतदान में शुरुआत की अपेक्षा दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत कम रहा. पूर्व के चुनाव के अनुपात 2020 के विधानसभा चुनाव का प्रतिशत इन 71 सीटों पर मिला जुला रहा. हालांकि कई सीटों पर मतदान का प्रतिशत पूर्व के चुनाव से कम रहा.

वोटिंग प्रतिशत

ar

Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देर आये पर दुरुस्त आये है.

कांग्रेस
किशनगंज – महमूद जावेद
कटिहार – तारिक अनवर
पूर्णिया – उदय सिंह
समस्तीपुर – डॉ अशोक कुमार
मुंगेर – नीलम देवी
पटना साहिब – घोषित नहीं
सासाराम – मीरा कुमार
वाल्मीकि नगर – घोषित नहीं
सुपौल – रंजीत रंजन

राजद
भागलपुर – बुलो मंडल
बांका – जयप्रकाश यादव
मधेपुरा – शरद यादव
दरभंगा – अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज – सुरेन्द्र राम
सिवान – हीना शहाब
महाराजगंज – रंधीर सिंह
सारण – चन्द्रिका राय
हाजीपुर – शिव चन्द्र राम
बेगुसराय – तनवीर हसन
पाटलिपुत्र – मीसा भारती
बक्सर – जगदानंद सिंह
जहानाबाद – सुरेन्द्र यादव
नवादा – विभा देवी
झंझारपुर – गुलाब यादव
अररिया – सरफराज आलम
सीतामढ़ी – अर्जुन राय
शिवहर – घोषित नहीं

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

पश्चिम चंपारण – घोषित नहीं
पूर्वी चंपारण – घोषित नहीं
उजियारपुर – घोषित नहीं
काराकाट – घोषित नहीं
जमुई – घोषित नहीं

हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर)
नालंदा – अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी
औरंगाबाद – उपेन्द्र प्रसाद
गया – जीतन राम मांझी

वीआईपी
मधुबनी – घोषित नहीं
मुजफ्फरपुर – डॉ राज भूषण चौधरी निषाद
खगड़िया – मुकेश सहनी

CPI-ML
आरा – 

Chhapra: आगामी 19 जनवरी को पटना में आयोजित अब्दुल कयूम अंसारी के जयंती समारोह पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अल्पसंख्यक इकाई द्वारा मुस्लिम बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.

कॉन्फ्रेंस के आमंत्रण को लेकर बुधवार को आरएलएसपी के नेता छपरा पहुंचे. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अख़्तर नेहाल ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को अब्दुल कयूम अंसारी के जयंती के अवसर पर मुस्लिम बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे राज्य भर के मुस्लिम समुदाय के लोग अधिकाधिक संख्या में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि अब्दुल कयूम अंसारी ने मुस्लिमों के उत्थान को लेकर कई बार आवाज़ उठाई, जेल गए. वह दबे और कमजोर लोगो के लिए मसीहा थे. उनकी जयंती समारोह का आयोजन करना आरएलएसपी के लिए गर्व की बात है.

श्री अहमद ने बताया कि सबसे बद्दतर स्थिति मुसलमानों की है. मुसलमान को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जबकि वह बेस वोट की तरह है बैलेंस वोट की तरह नही.मुसलमानों में शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. सूबे में मदरसा का हाल खस्ता है, उर्दू के शिक्षकों की बहाली अधर में है.

उन्होंने कहा कि सूबे में वक़्फ़ की जमीनों पर नाजायज कब्जा किया जा रहा है. जिससे मुसलमान ठोकर खा रहे है. सरकार मुसलमानों को वक़्फ़ की ज़मीन उनके हवाले करें. देश को विभिन्न मुद्दों पर बाटने की साज़िश हो रही है जिसे रालोसपा कभी कामयाब होने नही देगा.

इस मौक़े पर मो मुश्ताक़ अहमद, रियाजुद्दीन सिद्दीकी, शौक़त अली अंसारी, मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की शोभा देवी उपस्थित थी.

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा इकाई युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छपरा पहुँचे राहुल कुमार सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया.

नगर परिषद् के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में युवा लोक समता और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम के प्रारंभ में रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह और रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. 6ac86b54-5c71-40ee-9ba0-92d0d39dadd3

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है उस पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा. उन्होंने कहा कि जिले में छात्रों की स्थिति दयनीय हैं. पुरे प्रमंडल क्षेत्र के छात्र विवि की लापरवाही और उदासीनता से त्रस्त हैं. दिन प्रतिदिन उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. युवा लोक समता पार्टी इसे कतई बर्दास्त नही करेगी.छात्र और युवाओं की समस्या को लेकर सड़क से लेकर वरीय नेताओं की मदद से सदन तक लड़ने के लिये मैं हमेशा तैयार रहूँगा.

उन्होंने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है और यहाँ के युवा मेरे भाई की तरह है. अपने भाइयों के लिए हर समय उपस्थित हूँ.
 

 
aae04272-dd94-4879-bec2-a406db8f01e3प्रधान महासचिव जहाँगीर खान ने कहा कि युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिले यह उनका हक है लेकिन वर्तमान में राज्य की क्या दशा है यह सबको पता है. बिना पढ़ें टॉपर और मिलीभगत से अब नौकरी भी मिल रही है. यह इस राज्य का दुर्भाग्य है जहाँ से अधिसंख्य विभूति ने पूरे देश में अपना परचम लहराया वहां इस तरह के कार्य हो रहे हैं. अधिकारी से लेकर नेताओं के नाम धीरें-धीरें उजागर हो रहे हैं.
सरकार की साख शिक्षा और रोजगार के प्रति गिर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि गिरती प्रशासनिक साख और लचर विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को जिम्मेवारी लेनी चाहिए.

 

लोक समता युवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राहुल कुमार सिंह, अभिनंदन समारोह आज

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि छात्रों का भविष्य इस पुरे प्रमंडल में विवि के कारण अधर में हैं. जिसे अविलंब दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

 

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा लोक समता का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया गया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह ने राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जो जिम्मेवारी दी गयी है उसपर शत प्रतिशत खड़ा उतरूगा. श्री सिंह ने बताया कि छात्र की समस्या का निवारण कर वह पार्टी को गति प्रदान करेंगे.

अभिनन्दन समारोह का होगा आयोजन 

युवा लोक समता द्वारा रविवार को अभिनन्दन किया जायेगा नगर परिषद सभागार में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह की जानकारी देते हुए सारण जिला अध्यक्ष अंजन कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह सड़क मार्ग से छपरा पहुंचेंगे. सारण में प्रवेश के साथ सोनपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा. जिले के दर्जनों स्थानों पर अध्यक्ष के स्वागत में तोरण द्वार बनाये गए है.

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने बताया कि अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रीय और प्रवेश स्तर के कई नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधान महासचिव राम बहादुर सिंह, बंगाल प्रभारी जहाँगीर खान, प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल मौजूद रहेंगे.